वह
लड़का केवल आठ वर्ष का ही था जब उसने अपने माता-पिता के मित्र, वॉली, को बताया,
“मैं प्रभु यीशु से प्रेम करता हूँ और कभी परमेश्वर की सेवा विदेश में करना चाहता
हूँ।” अगले दस वर्ष तक वॉली उसके लिए प्रार्थना करता रहा और उसे बढ़ते हुए देखता
रहा। जब बाद में इस जवान ने एक मिशन एजेंसी में माली देश में जाकर सेवकाई करने के
लिए आवेदन दिया, तो वॉली ने उससे कहा, “अब इसका समय आ गया है! जब मैंने सुना कि
तुम क्या करना चाहते हो, तो मैंने कुछ पैसा तुम्हारे लिए निवेश कर दिया, और मैं
उसे इस अच्छे समाचार को सुनने के लिए बचाकर रखे हुए हूँ।” वॉली के पास औरों की
सहायता करने वाला हृदय है, और परमेश्वर के सुसमाचार को औरों तक पहुँचाने वाला भी।
परमेश्वर
के वचन बाइबल में हम देखते हैं कि प्रभु यीशु और उसके साथियों को एक से दूसरे नगर
जाने और परमेश्वर के राज्य के सुसमाचार को बताने के लिए आर्थिक संसाधनों की
आवश्यकता थी (लूका 8:1-3)। उन स्त्रियों का एक समूह, जिन्हें दुष्टात्माओं और
बीमारियों से चंगाई मिली थी, अपनी संपत्ति से प्रभु की सेवा करती थीं (पद 3);
उनमें से एक मरियम मगदलीनी थी जिस में से सात दुष्टात्माएं निकाली गईं थीं। एक
अन्य योअन्ना थी, जो हेरोदेस के भण्डारी खोजा की पत्नी थी। “सूसन्नाह और बहुत सी
और स्त्रियां” के विषय में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, परन्तु हम यह जानते हैं
कि प्रभु ने उनकी आत्मिक आवश्यकताओं को पूरा किया था। और अब वे अपने सांसारिक और
आर्थिक संसाधनों द्वारा उसकी सहायता कर रही थीं।
जब
हम उस सब का ध्यान करते हैं जो प्रभु यीशु ने हम सबके लिए किया है, तो औरों के लिए
उसके हृदय के भाव हमारे अन्दर भी उत्पन्न होते हैं। हम परमेश्वर से प्रार्थना में
पूछें कि उसकी सेवकाई के लिए, उसके द्वारा हमें प्रदान किए गए संसाधनों का हम प्रयोग
कैसे कर सकते हैं। - ऐनी सेटास
प्रभु यीशु ने अपना सर्वस्व हमारे लिए
बलिदान कर दिया;
वह हमारे सर्वस्व का हकदार है।
सो जैसे हर बात में अर्थात विश्वास,
वचन, ज्ञान और सब प्रकार के यत्न में,
और उस प्रेम में, जो हम से रखते हो, बढ़ते जाते हो, वैसे ही इस दान के काम में भी बढ़ते
जाओ। - 2 कुरिन्थियों 8:7
बाइबल पाठ: लूका 8:1-8
Luke 8:1 इस के बाद वह नगर नगर और गांव
गांव प्रचार करता हुआ, और परमेश्वर के राज्य का सुसमाचार
सुनाता हुआ, फिरने लगा।
Luke 8:2 और वे बारह उसके साथ थे: और कितनी
स्त्रियां भी जो दुष्टात्माओं से और बीमारियों से छुड़ाई गई थीं, और वे यह हैं, मरियम जो मगदलीनी कहलाती थी, जिस में से सात दुष्टात्माएं निकली थीं।
Luke 8:3 और हेरोदेस के भण्डारी खोजा की
पत्नी योअन्ना और सूसन्नाह और बहुत सी और स्त्रियां: ये तो अपनी सम्पत्ति से उस
की सेवा करती थीं।
Luke 8:4 जब बड़ी भीड़ इकट्ठी हुई, और नगर नगर के लोग उसके पास चले आते थे, तो उसने
दृष्टान्त में कहा।
Luke 8:5 कि एक बोने वाला बीज बोने निकला:
बोते हुए कुछ मार्ग के किनारे गिरा, और रौंदा गया, और आकाश के पक्षियों ने उसे चुग लिया।
Luke 8:6 और कुछ चट्टान पर गिरा, और उपजा, परन्तु तरी न मिलने से सूख गया।
Luke 8:7 कुछ झाड़ियों के बीच में गिरा,
और झाड़ियों ने साथ साथ बढ़कर उसे दबा लिया।
Luke 8:8 और कुछ अच्छी भूमि पर गिरा,
और उगकर सौ गुणा फल लाया: यह कहकर उसने ऊंचे शब्द से कहा; जिस के सुनने के कान हों वह सुन ले।
एक साल में बाइबल:
- लैव्यवस्था 13
- मत्ती 26:26-50