ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शनिवार, 3 सितंबर 2011

मरम्मत कीजिए

नगर के एक इलाके में टूट्टी सड़कें और गढ्ढे समस्या बन गए थे। उन सड़कों पर चलना बस वलों तक के लिए भारी हो गया था और कई निजी वाहनों का प्रतिदिन नुकसान हो रहा था। नगर निवासियों ने अपने नागरिक अधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराया, और जब उचित कार्यवाही होती प्रतीत नहीं हुई तो उन्होंने अधिकारियों को यह स्पष्ट किया कि उन्हें सड़कों पर कार्य होते देखना है, कोई बहाने नहीं सुनने और ना ही यह जानना है कि इस स्थिति के लिए कौन ज़िम्मेवार है और कौन नहीं। अब वे अपनी सेहत तथा गाड़ीयों को खराब होते और देखना नहीं चाहते थे।

परमेश्वर के वचन में लूका रचित सुसमाचार के ३ अध्याय में एक और मार्ग का उल्लेख है - प्रभु का मार्ग; इस मार्ग को भी कार्यवाही की आवश्यक्ता थी, बातों की नहीं। युहन्ना बप्तिसमा देने वालों के दिनों में इस मार्ग के हाल भी खस्ता हो चुके थे, क्योंकि इस्त्राएल की नैतिक और आत्मिक दशा बहुत गिर चुकी थी। युहन्ना ने इस्त्राएलियों को स्पष्ट किया कि यदि उन्हें अपने उद्धारकर्ता के आगमन के लिए तैयार होना है तो उन्हें भी स्वार्थ, लोभ, हिंसा आदि द्वारा अपने जीवन मार्ग में आई बदहाली तथा गढ्ढों को ठीक करना होगा। उसने सुनने वालों को चुनौती दी कि इस संबंध में किए गए अपने निर्णय तथा विश्वास को वे पापों से पश्चाताप द्वारा प्रदर्शित एवं प्रमाणित करें।

युहन्ना की वह पुकार आज भी प्रत्येक जन के लिए चुनौती है। जीवन मार्ग को पाप ही बदहाल करता है और पाप से पश्चाताप ही उसके दुश्प्रभावों से निकल पाने का एकमात्र मार्ग है। इसीलिए जब युहन्ना ने प्रचार आरंभ किया तो उसकी पुकार थी "मन फिराओ; क्‍योंकि स्‍वर्ग का राज्य निकट आ गया है" (मत्ती ३:२)। यही पुकार प्रभु यीशु मसीह ने भी अपनी सेवकाई आरंभ करते हुए दी "समय पूरा हुआ है, और परमेश्वर का राज्य निकट आ गया है; मन फिराओ और सुसमाचार पर विश्वास करो" (मरकुस १:१५), और आज भी प्रभु के अनुयायी समस्त संसार में प्रभु की यही पुकार लेकर जा रहे हैं, यही पापों से मुक्ति और उद्धार का सुसमाचार है, यही जीवन मार्ग है।

संसार की लगातार बिगड़ती नैतिक तथा आत्मिक दशा पापों के दुशप्रभाव की भयानकता और उसके आते न्याय की सूचक है। अभी अवसर रहते, परमेश्वर के न्याय का सामना करने के दिन से पहले, इस अवसर का सदुपयोग कर लीजिए; पापों से पश्चातप और प्रभु यीशु में विश्वास द्वारा अपने जीवन मार्ग की मरम्मत कर लीजिए। - मार्ट डी हॉन


पश्चाताप का अर्थ केवल पाप के लिए खेदित होना नहीं है, वरन खेद के साथ पाप को तिरिसकृत करना है।

हर एक घाटी भर दी जाएगी, और हर एक पहाड़ और टीला नीचा किया जाएगा; और जो टेढ़ा है सीधा, और जो ऊंचा नीचा है वह चौरस मार्ग बनेगा। - लूका ३:५


