कैनाडा
की एक ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों ने एक तनावपूर्ण स्थिति का मार्मिक अन्त होते
हुए देखा। एक जवान व्यक्ति ट्रेन में ऊँची आवाज़ में बोल रहा था, औरों को भयभीत तथा
अशांत कर रहा था। एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला ने अपने हाथ बढ़ाकर कोमलता से उसे
स्पर्श किया, अपना हाथ उसे थामने के लिए दिया। उस महिला की दयालुता से वह जवान
शान्त हो गया, आँखों में आँसुओं के साथ नीचे बैठ गया। उसने कहा, “दादी, धन्यवाद”
फिर खड़ा हुआ और चुपचाप चला गया। बाद में उस महिला ने स्वीकार किया कि वह भी भयभीत
हुई थी; उसने यह भी कहा, “मैं एक माँ भी हूँ, और मुझे लगा कि उसे किसी के स्पर्श
की आवश्यकता है।” यद्यपि अकलमंदी उस जवान से दूरी बनाए रखने का कारण देती, उस
महिला ने प्रेम का जोखिम उठाया।
प्रभु
यीशु भी ऐसी करुणा को समझते हैं। जब कोढ़ से भरा हुआ एक मजबूर और परेशान व्यक्ति उनके
पास चँगा होने की माँग करता हुआ आया, तो प्रभु ने विचलित हो रही भीड़ के लोगों के
समान प्रतिक्रया नहीं दी। न ही प्रभु यीशु ने धार्मिक अगुवों के समान असहाय होकर
उस कोढ़ी को नगर में रोग को लेकर आने के लिए दुत्कारा (लैव्यवस्था 13:45-46)। वरन
प्रभु यीशु ने हाथ बढ़ाकर उसे स्पर्श किया; ऐसे व्यक्ति को स्पर्श किया जिसे संभवतः
वर्षों से किसी ने स्पर्श नहीं किया होगा, और उसे चँगा कर दिया।
वह
व्यक्ति भी धन्यवादी हुआ और आज हम भी धन्यादी हों कि प्रभु यीशु हमें वह प्रदान
करने के लिए आए जो कोई भी व्यवस्था कभी नहीं दे सकती है – हमारे दुखी जीवनों में
प्रभु परमेश्वर के हाथ और हृदय का स्पर्श। - मार्ट डीहॉन
कोई भी इतना अस्वच्छ या परेशान नहीं है कि,
प्रभु यीशु द्वारा स्पर्श न किया जा सके।
परन्तु इसलिये कि तुम जानो कि मनुष्य के
पुत्र को पृथ्वी पर पाप क्षमा करने का भी अधिकार है (उसने उस झोले के मारे हुए से
कहा), मैं तुझ से कहता हूं, उठ और अपनी
खाट उठा कर अपने घर चला जा। - लूका 5:24
बाइबल पाठ: लूका 5:12-16
Luke 5:12 जब वह किसी नगर में था, तो देखो, वहां कोढ़ से भरा हुआ एक मनुष्य था,
और वह यीशु को देखकर मुंह के बल गिरा, और
बिनती की; कि हे प्रभु यदि तू चाहे हो मुझे शुद्ध कर सकता
है।
Luke 5:13 उसने हाथ बढ़ाकर उसे छूआ और कहा
मैं चाहता हूं तू शुद्ध हो जा: और उसका कोढ़ तुरन्त जाता रहा।
Luke 5:14 तब उसने उसे चिताया, कि किसी से न कह, परन्तु जा के अपने आप को याजक को
दिखा, और अपने शुद्ध होने के विषय में जो कुछ मूसा ने चढ़ावा
ठहराया है उसे चढ़ा; कि उन पर गवाही हो।
Luke 5:15 परन्तु उस की चर्चा और भी फैलती
गई, और भीड़ की भीड़ उस की सुनने के लिये और अपनी बिमारियों
से चंगे होने के लिये इकट्ठी हुई।
Luke 5:16 परन्तु वह जंगलों में अलग जा कर
प्रार्थना किया करता था।
एक साल में बाइबल:
- 2 शमूएल 23-24
- लूका 19:1-27