जनवरी
30, 2018 को मलकॉल्म एलेग्जेंडर को निरपराध और स्वतंत्र घोषित किया जाकर, जेल में लगभग
अड़तीस वर्ष बिताने के बाद, रिहा कर दिया गया। डीएनए के प्रमाण के द्वारा
एलेग्जेंडर पर लगे अभियोग हटाए जा सके, यद्यपि इस सारे समय एलेग्जेंडर यह कहता रहा
था कि वह दोषी नहीं है। उसके विरुद्ध चली जाँच और न्यायालय की प्रक्रिया में कई खामियाँ
थीं – सरकारी वकील अयोग्य था (वह बाद में पद से बरखास्त कर दिया गया था), जो प्रमाण
प्रस्तुत किए गए वो संदेहास्पद थे, जाँच करने के लिए जिन तरीकों को अपनाया गया वो भी
ठीक नहीं थे। इन सभी का परिणाम यही हुआ कि एक निर्दोष व्यक्ति को दोषी बताया गया
और जेल में डाल दिया गया, जहाँ पर वह लगभग चर दशक तक पड़ा रहा। अन्ततः जब उसे मुक्त
किया गया, तो एलेग्जेंडर ने अद्भुत अनुग्रह दिखाते हुए कहा, “आप क्रोधित नहीं हो सकते
हैं; क्रोधित होने के लायक समय ही नहीं है।”
एलेग्जेंडर
के शब्दों से गहरे अनुग्रह का प्रमाण मिलता है। यदि अन्याय पूर्वक हम से हमारे
जीवन के अड़तीस वर्ष छीन लिए जाते, और हमारी इज्ज़त बर्बाद कर दी जाती, तो संभवतः हम
अवश्य ही खिसियाए हुए और क्रोधित होते। यद्यपि एलेग्जेंडर ने अनेकों लम्बे, दिल तोड़ने वाले
वर्ष अपने ऊपर जबरन थोपे गए अनुचित दोष का बोझ उठाए और उनके अनुचित परिणाम भोगते हुए
बिताए थे, किन्तु वह उस अन्याय के कारण टूट नहीं गया। बजाए इसके कि वह अपनी शक्ति बदला
लेने में लगाता, उसने परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रेरित पतरस के द्वारा दिए
गए निर्देशों का पालन करना अधिक उचित और उपयुक्त समझा। अपने मसीही विश्वास के कारण
अनुचित और अन्यायपूर्ण सताव और ताड़ना झेल रहे लोगों को पतरस ने अपनी पहली पत्री
में लिखा, “बुराई के बदले बुराई मत करो; और न गाली के बदले गाली
दो” (1 पतरस 3:9)।
पवित्र
शास्त्र इससे एक कदम और आगे जाता है, जब पतरस इससे आगे लिखता है कि प्रतिशोध की बजाए हम
मसीही विश्वासियों को अपने सताने वालों को आशीष देनी चाहिए (पद 9)। जिन्होंने
हमारे साथ अनुचित और अन्यायपूर्ण व्यवहार किया है, हमें उनकी ओर क्षमा और
उनकी भलाई की कामना का भाव रखना चाहिए। ऐसा करने से हम उनके अनुचित कार्यों को
उचित नहीं ठहराते हैं, वरन परमेश्वर के अनुग्रह और प्रेम से उनका परिचय करवाते
हैं। कलवरी के क्रूस पर प्रभु यीशु मसीह ने हमारी बुराइयों और पापों के दोष को
अपनी ऊपर ले लिया और उनका दण्ड सह लिया, जिससे कि हम परमेश्वर के अनुग्रह के न केवल भागी हों, वरन उसे औरों तक
पहुँचाए भी – उन तक भी जिन्होंने हमारे प्रति अनुचित किया है। - विन्न कोलीएर
हे परमेश्वर अपने सताने वालों के लिए उनके किए के अनुसार
सताने की कामना न करना बहुत कठिन होता है;
मेरी सहायता करें कि मैं
आपके अनुग्रह और दया को जी कर दिखा सकूँ।
परन्तु मैं तुम से यह कहता हूं, कि अपने बैरियों से प्रेम रखो
और अपने सताने वालों के लिये प्रार्थना करो। - मत्ती 5:44
बाइबल पाठ: 1 पतरस 3:8-14
1 पतरस 3:8 निदान, सब के सब एक मन और कृपामय और
भाईचारे की प्रीति रखने वाले, और करुणामय, और नम्र बनो।
1 पतरस 3:9 बुराई के बदले बुराई मत करो; और न गाली के बदले गाली
दो; पर इस के विपरीत आशीष ही दो: क्योंकि तुम आशीष के वारिस होने के लिये बुलाए गए
हो।
1 पतरस 3:10 क्योंकि जो कोई जीवन की इच्छा रखता है, और अच्छे दिन देखना
चाहता है, वह अपनी जीभ को बुराई से, और अपने होंठों को छल की बातें करने से रोके रहे।
1 पतरस 3:11 वह बुराई का साथ छोड़े, और भलाई ही करे; वह मेल मिलाप को ढूंढ़े, और उस के यत्न में रहे।
1 पतरस 3:12 क्योंकि प्रभु की आँखें धर्मियों पर लगी रहती
हैं, और उसके कान उन की बिनती की ओर लगे रहते हैं, परन्तु प्रभु बुराई करने वालों
के विमुख रहता है।
1 पतरस 3:13 और यदि तुम भलाई करने में उत्तेजित रहो तो
तुम्हारी बुराई करने वाला फिर कौन है?
1 पतरस 3:14 और यदि तुम धर्म के कारण दुख भी उठाओ, तो धन्य हो; पर उन के डराने से मत
डरो, और न घबराओ।
एक साल में बाइबल:
- यहोशू 10-12
- लूका 1:39-56