आह-पी जब अपने दिन का आरंभ करती है, तब बाहर
बिलकुल अँधेरा होता है। कुछ समय बाद उसके गांवे के अन्य लोग भी उठना आरंभ करते
हैं, और रब्बर के वृक्षों पर काम करने के लिए निकलते हैं। चीन के उस गाँव,
हौंगझुऔंग के लोगों की आमदनी का एक प्रमुख स्त्रोत है रब्बर के पेड़ों से उसका दूध
एकत्रित करना। अधिक से अधिक मात्रा में उस दूध को एकत्रित करने के लिए, पेड़ों पर
तड़के प्रातः, सूर्योदय से पहले ही काम आरंभ करना होता है। आह-पी भी उन रब्बर के
पेड़ों पर काम करने वालों के साथ काम के लिए जाएगी, लेकिन इस सब से पहले उसे
परमेश्वर के साथ समय बिताना है।
आह-पी का पति, उसके पिता, और उसका एकलौता
बेटा, सभी का देहांत हो चुका है। अब आह-पी, अपनी बहु के साथ अपनी वृद्ध माँ और दो
छोटे पोतों के पालन के लिए परिश्रम करती है। उसकी कहानी मुझे परमेश्वर के वचन
बाइबल में एक अन्य विधवा, जिसने भी अपनी परिस्थितियों में परमेश्वर पर भरोसा रखा,
की कहानी का स्मरण दिलाती है।
उस स्त्री के पति के देहांत के बाद, उसके पति
के लिए ॠण को चुकाने का बोझ उसकी विधवा पर आ गया (2 राजा 4:1)। अपनी इस विकट
स्थिति में उसने परमेश्वर से उसके सेवक एलीशा के द्वारा सहायता माँगी। उसका
विश्वास था कि परमेश्वर को उसकी चिंता है और वह उसकी परिस्थिति के लिए कुछ करेगा।
और परमेश्वर ने किया; उसने उस विधवा की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आश्चर्यजनक
रीति से प्रावधान किया (पद 5-6)।
इसी परमेश्वर ने आह-पी के लिए भी प्रावधान
किया, यद्यपि वह उतना नाटकीय नहीं था। आह-पी के लिए परमेश्वर के लोगों की भेंटों,
आह-पी के लिए जीविका कमाते रहने के लिए कार्य की उपलब्धता और परिश्रम करने की
क्षमता प्रदान करने के द्वारा।
यद्यपि जीवन हम पर कई प्रकार की परिस्थितियाँ
ला सकता है, किन्तु हम हर परिस्थिति का सामना करने के लिए परमेश्वर से सामर्थ्य पा
सकते हैं। हम उस पर अपनी चिंताएं छोड़ सकते हैं, जो हम से संभव हो सकता है, वह
कार्य करते रह सकते हैं, और जो वह हमारी परिस्थिति के लिए कर सकता है, उसे वह करने
का अवसर दे सकते हैं। - पोह फैंग चिया
हमारी परिस्थिति
हमारी क्षमता के बाहर हो सकती है,
किन्तु परमेश्वर की क्षमता और प्रावधानों के
बाहर कभी नहीं।
इसलिये तुम चिन्ता
कर के यह न कहना, कि हम क्या खाएंगे, या
क्या पीएंगे, या क्या पहिनेंगे? क्योंकि
अन्यजाति इन सब वस्तुओं की खोज में रहते हैं, और तुम्हारा
स्वर्गीय पिता जानता है, कि तुम्हें ये सब वस्तुएं चाहिए।
इसलिये पहिले तुम उसे राज्य और धर्म की खोज करो तो ये सब वस्तुएं भी तुम्हें मिल
जाएंगी। - मत्ती 6:31-33
बाइबल पाठ: 2
राजा 4:1-7
2 राजा 4:1
भविष्यद्वक्ताओं के चेलों की पत्नियों में से एक स्त्री ने एलीशा की दोहाई देकर
कहा, तेरा दास मेरा पति मर गया, और तू
जानता है कि वह यहोवा का भय माननेवाला था, और जिसका वह
कर्जदार था वह आया है कि मेरे दोनों पुत्रों को अपने दास बनाने के लिये ले जाए।
2 राजा 4:2
एलीशा ने उस से पूछा, मैं तेरे लिये क्या करूं? मुझ से कह, कि तेरे घर में क्या है? उसने कहा, तेरी दासी के घर में एक हांड़ी तेल को
छोड़ और कुछ तहीं है।
2 राजा 4:3 उसने
कहा, तू बाहर जा कर अपनी सब पड़ोसियों खाली बरतन मांग ले आ,
और थोड़े बरतन न लाना।
2 राजा 4:4 फिर
तू अपने बेटों समेत अपने घर में जा, और द्वार बन्द कर के उन
सब बरतनों में तेल उण्डेल देना, और जो भर जाए उन्हें अलग
रखना।
2 राजा 4:5 तब
वह उसके पास से चली गई, और अपने बेटों समेत अपने घर जा कर
द्वार बन्द किया; तब वे तो उसके पास बरतन लाते गए और वह
उण्डेलती गई।
2 राजा 4:6 जब
बरतन भर गए, तब उसने अपने बेटे से कहा, मेरे पास एक और भी ले आ, उसने उस से कहा, और बरतन तो नहीं रहा। तब तेल थम गया।
2 राजा 4:7 तब
उसने जा कर परमेश्वर के भक्त को यह बता दिया। ओर उसने कहा, जा
तेल बेच कर ऋण भर दे; और जो रह जाए, उस
से तू अपने पुत्रों सहित अपना निर्वाह करना।
एक साल में
बाइबल:
- 2 शमुएल 23-24
- लूका 19:1-27