एक माँ की कल्पना कीजिए, अपने छोटे से बच्चे
पर प्रेम के साथ झुकी हुई, उसकी ऊँगली हलके से बच्चे की नाक और होठों पर रखी हुई
है, और वह नम्र आवाज़ में बच्चे से कह रही है “श्श!, शांत!”, कोमलता से उसे
सान्तवना दे रही है। उस माँ का हाव-भाव, और साधारण शब्द, उस बच्चे की निराशा,
परेशानी, या दुःख के समय में उसकी व्याकुलता को शांत करने के लिए हैं। इस प्रकार
के दृश्य सभी स्थानों पर देखे जाते हैं, सदा देखे जाते हैं, और हम में से अधिकाँश
ने या तो यह किया है, या ऐसे प्रेम भरी अभिव्यक्तियों से शान्ति पाई है। जब मैं
परमेश्वर के वचन बाइबल में भजन 131 पर विचार करता हूँ, तो मेरे मन में यही चित्रण
उभर कर आता है।
इस भजन की भाषा और शैली यही संकेत देते हैं
कि भजनकार दाऊद ने कुछ ऐसा अनुभव किया था, जिसके कारण उसे कुछ गंभीर विचार करना
पड़ा था। क्या आपने किसी ऐसी निराशा, पराजय, या असफलता का सामना किया है, जिसके
कारण आप ने गंभीर, विचारमग्न, आंकलन करने वाली प्रार्थना की हो? जब आप किसी परीक्षा
में असफल रहते हैं, आपकी कोई नौकरी जाती रहती है, या कोई संबंध टूट जाता है? दाऊद
ने अपने मन की बात खुलकर परमेश्वर के सामने रख दी, और ऐसा करते समय उसने अपने मन
को भी इमानदारी से टटोला, और मन की बातों को प्रकट किया (भजन 131:1)। अपनी
परिस्थितियों के साथ शान्ति स्थापित करने में, उसे वैसी ही संतुष्टि प्राप्त हुई,
जैसी उस छोटे बच्चे को अपने माँ के साथ होने से मिलती है (पद 2)।
जीवन की परिस्थितियाँ बदलती रहती हैं, और कभी
कभी वे हमें झुका देती हैं। किन्तु फिर भी हम आशावान और संतुष्ट रह सकते हैं, इस
बात में स्थिर और सुदृढ़ कि हमारा परमेश्वर पिता हमें कभी नहीं छोड़ेगा या त्यागेगा।
हम शांत होक उस पर सम्पूर्ण भरोसा रख सकते हैं। - आर्थर जैक्सन
केवल मसीह यीशु
ही में हमें संतुष्टि मिलती है।
चुप हो जाओ,
और जान लो, कि मैं ही परमेश्वर हूं। मैं
जातियों में महान हूं, मैं पृथ्वी भर में महान हूं! सेनाओं
का यहोवा हमारे संग है; याकूब का परमेश्वर हमारा ऊंचा गढ़
है। - भजन 46:10-11
बाइबल पाठ: भजन
131
भजन संहिता
131:1 हे यहोवा, न तो मेरा मन गर्व से और न मेरी दृष्टि
घमण्ड से भरी है; और जो बातें बड़ी और मेरे लिये अधिक कठिन
हैं, उन से मैं काम नहीं रखता।
भजन संहिता
131:2 निश्चय मैं ने अपने मन को शान्त और चुप कर दिया है, जैसे
दूध छुड़ाया हुआ लड़का अपनी मां की गोद में रहता है, वैसे ही
दूध छुड़ाए हुए लड़के के समान मेरा मन भी रहता है।
भजन संहिता
131:3 हे इस्राएल, अब से ले कर सदा सर्वदा यहोवा ही पर आशा
लगाए रह!
एक साल में बाइबल:
- अय्यूब 38-40
- प्रेरितों 16:1-21