ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

रविवार, 24 जनवरी 2021

देना

 

          परिवार के एक सदस्य को दिसंबर का किराया चुकाने के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता पड़ी, और उसने इसे अपने परिवार के सामने रखा। परिवार के लिए, वर्ष के अन्त में उनके अपने अनपेक्षित खर्चो के कारण इस अनुरोध को पूरा करना कठिन लगा; परन्तु उन्होंने अपनी बचत को खंगाला, आवश्यक पैसे एकत्रित किए और, परमेश्वर के प्रावधानों के लिए धन्यवाद के साथ उस सदस्य को दे दिए – और उस सदस्य ने भी उन्हें उनकी इस सहायता के लिए कृतज्ञ होकर आशीष दी। उसने उन सभी को धन्यवाद व्यक्त करने के लिए एक कार्ड दिया, जिस पर उसने अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करते हुए लिखा था, “आप लोगों ने एक बार फिर से इसे कर दिया है – औरों के लिए भलाई करना, मानो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है!”

          हो सकता है कि मनुष्यों के लिए औरों की सहायता करने में कोई बड़ी बात न हो, परन्तु परमेश्वर इसे बहुत महत्वपूर्ण मानता है। परमेश्वर के वचन बाइबल में हम देखते हैं कि यशायाह भविष्यद्वक्ता ने इस्राएल राष्ट्र को इस बात को समझाया। लोग उपासना के लिए उपवास तो रखते थे, किन्तु आपस में वाद-विवाद और झगड़े भी करते थे। परमेश्वर ने यशायाह में होकर उनसे कहा कि ऐसा करने की बजाए,जिस उपवास से मैं प्रसन्न होता हूँ, वह क्या यह नहीं, कि, अन्याय से बनाए हुए दासों, और अन्धेर सहने वालों का जुआ तोड़कर उन को छुड़ा लेना, और, सब जूओं को टूकड़े टूकड़े कर देना? क्या वह यह नहीं है कि अपनी रोटी भूखों को बाँट देना, अनाथ और मारे मारे फिरते हुओं को अपने घर ले आना, किसी को नंगा देखकर वस्त्र पहनाना, और अपने जाति-भाइयों से अपने को न छिपाना?” (यशायाह 58:6-7)।

          यशायाह ने कहा कि इस प्रकार से बलिदान देना न केवल परमेश्वर की ज्योति को औरों के साथ बाँटता है, वरन साथ ही हमारे टूटेपन को भी चंगा करता है (पद 8)। जब परिवार उस सदस्य की सहायता कर रहा था, तब उन्होंने बीते वर्ष के अपने खर्चो को भी ध्यान से देखा, और ध्यान किया कि कैसे वे लोग वर्ष भर अपनी आवश्यकताओं को पहले से भली प्रकार से पूरी करते चले आए थे। यह उनके लिए उदार होने कारण परमेश्वर की आशीषें पाने की पुष्टि थी: “तब तेरा प्रकाश पौ फटने के समान चमकेगा, और तू शीघ्र चंगा हो जाएगा; तेरा धर्म तेरे आगे आगे चलेगा, यहोवा का तेज तेरे पीछे रक्षा करते चलेगा” (यशायाह 58:8)।

          अन्ततः, अपने रिश्तेदार को देने के द्वारा वे और भी अधिक आशीषित हुए। और परमेश्वर? उसने तो पहले ही अपने प्रेम में होकर हमारे लिए अपना सर्वोत्तम दे दिया है। - पेट्रीशिया रेबौन

 

परमेश्वर ने अपना सब कुछ दे दिया; हम भी उसका अनुसरण करें।


क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना इकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए। - यूहन्ना 3:16

बाइबल पाठ: यशायाह 58

यशायाह 58:1 गला खोल कर पुकार, कुछ न रख छोड़, नरसिंगे का सा ऊंचा शब्द कर; मेरी प्रजा को उसका अपराध अर्थात याकूब के घराने को उसका पाप जता दे।

यशायाह 58:2 वे प्रति दिन मेरे पास आते और मेरी गति बूझने की इच्छा ऐसी रखते हैं मानो वे धर्मी लोगे हैं जिन्होंने अपने परमेश्वर के नियमों को नहीं टाला; वे मुझ से धर्म के नियम पूछते और परमेश्वर के निकट आने से प्रसन्न होते हैं।

