स्टीवन
थॉम्पसन स्मृति क्रॉस-कंट्री दौड़ प्रतियोगिता, किसी भी अन्य क्रॉस-कंट्री दौड़ प्रतियोगिता से भिन्न है। इस तीन मील की
दौड़ की प्रतियोगिता में सात सदस्यों की टीम को दौड़ना आरंभ करना होता है, और वे पहले दो मील तक एक रस्सी को पकड़े हुए टीम
के रूप में साथ मिलकर दौड़ते हैं और फिर रस्सी को छोड़कर शेष दूरी व्यक्तिगत दौड़ से
पूरी करते हैं। इसलिए प्रत्येक प्रतियोगी का समय उसकी टीम के समय और व्यक्तिगत समय
का मेल होता है।
इस
वर्ष की प्रतियोगिता में मेरी बेटी जिस टीम का भाग थी, उसने ऐसी योजना बनाई जो मैंने पहले कभी कार्यान्वित होते नहीं देखी थी। उन्होंने
निर्णय किया कि वे अपने सबसे तेज़ धावक को सबसे आगे रखेंगे, और सब से धीमे दौड़ने वाले को ठीक उसके पीछे रखेंगे। उसने समझाया कि उनका
उद्देश्य था कि सबसे अच्छा धावक सबसे कमजोर धावक के इतना पास रहना चाहिए कि वह उसे
प्रोत्साहित करता रहे, हिम्मत बढ़ाता
रहे।
उनकी
इस योजना से मुझे परमेश्वर के वचन बाइबल में इब्रानियों की पुस्तक में लिखा एक
खण्ड स्मरण हो आया। इब्रानियों का लेखक लिखता है कि हम अपनी “आशा के अंगीकार को
दृढ़ता से थामें” (इब्रानियों 10:23), और “प्रेम और भले कामों में एक-दूसरे
को उकसाने के लिए हम एक दूसरे की चिंता” करते रहें (पद 24)। यह करने की
निःसंदेह अनेकों विधियां हैं, परन्तु लेखक ने एक को प्रमुख किया: “ और एक दूसरे
के साथ इकट्ठा होना ने छोड़ें, जैसे कि कितनों की रीति है, पर एक दूसरे को समझाते रहें; और ज्यों ज्यों उस दिन को निकट आते देखो, त्यों त्यों और भी अधिक यह किया करो” (पद 25)। जैसा
संभव हो, अन्य विश्वासियों के साथ
एकत्रित होना मसीही विश्वास के जीवन का एक अति-महत्वपूर्ण भाग है।
हो
सकता है कि हमें लगे कि जीवन की दौड़ अब हमारे बस की बात नहीं रही है, और हम निराश होकर हमें औरों के साथ जोड़ने वाली
रस्सी को छोड़ने का मन बना लें। परन्तु जब हम अन्य मसीही विश्वासियों के साथ मिलकर
इस दौड़ में भागते रहेंगे, हमें एक-दूसरे से प्रोत्साहन भी मिलेगा, तथा हमें भी औरों को प्रोत्साहित करते रहना है,
जिससे सब अपनी अपनी दौड़ भली-भांति पूरी कर सकें। - कर्स्टन होल्मबर्ग
प्रोत्साहन आत्मा के लिए ताजगी देने वाला जल
है।
हे भाइयों, यदि कोई मनुष्य किसी अपराध में पकड़ा भी जाए, तो तुम जो आत्मिक हो, नम्रता
के साथ ऐसे को संभालो, और अपनी भी चौकसी
रखो, कि तुम भी परीक्षा में न पड़ो।
तुम एक दूसरे के भार उठाओ, और इस प्रकार
मसीह की व्यवस्था को पूरी करो। - गलातियों 6:1-2
बाइबल पाठ: इब्रानियों 10:19-25
इब्रानियों 10:19 सो हे भाइयों, जब कि हमें यीशु के लहू के द्वारा उस नए और जीवते
मार्ग से पवित्र स्थान में प्रवेश करने का हियाव हो गया है।
इब्रानियों 10:20 जो उसने परदे अर्थात अपने
शरीर में से हो कर, हमारे लिये अभिषेक
किया है,
इब्रानियों 10:21 और इसलिये कि हमारा ऐसा महान
याजक है, जो परमेश्वर के घर का अधिकारी
है।
इब्रानियों 10:22 तो आओ; हम सच्चे मन, और पूरे विश्वास के साथ, और
विवेक को दोष दूर करने के लिये हृदय पर छिड़काव ले कर, और देह को शुद्ध जल से धुलवा कर परमेश्वर के समीप जाएं।
इब्रानियों 10:23 और अपनी आशा के अंगीकार को
दृढ़ता से थामें रहें; क्योंकि जिसने
प्रतिज्ञा किया है, वह सच्चा है।
इब्रानियों 10:24 और प्रेम, और भले कामों में उकसाने के लिये एक दूसरे की चिन्ता
किया करें।
इब्रानियों 10:25 और एक दूसरे के साथ इकट्ठा
होना ने छोड़ें, जैसे कि कितनों की रीति
है, पर एक दूसरे को समझाते रहें; और ज्यों ज्यों उस दिन को निकट आते देखो, त्यों त्यों और भी अधिक यह किया करो।
एक साल में बाइबल:
- विलापगीत 3-5
- इब्रानियों 10:19-39