कार्टून
चरित्र “पीनट” के रचियता चार्ल्स शुल्टज़ के मसखरेपन और अन्तःदृष्टि से मैं सदा
आनन्दित होता आया हूँ। उनके द्वारा बनाए गए कार्टूनों में से मेरे सबसे पसन्दीदा कार्टून
में से एक चर्च में जवान लोगों के संबंध में था। उस कार्टून में एक जवान लड़का परमेश्वर
के वचन बाइबल को पकडे हुए, फोन पर अपने मित्र को कह रहा है, “मुझे लगता है कि
मैंने पुराने नियम के रहस्यों को समझने की ओर पहला कदम बढ़ा लिया है...मैंने उसे
पढ़ना आरंभ कर दिया है!”
बाइबल
में भजन 119 परमेश्वर के वचन को समझने और उसकी सामर्थ्य को प्रतिदिन अनुभव करते
रहने के लिए भजन के लेखक की भूख की अभिव्यक्तियों से भरा पड़ा है। वह कहता है, “अहा!
मैं तेरी व्यवस्था में कैसी प्रीति रखता हूं! दिन भर मेरा ध्यान उसी पर लगा रहता
है” (पद 97)। इस लालसा भरे प्रयास के कारण वह बुद्धिमत्ता, समझ और परमेश्वर की
आज्ञाकारिता में बने रहना में बढ़ता जाता है (पद 98-100)।
बाइबल
में रहस्यों को समझने का कोई जादूई सूत्र नहीं दिया गया है। यह करने की प्रक्रिया मस्तिष्क
के कार्य से भी बढ़कर है; जो हम पढ़ते हैं उसके प्रति हमसे प्रत्युत्तर मांगती है।
जबकि कुछ खण्ड हमारे लिए असमंजस से भरे हो सकते हैं, फिर भी जिन सत्यों को हम
स्पष्टतः समझने पाते हैं, हमें उन्हें अपनाना और उनका पालन करना चाहिए; और प्रभु
परमेश्वर से कहना चाहिए, “तेरे वचन मुझ को कैसे मीठे लगते हैं, वे मेरे मुंह में मधु से भी मीठे हैं! तेरे उपदेशों के कारण मैं समझदार हो
जाता हूं, इसलिये मैं सब मिथ्या मार्गों से बैर रखता हूं” (पद 103-104)।
परमेश्वर
के वचन में खोज की एक अद्भुत यात्रा हमारी प्रतीक्षा कर रही है। - डेविड
मैक्कैस्लैंड
परमेश्वर के वचन को रोज पढ़ने और और उसका
पालन करने के प्रति समर्पण
उसके प्रेम और सामर्थ्य को समझने की हमारी दैनिक यात्रा
का आरंभ है।
तेरी बातों के खुलने से प्रकाश होता है;
उस से भोले लोग समझ प्राप्त करते हैं। - भजन 119:130
बाइबल पाठ: भजन 119:97-105
Psalms 119:97 अहा! मैं तेरी व्यवस्था में
कैसी प्रीति रखता हूं! दिन भर मेरा ध्यान उसी पर लगा रहता है।
Psalms 119:98 तू अपनी आज्ञाओं के द्वारा
मुझे अपने शत्रुओं से अधिक बुद्धिमान करता है, क्योंकि वे
सदा मेरे मन में रहती हैं।
Psalms 119:99 मैं अपने सब शिक्षकों से भी
अधिक समझ रखता हूं, क्योंकि मेरा ध्यान तेरी चितौनियों पर
लगा है।
Psalms 119:100 मैं पुरनियों से भी समझदार
हूं, क्योंकि मैं तेरे उपदेशों को पकड़े हुए हूं।
Psalms 119:101 मैं ने अपने पांवों को हर
एक बुरे रास्ते से रोक रखा है, जिस से मैं तेरे वचन के
अनुसार चलूं।
Psalms 119:102 मैं तेरे नियमों से नहीं
हटा, क्योंकि तू ही ने मुझे शिक्षा दी है।
Psalms 119:103 तेरे वचन मुझ को कैसे मीठे
लगते हैं, वे मेरे मुंह में मधु से भी मीठे हैं!
Psalms 119:104 तेरे उपदेशों के कारण मैं
समझदार हो जाता हूं, इसलिये मैं सब मिथ्या मार्गों से बैर
रखता हूं।
Psalms 119:105 तेरा वचन मेरे पांव के लिये
दीपक, और मेरे मार्ग के लिये उजियाला है।
एक साल में बाइबल:
- यिर्मयाह 20-21
- 2 तिमुथियुस 4