वह
अंधकारमय सुबह थी; आकाश पर बादल छाए हुए थे, और वातावरण अन्धेरा होने के कारण मुझे
पुस्तक पढ़ने के लिए बत्ती जलानी पड़ी। मैंने पढ़ना आरंभ ही किया था, कि कमरे में
रौशनी भर गई। मैंने आँखें उठाकर देखा तो पाया कि हवा बादलों को उड़ा ले जा रही थी,
आकाश खुलने लगा था और चमकते हुए सूरज की ज्योति छाने लग गई थी।
मैं
यह दृश्य देखने के लिए खिड़की तक गया, और मेरे मन में एक विचार आया: मुझे परमेश्वर
के वचन बाइबल में प्रेरित यूहन्ना द्वारा अपनी पहली पत्री में लिखा एक पद स्मरण हो
आया – “...क्योंकि अन्धकार मिटता जाता है और सत्य की ज्योति अभी चमकने लगी है”
(1 यूहन्ना 2:8)। प्रेरित ने ये शब्द मसीही विश्वासियों को प्रोत्साहित करने के
लिए लिखे थे। उसने आगे कहा, “जो कोई अपने भाई से प्रेम रखता है, वह ज्योति में रहता है, और ठोकर नहीं खा सकता” (पद 10)। इसकी तुलना में उसने लोगों से घृणा करने को अन्धकार में भटकने
के समान कहा। घृणा दिशा को भ्रमित कर देने वाली होती है: वह हमारे नैतिक दिशा बोध
को बिगाड़ देती है।
लोगों
से प्रेम करना सदा ही सरल नहीं होता है। खिड़की से बाहर देखते हुए मुझे ध्यान आया
कि कुंठा, क्षमा, और विश्वासयोग्यता सभी परमेश्वर के प्रेम और ज्योति के साथ गहन
संपर्क बनाए रखने के भाग हैं। जब हम घृणा के स्थान पर प्रेम का चुनाव करते हैं, तब
हम उसके साथ अपने संबंध को दिखाते हैं, और उसकी ज्योति को अपने चारों ओर के सँसार
पर प्रतिबिंबित करते हैं: “जो समाचार हम ने उस से सुना, और तुम्हें सुनाते हैं, वह यह है; कि परमेश्वर ज्योति है: और उस में कुछ भी अन्धकार नहीं” (1 यूहन्ना 1:5)। - जेनिफर बेन्सन शुल्ट
लोगों से प्रेम करने का चुनाव करना सँसार
को दिखाता है कि परमेश्वर कैसा है।
हे बालकों, हम वचन और
जीभ ही से नहीं, पर कार्य और सत्य के द्वारा भी प्रेम करें।
- 1 यूहन्ना 3:18
बाइबल पाठ: 1 यूहन्ना 2:3-11
1 John 2:3 यदि हम उस
की आज्ञाओं को मानेंगे, तो इस से हम जान लेंगे कि हम उसे जान
गए हैं।
1 John 2:4 जो कोई यह
कहता है, कि मैं उसे जान गया हूं, और
उस की आज्ञाओं को नहीं मानता, वह झूठा है; और उस में सत्य नहीं।
1 John 2:5 पर जो कोई
उसके वचन पर चले, उस में सचमुच परमेश्वर का प्रेम सिद्ध हुआ
है: हमें इसी से मालूम होता है, कि हम उस में हैं।
1 John 2:6 सो कोई यह
कहता है, कि मैं उस में बना रहता हूं, उसे
चाहिए कि आप भी वैसा ही चले जैसा वह चलता था।
1 John 2:7 हे
प्रियों, मैं तुम्हें कोई नई आज्ञा नहीं लिखता, पर वही पुरानी आज्ञा जो आरम्भ से तुम्हें मिली है; यह
पुरानी आज्ञा वह वचन है, जिसे तुम ने सुना है।
1 John 2:8 फिर मैं
तुम्हें नई आज्ञा लिखता हूं; और यह तो उस में और तुम में
सच्ची ठहरती है; क्योंकि अन्धकार मिटता जाता है और सत्य की
ज्योति अभी चमकने लगी है।
1 John 2:9 जो कोई यह
कहता है, कि मैं ज्योति में हूं; और
अपने भाई से बैर रखता है, वह अब तक अन्धकार ही में है।
1 John 2:10 जो कोई
अपने भाई से प्रेम रखता है, वह ज्योति में रहता है, और ठोकर नहीं खा सकता।
1 John 2:11 पर जो
कोई अपने भाई से बैर रखता है, वह अन्धकार में है, और अन्धकार में चलता है; और नहीं जानता, कि कहां जाता है, क्योंकि अन्धकार ने उस की आंखे अन्धी
कर दी हैं।
एक साल में बाइबल:
- योएल 1-3
- प्रकाशितवाक्य 5