सुसान्नाह सिब्बर अठ्ठारहवीं शताब्दी की एक
प्रसिद्ध गायिका थी। किन्तु वे अपने वैवाहिक आचरण से संबंधित समस्याओं के लिए भी विख्यात
थीं। इसी लिए, जब प्रभु यीशु मसीह के विषय हैंडल का संगीत नाटक, मसीहा, का अप्रैल
1742 में डबलिन में प्रथम मंचन हुआ तब बहुतेरे दर्शकों ने उनके इस नाटक की एकल
गायिका की भूमिका को स्वीकार नहीं किया। उस प्रथम मंचन के दौरान, जब सिब्बर ने मसीहा के विषय में गाया, “वह
तुच्छ जाना जाता और मनुष्यों का त्यागा हुआ था; वह
दु:खी पुरूष था” (यशायाह 53:3), तो उन शब्दों ने वहां
उपस्थित पादरी पैट्रिक डेलेनी को इतना प्रभावित किया, कि वे अपने स्थान पर उछल कर
खड़े हो गए, और बोल उठे, “हे नारी, इस कारण तेरे सभी पाप क्षमा हों।”
सुसान्नाह सिब्बर और हैंडल के मसीहा के विषय
के मध्य संबंध स्पष्ट है। “वह दुखी पुरुष” – प्रभु यीशु मसीह – पाप के कारण
“मनुष्यों का त्यागा हुआ और तुच्छ” समझा गया। भविष्यद्वक्ता यशायाह ने उसके विषय
में कहा, “...मेरा धर्मी दास बहुतेरों को धर्मी ठहराएगा; और उनके अधर्म के कामों का बोझ आप उठा लेगा” (पद
11)।
मसीहा, प्रभु यीशु मसीह, और हमारे मध्य का
संबंध भी कुछ कम स्पष्ट नहीं है। हम चाहे आलोचना करने वाले दर्शको के साथ खड़े हों,
या सुसान्नाह सिब्बर के साथ, या बीच में कहीं; हम सभी को पश्चाताप करने और
परमेश्वर की क्षमा को स्वीकार करने की आवश्यकता है। प्रभु यीशु ने, अपने जीवन,
अपनी मृत्यु, और अपने पुनरुत्थान के द्वारा परमेश्वर पिता के साथ हमारे संबंध को
पुनःस्थापित करने का मार्ग प्रदान कर दिया है।
इसके लिए, हमारे लिए जो कुछ प्रभु यीशु ने
किया है उस सब के लिए, हमारे सभी पाप क्षमा हों! – टिम गुस्ताफासन
...हल्लिलूय्याह!
इसलिये कि प्रभु हमारा परमेश्वर,
सर्वशक्तिमान राज्य करता
है। - प्रकाशितवाक्य 19:6
क्योंकि बैरी
होने की दशा में तो उसके पुत्र की मृत्यु के द्वारा हमारा मेल परमेश्वर के साथ हुआ
फिर मेल हो जाने पर उसके जीवन के कारण हम उद्धार क्यों न पाएंगे? - रोमियों 5:10
बाइबल पाठ:
यशायाह 53:3-12
यशायाह 53:3 वह
तुच्छ जाना जाता और मनुष्यों का त्यागा हुआ था; वह दु:खी
पुरूष था, रोग से उसकी जान पहिचान थी; और
लोग उस से मुख फेर लेते थे। वह तुच्छ जाना गया, और, हम ने उसका मूल्य न जाना।
यशायाह 53:4
निश्चय उसने हमारे रोगों को सह लिया और हमारे ही दु:खों को उठा लिया; तौभी हम ने उसे परमेश्वर का मारा-कूटा और दुर्दशा में पड़ा हुआ समझा।
यशायाह 53:5
परन्तु वह हमारे ही अपराधो के कारण घायल किया गया, वह हमारे
अधर्म के कामों के हेतु कुचला गया; हमारी ही शान्ति के लिये
उस पर ताड़ना पड़ी कि उसके कोड़े खाने से हम चंगे हो जाएं।
यशायाह 53:6 हम
तो सब के सब भेड़ों के समान भटक गए थे; हम में से हर एक ने
अपना अपना मार्ग लिया; और यहोवा ने हम सभों के अधर्म का बोझ
उसी पर लाद दिया।
यशायाह 53:7 वह
सताया गया, तौभी वह सहता रहा और अपना मुंह न खोला; जिस प्रकार भेड़ वध होने के समय वा भेड़ी ऊन कतरने के समय चुपचाप शान्त
रहती है, वैसे ही उसने भी अपना मुंह न खोला।
यशायाह 53:8
अत्याचार कर के और दोष लगाकर वे उसे ले गए; उस समय के लोगों
में से किस ने इस पर ध्यान दिया कि वह जीवतों के बीच में से उठा लिया गया? मेरे ही लोगों के अपराधों के कारण उस पर मार पड़ी।
यशायाह 53:9 और
उसकी कब्र भी दुष्टों के संग ठहराई गई, और मृत्यु के समय वह
धनवान का संगी हुआ, यद्यपि उसने किसी प्रकार का अपद्रव न
किया था और उसके मुंह से कभी छल की बात नहीं निकली थी।
यशायाह 53:10
तौभी यहोवा को यही भाया कि उसे कुचले; उसी ने उसको रोगी कर
दिया; जब तू उसका प्राण दोषबलि करे, तब
वह अपना वंश देखने पाएगा, वह बहुत दिन जीवित रहेगा; उसके हाथ से यहोवा की इच्छा पूरी हो जाएगी।
यशायाह 53:11 वह
अपने प्राणों का दु:ख उठा कर उसे देखेगा और तृप्त होगा; अपने
ज्ञान के द्वारा मेरा धर्मी दास बहुतेरों को धर्मी ठहराएगा; और
उनके अधर्म के कामों का बोझ आप उठा लेगा।
यशायाह 53:12 इस
कारण मैं उसे महान लोगों के संग भाग दूंगा, और, वह सामर्थियों के संग लूट बांट लेगा; क्योंकि उसने
अपना प्राण मृत्यु के लिये उण्डेल दिया, वह अपराधियों के संग
गिना गया; तौभी उसने बहुतों के पाप का बोझ उठ लिया, और, अपराधियों के लिये बिनती करता है।
एक साल में
बाइबल:
- 1 शमुएल 19-21
- लूका 11:29-54