प्रभु भोज – 47
Click Here for the English Translation
प्रभु की मेज़ - परीक्षाओं का सामना करने की तैयारी
के लिए (1)
प्रभु
यीशु मसीह के द्वारा फसह खाते समय प्रभु भोज की स्थापना को नए नियम से सीखने के
लिए, हमें चारों सुसमाचारों में, मत्ती 26, मरकुस
14, लूका 22, और यूहन्ना 13 में दिए गए विवरणों को साथ मिलाकर देखना चाहिए, क्योंकि
भिन्न लेखकों ने घटनाक्रम के भिन्न भागों को लिखा है। पिछले लेखों में हमने आरंभिक
भाग के बारे में देखा है, अर्थात, प्रभु
यीशु द्वारा शिष्यों के साथ फसह खाने की तैयारी करने के बारे में। पिछले लेख में
हमने देखा था कि यह फसह न तो सांसारिक पारिवारिक रूप में प्रभु यीशु के घर में
मनाया गया, न किसी शिष्य के घर में; किन्तु
एक विश्वास में स्थापित हुए परिवार के समान, एक बिल्कुल ही
भिन्न ऐसे स्थान पर मनाया गया, जिसके बारे में, इसके घटित होने से पहले, शिष्य भी नहीं जानते थे। हम
यह इसलिए कह सकते हैं क्योंकि हमने मत्ती 26:17-19 तथा लूका 10-13 से देखा है कि शिष्यों के प्रश्न के उत्तर में, कि
फसह की तैयारी कहाँ पर की जाए, प्रभु यीशु न तो किसी का नाम
लेते हैं, और न ही उस स्थान का कोई पता बताते हैं, परंतु पतरस और यूहन्ना से कहते हैं कि अमुक स्थान पर जाएं, वहाँ उन्हें एक व्यक्ति घड़ा लिए हुए जाता मिलेगा, उसके
पीछे-पीछे जाएं और जिस भी घर में वह जाए उसके स्वामी से जाकर कहें कि उन्हें वह
कमरा दिखाए जहाँ पर फसह की तैयारी करनी है। इसलिए, यह बहुत
संभव है कि शिष्य न तो इस व्यक्ति से परिचित थे न उस स्थान को जानते थे, जिस घर में उन्हें फसह की तैयारी करनी थी। हम देखते हैं कि मरकुस 14:13-16 तथा लूका 22:10-13 में कुछ वर्णन दिया गया है जो
मत्ती और यूहन्ना में नहीं दिया गया है। हमने इसका कुछ भाग पिछले लेख में देखा है,
और साथ ही प्रभु के प्रति आज्ञाकारिता के महत्व को भी देखा है,
चाहे वह जो कह रहा है वह कितना ही असंभव और असमंजस में डालने वाला
प्रतीत हो, और यही लगे कि प्रभु की बात के सफल होने की बजाए
असफल होने की संभावना कहीं अधिक है। किन्तु प्रभु के निर्देशों के प्रति बिना कोई
प्रश्न किए आज्ञाकारी बने रहने के द्वारा उन सभी को बहुत लाभ भी मिला।
यह सभी बातें बहुत असमंजस में डालने वाली लगती हैं; प्रभु यीशु इस गुप्त सी रीति से, बिना शिष्यों को कोई विवरण बताए, यह सब क्यों कर रहा था? वास्तविकता में, यह सब करने के पीछे प्रभु की एक बड़ी योजना थी। इसे समझने के लिए हम वापस उस प्रश्न की ओर चलते हैं जिसके साथ यह घटनाक्रम आरंभ हुआ; प्रश्न जो शिष्यों ने प्रभु से पूछा “तू कहां चाहता है, कि हम जा कर तेरे लिये फसह खाने की तैयारी करें?” पहले तीनों सुसमाचार, मत्ती, मरकुस, और लूका एक ही शब्द “तैयारी करें” प्रयोग करते हैं; शिष्य प्रभु से तैयारी करने के स्थान के बारे में पूछ रहे थे। परन्तु वास्तविकता में, प्रभु उन्हें आने वाली घटनाओं के लिए तैयार कर रहा था, जो कुछ ही घंटों में उनके साथ होने वाली थीं; इतनी दिल दहला देने वाली और विश्वास को झकझोर देने वाली कि उनके कारण शिष्य पूरी तरह से हिल जाएंगे और वह कर जाएंगे जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। जैसा हम मत्ती 26:1-2 से देख चुके हैं, प्रभु ने उन्हें पहले से ही जो उसके साथ यरूशलेम में होने वाला था उसके बारे में सचेत कर दिया था कि उसे पकड़वाया जाएगा और क्रूस पर चढ़ाए जाने के लिए सौंप दिया जाएगा। किन्तु बजाए इसके कि वे शिष्य प्रभु से पूछते कि इस भयानक घटना के लिए वे कैसे तैयार हों, उन्हें क्या करना चाहिए, किसी ने भी प्रभु की बात पर ध्यान नहीं दिया, किसी ने उसकी चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया, सभी शिष्यों ने इसे नज़रंदाज़ कर दिया। अब इन बातों के घटित होने का समय निकट था, कुछ ही घंटे बचे थे, और शिष्य अभी भी प्रभु की कही बात के बारे में उदासीन थे।
कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें
*************************************************************************
The Holy Communion – 47
English Translation
The Lord’s Table -
A Preparation For Facing Trials (1)
In studying the
establishing of the Holy Communion by the Lord Jesus, at the time when He was
eating the Passover with His disciples, from the New Testament, we need to put
together the details given in the four Gospels, from Matthew 26, Mark 14, Luke
22, and John 13, since different authors have stated different parts of the events.
In the previous articles we have seen about the initial part, i.e., about the
Lord Jesus getting ready to eat the Passover with His disciples. In the last
article we had seen that this Passover was neither celebrated as earthly
families at the Lord’s, nor at one of the disciple’s homes; rather, as a family
of faith, it was celebrated at a totally different place, about which even the
disciples did not know of before this happened. We can say this because we have
seen from Matthew 26:17-19 and Luke 22:10-13 that in response to the question
of the disciples about where to prepare the Passover, the Lord Jesus neither
mentions anyone’s name nor any address, but asks Peter and John to go to a
certain place, where they will see a person carrying a pitcher of water; they
were to follow him, and whichever house he went into, to ask the owner of that
house to show them the room, where they were to prepare for the Passover.
Therefore, quite likely, the disciples were neither familiar with the place nor
aware of this person in whose house they were going to eat the Passover. We see
that Mark 14:13-16 and Luke 22:10-13 have given some details that Matthew and
John do not mention. We have seen a part of it in the last article, and seen
the importance of obedience to the Lord, even though what He says may sound
implausible or perplexing, and may seem more likely to fail than succeed. But
unquestioning obedience and fulfilling the Lord’s instructions benefitted them
all immensely.
In the next article we will see about that, which the Lord was preparing His disciples about and teaching them, and see its meaning and importance for us today.
If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.
Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language