ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

फसल



ग्रीष्म ऋतु के अन्त के समय हम इंग्लैण्ड के न्यू फॉरेस्ट नामक क्षेत्र में घूमने के लिए गए, हमने वहाँ जंगली झाड़ियों से फल चुने और आस-पास घोड़ों को अटखेलियाँ करते हुए देखने का आनन्द लिया। हम नहीं जानते थे कि उन मीठे रसभरे फलों के बीज किसने और कब डाले थे, शायद बहुत वर्ष पहले, परन्तु उनके द्वारा बोए गए बीजों की फसल का आनन्द आज हम उठा पा रहे थे, और इससे मुझे प्रभु यीशु द्वारा कहे गए शब्द स्मरण हो आए, “मैं ने तुम्हें वह खेत काटने के लिये भेजा, जिस में तुम ने परिश्रम नहीं किया” (यूहन्ना 4:38)।

      उन शब्दों में प्रतिबिंबित होने वाली परमेश्वर के राज्य की उदारतापूर्ण भलाई मुझे बहुत पसन्द है। परमेश्वर हमें किसी अन्य के परिश्रम के फलों का आनन्द लेने देता है, जैसे कि तब, जब हम किसी के साथ प्रभु यीशु मसीह के लिए अपने प्रेम की गवाही देते हैं, इस बात से अनजान कि उस व्यक्ति के परिवार जन उसके लिए वर्षों से प्रार्थनाएं कर रहे हैं कि वह प्रभु के बारे में जानें, जिसके परिणामस्वरूप हमें आज यह अवसर प्राप्त हुआ है।

      मुझे इस पद में, प्रभु यीशु के शब्दों में, निहित सीमा भी पसन्द है – कि हम ऐसे बीज भी बो सकते हैं जिनकी फसल हम नहीं वरन कोई और काटेगा। इसलिए हम हमारे समक्ष रखे गए कार्यों को करने में निश्चिन्त रह सकते हैं, इस चिन्ता द्वारा भरमाए जाए बिना कि परिणामों के लिए हम ही ज़िम्मेदार हैं। परमेश्वर भी कार्यरत है, और वह हम पर निर्भर नहीं है। उसके पास भरपूरी की फसल के लिए सभी संसाधन उपलब्ध हैं, और हम उसकी योजनाओं का एक भाग हैं।

      क्या हम पहचानते हैं कि मेरे सामने, आपके सामने तैयार फसल के कौन से खेत तैयार खड़े हैं? हम प्रभु यीशु के सप्रेम निर्देश: “अपनी आंखे उठा कर खेतों पर दृष्टि डालो, कि वे कटनी के लिये पक चुके हैं” (पद 35) का पालन करें। - एमी बाउचर पाई


हम औरों द्वारा बोए गए बीजों के फसल काट सकते हैं।

और उसने उन से कहा; पके खेत बहुत हैं; परन्तु मजदूर थोड़े हैं: इसलिये खेत के स्‍वामी से बिनती करो, कि वह अपने खेत काटने को मजदूर भेज दे। - लूका 10:2

बाइबल पाठ: यूहन्ना 4:35-38
John 4:35 क्या तुम नहीं कहते, कि कटनी होने में अब भी चार महीने पड़े हैं? देखो, मैं तुम से कहता हूं, अपनी आंखे उठा कर खेतों पर दृष्टि डालो, कि वे कटनी के लिये पक चुके हैं।
John 4:36 और काटने वाला मजदूरी पाता, और अनन्त जीवन के लिये फल बटोरता है; ताकि बोने वाला और काटने वाला दोनों मिलकर आनन्द करें।
John 4:37 क्योंकि इस पर यह कहावत ठीक बैठती है कि बोने वाला और है और काटने वाला और।
John 4:38 मैं ने तुम्हें वह खेत काटने के लिये भेजा, जिस में तुम ने परिश्रम नहीं किया: औरों ने परिश्रम किया और तुम उन के परिश्रम के फल में भागी हुए।

एक साल में बाइबल: 
  • भजन 110-112
  • 1 कुरिन्थियों 5