ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

बुधवार, 25 नवंबर 2020

प्रभाव

 

         एमी एक बन्द देश में रहती है, जहाँ पर सुसमाचार प्रचार करना वर्जित है। वह एक प्रशिक्षित नर्स है और एक बड़े अस्पताल में नवजात शिशुओं की देखभाल करती है। वह अपने कार्य के प्रति इतनी समर्पित है कि उसका कार्य अलग ही दिखता है, और इससे कई स्त्रियाँ उसके बारे में उत्सुक रहती हैं। वे अकेले में उससे व्यक्तिगत रीति से प्रश्न पूछती हैं। तब एमी उनके साथ अपने उद्धारकर्ता के बारे में गवाही देती है, बातचीत करती है।

         उसके अच्छे कार्य और आचरण के कारण, उसके कुछ सहकर्मी उससे ईर्ष्या रखने लगे और उन्होंने उस पर कुछ दवाईयाँ चोरी करने का दोष लगाया। उसके अधिकारियों ने उनकी बात पर विश्वास नहीं किया, और अन्ततः अधिकारियों ने असली दोषी व्यक्ति का पता लगा लिया। इस घटना के कारण कुछ नर्सों ने उससे उसके विश्वास के विषय  जानकारी चाही। एमी के जीवन की गवाही और उदाहरण मुझे परमेश्वर के वचन बाइबल में पतरस द्वारा लिखी गई बात को स्मरण दिलाता है: “ हे प्रियो मैं तुम से बिनती करता हूं, कि तुम अपने आप को परदेशी और यात्री जान कर उस सांसारिक अभिलाषाओं से जो आत्मा से युद्ध करती हैं, बचे रहो। अन्यजातियों में तुम्हारा चाल-चलन भला हो; इसलिये कि जिन जिन बातों में वे तुम्हें कुकर्मी जान कर बदनाम करते हैं, वे तुम्हारे भले कामों को देख कर; उन्‍हीं के कारण कृपा दृष्टि के दिन परमेश्वर की महिमा करें” (1 पतरस 2:11-12)।

         जब हम परमेश्वर को अपने में होकर कार्य करने देते हैं, तब हमारे दैनिक जीवन, चाहे घर पर, या हमारे कार्य-स्थल पर, या स्कूल में, या अन्य किसी स्थान पर, औरों पर प्रभाव डालते हैं। हमारे चारों ओर के लोग हमारी बातचीत और व्यवहार को देख रहे हैं। हम परमेश्वर पर निर्भर हों, और उसे अपने कार्यों तथा विचारों पर राज्य करने दें। जब हम परमेश्वर के मार्गदर्शन में होकर जीवन जीएँगे, तब हम उन पर प्रभाव डालेंगे जो प्रभु यीशु में विश्वास नहीं करते हैं, हमारे जीवन उनके समक्ष सजीव गवाही होंगे, और उनमें से कुछ लोग प्रभु की ओर मुड़ेंगे। - कीला ओकोआ

 

हमारे जीवन, हमारे शब्दों से अधिक ऊँची आवाज़ में बोलते हैं।


उसी प्रकार तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के सामने चमके कि वे तुम्हारे भले कामों को देखकर तुम्हारे पिता की, जो स्वर्ग में हैं, बड़ाई करें। - मत्ती 5:16

बाइबल पाठ: 1 पतरस 2:11-21

1 पतरस 2:11 हे प्रियो मैं तुम से बिनती करता हूं, कि तुम अपने आप को परदेशी और यात्री जान कर उस सांसारिक अभिलाषाओं से जो आत्मा से युद्ध करती हैं, बचे रहो।

1 पतरस 2:12 अन्यजातियों में तुम्हारा चाल-चलन भला हो; इसलिये कि जिन जिन बातों में वे तुम्हें कुकर्मी जान कर बदनाम करते हैं, वे तुम्हारे भले कामों को देख कर; उन्‍हीं के कारण कृपा दृष्टि के दिन परमेश्वर की महिमा करें।।

1 पतरस 2:13 प्रभु के लिये मनुष्यों के ठहराए हुए हर एक प्रबन्‍ध के आधीन में रहो, राजा के इसलिये कि वह सब पर प्रधान है।

1 पतरस 2:14 और हाकिमों के, क्योंकि वे कुकर्मियों को दण्ड देने और सुकर्मियों की प्रशंसा के लिये उसके भेजे हुए हैं।

1 पतरस 2:15 क्योंकि परमेश्वर की इच्छा यह है, कि तुम भले काम करने से निर्बुद्धि लोगों की अज्ञानता की बातों को बन्द कर दो।

1 पतरस 2:16 और अपने आप को स्वतंत्र जानो पर अपनी इस स्वतंत्रता को बुराई के लिये आड़ न बनाओ, परन्तु अपने आप को परमेश्वर के दास समझ कर चलो।

1 पतरस 2:17 सब का आदर करो, भाइयों से प्रेम रखो, परमेश्वर से डरो, राजा का सम्मान करो।

1 पतरस 2:18 हे सेवकों, हर प्रकार के भय के साथ अपने स्वामियों के आधीन रहो, न केवल भलों और नम्रों के, पर कुटिलों के भी।

1 पतरस 2:19 क्योंकि यदि कोई परमेश्वर का विचार कर के अन्याय से दुख उठाता हुआ क्लेश सहता है, तो यह सुहावना है।

1 पतरस 2:20 क्योंकि यदि तुम ने अपराध कर के घूंसे खाए और धीरज धरा, तो उस में क्या बड़ाई की बात है? पर यदि भला काम कर के दुख उठाते हो और धीरज धरते हो, तो यह परमेश्वर को भाता है।

1 पतरस 2:21 और तुम इसी के लिये बुलाए भी गए हो क्योंकि मसीह भी तुम्हारे लिये दुख उठा कर, तुम्हें एक आदर्श दे गया है, कि तुम भी उसके चिन्ह पर चलो।

 

एक साल में बाइबल: 

  • यहेजकेल 24-26
  • 1 पतरस 2