पिछले
गर्मियों में मेरे पति और मैं ग्रामीण पेन्सिल्वेनिया में स्थित एक प्रसिद्ध मकान –
फौलिंगवाटर्स को देखने गए। इसे वास्तुकार फ्रैंक लौएड राईट ने 1935 में परिकल्पना
करके बनाया था। मैंने कभी उस मकान के समान कोई अन्य मकान नहीं देखा है। राईट ऐसा
घर बनाना चाहता था जो मानो जैविक रीति से आस-पास के मैदान में से उगता हुआ प्रतीत
हो, और वह अपने उद्देश्य में कामयाब रहा था। उसने वह घर वहाँ मौजूद एक झरने के
चारों ओर बनाया था, और उसकी शैली
में वहाँ की चट्टानों को देखा जा सकता है। हमारे गाईड ने हमें बताया कि उस घर को जो
बात सुरक्षित बनाती थी वह यह थी कि उस घर का मुख्य केन्द्रीय भाग चट्टानों पर
आधारित है।
यह
सुनकर मुझे परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रभु यीशु द्वारा अपने शिष्यों से कहे गए
शब्द स्मरण हो आए। अपने द्वारा दिए गए पहाड़ी उपदेश में प्रभु यीशु ने शिष्यों को
बताया था कि जो वह उन्हें सिखा रहा है वह उनके जीवन के लिए दृढ़ नींव बन जाएगा। यदि
वे उसकी कही बातों को सुनें और उनका पालन करें, तो वे जीवन के किसी भी तूफ़ान का सफलता से सामना करने पाएँगे। इसकी तुलना
में, जो सुनते हैं परन्तु मानते
नहीं हैं, बालू पर बनाए हुए घर के
समान होंगे (मत्ती 7:24-27)। बाद में पौलुस ने भी यही बात दोहराई, कि प्रभु यीशु मसीह ही मसीही विश्वासी के जीवन
की नींव है, और हमें उसी पर टिकाऊ
वस्तुओं द्वारा निर्माण करना है (1 कुरिन्थियों 3:11)।
जब
हम प्रभु यीशु की बातों को सुनते और मानते हैं, तब हम अपने जीवनों को स्थिर चट्टान समान नींव पर बनाते हैं, जो उस
फौलिंगवाटर्स मकान के समान दिखने में सुन्दर, अद्भुत और चट्टान पर स्थिर बने रहने वाला होगा। - एमी पीटरसन
आप अपना जीवन किस पर आधारित कर के बना रहे
हैं?
क्योंकि उस नींव को छोड़ जो पड़ी है, और वह यीशु मसीह है कोई दूसरी नींव नहीं डाल सकता।
- 1 कुरिन्थियों 3:11
बाइबल पाठ: मत्ती 7:24-27
मत्ती 7:24 इसलिये जो कोई मेरी ये बातें सुनकर
उन्हें मानता है वह उस बुद्धिमान मनुष्य के समान ठहरेगा जिसने अपना घर चट्टान पर बनाया।
मत्ती 7:25 और मेंह बरसा और बाढ़ें आईं, और आन्धियाँ चलीं, और उस घर पर टक्करें लगीं, परन्तु
वह नहीं गिरा, क्योंकि उस की नींव चट्टान
पर डाली गई थी।
मत्ती 7:26 परन्तु जो कोई मेरी ये बातें सुनता
है और उन पर नहीं चलता वह उस निर्बुद्धि मनुष्य के समान ठहरेगा जिसने अपना घर बालू
पर बनाया।
मत्ती 7:27 और मेंह बरसा, और बाढ़ें आईं, और आन्धियाँ चलीं, और उस घर
पर टक्करें लगीं और वह गिरकर सत्यानाश हो गया।
एक साल में बाइबल:
- यहेजकेल 33-34
- 1 पतरस 5