हाल
ही में, छुट्टियों के समय में, मैं
अपनी पत्नी के साथ एक स्थान पर घूमने के लिए गया। वहाँ एक प्रसिद्ध खेल-कूद आयोजित
करने का विशाल स्थान है, और हम उसे
भी देखने गए। उस समय वहाँ कोई खेल-कूद नहीं चल रहे थे, परन्तु जब हम वहाँ पहुंचे तो दरवाज़े पूरे खुले हुए थे, और हमें लगा कि हम अन्दर जाकर उसे देख सकते हैं।
हम अन्दर चले गए, और वहाँ के खेल
स्थलों, तथा अच्छे से रखे हुए घास
के मैदान की सराहना करते हुए, जब हम
बाहर की ओर चलने लगे तो किसी ने हमें रोक कर बड़े रूखी आवाज़ में कहा कि हमें अन्दर
नहीं आना चाहिए था। तुरंत ही हमें लगा कि हम वहाँ परदेशी हैं, और हमें बुरा भी लगा।
उन्हीं
छुट्टियों में, एक दिन हम एक चर्च
को देखने गए। वहाँ भी हमें दरवाज़े खुले हुए मिले, इसलिए हम वहां भी अन्दर चले गए। यह हमारे पहले अनुभव से बहुत भिन्न था।
अन्दर कई स्थानीय लोग थे, जिन्होंने
बड़ी आत्मीयता से हमारा स्वागत किया,
और हमें अपने घर जैसा अनुभव करवाया। जब चर्च की सभा का समापन हुआ तो हम वहाँ से एक
अपनेपन और स्वागत की अनुभूति लेकर निकले।
लेकिन
यह भी एक कटु सत्य है कि अनेकों बार जब कोई बाहरी व्यक्ति चर्च सभाओं में आते हैं, तो उन्हें एक ठंडेपन का व्यवहार और एक अनकहे
सन्देश “आपको यहाँ नहीं होना चाहिए” की अनुभूति होती है। परन्तु पवित्र शास्त्र, परमेश्वर का वचन बाइबल, हमें सब की पहुनाई करने
वाले होने के लिए कहती है। प्रभु यीशु ने कहा, हमें अपने पड़ौसियों से अपने समान प्रेम रखना चाहिए, जिसका अभिप्राय उनका अपने घरों और चर्चों में
स्वागत करना भी होता है (मत्ती 22:39)। इब्रानियों की पत्री में हमें स्मरण कराया गया है कि अतिथि सत्कार करना
न भूलें (13:2)।
दोनों, लूका तथा पौलुस हमें निर्देश देते हैं कि हम
सामाजिक तथा शारीरिक आवश्यकताओं वाले लोगों के प्रति सक्रिय प्रेम प्रदर्शित करें (लूका 14:13-14; रोमियों 12:13); और मसीही विश्वासियों के समुदाय में हमें विशेषतः प्रेम दिखाने के लिए
कहा गया है (गलातियों 6:10)।
जब
हम सभी लोगों का मसीह के समान प्रेम के साथ खुले दिल से स्वागत करते हैं, तो हम अपने तथा संपूर्ण जगत के उद्धारकर्ता
प्रभु यीशु के प्रेम और अनुग्रह को प्रदर्शित करते हैं। - डेव ब्रैनन
जब हम अतिथि सत्कार करते हैं, हम परमेश्वर की भलाइयों को बांटते हैं।
इसलिये जहां तक अवसर मिले हम सब के साथ भलाई
करें; विशेष कर के विश्वासी भाइयों के
साथ। - गलतियों 6:10
बाइबल पाठ: इब्रानियों 13:1-3
इब्रानियों 13:1 भाईचारे की प्रीति बनी रहे।
इब्रानियों 13:2 पहुनाई करना न भूलना, क्योंकि
इस के द्वारा कितनों ने अनजाने स्वर्गदूतों की पहुनाई की है।
इब्रानियों 13:3 कैदियों की ऐसी सुधि लो, कि
मानो उन के साथ तुम भी कैद हो; और जिन
के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है, उन
की भी यह समझकर सुधि लिया करो, कि हमारी
भी देह है।
एक साल में बाइबल:
- यशायाह 28-29
- फिलिप्पियों 3