ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शुक्रवार, 4 मई 2018

पुनःनिर्माण



   यरूशलेम के यहूदी भाग में तिफेरेट यिस्राएल नामक आराधनालय स्थित है। यह आराधनालय 19वीं शताब्दी में बनाया गया था, और 1948 के अरब-इस्राएली युद्ध में छापामारों ने इसे ध्वस्त कर दिया था। वर्षों तक यह आराधनालय खण्डहर ही रहा; फिर 2014 में इसका पुनःनिर्माण आरंभ किया गया। पुनःनिर्माण के समय उन खण्डहरों में से पत्थर लेकर उसके कोने के पत्थर के स्थान पर रखे गए, और ऐसा करते समय शहर के एक अधिकारी ने परमेश्वर के वचन बाइबल के पुराने नियम खण्ड में से यिर्मयाह के विलाप गीत के एक पद को अध्दरित किया: “हे यहोवा, हम को अपनी ओर फेर, तब हम फिर सुधर जाएंगे। प्राचीनकाल के समान हमारे दिन बदल कर ज्यों के त्यों कर दे!” (विलापगीत 5:21)।

   विलापगीत पुस्तक, यिर्मयाह भविष्यद्वक्ता द्वारा कहा गया यरूशलेम का अंत्येष्टि गीत है। इस पुस्तक में विस्तृत चित्रामक विवरण के साथ भविष्यद्वक्ता इस शहर पर युद्ध के प्रभाव को बयान करता है। पद 21 परमेश्वर द्वारा हस्तक्षेप करने के लिए उसके हृदय की गहराईयों से निकली प्रार्थना है। साथ ही भविष्यद्वक्ता यह भी विचार करता है कि क्या ऐसा हो पाना संभव भी है? हृदय की वेदना के इस गीत का समापन करते हुए भविष्यद्वक्ता कहता है, “क्या तू ने हमें बिल्कुल त्याग दिया है? क्या तू हम से अत्यन्त क्रोधित है?” (पद 22)। दशकों के बाद परमेश्वर ने इस प्रार्थना का उत्तर दिया, जब निष्कासित यहूदी वापस यरूशलेम को लौट कर आए।

   हमारे जीवन भी ध्वस्त और खण्डहर प्रतीत हो सकते हैं। हमारे अपने द्वारा उत्पन्न परेशानियां और जीवन के ऐसे संघर्ष हम जिन से बच नहीं सकते हैं, हमें उजड़ा हुआ छोड़ सकते हैं। परन्तु हमारा एक परमेश्वर पिता है जो सब समझता है। वह कोमलता, और धैर्य के साथ हमारे जीवन से मलबे को साफ़ करता है, उसे पुनःउपयोगी बनाता है, और उस मलबे तथा खण्डहरों में से कुछ और बेहतर बनाकर खड़ा करता है। इस सारे कार्य में समय लगता है, परन्तु हम उस पर तथा उसकी क्षमता और योजनाओं पर सदैव भरोसा रख सकते हैं – वह पुनःनिर्माण कार्य का माहिर है। - टिम गुस्टाफसन


एक दिन परमेश्वर खोयी हुई सारी सुंदरता को लौटा देगा।

वह मेरे जी में जी ले आता है। धर्म के मार्गो में वह अपने नाम के निमित्त मेरी अगुवाई करता है। - भजन 23:3

बाइबल पाठ: विलापगीत 5:8-22
Lamentations 5:8 हमारे ऊपर दास अधिकार रखते हैं; उनके हाथ से कोई हमें नहीं छुड़ाता।
Lamentations 5:9 जंगल में की तलवार के कारण हम अपने प्राण जोखिम में डाल कर भोजनवस्तु ले आते हैं।
Lamentations 5:10 भूख की झुलसाने वाली आग के कारण, हमारा चमड़ा तंदूर के समान काला हो गया है।
Lamentations 5:11 सिय्योन में स्त्रियां, और यहूदा के नगरों में कुमारियां भ्रष्ट की गई हैं।
Lamentations 5:12 हाकिम हाथ के बल टांगे गए हैं; और पुरनियों का कुछ भी आदर नहीं किया गया।
Lamentations 5:13 जवानों को चक्की चलानी पड़ती है; और लड़के-बाले लकड़ी का बोझ उठाते हुए लडखड़ाते हैं।
Lamentations 5:14 अब फाटक पर पुरनिये नहीं बैठते, न जवानों का गीत सुनाईं पड़ता है।
Lamentations 5:15 हमारे मन का हर्ष जाता रहा, हमारा नाचना विलाप में बदल गया है।
Lamentations 5:16 हमारे सिर पर का मुकुट गिर पड़ा है; हम पर हाय, क्योंकि हम ने पाप किया है!
Lamentations 5:17 इस कारण हमारा हृदय निर्बल हो गया है, इन्हीं बातों से हमारी आंखें धुंधली पड़ गई हैं,
Lamentations 5:18 क्योंकि सिय्योन पर्वत उजाड़ पड़ा है; उस में सियार घूमते हैं।
Lamentations 5:19 परन्तु हे यहोवा, तू तो सदा तक विराजमान रहेगा; तेरा राज्य पीढ़ी-पीढ़ी बना रहेगा।
Lamentations 5:20 तू ने क्यों हम को सदा के लिये भुला दिया है, और क्यों बहुत काल के लिये हमें छोड़ दिया है?
Lamentations 5:21 हे यहोवा, हम को अपनी ओर फेर, तब हम फिर सुधर जाएंगे। प्राचीनकाल के समान हमारे दिन बदल कर ज्यों के त्यों कर दे!
Lamentations 5:22 क्या तू ने हमें बिल्कुल त्याग दिया है? क्या तू हम से अत्यन्त क्रोधित है?
                                                 

एक साल में बाइबल: 
  • 1 राजा 16-18
  • लूका 22:47-71