ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शुक्रवार, 8 जुलाई 2011

हर तरह का मौसम

भजनकार ने सारी सृष्टि को परमेश्वर की स्तुति में अपनी आवाज़ उठाने को कहा ( भजन १४८:७-१२)। उस ने पहचाना की प्रकृति की प्रबल शक्तियाँ परमेश्वर द्वारा भेजी जाती हैं कि उसकी इच्छा को पूरी करें। ये शक्तियाँ न केवल जीवन की रक्षा और पोषण करती हैं वरन उसे आकार और स्वरूप भी देती हैं।

अपने घर के बाहर लगे विशाल पेड़ को देखकर मैं यही सोच रहा था। लम्बे समय से उस पेड़ के मज़बूत और गगनचुँबी तने और हर तरफ फैली शाखाओं को देखकर उनहें सराहता रहता था। अब मैं ने विचार किया कि परमेश्वर द्वारा भेजी गई प्रकृति की इन प्रबल शक्तियों ने ही इस पेड़ को इसका यह स्वरूप दिया है। गरमीयों की कठोर धूप, निकट की झील से आती तेज़ ठण्डी हवाएं जो उसकी शाखाओं को झकझोरती हैं, बरसात की तेज़ आँधियाँ, सर्दियों में उस पर पड़ने और जमने वाली बर्फ जिसका बोझ उसे उठाना होता है, वसन्त ऋतु में आने वाले तूफान, सब मिलकर उस पेड़ को इतना मज़बूत और स्थिर बनाते हैं।

जीवन में आने वाले तूफान के दबाव और बर्फानी हवाओं के थपेड़े परमेश्वर की ओर से भेजे गए मौसम के अलग अलग मिज़ाजों की तरह हैं। इनसे मेरे जीवन में सामर्थ और परिपक्वता आती है, ये परमेश्वर की ओर से मुझे उस स्वरूप में ढालते हैं जो परमेश्वर मेरे जीवन में चाहता है।

हमारे जीवन में हर प्रकार का मौसम, गर्मी की तपिश और सर्दी की ठिठुरन, सब परमेश्वर की ओर से है और हमें उस ही के स्वरूप में ढालने के लिए हैं, यदि हम आपने आप को उसके हाथों में समर्पित कर दें तो।


परमेश्वर निर्धारित करेगा कि आपको क्या झेलना है, आप यह निर्धारित कीजिए कि किस रीति से झेलेंगे।

पृथ्वी में से यहोवा की स्तुति करो, हे मगरमच्छों और गहिरे सागर, हे अग्नि और ओलों, हे हिम और कुहरे, हे उसका वचन मानने वाली प्रचण्ड बयार! - भजन १४८:७, ८


बाइबल पाठ: भजन १४८

Psa 148:1 याह की स्तुति करो! यहोवा की स्तुति स्वर्ग में से करो, उसकी स्तुति ऊंचे स्थानों में करो!
Psa 148:2 हे उसके सब दूतों, उसकी स्तुति करो: हे उसकी सब सेना उसकी स्तुति कर!
Psa 148:3 हे सूर्य और चन्द्रमा उसकी स्तुति करो, हे सब ज्योतिमय तारागण उसकी स्तुति करो!
Psa 148:4 हे सब से ऊंचे आकाश, और हे आकाश के ऊपर वाले जल, तुम दोनों उसकी स्तुति करो।
Psa 148:5 वे यहोवा के नाम की स्तुति करें, क्योंकि उसी ने आज्ञा दी और ये सिरजे गए।
Psa 148:6 और उस ने उन को सदा सर्वदा के लिये स्थिर किया है और ऐसी विधि ठहराई है, जो टलने की नहीं।
Psa 148:7 पृथ्वी में से यहोवा की स्तुति करो, हे मगरमच्छों और गहिरे सागर,
Psa 148:8 हे अग्नि और ओलों, हे हिम और कुहरे, हे उसका वचन मानने वाली प्रचण्ड बयार!
Psa 148:9 हे पहाड़ों और सब टीलो, हे फलदाई वृक्षों और सब देवदारों!
Psa 148:10 हे वन- पशुओं और सब घरैलू पशुओं, हे रेंगने वाले जन्तुओं और हे पक्षियों!
Psa 148:11 हे पृथ्वी के राजाओं, और राज्य राज्य के सब लोगों, हे हाकिमों और पृथ्वी के सब न्यायियों!
Psa 148:12 हे जवानों और कुमारियों, हे पुरनियों और बालकों!
Psa 148:13 यहोवा के नाम की स्तुति करो, क्योंकि केवल उसी का नाम महान है; उसका ऐश्वर्य पृथ्वी और आकाश के ऊपर है।
Psa 148:14 और उस ने अपनी प्रजा के लिये एक सींग ऊंचा किया है, यह उसके सब भक्तों के लिये अर्थात इस्राएलियों के लिये और उसके समीप रहने वाली प्रजा के लिये स्तुति करने का विषय है। याह की स्तुति करो।

एक साल में बाइबल:
  • अय्युब ३६-३७
  • प्रेरितों १५:२२-४१