ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

गुरुवार, 11 जून 2020

परामर्श


     मुझे मेरे संपादकीय कार्य से सेवा-निवृत्ति मिलने के बाद, मैं परमेश्वर से प्रार्थना करने लगी कि मुझे कोई नई नौकरी मिल जाए। परन्तु कई सप्ताह निकल गए, और मेरे अनेकों प्रयासों तथा लोगों से संपर्क करने के बावजूद, मुझे कोई काम नहीं मिला। इस स्थिति से मैं खीजने लगी; और इस विचार के साथ कि मेरी यह प्रार्थना परमेश्वर द्वारा सुनी नहीं जा रही है, मैंने कुछ खिसियाहट के साथ परमेश्वर से पूछा, “क्या आप को पता नहीं है कि यह कितना आवश्यक है कि मेरे पास कोई काम हो?”

     मैंने इस परिस्थिति के विषय अपने पिताजी से भी बात की, जो मुझे अकसर परमेश्वर की प्रतिज्ञाओं पर भरोसा रखने का परामर्श देते रहते थे, तो उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूँ कि तुम अपने आप को परमेश्वर की प्रतिज्ञाओं में भरोसा रखने पर छोड़ दो।”

     मेरे पिताजी द्वारा दिया गया यह परामर्श मुझे परमेश्वर के वचन बाइबल में नीतिवचन 3 में अभिभावक द्वारा अपने प्रिय बच्चे को दिए गए बुद्धिमानी के परामर्श को स्मरण करवाता है। यह जाना-पहचाना परिच्छेद मेरी परिस्थिति पर विशेषतया लागू होता है। सुलैमान के द्वारा परमेश्वर के पवित्र आत्मा ने वहाँ लिखवाया है, “तू अपनी समझ का सहारा न लेना, वरन सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना। उसी को स्मरण कर के सब काम करना, तब वह तेरे लिये सीधा मार्ग निकालेगा” (नीतिवचन 3:5-6)। “सीधा मार्ग निकालेगा” का अर्थ है कि परमेश्वर हमारी बढ़ोतरी के लिए, हमारे जीवनों के लिए उस के उद्देश्यों तक हमें पहुंचाने की ओर, हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा। उसका अंतिम लक्ष्य है कि हम उसकी समानता में हो जाएँ।

     इस का यह अर्थ नहीं है कि हमारे लिए जो मार्ग वह चुनेगा वे सरल होंगे। परन्तु मैं यह भरोसा रख सकती हूँ कि उसका मार्गदर्शन और उसके समय के अनुसार किया गया हर कार्य अंततः मेरी भलाई ही के लिए होगा।

     क्या आप भी परमेश्वर से किसी प्रार्थना के उत्तर प्राप्त करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं? ऐसे में उस के निकट रहने और उस पर भरोसा बनाए रखने को चुनें, और वह आप का सही दिशा में मार्गदर्शन करता रहेगा। - लिंडा वॉशिंगटन

 

आपका स्वर्गीय परमेश्वर पिता जानता है कि आप के लिए क्या सर्वोत्तम है।


परन्तु जब हम सब के उघाड़े चेहरे से प्रभु का प्रताप इस प्रकार प्रगट होता है, जिस प्रकार दर्पण में, तो प्रभु के द्वारा जो आत्मा है, हम उसी तेजस्‍वी रूप में अंश अंश कर के बदलते जाते हैं। -  2 कुरिन्थियों 3:18

बाइबल पाठ: नीतिवचन 3:1-7

नीतिवचन 3:1 हे मेरे पुत्र, मेरी शिक्षा को न भूलना; अपने हृदय में मेरी आज्ञाओं को रखे रहना;

नीतिवचन 3:2 क्योंकि ऐसा करने से तेरी आयु बढ़ेगी, और तू अधिक कुशल से रहेगा।

नीतिवचन 3:3 कृपा और सच्चाई तुझ से अलग न होने पाएं; वरन उन को अपने गले का हार बनाना, और अपनी हृदय रूपी पटिया पर लिखना।

नीतिवचन 3:4 और तू परमेश्वर और मनुष्य दोनों का अनुग्रह पाएगा, तू अति बुद्धिमान होगा।

नीतिवचन 3:5 तू अपनी समझ का सहारा न लेना, वरन सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना।

नीतिवचन 3:6 उसी को स्मरण कर के सब काम करना, तब वह तेरे लिये सीधा मार्ग निकालेगा।

नीतिवचन 3:7 अपनी दृष्टि में बुद्धिमान न होना; यहोवा का भय मानना, और बुराई से अलग रहना।   

 

एक साल में बाइबल: 

  • एज्रा 1-2
  • यूहन्ना 19:23-42