ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

छुटकारा


          सन 2006 से, कुछ लोगों ने नए साल के निकट एक असाधारण बात का उत्सव मनाना आरंभ किया है। वे उसे Good Riddance Day (छुटकारे का दिन) कहते हैं। यह एक लातीनी अमरीकी परंपरा पर आधारित है, और इसमें लोग साल भर की अपनी अप्रिय, लज्जाजनक यादों, और बुराइयों को एक कागज़ पर लिख कर उन्हें कागज़ कतरने वाली एक बड़ी सी मशीन में डालकर नष्ट कर देते हैं। या फिर कुछ लोग एक बड़े हथौड़े के द्वारा उन्हें नष्ट करते हैं।

          परमेश्वर के वचन बाइबल में भजन 103 का लेखक लोगों द्वारा अप्रिय यादों से छुटकारा पाने से भी बढ़कर करने के लिए कहता है। वह हमें स्मरण करवाता है कि परमेश्वर ने हमें पापों से छुटकारा दिया है। परमेश्वर के उसके लोगों के प्रति महान प्रेम को व्यक्त करने के प्रयास में, भजनकार ने शब्द-चित्रों का प्रयोग किया। उसने परमेश्वर के प्रेम की विशालता को चित्रित करने के लिए पृथ्वी और स्वर्ग के मध्य की दूरी का प्रयोग किया (पद 11)। फिर भजनकार ने परमेश्वर की क्षमा को व्यक्त करने के लिए आकार संबंधी शब्दों का प्रयोग किया – परमेश्वर ने लोगों के पापों को उनसे उतनी दूर कर दिया है जितना सूर्योदय के स्थान से सूर्यास्त का स्थान है (पद 12)। भजनकार चाहता था कि परमेश्वर के लोग यह जानने पाएँ परमेश्वर की क्षमा और प्रेम अनन्त और संपूर्ण हैं। परमेश्वर ने लोगों को पूर्ण क्षमा कर देने के द्वारा उन्हें उनके पापों की शक्ति से छुटकारा दे दिया है।

          अच्छा समाचार यह है कि हमें नए वर्ष के आगमन तक छुटकारे के दिन की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है। प्रभु यीशु पर विश्वास करने, उससे अपने पापों के लिए क्षमा माँगने, और उसे अपना जीवन समर्पित करने, तथा उसकी आज्ञाकारिता में उसके वचन के अनुसार जीवन जीने का निर्णय करने के द्वारा वह हमें हमारे पापों से छुटकारा प्रदान करता है; हमारे पापों को हम से हटा कर समुद्र की अथाह गहराइयों में फेंक देता है। आज, यदि आप चाहे तो, आपके लिए छुटकारे का दिन हो सकता है। - मार्विन विलियम्स

 

परमेश्वर की क्षमा सभी लोगों के लिए, और उनके सभी पापों के लिए उपलब्ध है; 

उस क्षमा की कोई सीमा नहीं है।


हम को उस में उसके लहू के द्वारा छुटकारा, अर्थात अपराधों की क्षमा, उसके उस अनुग्रह के धन के अनुसार मिला है। - इफिसियों 1:7

बाइबल पाठ: भजन 103:1-12

भजन संहिता 103:1 हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह; और जो कुछ मुझ में है, वह उसके पवित्र नाम को धन्य कहे!

भजन संहिता 103:2 हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह, और उसके किसी उपकार को न भूलना।

भजन संहिता 103:3 वही तो तेरे सब अधर्म को क्षमा करता, और तेरे सब रोगों को चंगा करता है,

भजन संहिता 103:4 वही तो तेरे प्राण को नाश होने से बचा लेता है, और तेरे सिर पर करुणा और दया का मुकुट बान्धता है,

भजन संहिता 103:5 वही तो तेरी लालसा को उत्तम पदार्थों से तृप्त करता है, जिस से तेरी जवानी उकाब के समान नई हो जाती है।

भजन संहिता 103:6 यहोवा सब पिसे हुओं के लिये धर्म और न्याय के काम करता है।

भजन संहिता 103:7 उसने मूसा को अपनी गति, और इस्राएलियों पर अपने काम प्रगट किए।

भजन संहिता 103:8 यहोवा दयालु और अनुग्रहकारी, विलम्ब से कोप करने वाला और अति करुणामय है।

भजन संहिता 103:9 वह सर्वदा वाद-विवाद करता न रहेगा, न उसका क्रोध सदा के लिये भड़का रहेगा।

भजन संहिता 103:10 उसने हमारे पापों के अनुसार हम से व्यवहार नहीं किया, और न हमारे अधर्म के कामों के अनुसार हम को बदला दिया है।

भजन संहिता 103:11 जैसे आकाश पृथ्वी के ऊपर ऊंचा है, वैसे ही उसकी करुणा उसके डरवैयों के ऊपर प्रबल है।

भजन संहिता 103:12 उदयाचल अस्ताचल से जितनी दूर है, उसने हमारे अपराधों को हम से उतनी ही दूर कर दिया है।

 

एक साल में बाइबल: 
  • ज़कर्याह 5-8
  • प्रकाशितवाक्य 19