ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

जीवन

 

          अनुमान लगाया गया है कि सन 2003 में मॉरमॉन टिड्डियों के आक्रमण ने 250 लाख डॉलर्स से भी अधिक कीमत की फसल को नष्ट कर दिया। उस समय टिड्डियाँ इतनी अधिक संख्या में आई थीं कि लोग एक कदम भी उठाते तो उनके पैर के नीचे कम से कम एक टिड्डी आ जाती थी। इन टिड्डियों का नाम इनके द्वारा 1848 में अमेरिका के यूटाह प्रांत में जाकर बसने वाले आरंभिक मॉरमॉन समुदाय के लोगों की फसलों को बर्बाद करने के कारण पड़ा था। ये टिड्डियाँ लंबाई में दो या तीन इंच ही होती हैं, किन्तु अपने जीवन काल में ये लगभग अड़तीस पौंड वज़न तक की फसल खा जाती हैं। इन टिड्डियों के आक्रमण का प्रभाव किसानों की जीविका तथा किसी भी प्रांत अथवा देश की अर्थ-व्यवस्था पर विनाशकारी हो सकता है।

          परमेश्वर के वचन बाइबल में योएल नबी ने ऐसी ही टिड्डियों के दलों के द्वारा यहूदा के देश को बर्बाद कर देने का वर्णन दिया है, जो कि यहूदा पर उनके परमेश्वर के प्रति अनाज्ञाकारी होने के कारण आया था। योएल ने टिड्डियों के ऐसे आक्रमण की, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया था, पूर्व घोषणा कर दी थी (योएल 1:2); कुछ लोग इसे विदेशी सेना के आक्रमण के रूपक अलंकार के रूप में भी देखते हैं। वे टिड्डियाँ, उनके मार्ग में आने वाली हर वस्तु को बर्बाद करके लोगों को अकाल और गरीबी में धकेल देते। किन्तु यदि लोग अपने पापी मार्गों से पलटकर परमेश्वर से क्षमा माँग लें, तो, योएल का कहना था कि “और जिन वर्षों की उपज अर्बे नाम टिड्डियों, और येलेक, और हासील ने, और गाजाम नाम टिड्डियों ने, अर्थात मेरे बड़े दल ने जिस को मैं ने तुम्हारे बीच भेजा, खा ली थी, मैं उसकी हानि तुम को भर दूंगा” (योएल 2:25)।

          आज, हम भी यहूदा से शिक्षा ले सकते हैं। उन टिड्डियों के समान, हमारे गलत चालचलन, परमेश्वर द्वारा हमें दिए गए फलवन्त, सुगन्धित, और मनोहर जीवन की आशीषों को बर्बाद कर देते हैं। किन्तु जब हम अपने पापों के लिए पश्चाताप के साथ प्रभु परमेश्वर की ओर मुड़ते हैं, तो उसका वायदा है कि वह हमारी बर्बादी को हटा देगा और हमारी भरपूरी को हमें लौटा देगा। - कर्स्टन होल्मबर्ग

 

परमेश्वर का प्रेम हमें बहाल कर देता है।


यदि मैं आकाश को ऐसा बन्द करूं, कि वर्षा न हो, या टिड्डियों को देश उजाड़ने की आज्ञा दूं, या अपनी प्रजा में मरी फैलाऊं, तब यदि मेरी प्रजा के लोग जो मेरे कहलाते हैं, दीन हो कर प्रार्थना करें और मेरे दर्शन के खोजी हो कर अपनी बुरी चाल से फिरें, तो मैं स्वर्ग में से सुन कर उनका पाप क्षमा करूंगा और उनके देश को ज्यों का त्यों कर दूंगा। - 2 इतिहास 7:13-14

बाइबल पाठ: योएल 2:18-27

योएल 2:18 तब यहोवा को अपने देश के विषय में जलन हुई, और उसने अपनी प्रजा पर तरस खाया।

योएल 2:19 यहोवा ने अपनी प्रजा के लोगों को उत्तर दिया, सुनो, मैं अन्न और नया दाखमधु और ताजा तेल तुम्हें देने पर हूं, और तुम उन्हें पाकर तृप्त होगे; और मैं भविष्य में अन्यजातियों से तुम्हारी नामधराई न होने दूंगा।

योएल 2:20 मैं उत्तर की ओर से आई हुई सेना को तुम्हारे पास से दूर करूंगा, और उसे एक निर्जल और उजाड़ देश में निकाल दूंगा; उसका आगा तो पूरब के ताल की ओर और उसका पीछा पश्चिम के समुद्र की ओर होगा; उस से दुर्गन्ध उठेगी, और उसकी सड़ी गन्‍ध फैलेगी, क्योंकि उसने बहुत बुरे काम किए हैं।

योएल 2:21 हे देश, तू मत डर; तू मगन हो और आनन्द कर, क्योंकि यहोवा ने बड़े बड़े काम किए हैं!

योएल 2:22 हे मैदान के पशुओं, मत डरो, क्योंकि जंगल में चराई उगेगी, और वृक्ष फलने लगेंगे; अंजीर का वृक्ष और दाखलता अपना अपना बल दिखाने लगेंगी।

योएल 2:23 हे सिय्योनियों, तुम अपने परमेश्वर यहोवा के कारण मगन हो, और आनन्द करो; क्योंकि तुम्हारे लिये वह वर्षा, अर्थात बरसात की पहिली वर्षा बहुतायत से देगा; और पहिले के समान अगली और पिछली वर्षा को भी बरसाएगा।

योएल 2:24 तब खलिहान अन्न से भर जाएंगे, और रस कुण्ड नये दाखमधु और ताजे तेल से उमड़ेंगे।

योएल 2:25 और जिन वर्षों की उपज अर्बे नाम टिड्डियों, और येलेक, और हासील ने, और गाजाम नाम टिड्डियों ने, अर्थात मेरे बड़े दल ने जिस को मैं ने तुम्हारे बीच भेजा, खा ली थी, मैं उसकी हानि तुम को भर दूंगा।

योएल 2:26 तुम पेट भरकर खाओगे, और तृप्त होगे, और अपने परमेश्वर यहोवा के नाम की स्तुति करोगे, जिसने तुम्हारे लिये आश्चर्य के काम किए हैं। और मेरी प्रजा की आशा फिर कभी न टूटेगी।

योएल 2:27 तब तुम जानोगे कि मैं इस्राएल के बीच में हूं, और मैं, यहोवा, तुम्हारा परमेश्वर हूं और कोई दूसरा नहीं है। और मेरी प्रजा की आशा फिर कभी न टूटेगी।

 

एक साल में बाइबल: 

  • निर्गमन 29-30 
  • मत्ती 21:23-46