ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 26 जुलाई 2021

शालोम

 

          डाक्यूमेंट्री फिल्म Look & See: A Portrait of Wendell Berry में लेखक बेरी ने तलाक के बार में बात की और बताया कि किस प्रकार से यह शब्द हमारे वर्तमान संसार की दशा का सूचक है। हमारा एक दूसरे से, हमारे इतिहास से, हमारे निवास-स्थान से तलाक हो रखा है। वे बातें जिन्हें एक जुट होना चाहिए था वे विघटित होकर पृथक हो रखी हैं। जब उससे पूछा गया की इस दयनीय दशा के विषय क्या किया जाना चाहिए, तो बेरी ने कहा, “हम सभी कुछ को तो एक साथ जोड़ कर एक नहीं कर सकते हैं। लेकिन हमें पहले कोई भी दो टूटी हुए चीज़ों को जोड़ कर एक करना है।” हम दो चीज़ों को जोड़ें, उन्हें एक बनाएँ; फिर दो और लेकर यही प्रक्रिया दोहराते चले जाएँ।

          परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रभु यीशु मसीह ने कहा “धन्य हैं वे, जो मेल करवाने वाले हैं, क्योंकि वे परमेश्वर के पुत्र कहलाएंगे” (मत्ती 5:9)। परस्पर शान्ति स्थापित करना, एकता में लाना ही शालोम को लाना है। शालोम यहूदियों की इब्रानी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है “विश्वव्यापी संपूर्णता, खुशहाली, और सुख-शान्ति। वस्तुओं को उस स्थिति में लाना जिसमें उन्हें होना चाहिए।” शालोम से अभिप्राय है कि टूटे हुए को लेना और उसे पूर्ण बना देना। अपने प्रभु यीशु की अगुवाई में हम मसीही विश्वासियों को भी बातों को ठीक और सही करने वाला होना चाहिए। प्रभु ने हमें पृथ्वी पर मेल करवाने वाले, “पृथ्वी का नमक” – लोगों के जीवनों को स्वाद प्रदान करने वाले, और “जगत की ज्योति” बनकर सही मार्ग दिखाने वाले होना चाहिए (पद 13-14)।

          संसार में मेल-मिलाप करवाने वाले बनने और शान्ति लाने होने वाले के अनेकों तरीके हैं; हम जिस भी तरीके को अपनाएँ, उसे साहस और लगन के साथ प्रयोग करें; न कि जिस टूटेपन से संघर्ष कर रहे हैं उससे हार मान लें। हम निर्णय लें परमेश्वर की सामर्थ्य से हम मित्रता को टूटने नहीं देंगे, संघर्ष करते हुए मोहल्ले को बिखरने नहीं देंगे, और लोगों में अलगाव लाने तथा एक-दूसरे के प्रति बेपरवाह होने की भावना को सफल नहीं होने देंगे। हम उन टूटे स्थानों को खोजें, और परमेश्वर पर भरोसा रखें कि वह हमें बुद्धिमता और कौशल देगा कि हम उसे फिर से जोड़ कर पूर्ण कर सकें; शालोम स्थापित कर सकें। - विन्न कोलियर

 

प्रभु परमेश्वर मुझे दिखाएँ अपने चारों के टूटेपन के साथ कहाँ से आपका कार्य आरंभ करूं।


वरन अपने शत्रुओं से प्रेम रखो, और भलाई करो: और फिर पाने की आस न रखकर उधार दो; और तुम्हारे लिये बड़ा फल होगा; और तुम परमप्रधान के सन्तान ठहरोगे, क्योंकि वह उन पर जो धन्यवाद नहीं करते और बुरों पर भी कृपालु है। - लूका 6:35

बाइबल पाठ: मत्ती 5:9-16

मत्ती 5:9 धन्य हैं वे, जो मेल करवाने वाले हैं, क्योंकि वे परमेश्वर के पुत्र कहलाएंगे।

मत्ती 5:10 धन्य हैं वे, जो धर्म के कारण सताए जाते हैं, क्योंकि स्वर्ग का राज्य उन्‍हीं का है।

मत्ती 5:11 धन्य हो तुम, जब मनुष्य मेरे कारण तुम्हारी निन्दा करें, और सताएं और झूठ बोल बोलकर तुम्हारा विरोध में सब प्रकार की बुरी बात कहें।

मत्ती 5:12 आनन्दित और मगन होना क्योंकि तुम्हारे लिये स्वर्ग में बड़ा फल है इसलिये कि उन्होंने उन भविष्यद्वक्ताओं को जो तुम से पहिले थे इसी रीति से सताया था।

मत्ती 5:13 तुम पृथ्वी के नमक हो; परन्तु यदि नमक का स्वाद बिगड़ जाए, तो वह फिर किस वस्तु से नमकीन किया जाएगा? फिर वह किसी काम का नहीं, केवल इस के कि बाहर फेंका जाए और मनुष्यों के पैरों तले रौंदा जाए।

मत्ती 5:14 तुम जगत की ज्योति हो; जो नगर पहाड़ पर बसा हुआ है वह छिप नहीं सकता।

मत्ती 5:15 और लोग दिया जलाकर पैमाने के नीचे नहीं परन्तु दीवट पर रखते हैं, तब उस से घर के सब लोगों को प्रकाश पहुंचता है।

मत्ती 5:16 उसी प्रकार तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के सामने चमके कि वे तुम्हारे भले कामों को देखकर तुम्हारे पिता की, जो स्वर्ग में हैं, बड़ाई करें।

 

एक साल में बाइबल: 

  • भजन 40-42
  • प्रेरितों 27:1-26