ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शुक्रवार, 28 मार्च 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 49 - Prophets (1) / मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 49 - भविष्यद्वक्ता (1)

 

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 49 

Click Here for the English Translation

बाइबल के अनुसार भविष्यद्वक्ताओं की सेवकाई (1)


हमने इफिसियों 4:11 से उन पाँच प्रकार के सेवकों और उनकी सेवकाइयों के विषय देखना आरंभ किया है, जिन्हें प्रभु ने अपनी कलीसिया की उन्नति के लिए स्थानीय कलीसियाओं में नियुक्त किया है। जैसा शैतान का स्वभाव और कार्य है, वह प्रभु की हर बात के विषय लोगों में असमंजस, गलत शिक्षाएं, और विरोधाभास डालता रहता है। इन पाँच प्रकार के सेवकों और उनकी सेवकाई को लेकर भी उसने मसीही विश्वासियों, कलीसियाओं, तथा ईसाई समाज में यही कर रखा है। इसी कारण प्रभु के वचन की इन बातों और इन सेवकों के लिए प्रयोग किए गए संज्ञात्मक शब्दों को लेकर लोगों में आज बहुत सी गलत धारणाएं, मान्यताएं, और शिक्षाएं देखी जाती हैं। शैतान द्वारा डाली गई इन भ्रामक बातों की वास्तविकता को समझ कर, इन बातों के विषय वचन की सच्चाई को जानना और समझना हमारे लिए अनिवार्य है। मूल यूनानी भाषा में इन पाँचों सेवकाइयों के लिए प्रयोग किए गए शब्द, वचन की सेवकाई के विभिन्न स्वरूपों को दिखाते हैं।


पिछले लेख में हमने पहले प्रकार के सेवक - प्रेरितों और उनकी सेवकाई के बारे में, वचन में दी गई शिक्षाओं से देखा था कि प्रभु ने ही प्रेरितों को नियुक्त किया, प्रभु का हर शिष्य प्रेरित नहीं कहलाया जाता था, वचन में किसी मनुष्य द्वारा प्रेरितों की नियुक्ति के लिए कोई निर्देश अथवा वांछनीय गुण नहीं दिए गए, और आरंभिक कलीसिया में, जब परमेश्वर का वचन बाइबल अपनी संपूर्णता में नहीं लिखी गई थी, तब प्रभु के वचन की शिक्षाओं को सिखाने का दायित्व प्रेरितों को सौंपा गया। प्रभु ने अपने वचन को परमेश्वर पवित्र आत्मा की अगुवाई में अपने प्रेरितों और भविष्यद्वक्ताओं के द्वारा लिखवाया, और हमें उपलब्ध करवा दिया, और मसीही सेवकों को यह दायित्व सौंपा कि इस वचन को पवित्र आत्मा की अगुवाई और मार्गदर्शन में औरों को सिखाएं, विशेषकर ऐसे लोगों को जो फिर इसे अन्य लोगों को भी सिखा सकें (2तिमुथियुस 2:2)। इस रीति से आज भी प्रेरित और भविष्यद्वक्ता, उनके द्वारा लिखे गए वचन में होकर, हमें प्रभु के वचन की शिक्षाएं देने का कार्य कर रहे हैं। वचन में उन पहले प्रेरितों की सेवकाई और उनके समय के बाद प्रभु द्वारा किसी और के प्रेरित नियुक्त किए जाने का कोई उल्लेख, उदाहरण, या शिक्षा नहीं है। किन्तु शैतान के लिए अवश्य लिखा है कि उसके दूत झूठे प्रेरित बनकर लोगों को बहकाते और भरमाते रहते हैं (2 कुरिन्थियों 11:13-15)। इसलिए जो आज अपने आप को प्रेरित कहते हैं, इस सेवकाई को एक उपाधि के समान यश और प्रशंसा प्राप्ति के लिए प्रयोग करते हैं, उनसे सावधान रहने, और उन्हें पिछले लेख में दिए गए प्रेरितों के गुणों और चिह्नों के आधार पर जाँचने, परखने, और तब ही उनके दावे को स्वीकार करना अति-आवश्यक है।


