ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

Time लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Time लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 14 जुलाई 2025

The Holy Communion – 33 - For Those United & Delivered as One (1) / प्रभु भोज – 33 - एकता में जुड़े तथा छुड़ाए हुओं के लिए (1)

 

प्रभु भोज 33

Click Here for the English Translation

फसह तथा प्रभु की मेज़ - एकता में जुड़े तथा छुड़ाए हुओं के लिए (1)

 

       प्रभु भोज के बारे में उसके पुराने नियम के प्ररूप, निर्गमन 12 में दिए गए फसह के द्वारा अध्ययन करते हुए, हम हमारे पहले दो खण्डों को देख चुके हैं। पहले खण्ड निर्गमन 12:1-14 में हमने देखा था कि परमेश्वर ने फसह अपने लोगों, इस्राएलियों, के लिए उनके दासत्व के घर - मिस्र से छुड़ाए जाने की घटना होने के लिए निर्धारित किया था, और यह भी कि उस घटना को कैसे मनाया जाना था; और अंत में पद 14 में हमने देखा था कि परमेश्वर ने उस एक बार घटित घटना को एक यादगार वार्षिक पर्व निर्धारित कर दिया, जिसे जब तक इस्राएल का अस्तित्व है, तब तक मनाया जाना था। फिर दूसरे खण्ड, निर्गमन 12:15-20 में हमने देखा था कि इस पर्व को किस प्रकार मनाया जाना है, बिना किसी भी खमीर के, और ठीक उसी रीति से जैसा परमेश्वर ने निर्धारित किया है। हमने इन दोनों खण्डों से सीखा है कि प्रभु की मेज़ में, जिसे प्रभु यीशु ने अपने शिष्यों के साथ फसह मनाते हुए फसह की सामग्री से स्थापित किया था, भाग लेने का अर्थ और महत्व क्या है। अब हम निर्गमन 12 के अपने तीसरे और अंतिम खण्ड, निर्गमन 12:40-49 “फसह के भोज में भाग लेने वाले” पर आते हैं, और देखेंगे कि यह किस प्रकार से प्रभु भोज के साथ संबंधित है।


       इस तीसरे खण्ड के आरंभ, पद 40-41 में, बताया गया है कि परमेश्वर के लोग मिस्र के दासत्व में एक निर्धारित समय तक रहे थे, और परमेश्वर द्वारा उनके छुटकारे के लिए निर्धारित दिन को ही छुटकारा मिल गया, ठीक उसी दिन (निर्गमन 12:40-41)। इस समय अवधि की गणना और उसका आँकलन आदि बाइबल के ज्ञाताओं और व्याख्या कर्ताओं ने किया है, किन्तु यह अभी हमारे अध्ययन का विषय नहीं है। लेकिन यहाँ हमारे ध्यान देने के लिए जो महत्वपूर्ण बात है, वह यह है कि परमेश्वर अपने कार्य अपनी ही समय-सारणी के अनुसार करता है, और जो भी परमेश्वर ने निर्धारित किया है, कोई भी उसे बदल नहीं सकता है। उसने जो कुछ भी तय किया है, उसमें एक उद्देश्य है। यदि परमेश्वर ने इस्राएलियों को एक साथ मिस्र में एकत्रित कर के न रखा होता, तो फिर, जैसा कि अब्राहम की इसहाक के अतिरिक्त की अन्य संतानों; और इसहाक के बड़े बेटे, एसाव, के साथ हुआ - जैसे-जैसे वे बड़े हुए, वे अलग होकर विभिन्न क्षेत्रों में जाकर परिवारों और कबीलों के रूप में बस गए, वही याकूब की सन्तानों के इन बारह गोत्रों के साथ भी होता। किन्तु इसहाक और याकूब में होकर अब्राहम की संतान, मिस्र में एक साथ बनी रही, और उन सब पर आने वाली समान ताड़नाओं और कठिनाइयों के कारण वे बारह गोत्र होते हुए भी, आपस में गुथ और जुड़ कर एक राष्ट्र बन गए, न कि विभिन्न इलाकों में फैले हुए अलग-अलग परिवार और कबीले। निर्गमन 1:7-12 में लिखा हुआ है कि मिस्र में रहते हुए भी इस्राएली बढ़ते, फलते-फूलते रहे, सामर्थी होते गए, यहाँ तक कि संख्या और सामर्थ्य में मिस्रियों से भी अधिक हो गए। जितना अधिक मिस्री उन्हें सताते थे, उतना अधिक इस्राएली बढ़ते जाते थे। इन इस्राएलियों को, जो अब आपस में बंध और जुड़ कर बारह गोत्रों की पहचान रखते हुए भी एक अविभाज्य राष्ट्र बन चुके थे, परमेश्वर ने फसह के द्वारा, उन सभी को एक साथ मिस्र में से निकाल, और उन सभी से एक ही रीति से परमेश्वर के द्वारा परमेश्वर के लोग के रूप में छुड़ाए जाने को स्मरण करने के लिए कहा। जब कभी भी राष्ट्र के रूप में इस्राएल इस छुटकारे के पर्व को मनाता है, साथ ही वे यह भी स्मरण रखते हैं कि न तो कोई व्यक्ति विशेष, और न ही कोई परिवार अथवा गोत्र, कोई भी किसी अन्य से अधिक महत्व दिए जाकर अलग से नहीं छुड़ाया गया। उन सभी को परमेश्वर ने एक साथ, एक ही विधि से, एक ही समय पर, एक ही आज्ञा के पालन के द्वारा छुड़ाया।

