ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

गुरुवार, 25 जुलाई 2019

साथ लाए



      जौन एफ. बर्न्स चालीस वर्ष तक ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के लिए संवाददाता के रूप में कार्य करते रहे और संसार भर में होने वाली घटनाओं के बारे में लिखते रहे। अपनी सेवानिवृत्ति के पश्चात, 2015 में उन्होंने अपने एक साथी संवाददाता और निकट मित्र, जो अब कैंसर से मर रहा था, के शब्दों को स्मरण किया – “कभी मत भूलना कि महत्वपूर्ण यह नहीं है कि आप अपनी यात्रा में कितनी दूरी तय कर चुके हैं, महत्वपूर्ण वह है जो आप उस यात्रा से साथ लेकर आए हैं।”

      परमेश्वर के वचन बाइबल में भजन 37 को हम दाऊद के चरवाहे से सैनिक और फिर राजा बनने की अपनी जीवन की यात्रा से साथ लाई हुई बातों की सूचि मान सकते हैं। यह भजन एक प्रकार से दोहों की श्रंखला है जिसमें दुष्टों की धर्मियों के साथ तुलना की गई है और परमेश्वर पर भरोसा बनाए रखने वालों की पुष्टि की गई है।

      कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, कुटिल काम करने वालों के विषय डाह न कर! क्योंकि वे घास के समान झट कट जाएंगे, और हरी घास के समान मुर्झा जाएंगे।” (पद 1-2)

      मैं लड़कपन से ले कर बुढ़ापे तक देखता आया हूं; परन्तु न तो कभी धर्मी को त्यागा हुआ, और न उसके वंश को टुकड़े मांगते देखा है।” (पद 25)

      जीवन के हमारे अनुभवों द्वारा परमेश्वर ने हमें क्या सिखाया है? क्या हमने उसकी विश्वासयोग्यता तथा प्रेम का अनुभव किया है? परमेश्वर के प्रेम ने हमारे जीवनों को किस प्रकार से संवारा और सुधारा है?

      महत्वपूर्ण यह नहीं है कि हमने जीवन यात्रा में कितनी दूरी तय की है, वरन यह कि उस यात्रा से हम अपने साथ लाए क्या हैं! – डेविड मैक्कैस्लैंड


आयु के बढ़ने के साथ, परमेश्वर की विश्वासयोग्यता और भी बढ़ती जाती है।

क्योंकि यहोवा अपनी प्रजा को न तजेगा, वह अपने निज भाग को न छोड़ेगा; - भजन 94:14

बाइबल पाठ: भजन 37:1-6, 23-27
Psalms 37:1 कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, कुटिल काम करने वालों के विषय डाह न कर!
Psalms 37:2 क्योंकि वे घास के समान झट कट जाएंगे, और हरी घास के समान मुर्झा जाएंगे।
Psalms 37:3 यहोवा पर भरोसा रख, और भला कर; देश में बसा रह, और सच्चाई में मन लगाए रह।
Psalms 37:4 यहोवा को अपने सुख का मूल जान, और वह तेरे मनोरथों को पूरा करेगा।
Psalms 37:5 अपने मार्ग की चिन्ता यहोवा पर छोड़; और उस पर भरोसा रख, वही पूरा करेगा।
Psalms 37:6 और वह तेरा धर्म ज्योति के समान, और तेरा न्याय दोपहर के उजियाले के समान प्रगट करेगा।
Psalms 37:23 मनुष्य की गति यहोवा की ओर से दृढ़ होती है, और उसके चलन से वह प्रसन्न रहता है;
Psalms 37:24 चाहे वह गिरे तौभी पड़ा न रह जाएगा, क्योंकि यहोवा उसका हाथ थामे रहता है।
Psalms 37:25 मैं लड़कपन से ले कर बुढ़ापे तक देखता आया हूं; परन्तु न तो कभी धर्मी को त्यागा हुआ, और न उसके वंश को टुकड़े मांगते देखा है।
Psalms 37:26 वह तो दिन भर अनुग्रह कर कर के ऋण देता है, और उसके वंश पर आशीष फलती रहती है।
Psalms 37:27 बुराई को छोड़ भलाई कर; और तू सर्वदा बना रहेगा।

एक साल में बाइबल: 
  • भजन 37-39
  • प्रेरितों 26