ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

बुधवार, 7 अक्टूबर 2015

सौभाग्य


   यू-ट्यूब का एक वीडियो मुझे बहुत प्रीय है; यह वीडियो एक शौपिंग मॉल के भोजन-स्थल का है जहाँ सामान्य लोग अपना भोजन कर रहे हैं, तभी अचानक ही एक व्यक्ति खड़ा होकर संगीत्कार हैन्डल की सुप्रसिद्ध  संगीत कृति का एक भाग, "हैलेलुयाह कोरस" को ऊँची आवाज़ में बेधड़क गाने लगता है। सबको चौंकाते हुए, एक अन्य व्यक्ति भी खड़ा होकर पहले का साथ देने लगता है, फिर एक और, उसके बाद फिर और भी व्यक्ति खड़े होकर यही करने लगते हैं, और शीघ्र ही वह भोजन-स्थल परमेश्वर की स्तुति की आवाज़ों से भर जाता है। एक स्थानीय संगीत मण्डली ने अपने गायकों को स्थान-स्थान पर रख दिया था जिससे वे भोजन कर रहे लोगों के जीवनों में परमेश्वर के स्तुतिगान को ला सकें।

   जब कभी मैं इस वीडियो को देखता हूँ, मेरी आँखें भर आती हैं। यह मुझे स्मरण दिलाता है कि लोगों के रोज़मर्रा के जीवनों में प्रभु यीशु की समानता से उत्पन्न हुई सुन्दरता को भरने के द्वारा परमेश्वर की महिमा करना हमारा कर्त्वय है। ज़रा सोचिए, अपनी इस आराधना और स्तुति से किसी ऐसे व्यक्ति के जीवन में जिसे निराशा से निकलने का अवसर चाहिए, आप परमेश्वर का प्रेम और अनुग्रह को उसके सामने ले आते हैं; किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में जिसे परमेश्वर के प्रेम की आवश्यकता है और आपके द्वारा करी जाने वाली परमेश्वर की महिमा उसे परमेश्वर के निकट ले आती है; किसी थके हुए मित्र को सहारा देकर उठाने के लिए आप प्रभु यीशु के हाथ बन जाते हैं; किसी परेशान कर देने वाली अस्त-व्यस्त परिस्थिति में आप शान्ति ले आते हैं। ये सभी हम मसीही विश्वासियों की ज़िम्मेदारियाँ हैं।

   परमेश्वर के वचन बाइबल में भजनकार लिखता है, "अन्य जातियों में उसकी महिमा का, और देश देश के लोगों में उसके आश्चर्यकर्मों का वर्णन करो" (भजन 96:3) - हम मसीही विश्वासियों का सौभाग्य यही करना है। - जो स्टोवैल


मसीह के आश्चर्यकर्मों को अपने में होकर चमकने देने के द्वारा संसार को चकित करें।

और उसने उन से कहा, तुम सारे जगत में जा कर सारी सृष्‍टि के लोगों को सुसमाचार प्रचार करो। - मरकुस 16:15 

बाइबल पाठ: भजन 96
Psalms 96:1 यहोवा के लिये एक नया गीत गाओ, हे सारी पृथ्वी के लोगों यहोवा के लिये गाओ! 
Psalms 96:2 यहोवा के लिये गाओ, उसके नाम को धन्य कहो; दिन दिन उसके किए हुए उद्धार का शुभ समाचार सुनाते रहो। 
Psalms 96:3 अन्य जातियों में उसकी महिमा का, और देश देश के लोगों में उसके आश्चर्यकर्मों का वर्णन करो। 
Psalms 96:4 क्योंकि यहोवा महान और अति स्तुति के योग्य है; वह तो सब देवताओं से अधिक भय योग्य है। 
Psalms 96:5 क्योंकि देश देश के सब देवता तो मूरतें ही हैं; परन्तु यहोवा ही ने स्वर्ग को बनाया है। 
Psalms 96:6 उसके चारों और वैभव और ऐश्वर्य है; उसके पवित्र स्थान में सामर्थ्य और शोभा है। 
Psalms 96:7 हे देश देश के कुलों, यहोवा का गुणानुवाद करो, यहोवा की महिमा और सामर्थ्य को मानो! 
Psalms 96:8 यहोवा के नाम की ऐसी महिमा करो जो उसके योग्य है; भेंट ले कर उसके आंगनों में आओ! 
Psalms 96:9 पवित्रता से शोभायमान हो कर यहोवा को दण्डवत करो; हे सारी पृथ्वी के लोगों उसके साम्हने कांपते रहो! 
Psalms 96:10 जाति जाति में कहो, यहोवा राजा हुआ है! और जगत ऐसा स्थिर है, कि वह टलने का नहीं; वह देश देश के लोगों का न्याय सीधाई से करेगा।
Psalms 96:11 आकाश आनन्द करे, और पृथ्वी मगन हो; समुद्र और उस में की सब वस्तुएं गरज उठें; 
Psalms 96:12 मैदान और जो कुछ उस में है, वह प्रफुल्लित हो; उसी समय वन के सारे वृक्ष जयजयकार करेंगे। 
Psalms 96:13 यह यहोवा के साम्हने हो, क्योंकि वह आने वाला है। वह पृथ्वी का न्याय करने को आने वाला है, वह धर्म से जगत का, और सच्चाई से देश देश के लोगों का न्याय करेगा। 

एक साल में बाइबल: 
  • यशायाह 28-29
  • फिलिप्पियों 3