आज के इस लेख में हम इन पाँच में से दूसरे सेवक, भविष्यद्वक्ताओं और उनकी सेवकाई के बारे में वचन के तथ्य देखेंगे। प्रेरितों और उनकी सेवकाई के समान, भविष्यद्वक्ताओं की इस सेवकाई को लेकर भी शैतान ने बहुत सी गलत शिक्षाएं, धारणाएं, और बातें फैला रखी हैं। सामान्यतः, लोग यही समझते और मानते हैं कि बाइबल के अनुसार भविष्यद्वक्ता होने, या भविष्यवाणी करने का अर्थ है भावी कहना या भविष्य की बातें बताना। निःसंदेह परमेश्वर ने अपने लोगों के मध्य कुछ लोगों को भविष्य की बातें बताने के लिए सक्षम किया और इसके लिए खड़ा किया; किन्तु परमेश्वर द्वारा नियुक्त और खड़े किए गए ये भविष्यद्वक्ता, अन्य सेवकों और सेवकाइयों की तुलना में, संख्या में बहुत कम और केवल कुछ विशेष परिस्थितियों में ही देखे जाते हैं। परमेश्वर के वचन में परमेश्वर द्वारा नियुक्त ये भविष्यद्वक्ता सामान्यतः हर समय और हर स्थान पर, न तो तब इस्राएलियों में, और न ही आज मसीही समाज में देखे जाते हैं। पुराने नियम में परमेश्वर के लोगों में, इस्राएली या यहूदियों में, और नए नियम में मसीही विश्वासियों और प्रभु यीशु की मण्डली में इन भविष्यद्वक्ताओं की सेवकाई मुख्यतः ऐसे समयों पर देखी जाती है जब परमेश्वर के लोग पाप में भ्रष्ट होकर बिगड़ते चले जा रहे थे, परमेश्वर से दूर होते जा रहे थे, और इस बात के लिए उनके आते दण्ड और विनाश के लिए उन्हें चेतावनियाँ देने, उन्हें वापस परमेश्वर की ओर लौट आने के लिए उकसाने को इन भविष्यद्वक्ताओं की सेवकाई चेतावनी के वचन को उन्हें पहुँचाने के रूप में रही है। उस दण्ड और विनाश के साथ, परमेश्वर ने अपने प्रेम, उनकी बहाली और आशीषों आदि के विषय भी भविष्यवाणियों में आश्वस्त किया; किन्तु संपूर्ण बाइबल में सभी भविष्यद्वक्ताओं की सेवकाई परमेश्वर से भटके हुए लोगों को परमेश्वर की ओर वापस मुड़ने अन्यथा भारी दण्ड और ताड़ना का सामना से संबंधित ही रही है। नए नियम में भविष्यवाणी की और बाइबल की अंतिम पुस्तक, प्रकाशितवाक्य की पुस्तक में भी सारे संसार के सभी लोगों के लिए इसी विषय की बातों को देखा जाता है। साथ ही, न तो पुराने नियम में, और न ही नए नियम में, परमेश्वर के भविष्यद्वक्ताओं का जीवन कभी भी सहज या आरामदेह नहीं रहा; उन्हें समाज के लोग न तो सराहते थे, न स्वीकार करते थे, और न ही उनकी बातों पर कोई विशेष ध्यान देते थे। किन्तु उनके प्रति इस अपमानजनक व्यवहार और तिरस्कार, उनके गलत समझे जाने और उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने के बावजूद, उन्हें परमेश्वर द्वारा सौंपी गई सेवकाई का दृढ़ होकर और पूरी निष्ठा के साथ निर्वाह करते ही रहना होता था। अर्थात, बाइबल के आधार पर, भविष्यवाणी करना और भविष्यद्वक्ता की ज़िम्मेदारी निभाना कोई हल्की या आम बात नहीं थी; उसके गंभीर अभिप्राय थे, और उसे हमेशा बड़े ध्यान से, परिश्रम के साथ, कठिनाइयों और विपरीत प्रतिक्रियाओं का सामना करते हुए निभाना होता था। बाइबल के प्रेरित और भविष्यद्वक्ता कोई धनी, सम्पन्न, आराम और विलासिता का जीवन व्यतीत करने वाले लोग नहीं होते थे, जैसे आज के तथाकथित मनुष्यों द्वारा अथवा स्वयं-नियुक्त 'प्रेरित' और 'भविष्यद्वक्ता' होते हैं, तथा अन्य बनना चाहते हैं।


यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है। 

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 49

English Translation

Biblically, The Ministry of the Prophets (1)


