काम के सिलसिले में मुझे और
मेरे एक सहकर्मी को 250 मील की यात्रा पर जाना पड़ा था, और जब तक हम वापस घर की ओर लौटने
लगे, तो दिन ढलने लग गया था। वृद्धावस्था और उससे धुंधलाती
आँखों के कारण मैं रात के समय गाड़ी चलाना पसंद नहीं करता हूँ, इसलिए मैंने अपने मित्र से कहा कि पहले वह आराम कर ले, और मैं गाड़ी चलाऊँगा, और फिर बाद में मैं आराम
करूँगा और वह गाड़ी चला लेगा। मैंने गाड़ी के स्टीयरिंग को कस कर पकड़ा, और धुंधलाती रौश्नी में ध्यान से देखते हुए, कम प्रकाश वाली सड़क पर गाड़ी
चलाने लग गया। गाड़ी चलाते हुए मैंने ध्यान किया कि जब पीछे से आती किसी गाड़ी की
लाइटें मेरे सामने की सड़क पर पड़ने लगती थीं तो मुझे सड़क और बेहतर दिखने लगती थी।
मुझे तब बहुत राहत मिली जब मेरे मित्र ने गाड़ी चलाने के लिए मुझ से ली, और मुझे आराम करने के लिए कहा। जब वह गाड़ी चलाने लगा, तब उसे मालूम पड़ा कि मैं इतनी देर से गाड़ी की मुख्य बड़ी लाईट जलाकर नहीं, वरन छोटी लाईट जलाकर, जो धुंध के समय प्रयोग करने
के लिए होती हैं, चल रहा था। जैसे ही उसने गाड़ी की मुख्य बड़ी
लाइटें जलाईं, सामने की सड़क साफ़ दिखाई देने लगी!
परमेश्वर के वचन बाइबल में
भजन 119 का लेखक यह अच्छे से समझता था कि परमेश्वर का वचन हमें हमारे प्रतिदिन के
कार्य के लिए आवश्यक प्रकाश और मार्गदर्शन प्रदान करता है (पद 105)। लेकिन फिर भी हम कितनी ही बार
अपने आप को वैसी ही असुविधाजनक स्थितियों में पाते हैं, जैसे
उस दिन मैं गाड़ी चलाते समय था। क्योंकि हम परमेश्वर के वचन के प्रकाश का सही उपयोग
नहीं करते हैं, इसलिए हम कितनी ही बार या तो स्पष्ट देख नहीं
पाते हैं, या फिर कई बार मार्ग से भी भटक जाते हैं। भजन 119
हमें प्रोत्साहित करता है कि हम जीवन के मार्गों पर परमेश्वर के वचन के प्रकाश का
सही उपयोग करें, उससे अपने मार्गों को प्रकाशित रखें। जब हम
ऐसा करते हैं, तब क्या होता है? हमें
पवित्रता में बने रहने के लिए समझ मिलती रहती है (पद 9-11);
हमें इधर-उधर भटकने की बजाए सही मार्ग पर चलते रहने के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन
मिलता है (पद 101-102)। और जब हम उस वचन के प्रकाश से अपने
जीवन और जीवन-पथ को प्रकाशमान रखते हैं, तो भजनकार के समान
हम भी कहने पाते हैं, “अहा! मैं तेरी व्यवस्था से कैसी प्रीति
रखता हूं! दिन भर मेरा ध्यान उसी पर लगा रहता है” (भजन 119:97)। - आर्थर
जैक्सन
परमेश्वर के वचन की ज्योति में चलने वाले कभी भटकेंगे नहीं।
तेरी बातों के खुलने से प्रकाश होता है; उस से भोले लोग समझ प्राप्त करते हैं। - भजन 119:130
बाइबल पाठ: भजन 119:9-16; 97-105
भजन 119:9 जवान अपनी चाल को किस उपाय से शुद्ध रखे? तेरे वचन के अनुसार सावधान रहने से।
भजन 119:10 मैं पूरे मन से तेरी खोज में लगा हूं; मुझे तेरी आज्ञाओं की बाट से भटकने न दे!
भजन 119:11 मैं ने तेरे वचन को अपने हृदय में रख छोड़ा है, कि तेरे विरुद्ध पाप न करूं।
भजन 119:12 हे यहोवा, तू धन्य
है; मुझे अपनी विधियां सिखा!
भजन 119:13 तेरे सब कहे हुए नियमों का वर्णन, मैं ने अपने मुंह से किया है।
भजन 119:14 मैं तेरी चितौनियों के मार्ग से, मानो सब प्रकार के धन से हर्षित हुआ हूं।
भजन 119:15 मैं तेरे उपदेशों पर ध्यान करूंगा, और तेरे मार्गों की ओर दृष्टि रखूंगा।
भजन 119:16 मैं तेरी विधियों से सुख पाऊंगा; और तेरे वचन को न भूलूंगा।
भजन 119:97 अहा! मैं तेरी व्यवस्था से कैसी प्रीति रखता हूं! दिन भर मेरा ध्यान
उसी पर लगा रहता है।
भजन 119:98 तू अपनी आज्ञाओं के द्वारा मुझे अपने शत्रुओं से अधिक बुद्धिमान करता
है, क्योंकि वे सदा मेरे मन में
रहती हैं।
भजन 119:99 मैं अपने सब शिक्षकों से भी अधिक समझ रखता हूं, क्योंकि मेरा ध्यान तेरी चितौनियों पर लगा है।
भजन 119:100 मैं पुरनियों से भी समझदार हूं, क्योंकि मैं तेरे उपदेशों को पकड़े हुए हूं।
भजन 119:101 मैं ने अपने पांवों को हर एक बुरे रास्ते से रोक रखा है, जिस से मैं तेरे वचन के अनुसार चलूं।
भजन 119:102 मैं तेरे नियमों से नहीं हटा, क्योंकि तू ही ने मुझे शिक्षा दी है।
भजन 119:103 तेरे वचन मुझ को कैसे मीठे लगते हैं, वे मेरे मुंह में मधु से भी मीठे हैं!
भजन 119:104 तेरे उपदेशों के कारण मैं समझदार हो जाता हूं, इसलिये मैं सब मिथ्या मार्गों से बैर रखता हूं।
भजन 119:105 तेरा वचन मेरे पांव के लिये दीपक, और मेरे मार्ग के लिये उजियाला है।
एक साल में बाइबल:
- लैव्यव्यवस्था 8-10
- मत्ती 25:31-46