एक
अत्याधिक ठंडी शरद ऋतु के समय में, मैं मिशिगन झील के किनारे गई, और उसका पानी जम
चुका था। झील के किनारे गर्म कपड़ों में लिपटे हुए बैठकर धूप का आनंद लेना मुझे
अच्छा लगता है, वहां से दृश्य बहुत सुन्दर था। झील का पानी लहरों के उठते हुए जम
गया था, जिससे एक अद्भुत बर्फीली कलाकृति बन गई थी।
क्योंकि
किनारे के पास झील का पानी जम कर बहुत ठोस हो चुका था, मुझे अवसर मिला कि मैं
‘पानी’ पर चल सकूँ! यह जानते हुए भी कि बर्फ इतनी मोटी और ठोस थी कि मेरा भार उठा
सके, मैंने अपने पहले कुछ कदम सावधानी-पूर्वक उठाए। मुझे भय था की बर्फ शायद मेरा
भार न उठाने पाए। मैं जब सावधानी के साथ उस अनजाने धरातल का निरीक्षण कर रही थी,
तो मुझे परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रभु यीशु द्वारा पतरस को गालील की झील के पानी
पर चलने के लिए कहने की बात स्मरण हो आई।
जब
शिष्यों ने प्रभु को पानी पर चलते हुए देखा, तो उनकी प्रतिक्रया भी भय की ही थी।
परन्तु, “यीशु ने तुरन्त उन से बातें की, और कहा;
ढाढ़स बान्धो; मैं हूं; डरो मत” (मत्ती 14:27)। और पतरस ने अपने भय को
काबू किया तथा प्रभु से आश्वासन पाकर नाव से निकलकर पानी पर आ गया क्योंकि वह
जानता था कि प्रभु वहां उसके पास है। परन्तु जब उसके साहसी कदम लहरों और तेज़ हवाओं
को देखकर लड़खड़ाए, तो पतरस ने तुरंत प्रभु को पुकारा। प्रभु वहीं उसी के पास था, और
उसने हाथ बढ़ाकर पतरस को थाम लिया।
यदि
आज आप किसी ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं जहां आपको लगता है की प्रभु आपको कुछ
ऐसा करने के लिए कह रहा है जो पानी पर चलने के समान असंभव प्रतीत होता है, तो ढाढ़स
बनाए रखें। जिसने आपको बुलाया है, वह आपके साथ ही बना भी रहेगा। - लीसा सैमरा
हम जब भी परमेश्वर को पुकारते हैं, वह
हमारी सुनता है।
मत डर, क्योंकि मैं
तेरे संग हूं, इधर उधर मत ताक, क्योंकि
मैं तेरा परमेश्वर हूं; मैं तुझे दृढ़ करूंगा और तेरी सहायता
करूंगा, अपने धर्ममय दाहिने हाथ से मैं तुझे सम्हाले रहूंगा।
- यशायाह 41:10
बाइबल पाठ: मत्ती 14:25-33
मत्ती 14:25 और वह रात के चौथे पहर झील पर
चलते हुए उन के पास आया।
मत्ती 14:26 चेले उसको झील पर चलते हुए
देखकर घबरा गए! और कहने लगे, वह भूत है; और डर के मारे चिल्ला उठे।
मत्ती 14:27 यीशु ने तुरन्त उन से बातें की,
और कहा; ढाढ़स बान्धो; मैं
हूं; डरो मत।
मत्ती 14:28 पतरस ने उसको उत्तर दिया,
हे प्रभु, यदि तू ही है, तो मुझे अपने पास पानी पर चलकर आने की आज्ञा दे।
मत्ती 14:29 उसने कहा, आ; तब पतरस नाव पर से उतरकर यीशु के पास जाने को पानी पर चलने लगा।
मत्ती 14:30 पर हवा को देखकर डर गया,
और जब डूबने लगा, तो चिल्लाकर कहा; हे प्रभु, मुझे बचा।
मत्ती 14:31 यीशु ने तुरन्त हाथ बढ़ाकर उसे
थाम लिया, और उस से कहा, हे
अल्प-विश्वासी, तू ने क्यों सन्देह किया?
मत्ती 14:32 जब वे नाव पर चढ़ गए, तो हवा थम गई।
मत्ती 14:33 इस पर जो नाव पर थे, उन्होंने उसे दण्डवत कर के कहा; सचमुच तू परमेश्वर
का पुत्र है।
एक साल में बाइबल:
- यहोशू 7-9
- लूका 1:21-38