We have started to consider the five different ministries and workers that the Lord has appointed for the growth and edification of His Church. As is the nature and working of Satan; to misguide and beguile people into wrongs, he always creates confusion, spreads false teachings, and tries to contradict everything related to God and His work. He has done the same about these five ministries and their workers amongst Christian Believers and the Church of the Lord Jesus, and in Christendom. For this reason, today we see many wrong ideas, unBiblical concepts, and false teachings about these things; and these ministries are often used as titles and nouns for the workers carrying out these ministries. It is essential for us to learn, know, and understand the reality about these deceptions brought in by Satan, bearing in mind that in context of the Church and Christian Faith, the words used for these ministries in the original Greek language, show different aspects of the ministry of God’s Word.


In the previous article we had seen about the first kind of workers - the Apostles, and their ministry, from God’s Word. We had seen and learnt that every disciple of the Lord Jesus was not called an “Apostle”; there are no instructions or criteria anywhere in the Bible about appointing of Apostles by men; and in the initial Church, when the Word of God had neither been fully written nor compiled, the responsibility of teachings God’s Word to the Christian Believers was entrusted to the Apostles. The Lord had His Word written through His Prophets and Apostles, and made it available to the Church, and gave the responsibility of teaching the Word to His committed workers, who would teach others, especially to those who would then be able to teach it to others (2 Timothy 2:2). Through this, even today, through the Word of God written by the Apostles and Prophets of the Lord, the Lord God is teaching us His Word. There is no mention, or instruction, or any example, in God’s Word of any more Apostles having been appointed after the Apostles associated with the initial Church completed their time and ministry and passed away. But it has been written about Satan that he and his messengers keep deceiving the people through false apostles appointed by them (2 Corinthians 11:13-15). Therefore, it is essential to be wary of and carefully examine the lives of those who call themselves “Apostles” today, and use this as a title, a status symbol, to gain name, fame, and temporal benefits. We have seen in the previous article the characteristics, qualities, and ways to do this evaluation, and only then accept the claims of being an Apostle.


In today’s article, we will start looking at the Biblical facts about the second of these five ministries and their workers. As he has done for the ministry of the Apostles, similarly, for the ministry of the Prophets too, Satan has spread many wrong doctrines, false teachings and unBiblical concepts and notions. Generally speaking, people assume and believe that to be a prophet and to prophesy means to be able to foretell about the future happenings and events. No doubt that God did enable some amongst His people to be able to foretell things and events in this manner; but, in comparison to the other ministries and works assigned by God, these ‘foretellers’, such prophets were very few and occasional, being raised up by God in certain special circumstances. In God’s Word we see that these ‘foretellers of events’ were not always present, at every place and all times; neither amongst the Jews of the Old Testament, nor amongst the Christian Believers of the New Testament. In the Old Testament, amongst the Jews - the people of God, and in the New Testament, amongst the Christian Believers and the Church of the Lord, the ministry of these ‘foretellers of things and events’ was seen when the people of God got corrupted and drawn away from God because of sin. In such situations, to forewarn them about their impending judgement and the destruction they will have to face if they persisted in their ways, to coax them back towards God and His obedience, God used those “Prophets” and their ministry. Along with warning them about His judgment, God also used the “Prophets” to assure His people about His love for them, for their eventual restoration, and to tell them about the blessings they have in Him. But in the whole of the Bible, the ministry of the “Prophets” was about warning and calling people to turn away from their sins, return back to God, or else, to get ready to face His retribution. Even in the New Testament, in the prophetic book, also the last book of the Bible, the Book of Revelation, we can see this very theme, stated for the Christian Believers as well as the people of the world. Moreover, neither in the Old Testament, nor in the New, the ‘Prophets’ of God ever had an easy life or a good time; they were neither appreciated, nor accepted, and hardly anyone paid heed to their message. But despite their being treated shabbily and casually, being mistreated and misunderstood, they had to carry on in their God assigned ministry, unwavering and resolutely. In other words, Biblically speaking, to be a “Prophet” and to “Prophesy” was never something easy and a cause of name and fame, it was not meant to be taken lightly; it was always a very serious responsibility, that had to be fulfilled with utmost diligence and care, facing adverse reactions and circumstances. The Apostles and Prophets of the Bible were never rich, prosperous people living lives of luxury, as the present-day so-called man or self-appointed 'apostles' and 'prophets' usually are, and others wanting to be like them.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language