बहुत
वर्ष पहले की बात है, मेरी पत्नी ने हमारी दो वर्षीय बेटी के साथ उसे सुलाने से
पहले रात्रि की प्रार्थना की, और उसे बिस्तर में लेटा रही थी, कि उसने प्रश्न
पूछा, “मम्मी, यीशु कहाँ हैं?” मेरी पत्नी ने उत्तर दिया, “यीशु स्वर्ग में हैं, और
सभी स्थानों पर भी हैं; वे अभी हमारे साथ भी हैं; और यदि तुम उन्हें आने के लिए
कहोगी, तो वे तुम्हारे हृदय में भी आ कर रह सकते हैं।” बेटी ने उत्तर दिया, “मैं
चाहती हूँ कि यीशु मेरे हृदय में आएं।”
जब
मेरी पत्नी ने कहा, “ठीक है; किसी दिन तुम उन्हें आने के लिए कह सकती हो;” तो
हमारी बेटी बोली, “मैं उन्हें अभी अपने हृदय में आने के लिए कहना चाहती हूँ।” तब
हमारी बेटी ने प्रार्थना की, “यीशु, कृपया मेरे हृदय में आएं और मेरे साथ रहें।”
और यहाँ से उसके मसीही विश्वास की यात्रा का आरंभ हुआ।
परमेश्वर
के वचन बाइबल में लिखा है कि जब प्रभु यीशु के शिष्यों ने उससे पूछा कि स्वर्ग के
राज्य में कौन बड़ा है, तो प्रभु ने एक छोटे बालक को अपने पास बुलाया (मत्ती 18:1-2)
और शिष्यों से कहा, “मैं तुम से सच कहता हूं, यदि
तुम न फिरो और बालकों के समान न बनो, तो स्वर्ग के राज्य में
प्रवेश करने नहीं पाओगे। जो कोई अपने आप को इस बालक के समान छोटा करेगा, वह स्वर्ग के राज्य में बड़ा होगा। और जो कोई मेरे नाम से एक ऐसे बालक को
ग्रहण करता है वह मुझे ग्रहण करता है” (पद 3-5)।
प्रभु
यीशु के दृष्टिकोण से हम एक भरोसा करने वाले बालक को विश्वास के उदाहरण के रूप में
देख सकते हैं। और हम से कहा गया है कि जो भी प्रभु के लिए अपने हृदय को खोलता है,
हमें उसका स्वागत करना है, क्योंकि स्वर्ग का राज्य ऐसों ही का है (मत्ती 19:14)।
- डेविड मैक्कैसलैंड
प्रभु यीशु मसीह में हमारा विश्वास, बालक
द्वारा किए गए भरोसे के समान है।
यीशु ने कहा, बालकों
को मेरे पास आने दो: और उन्हें मना न करो, क्योंकि स्वर्ग का
राज्य ऐसों ही का है। - मत्ती 19:14
बाइबल पाठ: मत्ती 18:1-5
Matthew 18:1 उसी घड़ी चेले यीशु के पास
आकर पूछने लगे, कि स्वर्ग के राज्य में बड़ा कौन है?
Matthew 18:2 इस पर उसने एक बालक को पास
बुलाकर उन के बीच में खड़ा किया।
Matthew 18:3 और कहा, मैं तुम से सच कहता हूं, यदि तुम न फिरो और बालकों
के समान न बनो, तो स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने नहीं
पाओगे।
Matthew 18:4 जो कोई अपने आप को इस बालक के
समान छोटा करेगा, वह स्वर्ग के राज्य में बड़ा होगा।
Matthew 18:5 और जो कोई मेरे नाम से एक ऐसे
बालक को ग्रहण करता है वह मुझे ग्रहण करता है।
एक साल में बाइबल:
- निर्गमन 21-22
- मत्ती 19