अपोलो
15 के अंतरिक्षयात्री एल वॉर्डन को चन्द्रमा की पिछली ओर रहकर अकेले होने का अनुभव
था। जब 1971 में उनके दो साथी, हज़ारों मील दूर, चन्द्रमा की सतह पर कार्य कर रहे
थे तो एल अकेले ही तीन दिन तक उनके अंतरिक्ष यान को चला रहे थे। उस समय में उनका
साथ केवल अंतरिक्ष में स्थित सितारे ही दे रहे थे, और एल को वे इतने घने लगे मानों
उन सितारों ने उन्हें रौशनी की एक चादर में लपेट लिया था।
परमेश्वर
के वचन बाइबल का एक प्रमुख पात्र, याकूब, भी बिलकुल अकेले रात बिता रहा था, परन्तु
एक भिन्न कारण से। वह अपने बड़े भाई एसव से जान बचा कर भाग रहा था, क्योंकि पहलौठे के
लिए निर्धारित आशीषों को याकूब ने अपने लगभग अंधे हो चुके पिता से, धोखे से चुरा
लिया था और एसव के स्थान पर स्वयं के लिए ले लिया था। लेकिन सो जाने के पश्चात,
याकूब ने पृथ्वी से स्वर्ग तक जाने वाली सीढ़ी का दर्शन देखा। उसने उस सीढ़ी पर स्वर्गदूतों
को चढ़ते-उतारते देखा और उससे परमेश्वर ने बात की। परमेश्वर ने याकूब को आश्वस्त
किया कि वह सदा उसके साथ रहेगा और उसके वंशजों के द्वारा समस्त पृथ्वी को आशीषित
करेगा। जब याकूब नींद से उठा तो उसने कहा, “निश्चय इस स्थान में यहोवा है;
और मैं इस बात को न जानता था” (उत्पत्ति 28:16)।
याकूब
ने अपने आप को अपने धोखे के कारण अकेला कर लिया था। किन्तु उसके अकेलेपन की उस अंधेरी
रात में भी परमेश्वर उसके साथ था, और परमेश्वर की मनुष्यों की योजनाओं से बहुत
अधिक बेहतर और भलाई की दूरगामी योजनाएं उसके साथ थीं। प्रभु यीशु मसीह में होकर आज
स्वर्ग हमारे लिए बहुत निकट है, और “याकूब का परमेश्वर” हमारे साथ रहता है। -
मार्ट डीहॉन
परमेश्वर हमारे सोचने से अधिक निकट है।
यहोवा टूटे मन वालों के समीप रहता है,
और पिसे हुओं का उद्धार करता है। - भजन 34:18
बाइबल पाठ: उत्पत्ति 28:10-17
Genesis 28:10 सो याकूब बेर्शेबा से निकल
कर हारान की ओर चला।
Genesis 28:11 और उसने किसी स्थान में
पहुंच कर रात वहीं बिताने का विचार किया, क्योंकि सूर्य अस्त
हो गया था; सो उसने उस स्थान के पत्थरों में से एक पत्थर ले
अपना तकिया बना कर रखा, और उसी स्थान में सो गया।
Genesis 28:12 तब उसने स्वप्न में क्या
देखा, कि एक सीढ़ी पृथ्वी पर खड़ी है, और
उसका सिरा स्वर्ग तक पहुंचा है: और परमेश्वर के दूत उस पर से चढ़ते उतरते हैं।
Genesis 28:13 और यहोवा उसके ऊपर खड़ा हो
कर कहता है, कि मैं यहोवा, तेरे दादा
इब्राहीम का परमेश्वर, और इसहाक का भी परमेश्वर हूं: जिस
भूमि पर तू पड़ा है, उसे मैं तुझ को और तेरे वंश को दूंगा।
Genesis 28:14 और तेरा वंश भूमि की धूल के
किनकों के समान बहुत होगा, और पच्छिम, पूरब,
उत्तर, दक्खिन, चारों ओर
फैलता जाएगा: और तेरे और तेरे वंश के द्वारा पृथ्वी के सारे कुल आशीष पाएंगे।
Genesis 28:15 और सुन, मैं तेरे संग रहूंगा, और जहां कहीं तू जाए वहां तेरी
रक्षा करूंगा, और तुझे इस देश में लौटा ले आऊंगा: मैं अपने
कहे हुए को जब तक पूरा न कर लूं तब तक तुझ को न छोडूंगा।
Genesis 28:16 तब याकूब जाग उठा, और कहने लगा; निश्चय इस स्थान में यहोवा है; और मैं इस बात को न जानता था।
Genesis 28:17 और भय खा कर उसने कहा,
यह स्थान क्या ही भयानक है! यह तो परमेश्वर के भवन को छोड़ और कुछ
नहीं हो सकता; वरन यह स्वर्ग का फाटक ही होगा।
एक साल में बाइबल:
- 1 राजा 14-15
- लूका 22:21-46