        इसी प्रकार से जब भी नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी, अर्थात, प्रभु यीशु के प्रतिबद्ध और समर्पित शिष्य प्रभु की मेज़ में भाग लेते हैं, उन्हें यह प्रभु यीशु की याद में करना है (लूका 22:19; 1 कुरिन्थियों 11:24-25)। प्रभु को अपना मुक्तिदाता ग्रहण करने से पहले वे चाहे कोई भी, कुछ भी रहे हों, लेकिन अब, प्रभु में लाए गए विश्वास के द्वारा, सभी के उद्धार के उसी एकमात्र उपाय - पापों का अंगीकार, पश्चाताप, और प्रभु यीशु को जीवन समर्पित कर देने करने के कारण, वे सभी अब एक लोग हैं, परमेश्वर के एक ही परिवार के अंग हैं (इफिसियों 2:19-20), वे अब प्रभु में एक नई सृष्टि हैं (2 कुरिन्थियों 5:17), उनके मध्य के हर प्रकार के समस्त मतभेदों को परमेश्वर ने हटा कर उन्हें एक कर दिया है (प्रेरितों 10:34-35; रोमियों 10:12; 1 कुरिन्थियों 12:13; गलातियों 5:6; कुलुस्सियों 3:11)

       अगले लेख में यहाँ से आगे बढ़ेंगे और परमेश्वर के उद्देश्यों के, तथा हमारे एक होकर रहने की अनिवार्यता के बारे में  और देखेंगे, तथा सीखेंगे कि किस प्रकार से प्रभु भोज हमें यह सिखाता है।

        यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 33

English Translation

The Passover & The Lord’s Table - For Those United & Delivered as One (1)

 

       In the previous two sections of our study on the Holy Communion through its Old Testament antecedent, the Passover, in the first section, Exodus 12:1-14, we have seen about God ordaining the Passover for His people, the Israelites, for their deliverance from Egypt - the house of bondage, and how that one-time event was to be fulfilled; and finally in verse 14 God made that one-time event into an annual feast to be celebrated as a memorial till Israel existed. Then in the second section, Exodus 12:15-20 we saw how this annual memorial feast was to be celebrated, without any leaven, exactly in the manner God had ordained. From both these sections we have learnt about the meaning, importance, and participation in the Lord’s Table, which was established by the Lord while observing the Passover, using the elements of the Passover. Now we come to our final, third section about the Passover from Exodus 12, as it relates to the Holy Communion; Exodus 12:40-49 “The Partakers of the Passover meal.”

