केली
की गर्भावस्था में कुछ समस्याएँ आ गई थीं, और उसके डॉक्टर उसके लिए चिन्तित थे।
लंबे प्रसव के समय, उन्होंने ऑपरेशन द्वारा बच्चे को जन्म देने का निर्णय लिया।
किन्तु इस कठिन समय और पीड़ा के बावजूद, केली शीघ्र ही अपनी पीड़ा को भूल गई जब उसने
अपने नवजात पुत्र को अपने हाथों में पकड़ा; आनन्द ने पीड़ा को हटा दिया था।
परमेश्वर
का वचन बाइबल इस सत्य की पुष्टि करती है: “जब स्त्री जनने लगती है तो उसको शोक
होता है, क्योंकि उस की दु:ख की घड़ी आ पहुंची,
परन्तु जब वह बालक जन्म चुकी तो इस आनन्द से कि जगत में एक मनुष्य
उत्पन्न हुआ, उस संकट को फिर स्मरण नहीं करती” (यूहन्ना 16:21)। प्रभु यीशु ने इस चित्रण को अपने शिष्यों को दिया, इस
बात पर बल देने के लिए कि चाहे शीघ्र ही उसके चले जाने से वे शोकित होंगे, परन्तु
उनका यह दुःख आनन्द में बदल जाएगा जब वे उसे दोबारा देखेंगे (पद 20-22)।
प्रभु
यीशु अपनी मृत्यु और पुनरुत्थान, और जो उसके बाद होना था, उसके विषय बात कर रहे
थे। अपने मृतकों में से पुनरुत्थान के पश्चात, शिष्य आनन्दित हुए कि, प्रभु ने
चालीस दिन उन्हें सिखाते, उनके साथ रहते और चलते फिरते हुए बिताए, और फिर उनका स्वर्गारोहण
हुआ (प्रेरितों 1:3)। परन्तु अपने स्वर्गारोहण के बाद भी प्रभु ने उन्हें अकेला और
शोकित नहीं छोड़ा; उन्होंने अपना पवित्र आत्मा उन्हें दिया जिससे वे आनन्द से भर गए
(यूहन्ना 16:7-15; प्रेरितों 13:52)।
यद्यपि
हमने प्रभु को कभी आमने-सामने नहीं देखा है, किन्तु मसीही विश्वासी होने के नाते
हमें यह आश्वासन है कि एक दिन हम प्रभु को देखेंगे, उसके साथ होंगे। उस दिन इस
पृथ्वी पर जो दुःख और तकलीफ हम सहते हैं वह सब भुला दी जाएगी। परन्तु उस दिन तक,
प्रभु ने हमें बिना आनन्द के नहीं छोड़ा है; उसने हमें अपना आत्मा दिया है (रोमियों
15:13; 1 पतरस 1:8-9)। - एलीसन कीडा
एक दिन हमारा सभी दुःख आनन्द में बदल
जाएगा!
और वह उन की आंखों से सब आंसू पोंछ डालेगा;
और इस के बाद मृत्यु न रहेगी, और न शोक,
न विलाप, न पीड़ा रहेगी; पहिली बातें जाती रहीं। - प्रकाशितवाक्य 21:4
बाइबल पाठ: यूहन्ना 16:16-22
John 16:16 थोड़ी देर तुम मुझे न देखोगे,
और फिर थोड़ी देर में मुझे देखोगे।
John 16:17 तब उसके कितने चेलों ने आपस में
कहा, यह क्या है, जो वह हम से कहता है,
कि थोड़ी देर में तुम मुझे न देखोगे, और फिर
थोड़ी देर में मुझे देखोगे? और यह इसलिये कि मैं कि मैं पिता
के पास जाता हूं?
John 16:18 तब उन्होंने कहा, यह थोड़ी देर जो वह कहता है, क्या बात है? हम नहीं जानते, कि क्या कहता है।
John 16:19 यीशु ने यह जानकर, कि वे मुझ से पूछना चाहते हैं, उन से कहा, क्या तुम आपस में मेरी इस बाते के विषय में पूछ पाछ करते हो, कि थोड़ी देर में तुम मुझे न देखोगे, और फिर थोड़ी देर
में मुझे देखोगे।
John 16:20 मैं तुम से सच सच कहता हूं;
कि तुम रोओगे और विलाप करोगे, परन्तु संसार
आनन्द करेगा: तुम्हें शोक होगा, परन्तु तुम्हारा शोक आनन्द
बन जाएगा।
John 16:21 जब स्त्री जनने लगती है तो उसको
शोक होता है, क्योंकि उस की दु:ख की घड़ी आ पहुंची, परन्तु जब वह बालक जन्म चुकी तो इस आनन्द से कि जगत में एक मनुष्य उत्पन्न
हुआ, उस संकट को फिर स्मरण नहीं करती।
John 16:22 और तुम्हें भी अब तो शोक है,
परन्तु मैं तुम से फिर मिलूंगा और तुम्हारे मन में आनन्द होगा;
और तुम्हारा आनन्द कोई तुम से छीन न लेगा।
एक साल में बाइबल:
- भजन 103-104
- 1 कुरिन्थियों 2