बाइबल पाठ: लूका ३:२-१८

Luk 3:2 और जब हन्ना और कैफा महायाजक थे, उस समय परमेश्वर का वचन जंगल में ज़करयाह के पुत्र यूहन्ना के पास पहुंचा।
Luk 3:3 और वह यरदन के आस पास के सारे देश में आकर, पापों की क्षमा के लिये मन फिराव के बपतिस्मे का प्रचार करने लगा।
Luk 3:4 जैसे यशायाह भविष्यद्वक्ता के कहे हुए वचनों की पुस्‍तक में लिखा है, कि जंगल में एक पुकारने वाले का शब्‍द हो रहा है कि प्रभु का मार्ग तैयार करो, उस की सड़कें सीधी बनाओ।
Luk 3:5 हर एक घाटी भर दी जाएगी, और हर एक पहाड़ और टीला नीचा किया जाएगा; और जो टेढ़ा है सीधा, और जो ऊंचा नीचा है वह चौरस मार्ग बनेगा।
Luk 3:6 और हर प्राणी परमेश्वर के उद्धार को देखेगा।
Luk 3:7 जो भीड़ की भीड़ उस से बपतिस्मा लेने को निकल कर आती थी, उन से वह कहता था: हे सांप के बच्‍चो, तुम्हें किस ने जता दिया, कि आने वाले क्रोध से भागो।
Luk 3:8 सो मन फिराव के योग्य फल लाओ: और अपने अपने मन में यह न सोचो, कि हमारा पिता इब्राहीम है; क्‍योंकि मैं तुम से कहता हूं, कि परमेश्वर इन पत्थरों से इब्राहीम के लिये सन्‍तान उत्‍पन्न कर सकता है।
Luk 3:9 और अब ही कुल्हाड़ा पेड़ों की जड़ पर धरा है, इसलिये जो जो पेड़ अच्‍छा फल नहीं लाता, वह काटा और आग में झोंका जाता है।
Luk 3:10 और लोगों ने उस से पूछा, तो हम क्‍या करें?
Luk 3:11 उस ने उन्हें उत्तर दिया, कि जिस के पास दो कुरते हों वह उसके साथ जिस के पास नहीं हैं बांट दे और जिस के पास भोजन हो, वह भी ऐसा ही करे।
Luk 3:12 और महसूल लेने वाले भी बपतिस्मा लेने आए, और उस से पूछा, कि हे गुरू, हम क्‍या करें?
Luk 3:13 उस ने उन से कहा, जो तुम्हारे लिये ठहराया गया है, उस से अधिक न लेना।
Luk 3:14 और सिपाहियों ने भी उस से यह पूछा, हम क्‍या करें? उस ने उन से कहा, किसी पर उपद्रव न करना, और न झूठा दोष लगाना, और अपनी मजदूरी पर सन्‍तोष करना।
Luk 3:15 जब लोग आस लगाए हुए थे, और सब अपने अपने मन में यूहन्ना के विषय में विचार कर रहे थे, कि क्‍या यही मसीह तो नहीं है।
Luk 3:16 तो यूहन्ना ने उन सब के उत्तर में कहा: कि मैं तो तुम्हें पानी से बपतिस्मा देता हूं, परन्‍तु वह आने वाला है, जो मुझ से शक्तिमान है; मैं तो इस योग्य भी नहीं, कि उसके जूतों का बन्‍ध खोल सकूं, वह तुम्हें पवित्र आत्मा और आग से बपतिस्मा देगा।
Luk 3:17 उसका सूप, उसके हाथ में है और वह अपना खलिहान अच्‍छी तरह से साफ करेगा; और गेहूं को अपने खत्ते में इकट्ठा करेगा, परन्‍तु भूसी को उस आग में जो बुझने की नहीं जला देगा।
Luk 3:18 सो वह बहुत सी शिक्षा दे देकर लोगों को सुसमाचार सुनाता रहा।

एक साल में बाइबल:
  • भजन १४०-१४२
  • १ कुरिन्थियों १४:१-२०