        This third section begins with a mention of the period of bondage of God’s people under Egypt in verses 40-41; and that God’s chosen people, the Israelites, were delivered the very same day, as had been ordained by God (Exodus 12:40-41). The calculation and computation of this time period has been done and explained by various Bible scholars and commentators, and is not the subject of our study. But what is important for us to note is that God does things according to His time-table, and nothing can change or obstruct what He has determined. He has a purpose in everything He has determined. If God had not put the Israelites all together in Egypt, then, as happened with the other children of Abraham, besides Isaac; and with Isaac’s elder son Esau; as these 12 tribes from the sons of Jacob grew, they would have moved out into the surrounding regions and settled individually at different places, as separate clans and tribes. But the sons of Abraham through Isaac, and Jacob, remained together, in Egypt, and collectively became knit together through their common afflictions to become one nation of twelve tribes, instead of dispersing in the area as separate clans and tribes. It says in Exodus 1:7-12, that while in Egypt, the Israelites were fruitful, grew abundantly, multiplied and became mighty, even more and mightier than the Egyptians. The more the Egyptians afflicted them, the more the Israelites multiplied and grew. It was these Israelites, who had now bonded together and become one indivisible nation, though maintaining their tribal identities, that God, through the Passover, collectively delivered as one people from Egypt, and asked them all to remember and celebrate in one manner, their deliverance as one people of God. Whenever the nation of Israel was to celebrate the memorial of deliverance, their annual seven-day Passover feast, they would all remember that not individual families of particular tribes, not one in preference to the other for any reason, but all of them together, as one people were delivered by God, by the same method, and everyone had to obey and fulfill the same requirement from God, in the same manner to be delivered.

        Similarly, whenever the Born-Again Christian Believers, the committed and surrendered disciples of the Lord Jesus, partake in the Lord’s Table, they have to do this in remembrance of the Lord Jesus (Luke 22:19; 1 Corinthians 11:24-25). No matter who or what they had been before accepting the Lord Jesus as their Savior and submitting to Him, but now, through their faith in the Lord, through the one and the same manner of salvation - confession and repentance of sins, and submission to the Lord Jesus, they are all one people, members of one family of God (Ephesians 2:19-20), they are a new creation in the Lord (2 Corinthians 5:17), their all kinds of individual differences have all been set aside by God (Acts 10:34-35; Romans 10:12; 1 Corinthians 12:13; Galatians 5:6; Colossians 3:11).

        In the next article we will consider further about God's purposes, and the necessity of our obedience to being united as one; and how the Holy Communion teaches this to us.

 If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

गुरुवार, 1 मई 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 83 - False Teachings About Receiving The Holy Spirit (2) / मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 83 - पवित्र आत्मा प्राप्त करने के विषय गलत शिक्षाएं (2)

 

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 83 

Click Here for the English Translation

पवित्र आत्मा प्राप्त करने के विषय गलत शिक्षाएं (2)

हम ने 2 कुरिन्थियों 11:4 से देखा है कि शैतान मुख्यतः तीन विषयों के बारे में भ्रामक शिक्षाएं और गलत सिद्धान्त फैलाता और सिखाता है। ये तीन विषय हैं, प्रभु यीशु मसीह, परमेश्वर पवित्र आत्मा, और सुसमाचार। पिछले कुछ लेखों में हम ने शैतान द्वारा फैलाई जाने वाली प्रभु यीशु से सम्बन्धित गलत शिक्षाओं के बारे में देखा था। पिछले लेख में हमने इस पद में दिए गए दूसरे विषय, पवित्र आत्मा, के बारे में शैतान द्वारा फैलाई जाने वाली गलत धारणाओं और शिक्षाओं के बारे में देखना आरम्भ किया है। आज हम बाइबल में परमेश्वर पवित्र आत्मा के बारे में बाइबल में दी गई बातों के आधार पर, पवित्र आत्मा के बार में फैलाई जाने वाली गलत धारणाओं और शिक्षाओं के बारे में आग देखेंगे।

प्रभु यीशु ने अपने क्रूस पर चढ़ाए जाने से पहले अपने शिष्यों को आश्वस्त किया था कि उन्हें पवित्र आत्मा एक सहायक के रूप में दिया जाएगा (यूहन्ना 14:16, 26), और परमेश्वर पवित्र आत्मा प्रभु की ओर से सहायक के रूप में प्रत्येक वास्तव में उद्धार पाए हुए मसीही विश्वासी को दिया जाता है। किन्तु प्रभु की इस आशीष को ये गलत शिक्षा फैलाने और सिखाने वाले लोग मनुष्यों द्वारा नियंत्रित और निर्देशित करने का प्रयास करते हैं। परमेश्वर के वचन बाइबल की स्पष्ट शिक्षाओं के विरुद्ध, उनकी एक मुख्य गलत शिक्षा है कि मसीही विश्वासियों को पवित्र आत्मा उद्धार पाते ही नहीं मिलता है, वरन उसके लिए प्रतीक्षा, प्रार्थनाएं और प्रयास करने पड़ते हैं। और फिर ये झूठे प्रेरित और शिक्षक अपने उन प्रयासों, प्रार्थनाओं, विधियों को बताते हैं, जो उनके अनुसार पवित्र आत्मा प्राप्त करने के लिए आवश्यक हैं, और बाइबल के हवालों को संदर्भ से बाहर दुरुपयोग करके, अपनी बात को सही ठहराने के प्रयास करते हैं। साथ ही पवित्र आत्मा पाने के लिए प्रतीक्षा करने के लिए वे प्रेरितों 1:4-8 का भी हवाला देते हैं, इस हवाले का संदर्भ के बाहर दुरुपयोग करते हैं।

