ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

गुरुवार, 9 जुलाई 2015

सृष्टि में आनन्दित


   अमेरिका की एक अन्तरिक्ष शोधशाला ने दूर अन्तरिक्ष में एक ऐसे ब्लैक-होल का पता लगाया है जो गुनगुनाता है! पृथ्वी से 250 अरब प्रकाश-वर्ष दूर नक्षत्र-पुँजों के समूह में स्थित यह ब्लैक-होल एक विशेष सुर की आवृत्ति पर कंपन करता है, किंतु इससे उत्पन्न होने वाली ध्वनि मनुष्य के कानों के सुनने की क्षमता से परे है।

   अंतरिक्ष में संगीत का विचार कोई नया नहीं है; परमेश्वर के वचन बाइबल में जब परमेश्वर ने अपने आप को अय्युब पर प्रकट किया तो उस से प्रशन किया: "जब मैं ने पृथ्वी की नेव डाली, तब तू कहां था?...जब कि भोर के तारे एक संग आनन्द से गाते थे और परमेश्वर के सब पुत्र जयजयकार करते थे" (अय्युब 38:4,7)। यह हमें बताता है कि इस अद्भुत सृष्टि की रचना के समय स्वर्गदूतों द्वारा परमेश्वर की स्तुति और जयजयकार के नारे सृष्टि में गूँज उठे थे।

   सुप्रसिद्ध असिसी के सन्त फ्रांसिस द्वारा लिखा एक भजन परमेश्वर की सृष्टि में विदित परमेश्वर की महानता और सृष्टि की विलक्षणता को प्रकट करता है:
हमारे राजा और परमेश्वर की समस्त सृष्टि
हमारे साथ आवाज़ उठाए और स्तुतिगान करे अल्लेलुइया, अल्लेलुइया!
हे ज्वलंत सूर्य अपनी सुनहरी किरणों के साथ
हे चांदी समान चन्द्रमा अपनी कोमल किरणों से साथ
उसकी स्तुति करो, हाँ स्तुति करो
अल्लेलुइया! अल्लेलुइया! अल्लेलुइया!

   भजनकार ने परमेश्वर के वचन में लिखा, "आकाश ईश्वर की महिमा वर्णन कर रहा है; और आकशमण्डल उसकी हस्तकला को प्रगट कर रहा है" (भजन 19:1)।

   जिसने हमारी सृष्टि करी तथा हमारे लिए सृष्टि में आनन्दित रहने के लिए इतनी अद्भुत और विलक्षण बातें रचीं, आईए उसके प्रति अपने आप को समर्पित करें, अपने जीवनों और होठों से उसकी स्तुति और बड़ाई करें। - डेनिस फिशर


सृष्टि की सुन्दरता और विलक्षण्ता हमें परमेश्वर की प्रशंसा और आराधना के लिए प्रेरित करती है।

जब मैं आकाश को, जो तेरे हाथों का कार्य है, और चंद्रमा और तरागण को जो तू ने नियुक्त किए हैं, देखता हूं; तो फिर मनुष्य क्या है कि तू उसका स्मरण रखे, और आदमी क्या है कि तू उसकी सुधि ले? - भजन 8:3-4

बाइबल पाठ: अय्युब 38:1-7
Job 38:1 तब यहोवा ने अय्यूब को आँधी में से यूं उत्तर दिया,
Job 38:2 यह कौन है जो अज्ञानता की बातें कहकर युक्ति को बिगाड़ना चाहता है?
Job 38:3 पुरुष की नाईं अपनी कमर बान्ध ले, क्योंकि मैं तुझ से प्रश्न करता हूँ, और तू मुझे उत्तर दे।
Job 38:4 जब मैं ने पृथ्वी की नेव डाली, तब तू कहां था? यदि तू समझदार हो तो उत्तर दे।
Job 38:5 उसकी नाप किस ने ठहराई, क्या तू जानता है उस पर किस ने सूत खींचा?
Job 38:6 उसकी नेव कौन सी वस्तु पर रखी गई, वा किस ने उसके कोने का पत्थर बिठाया,
Job 38:7 जब कि भोर के तारे एक संग आनन्द से गाते थे और परमेश्वर के सब पुत्र जयजयकार करते थे?

एक साल में बाइबल: 

  • अय्युब 38-40
  • प्रेरितों 16:1-21