ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शनिवार, 24 नवंबर 2018

भविष्य



      मेरी पत्नि जब कमरे में आई तो उसने मुझे कमरे में रखी विशाल दीवाल घड़ी का पट खोलकर उसकी लकड़ी को अन्दर से सूंघते हुए पाया, और मुझ से पूछा, “यह क्या कर रहे हो?” मैंने झेंपते और पट को बन्द करते हुए उत्तर दिया, “इस घड़ी की लकड़ी में से मेरे माता-पिता के घर जैसी गंध आती है, तुम कह सकती हो कि मैं कुछ पल के लिए अपने घर वापस चला गया था।”

      सूँघना अनेकों प्रबल स्मृतियाँ जगा सकता है। हम उस घड़ी को अपने माता-पिता के घर से लगभग बीस वर्ष पहले देश के एक से दूसरे भाग में लेकर आए थे, परन्तु उस घड़ी की लकड़ी की गंध अभी भी मुझे मेरे बचपन की ओर वापस ले जाती है।

      परमेश्वर के वचन बाइबल में इब्रानियों की पत्री का लेखक कुछ लोगों के बारे में लिखता है जो अपने घर की लालसा एक अन्य प्रकार से कर रहे थे। वे बीती स्मृतियों के स्थान पर विश्वास के द्वारा अपने स्वर्गीय घर की प्रतीक्षा में थे। यद्यपि जिसकी उन्हें लालसा थी, वह अभी बहुत दूर प्रतीत हो रहा था, परन्तु उन्हें पूरा भरोसा था कि परमेश्वर जिसने उनसे इसका वायदा किया है, वही उन्हें उस घर तक लेकर जाएगा जहाँ वे सदा काल तक उसके साथ रहेंगे (इब्रानियों 11:13-16)।

      बाइबल में फिलिप्पी के मसीही विश्वासियों को लिखी पत्री में पौलुस स्मरण करवाता है, “पर हमारा स्‍वदेश स्वर्ग पर है; और हम एक उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह के वहां से आने ही बाट जोह रहे हैं” (फिलिप्पियों 3:20)। अपने तथा सारे सँसार के उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह को देख पाने और उसमें होकर उन सभी बातों को पा लेने, जिनका परमेश्वर पिता ने हम से वायदा किया है, की लालसा रखना, हमारी सहायता करता है कि हम अपना ध्यान प्रभु की ओर लगाए रखें। न तो जो बीत चुका है, और न ही वर्तमान की किसी बात की तुलना, उस आनन्द से की जा सकती है, जो भविष्य में हम मसीही विश्वासियों के लिए परमेश्वर ने तैयार करके रखा है। - जेम्स बैंक्स


सबसे अच्छा घर, स्वर्ग में हमारे लिए तैयार किया गया घर है।

प्रभु यीशु ने कहा: तुम्हारा मन व्याकुल न हो, तुम परमेश्वर पर विश्वास रखते हो मुझ पर भी विश्वास रखो। मेरे पिता के घर में बहुत से रहने के स्थान हैं, यदि न होते, तो मैं तुम से कह देता क्योंकि मैं तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जाता हूं। और यदि मैं जा कर तुम्हारे लिये जगह तैयार करूं, तो फिर आकर तुम्हें अपने यहां ले जाऊंगा, कि जहां मैं रहूं वहां तुम भी रहो। - यूहन्ना 14:1-3

बाइबल पाठ: इब्रानियों 11:8-16
Hebrews 11:8 विश्वास ही से इब्राहीम जब बुलाया गया तो आज्ञा मानकर ऐसी जगह निकल गया जिसे मीरास में लेने वाला था, और यह न जानता था, कि मैं किधर जाता हूं; तौभी निकल गया।
Hebrews 11:9 विश्वास ही से उसने प्रतिज्ञा किए हुए देश में जैसे पराए देश में परदेशी रह कर इसहाक और याकूब समेत जो उसके साथ उसी प्रतिज्ञा के वारिस थे, तम्बूओं में वास किया।
Hebrews 11:10 क्योंकि वह उस स्थिर नेव वाले नगर की बाट जोहता था, जिस का रचने वाला और बनाने वाला परमेश्वर है।
Hebrews 11:11 विश्वास से सारा ने आप बूढ़ी होने पर भी गर्भ धारण करने की सामर्थ पाई; क्योंकि उसने प्रतिज्ञा करने वाले को सच्चा जाना था।
Hebrews 11:12 इस कारण एक ही जन से जो मरा हुआ सा था, आकाश के तारों और समुद्र के तीर के बालू के समान, अनगिनित वंश उत्पन्न हुआ।
Hebrews 11:13 ये सब विश्वास ही की दशा में मरे; और उन्होंने प्रतिज्ञा की हुई वस्तुएं नहीं पाईं; पर उन्हें दूर से देखकर आनन्‍दित हुए और मान लिया, कि हम पृथ्वी पर परदेशी और बाहरी हैं।
Hebrews 11:14 जो ऐसी ऐसी बातें कहते हैं, वे प्रगट करते हैं, कि स्‍वदेश की खोज में हैं।
Hebrews 11:15 और जिस देश से वे निकल आए थे, यदि उस की सुधि करते तो उन्हें लौट जाने का अवसर था।
Hebrews 11:16 पर वे एक उत्तम अर्थात स्‍वर्गीय देश के अभिलाषी हैं, इसी लिये परमेश्वर उन का परमेश्वर कहलाने में उन से नहीं लजाता, सो उसने उन के लिये एक नगर तैयार किया है।


एक साल में बाइबल: 
  • यहेजकेल 22-23
  • 1 पतरस 1