प्रेरितों 1:4-8 में प्रभु यीशु ने अपने स्वर्ग पर उठाए जाने से पहले शिष्यों को आज्ञा दी कि वे यरूशलेम को न छोड़ें, वरन वहीं बने रहकर परमेश्वर पिता द्वारा जो प्रतिज्ञा दी गई है, और जिसकी चर्चा प्रभु यीशु ने पहले उन से की है, उसकी प्रतीक्षा करते रहें – यह प्रतिज्ञा स्पष्ट शब्दों में इससे अगले पद, पद 5 में, तथा पद 8 में बताई गई है। पद 5 और 8 से यह स्पष्ट है कि प्रभु शिष्यों से जिस प्रतिज्ञा के पूरे होने की प्रतीक्षा करने को कह रहा था, वह शिष्यों के द्वारा पवित्र आत्मा प्राप्त करना था।

यहाँ दो बातों पर ध्यान देना आवश्यक है:

पहली बात, शिष्यों को सेवकाई पर निकलने से पहले, प्रतिज्ञा के पूरा होने तक प्रतीक्षा करनी थी, सेवकाई पर जाने के लिए परमेश्वर के सही समय और उसकी सामर्थ्य मिलने का इंतजार करना था। किन्तु प्रभु ने उन्हें यह नहीं कहा कि उस प्रतीक्षा के समय के दौरान उन्हें कुछ विशेष करते रहने होगा जिसे करने के द्वारा ही फिर उन्हें पवित्र आत्मा दिया जाएगा; या उनके परमेश्वर से विशेष रीति से मांगने से, आग्रह करने या गिड़गिड़ाने से, अथवा कोई अन्य विशेष प्रयास करने के परिणामस्वरूप फिर परमेश्वर उन्हें पवित्र आत्मा देगा, जैसे कि आज बहुत से लोग और डिनॉमिनेशन सिखाते हैं, करने के लिए बल देते हैं, विशेष सभाएं रखते हैं। पवित्र आत्मा प्राप्त होने की प्रतिज्ञा का पूरा किया जाना परमेश्वर के द्वारा, उसके समय और उसके तरीके से होना था, न कि इन शिष्यों के किसी विशेष रीति से मांगने या कोई विशेष कार्य अथवा प्रयास करने से होना था।

बाइबल के गलत अर्थ निकालने और अनुचित शिक्षा देने का सबसे प्रमुख और सामान्य कारण है किसी बात या वाक्य को संदर्भ से बाहर लेकर, और उस से संबंधित किसी संक्षिप्त वाक्यांश के आधार पर, अपनी ही समझ के अनुसार एक सिद्धांत (doctrine) खड़ा कर लेना, उसे सिखाने लग जाना। प्रभु की कही इस बात के आधार पर भी ऐसे ही यह गलत शिक्षा दी जाती है कि पवित्र आत्मा प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षा करना और प्रयास करना आवश्यक है।

इस विषय पर यह ध्यान देने योग्य एक बहुत महत्वपूर्ण तथ्य है कि सम्पूर्ण नए नियम में फिर कहीं यह प्रतीक्षा करना न तो सिखाया गया है, और ना इस बात के लिए कभी किसी को कोई उलाहना दिया गया है कि उन्होंने प्रतीक्षा अथवा प्रयास क्यों नहीं किया, और न ही नए मसीही विश्वासियों या नई स्थापित विश्वासी मण्डलियों को यह निर्देश अथवा शिक्षा दी गई कि वे पवित्र आत्मा प्राप्त करने के लिए कुछ विशेष करें। इसी तरह से सम्पूर्ण नए नियम में न ही कभी किसी में विश्वास अथवा सामर्थ्य में दुर्बल विश्वासी को कहा अथवा सिखाया गया कि अपनी इस कमी के लिए कुछ विशेष प्रयास अथवा प्रतीक्षा कर के वह पवित्र आत्मा को प्राप्त करे, और फिर उससे प्रभु की सेवकाई के लिए सामर्थी बनें। वरन अन्य सभी स्थानों पर यही बताया और सिखाया गया है कि पवित्र आत्मा प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करते ही, तुरंत ही दे दिया जाता है। यह बात बाइबल के इन पदों से स्पष्ट हो जाती है:

