सन
2011 में अमेरिका की नैशनल एरोनॉटिक्स एन्ड स्पेस एजेंसी (नासा) ने अपने द्वारा अंतरिक्ष
की खोज के तीस वर्ष का उत्सव मनाया। इन तीन दशकों में नासा द्वारा भेजे गए
अंतरिक्ष यानों में 355 से भी अधिक लोग अंतरिक्ष में भेजे गए और उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय
स्पेस स्टेशन के निर्माण में भी भाग लिया। अपने पाँच अंतरिक्ष यानों को सेवा-निवृत्त
करने के बाद अब नासा ने अपना ध्यान सुदूर अंतरिक्ष की खोज पर केन्द्रित किया है।
मानव
जाति ने अपना बहुत समय और धन अंतरिक्ष की खोज और अध्ययन में लगाया है, और कुछ अंतरिक्ष यात्री यह करते हुए मारे भी गए
हैं। परन्तु परमेश्वर की अद्भुत रचना और महिमा का यह प्रमाण हमारे नापने की क्षमता
से भी कहीं अधिक दूर तक फैला हुआ है।
जब
हम अंतरिक्ष के रचयिता और संभालने वाले के बारे में विचार करते हैं, वह जो प्रत्येक सितारे को नाम से जानता है (यशायाह
40:26), तब हम समझ सकते हैं कि भजनकार दाऊद उसकी महानता का गुणगान क्यों करता है
(भजन 8:1)। परमेश्वर के हाथों के निशान उसके द्वारा स्थापित किए गए चाँद और
सितारों में हैं (पद 3)। स्वर्ग और पृथ्वी का सृजनहार सभी पर प्रभुता करता है, फिर भी अपने प्रिय बच्चों के निकट रहता है,
प्रत्येक की व्यक्तिगत रीति और घनिष्ठता से देखभाल करता है (पद 4)। अपने बड़े प्रेम
में होकर परमेश्वर हमें महान सामर्थ्य, जिम्मेदारियां, और अवसर
देता है कि हम उसकी सृष्टि की देखभाल करें, उसे जानें (पद 5-8)।
जब
हम सितारों से भरे आकाश को देखते हैं, और उसके बारे में जानकारी एकत्रित करते हैं, तो हमारा सृष्टिकर्ता हमें आमंत्रित करता है कि हम उत्साह और लगन के साथ उसके
खोजी बनें। हमारा सृष्टिकर्ता प्रभु परमेश्वर हमारी प्रत्येक प्रार्थना और स्तुति-गान
को सुनता है। - होकिटिल डिक्सन
परमेश्वर की महानता उसकी अद्भुत विशालता और
घनिष्ठ निकटता में प्रकट है।
आकाश ईश्वर की महिमा वर्णन कर रहा है; और आकाशमण्डल उसकी हस्तकला को प्रगट कर रहा है। - भजन 19:1
बाइबल पाठ: भजन 8:1-9
भजन संहिता 8:1 हे यहोवा हमारे प्रभु, तेरा
नाम सारी पृथ्वी पर क्या ही प्रतापमय है! तू ने अपना वैभव स्वर्ग पर दिखाया है।
भजन संहिता 8:2 तू ने अपने बैरियों के कारण बच्चों और दूध पिउवों के द्वारा सामर्थ्य की नेव
डाली है, ताकि तू शत्रु और पलटा लेने
वालों को रोक रखे।
भजन संहिता 8:3 जब मैं आकाश को, जो तेरे हाथों
का कार्य है, और चंद्रमा और तारागण को
जो तू ने नियुक्त किए हैं, देखता हूं;
भजन संहिता 8:4 तो फिर मनुष्य क्या है कि तू उसका स्मरण रखे, और आदमी क्या है कि तू उसकी सुधि ले?
भजन संहिता 8:5 क्योंकि तू ने उसको परमेश्वर से थोड़ा ही कम बनाया है, और महिमा और प्रताप का मुकुट उसके सिर पर रखा है।
भजन संहिता 8:6 तू ने उसे अपने हाथों के कार्यों पर प्रभुता दी है; तू ने उसके पांव तले सब कुछ कर दिया है।
भजन संहिता 8:7 सब भेड़- बकरी और गाय- बैल और जितने वन-पशु हैं,
भजन संहिता 8:8 आकाश के पक्षी और समुद्र की मछलियां, और जितने जीव- जन्तु समुद्रों में चलते फिरते हैं।
भजन संहिता 8:9 हे यहोवा, हे हमारे प्रभु, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर क्या ही प्रतापमय है।
एक साल में बाइबल:
- भजन 143-145
- 1 कुरिन्थियों 14:21-40