ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 3 जुलाई 2023

Miscellaneous Questions / कुछ प्रश्न – 42f – Arguments / तर्क

 


क्या बाइबल के अनुसार, क्या मसीही कलीसियाओं में स्त्रियों को पुलपिट से प्रचार करने और पास्टर की भूमिका निभाने की अनुमति है? 

भाग 6स्त्रियों के पक्ष में दिए जाने वाले कुछ तर्क – 2

 

    एक अन्य तर्क यह दिया जाता है कि पौलुस ने उस समय यह बात इसलिए कही थी क्योंकि तब अधिकांश स्त्रियाँ अनपढ़ होती थीं, इसलिए उन्हें वचन की पर्याप्त समझ-बूझ नहीं रही होगी, और वे गलत व्याख्या कर सकती थीं। परन्तु आज वह स्थिति नहीं है, इसलिए यह निर्देश आज के लिए नहीं हैं। किन्तु परमेश्वर के वचन में जहाँ पर यह निर्देश दिए गए हैं, और साथ ही कारण भी लिखवाया गया है, वहाँ शैक्षिक स्तर और क्षमता की तो कोई बात ही नहीं दी गई है। और उस समय में न केवल महिलाएँ, वरन अधिकांश पुरुष भी अनपढ़ थे, प्रभु के शिष्यों और प्रेरितों में से अधिकांश तो अनपढ़ थे। फिर तो इस आधार पर केवल स्त्रियों को ही क्यों, पुरुषों को भी सेवकाई नहीं सौंपी जा सकती थी! किन्तु प्रभु ने तो अनपढ़ लोगों को भी समझ-बूझ वाला, ज्ञानवानों को निरुत्तर करने वाला बना दिया (प्रेरितों 4:13)।


    एक तर्क यह भी है कि, क्योंकि तिमुथियुस इफिसुस में कलीसिया का अगुवा था, इसलिए पौलुस द्वारा तिमुथियुस को लिखी पत्री में कही गई बात को लेकर, यह तर्क दिया जाता है कि यह बात इफिसुस की मण्डली के लिए ही कही गई थी। इसका आधार यह बनाया जाता है कि इफिसुस उस समय की एक बहुत मानी जाने वाली देवी, डायना, का शहर था; वहाँ पर डायना का बहुत भव्य मन्दिर था, और डायना के भक्त वहाँ बहुतायत से रहते तथा आते-जाते थे (प्रेरितों 19 अध्याय देखिए)। इस कारण वहाँ के समाज में स्त्रियों का बोल-बाला था, जो कि मसीही कलीसिया में भी दिखाई देता था। इसलिए पौलुस ने मसीही विश्वासियों को अन्य लोगों से भिन्न दिखाने के लिए यह लिखा था। किन्तु पौलुस ने तो कुरिन्थुस की मण्डली को लिखी पत्री में भी यही बात लिखी थी। फिर, तिमुथियुस को अथवा कुरिन्थुस की मण्डली को लिखी पत्रियों में डायना का, समाज में स्त्रियों के बोल-बाले का कोई उल्लेख नहीं है। दोनों स्थानों पर इस निर्देश के स्पष्टीकरण के जो आधार दिए गए हैं, उनके साथ इस तर्क का कोई सामंजस्य कदापि नहीं है। और इसीलिए यह तर्क भी व्यर्थ और अस्वीकार्य है।


    अपनी बात को किसी भी प्रकार से सही ठहराने का प्रयास करने वाले, यह तर्क भी देते हैं कि 1 कुरिन्थियों 14:34-35 में पति-पत्नियों के लिए यह बात कही गई है, न कि सभी स्त्रियों के लिए। और फिर अपनी बात को तर्क संगत ठहराने के लिए वे यह भी कहते हैं कि 1 तिमुथियुस 2:11-12 में भी मूल यूनानी भाषा के जिन शब्दों का अनुवाद “पुरुष” और “स्त्री” किया गया है, वे शब्द पति और पत्नी के सूचक हैं। यद्यपि यह संभव है, किन्तु उन यूनानी शब्दों का केवल पति-पत्नी ही अर्थ नहीं है। ठीक वही शब्द, इसके ठीक पहले, 1 तिमुथियुस 2:8-10 में भी उपयोग किए गए हैं। तब तो इस तर्क के आधार पर 1 तिमुथियुस 2:8-10 में दिए गए शालीनता के एवं मर्यादापूर्ण व्यवहार से संबंधित निर्देश केवल पति-पत्नियों पर ही लागू होने चाहिएँ, अविवाहित पुरुषों और स्त्रियों पर नहीं; और यह बिल्कुल अस्वीकार्य बात है। यदि पद 8-10 जन-सामान्य के लिए है, तो फिर 11-12 पद की बात केवल पति-पत्नियों के लिए कैसे हो सकती है? क्या यह तर्क देना बाइबल की बातों को अपनी बात मनवाने के लिए दुरुपयोग का स्पष्ट उदाहरण नहीं होगा?


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 


- क्रमशः 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें
***************************************************************************

According to the Bible, Do Women Have the Permission to Serve as Pastors and Preach from the Pulpit in the Church?

Part 6Some Arguments Given in Favor of Women - 2

 

    Another argument that is often given is that Paul had said this at that time since most of the women of that time were uneducated, therefore they might not have had sufficient understanding about the Scriptures and could have misinterpreted them. But today that is not the case, therefore, this instruction is not for today. But at the place where these instructions have been given in God’s Word, the reasons for those instructions have also been given, and there is no mention of any educational status or capabilities there in those reasons. And, in that time, not just the women, but most of the men too were uneducated, and most of the Lord’s disciples and Apostles were uneducated. Therefore, on this basis, why just the women, even the men could not have been entrusted the ministry! But the Lord made even the uneducated people to have such understanding that the educated and knowledgeable could not stand up to them (Acts 4:13).


    An argument is that since Timothy was a Pastor of the Church in Ephesus, therefore, what Paul has written was meant for the Church in Ephesus. This is said because a very well known and venerated goddess, Diana, had a very grand temple in Ephesus, and Ephesus was considered to be her city; worshippers of Diana kept coming and going in and out of Ephesus in large numbers (see Acts chapter 19). Therefore, the women of that city had a dominant position in the society, which was also being seen in the Christian Church there. Therefore, to show Christians as different from the other people, Paul wrote this instruction. But Paul has written the same thing to the Church in Corinth. Also, Paul has not written anything about the influence of Diana or of the dominance of women in that society in giving these instructions in either of the letters to the Corinthian or the Ephesian Churches. In both the letters, the reasons given for giving this instruction, have nothing to do with this argument. Therefore, this argument too is vain and unacceptable.


    Those who want to prove their argument to be correct at any cost, also give another reason – that what is said in 1 Corinthians 14:34-35 is for husbands and wives, and not for all women. Then, to further bolster this argument they say that the word used in the original Greek language in 1 Timothy 2:11-12, that has been translated as “men” and “women”, are words indicative of husbands and wives. Although this may be possible, but the meaning of those Greek words is not only husbands and wives. Those very words have been used in the immediately preceding verses, 1 Timothy 2:8-10 also. Therefore, going by this argument, the instructions given in those verses for wearing modest apparel and living with decency should also be applicable only to the husbands and wives, and not the unmarried men and women; and this is an absolutely unacceptable argument. If verses 8-10 are for the general public, then how can verses 11-12 be only for husbands and wives? Is not the giving of this argument a clear example of manipulating the Bible to make it conform only to a particular opinion or understanding?


    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 


- To Be Continued 


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well