* प्रेरितों 10:44; 11:15, 17 – विश्वास करने के साथ ही

* प्रेरितों 19:2 – विश्वास करते समय

* इफिसियों 1:13-14 – विश्वास करते ही छाप लगी

* गलातियों 3:2 – विश्वास के समाचार से

* तीतुस 3:5 – नए जन्म का स्नान और पवित्र आत्मा द्वारा नया बनाया जाना, एक साथ ही और एक ही बात - उद्धार, अर्थात नया-जन्म पाने के लिए लिखे गए हैं।

प्रेरितों 1:5-8 में प्रभु द्वारा अपने शिष्यों को पवित्र आत्मा प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षा करने से सम्बन्धित इस पहली महत्वपूर्ण बात को देखने के बाद, यहाँ दी गई दूसरी महत्वपूर्ण बात को हम अगले लेख में देखेंगे और समझेंगे। 

यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 83

English Translation

False Teachings About Receiving The Holy Spirit (2)


We have seen from 2 Corinthians 11:4 that Satan spreads his false doctrines and deceptive teachings mainly about three topics. These three topics are, the Lord Jesus Christ, God the Holy Spirit, and the Gospel. In the recent preceding articles, we have seen about the wrong teachings that Satan spreads about the Lord Jesus. In the previous article, we had begun to see the false concepts and wrong teachings that Satan spreads about the second topic, the Holy Spirit. Today we will see some more False concepts and wrong teachings spread by Satan, and consider them on the basis of what is given in God's Word the Bible about God the Holy Spirit.


The Lord Jesus had assured His disciples before His crucifixion that the Holy Spirit will be given to them as their Helper (John 14:16, 26), and the Holy Spirit is given by the Lord God to every truly Born-Again Christian Believer. But these preachers and teachers of wrong things, try to control and manipulate this blessing from God by men. Contrary to the clear and unambiguous teachings of the Bible, one of the main false teachings of these deceptive people is that the Holy Spirit is not received at the time of salvation, but one has to ‘tarry’, pray, and make efforts to receive it. Then these false teachers and preachers tell their own contrived methods involving waiting, efforts, and prayers, which according to them are necessary to receive the Holy Spirit. They try to justify it all by taking portions of God’s Word out of their context, then misinterpret and misuse them to justify their wrong teachings. To justify their notion of “tarrying” they misquote and misuse Acts 1:4-8, taking it out of its context. Let us look at it in its context.


In Acts 1:4-8 the Lord Jesus gave an instruction to His disciples that they should not leave Jerusalem, but remain there, wait for the promise of the Lord God, about which the Lord Jesus had talked to them earlier, and wait for this promise to be fulfilled. After this, what this promise is, has been made very clear in the subsequent verses 5 and 8, that it is the disciple’s receiving the Holy Spirit.


There are two very important things to take note of over here:


Firstly, the disciples, before going out to preach the gospel had to wait for the promise to be fulfilled, had to wait for God’s time and God's power to proceed for their ministry. But the Lord never said to them that while they were waiting, they will have to do something special, or persistently plead for being given the Holy Spirit before God, or make some special efforts so that because of those efforts or pleadings God will grant them the Holy Spirit, as many denominations and people preach and teach, and for this they organize special meetings too, and emphasize on the necessity of all these things. The giving of the Holy Spirit was to be in God’s time and by God’s method, not by anything, any special efforts or prayers and pleadings that these disciples would do.


The most common and important cause of misinterpreting and deriving wrong teachings from the Bible is using some word, or phrase, or sentence, or passage out of its context, and then based on that limited portion of God’s Word, build up a doctrine and start preaching and teaching it. This misuse of God’s Word is the basis of preaching and teaching this false doctrine that one has to wait, pray, and make special efforts to receive the Holy Spirit.