यशायाह 58:3 वे कहते हैं, क्या कारण है कि हम ने तो उपवास रखा, परन्तु तू ने इसकी सुधि नहीं ली? हम ने दु:ख उठाया, परन्तु तू ने कुछ ध्यान नहीं दिया? सुनो, उपवास के दिन तुम अपनी ही इच्छा पूरी करते हो और अपने सेवकों से कठिन कामों को कराते हो।

यशायाह 58:4 सुनो, तुम्हारे उपवास का फल यह होता है कि तुम आपस में लड़ते और झगड़ते और दुष्टता से घूंसे मारते हो। जैसा उपवास तुम आजकल रखते हो, उस से तुम्हारी प्रार्थना ऊपर नहीं सुनाई देगी।

यशायाह 58:5 जिस उपवास से मैं प्रसन्न होता हूं अर्थात जिस में मनुष्य स्वयं को दीन करे, क्या तुम इस प्रकार करते हो? क्या सिर को झाऊ के समान झुकाना, अपने नीचे टाट बिछाना, और राख फैलाने ही को तुम उपवास और यहोवा को प्रसन्न करने का दिन कहते हो?

यशायाह 58:6 जिस उपवास से मैं प्रसन्न होता हूं, वह क्या यह नहीं, कि, अन्याय से बनाए हुए दासों, और अन्धेर सहने वालों का जुआ तोड़कर उन को छुड़ा लेना, और, सब जूओं को टूकड़े टूकड़े कर देना?

यशायाह 58:7 क्या वह यह नहीं है कि अपनी रोटी भूखों को बांट देना, अनाथ और मारे मारे फिरते हुओं को अपने घर ले आना, किसी को नंगा देखकर वस्त्र पहनाना, और अपने जाति-भाइयों से अपने को न छिपाना?

यशायाह 58:8 तब तेरा प्रकाश पौ फटने के समान चमकेगा, और तू शीघ्र चंगा हो जाएगा; तेरा धर्म तेरे आगे आगे चलेगा, यहोवा का तेज तेरे पीछे रक्षा करते चलेगा।

यशायाह 58:9 तब तू पुकारेगा और यहोवा उत्तर देगा; तू दोहाई देगा और वह कहेगा, मैं यहां हूं। यदि तू अन्धेर करना और उंगली मटकाना, और, दुष्ट बातें बोलना छोड़ दे,

यशायाह 58:10 उदारता से भूखे की सहायता करे और दीन दुखियों को सन्तुष्ट करे, तब अन्धियारे में तेरा प्रकाश चमकेगा, और तेरा घोर अन्धकार दोपहर का सा उजियाला हो जाएगा।

यशायाह 58:11 और यहोवा तुझे लगातार लिये चलेगा, और काल के समय तुझे तृप्त और तेरी हड्डियों को हरी भरी करेगा; और तू सींची हुई बारी और ऐसे सोते के समान होगा जिसका जल कभी नहीं सूखता।

यशायाह 58:12 और तेरे वंश के लोग बहुत काल के उजड़े हुए स्थानों को फिर बसाएंगे; तू पीढ़ी पीढ़ी की पड़ी हुई नेव पर घर उठाएगा; तेरा नाम टूटे हुए बाड़े का सुधारक और पथों का ठीक करने वाला पड़ेगा।।

यशायाह 58:13 यदि तू विश्राम दिन को अशुद्ध न करे अर्थात मेरे उस पवित्र दिन में अपनी इच्छा पूरी करने का यत्न न करे, और विश्राम दिन को आनन्द का दिन और यहोवा का पवित्र किया हुआ दिन समझ कर माने; यदि तू उसका सम्मान कर के उस दिन अपने मार्ग पर न चले, अपनी इच्छा पूरी न करे, और अपनी ही बातें न बोले,

यशायाह 58:14 तो तू यहोवा के कारण सुखी होगा, और मैं तुझे देश के ऊंचे स्थानों पर चलने दूंगा; मैं तेरे मूल पुरुष याकूब के भाग की उपज में से तुझे खिलाऊंगा, क्योंकि यहोवा ही के मुख से यह वचन निकला है।

 

एक साल में बाइबल: 

  • निर्गमन 9-11 
  • मत्ती 15:21-39