ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

गुरुवार, 14 मार्च 2019

खुली बाहें



      मैंने और मेरे पति डैन ने अपने वृद्ध माता-पिता की देखभाल करने की सेवा जिस दिन आरंभ की, हमें लगा मानो हमने एक साथ हाथ बाँधकर एक ऊँची चट्टान पर से नीचे गहरी खाई में छलांग लगा दी हो। हमने यह नहीं सोचा था कि इस प्रकार देखभाल करने में जो सबसे कठिन कार्य हमारे सामने होगा वह होगा हमारे हृदयों का टटोला जाना, हमें परमेश्वर द्वारा ढाला जाना, और परमेश्वर द्वारा हमें उसकी समानता में आने के लिए नई रीतियों से बदला जाना।

      जिन दिनों में मुझे लगता था कि मैं बेकाबू होकर नीचे की ओर गिरी जा रही हूँ, परमेश्वर मुझे मेरी अपनी योजनाएँ, मेरे संकोच, मेरे भय, मेरा घमण्ड, और मेरा स्वार्थ दिखाता था। उसने मेरे टूटेपन के द्वारा मेरे प्रति अपने प्रेम और क्षमा का बोध करवाया।

      मेरे पास्टर कहते हैं, “आपका सबसे अच्छा दिन वह होता है जब आप अपने आप को वैसा देखते हो जैसे आप वास्तव में हो – मसीह यीशु के बिना असहाय और अपूर्ण। तब आप अपने आप को वैसा देखें जैसा प्रभु यीशु आपको देखता है – प्रभु में परिपूर्ण और जयवंत।” मेरे जीवन में देखभाल करने के द्वारा आने वाली यही आशीष थी। जब मैंने समझा कि परमेश्वर ने मुझे क्या होने के लिए बनाया है, तो मैं रोती हुई भागकर उसकी बाहों में चली गई। मैंने भी भजनकार के साथ कहा, “हे ईश्वर, मुझे जांच कर जान ले! मुझे परख कर मेरी चिन्ताओं को जान ले!” (भजन 139:23)।

      आपके लिए भी मेरी यही प्रार्थना है – आप भी अपनी परिस्थितियों में आप अपने आप को अपनी वास्तविक स्थिति में देखें और समझें; और, आप भी पलटकर प्रभु परमेश्वर की खुली बाहों में आ जाएँ, उसके प्रेम और क्षमा का आनन्द अनुभव करें। - सहेली बीच, अतिथि लेखिका


जब चिन्ता अन्दर आती है, तो सामर्थ्य बाहर चली जाती है। 
जब हम परमेश्वर के पास आते हैं, सामर्थ्य फिर से आ जाती है।

टूटा मन परमेश्वर के योग्य बलिदान है; हे परमेश्वर, तू टूटे और पिसे हुए मन को तुच्छ नहीं जानता। - भजन 51:17

बाइबल पाठ: भजन 139:17-24
Psalms 139:17 और मेरे लिये तो हे ईश्वर, तेरे विचार क्या ही बहुमूल्य हैं! उनकी संख्या का जोड़ कैसा बड़ा है।
Psalms 139:18 यदि मैं उन को गिनता तो वे बालू के किनकों से भी अधिक ठहरते। जब मैं जाग उठता हूं, तब भी तेरे संग रहता हूं।
Psalms 139:19 हे ईश्वर निश्चय तू दुष्ट को घात करेगा! हे हत्यारों, मुझ से दूर हो जाओ।
Psalms 139:20 क्योंकि वे तेरी चर्चा चतुराई से करते हैं; तेरे द्रोही तेरा नाम झूठी बात पर लेते हैं।
Psalms 139:21 हे यहोवा, क्या मैं तेरे बैरियों से बैर न रखूं, और तेरे विरोधियों से रूठ न जाऊं?
Psalms 139:22 हां, मैं उन से पूर्ण बैर रखता हूं; मैं उन को अपना शत्रु समझता हूं।
Psalms 139:23 हे ईश्वर, मुझे जांच कर जान ले! मुझे परख कर मेरी चिन्ताओं को जान ले!
Psalms 139:24 और देख कि मुझ में कोई बुरी चाल है कि नहीं, और अनन्त के मार्ग में मेरी अगुवाई कर!

एक साल में बाइबल:  
  • व्यवस्थाविवरण 23-25
  • मरकुस 14:1-26