वो
सर्दियों का एक ठण्डा, बर्फीला दिन था, और मेरा ध्यान अपनी गर्म गाड़ी से निकलकर
गर्म इमारत में घुस जाने पर था। और अगले ही पल मैं फिसल कर गिर पड़ा; मेरे घुटने एक ओर मुड़ गए और पैर दूसरी ओर। कुछ
टूटा तो नहीं, परन्तु मैं बहुत पीड़ा
में था। समय के साथ कुछ देर तक मेरी पीड़ा बढ़ती गई, और मुझे ठीक होने में कुछ हफ्ते लग गए।
हम
में से कौन ऐसा है जो कभी फिसल कर न गिरा हो? कितना अच्छा होता कि हमारे पास कुछ या कोई ऐसा होता जो हमें गिराने से
सदा बचाए रखता, और हमें हमारे पैरों
पर खड़ा रखता। यद्यपि शारीरिक रीति से हमें हमेशा ही पैरों पर स्थिर खड़ा रखने की
कोई निश्चितता नहीं दे सकता है,
लेकिन एक है जो हमें हमारे जीवन के द्वारा सदा मसीह यीशु को आदर देते रहने में
हमारी सहायता करता रह सकता है; और
वह हमें इस जीवन तथा परलोक में भी उसके सामने आनन्द के साथ खड़ा रख सकता है।
प्रति
दिन हमें प्रलोभनों, परीक्षाओं, और झूठी शिक्षाओं का सामना करना होता है, और ये
बातें हमें फंसा कर हमारा ध्यान भटकाती हैं, हमें उलझनों में डालती हैं, हमें हमारे आत्मिक जीवन में खड़े नहीं रहने
देना चाहती हैं। लेकिन फिर भी इस सांसारिक जीवन में हम अन्ततः अपनी शक्ति से खड़े
नहीं रह सकते हैं। परमेश्वर के वचन बाइबल में लिखा है कि हमारे प्रभु परमेश्वर ने
हम मसीही विश्वासियों को अपना पवित्र आत्मा दिया है, जो हमारे अन्दर निवास करता है, हमें हमारे प्रतिदिन के जीवन के लिए सामर्थ्य तथा मार्गदर्शन प्रदान करता
है।
यह
कितना आश्वस्त करने वाला है कि जब हम क्रोधित होकर बोलने के स्थान पर अपनी शान्ति
को बनाए रखते हैं, और प्रत्युत्तर
में कुछ नहीं कहते हैं; जब हम झूठ
बोलने के स्थान पर सच ही बोलते हैं;
नफ़रत के स्थान पर प्रेम प्रदर्शित करते हैं; गलत के स्थान पर सच्चाई का साथ देते हैं – यह सब करने की सामर्थ्य और
मार्गदर्शन हमें हमारे अन्दर निवास करने वाला प्रभु का पवित्र आत्मा ही प्रदान
करता है; वही हमें गिरने से बचाता
और खड़ा रखता है (यहूदा 1:24)। और मसीह के पुनःआगमन पर जब हम परमेश्वर के सामने ग्रहण
योग्य बनाए जाकर खड़े किए जाएँगे, तो
जो स्तुति और प्रशंसा हम आज उसे अर्पित करते हैं, वह अनंतकाल तक गूँजती रहेगी। - आर्थर जैक्सन
केवल उसकी धार्मिकता को पहने हुए;
सिंहासन के सामने निर्दोष बनाकर खड़े किए गए। -
एडवर्ड मोट
परन्तु जब वह अर्थात सत्य का आत्मा आएगा, तो तुम्हें सब सत्य का मार्ग बताएगा, क्योंकि वह अपनी ओर से न कहेगा, परन्तु जो कुछ सुनेगा,
वही कहेगा, और
आने वाली बातें तुम्हें बताएगा। - यूहन्ना 16:13
बाइबल पाठ: यहूदा 1:24-25
यहूदा 1:24 अब जो तुम्हें ठोकर खाने से बचा सकता है, और अपनी महिमा की भरपूरी के सामने मगन और निर्दोष कर के खड़ा कर सकता है।
यहूदा 1:25 उस अद्वैत परमेश्वर हमारे उद्धारकर्ता की महिमा, और गौरव, और पराक्रम, और अधिकार, हमारे प्रभु यीशु मसीह के द्वारा जैसा सनातन काल से है, अब भी हो और युगानुयुग रहे। आमीन।
एक साल में बाइबल:
- नीतिवचन 8-9
- 2 कुरिन्थियों 3