A very important point to ponder over about this doctrine is that in the whole of the New Testament, never again has this concept of “tarrying” or waiting and pleading ever been stated or taught. Also, nowhere in the New Testament, amongst the newly formed Churches and new-comers to the faith in Christ, has anyone ever been admonished that they should have waited and pleaded before God to receive the Holy Spirit, or has ever again been advised to wait. Similarly, in the whole of the New Testament neither has anyone weak in faith and struggling in his ministry ever been advised to make some special efforts to obtain the Holy Spirit and be empowered to carry on in the ministry. Rather, at many places it has been taught and told that the Holy Spirit is given by the Lord the moment one comes to faith in the Lord, is Born Again. This becomes clear on considering the following verses:


* Acts 10:44; 11:15, 17 - on believing and coming into faith


* Acts 19:2 - on believing


* Ephesians 1:13-14 - sealed by the Holy Spirit on being saved


* Galatians 3:2 - By the hearing of faith


* Titus 3:5 - “the washing of regeneration and renewing of the Holy Spirit” have been mentioned together for the same thing - salvation i.e., being Born-Again.


Having seen the first important thing given in Acts 1:5-8 about receiving the Holy Spirit, said by the Lord to His disciples, we will look at and understand about the second important thing in the next article.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

रविवार, 27 अप्रैल 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 79 - Some False Teachings about the Lord Jesus (2) /

 

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 79 

Click Here for the English Translation

प्रभु यीशु के विषय कुछ गलत शिक्षाएं (2)


पिछले लेखों से हम 2 कुरिन्थियों 11:4 में दिए गए तीन विषयों, प्रभु यीशु मसीह, पवित्र आत्मा, और सुसमाचार, जिनके बार में शैतान अधिकांशतः भ्रामक शिक्षाएं और गलत बातें प्रचार करता एवं सिखाता है, में से पहले विषय, प्रभु यीशु मसीह के बारे में परमेश्वर के वचन में दी गई बातों के बारे में देख रहे हैं। जैसा इस पद में लिखा है, बाइबल में जो कुछ भी इन तीनों के बारे में लिखा नहीं गया है, वह परमेश्वर की ओर से नहीं है, शैतान की ओर से है, और उसे स्वीकार नहीं करना है। पिछले लेख में हमने देखा था कि प्रभु यीशु के बारे में दो झूठी बातें फैलाई जाती हैं। पहली यह कि परम-पवित्र परमेश्वर पापमय मानव देह में न तो रह सकता है और न पापी मनुष्यों के मध्य वास कर सकता है, इसलिए यह कहना गलत है, झूठ है कि प्रभु यीशु मानव देह में पृथ्वी पर आया और रहा। और दूसरी बात थी कि यीशु प्रभु परमेश्वर नहीं, वरन् एक उच्च-कोटि का स्वर्गदूत था, जिसे परमेश्वर ने कुछ विशिष्ट और असाधारण अलौकिक सामर्थ्य के साथ एक विशेष उद्देश्य से पृथ्वी पर भेजा था; किन्तु लोगों ने उसे परमेश्वर का रूप समझ लिया। हमने इन दोनों बातों के वचन से खण्डन को भी देखा था। आज हम इसी के बार में एक और गलत शिक्षा को देखते हैं।  

एक और गलत शिक्षा है कि यीशु एक भला व्यक्ति था, जो लोगों की सहायता करता था, धर्मी था; किन्तु न तो अवतरित परमेश्वर था और न ही उद्धारकर्ता। किन्तु उसके मरने के बाद कुछ लोगों ने उसके विषय ये कहानियाँ बनाकर लोगों में फैला दीं। इसे नकारने के लिए पिछले लेख में दिए गए पदों के साथ परमेश्वर पवित्र आत्मा की प्रेरणा से प्रेरित यूहन्ना द्वारा लिखी गई बात पर ध्यान कीजिए: “मैं ने तुम्हें इसलिये नहीं लिखा, कि तुम सत्य को नहीं जानते, पर इसलिये, कि उसे जानते हो, और इसलिये कि कोई झूठ, सत्य की ओर से नहीं। झूठा कौन है? केवल वह, जो यीशु के मसीह होने का इनकार करता है; और मसीह का विरोधी वही है, जो पिता का और पुत्र का इनकार करता है। जो कोई पुत्र का इनकार करता है उसके पास पिता भी नहीं: जो पुत्र को मान लेता है, उसके पास पिता भी है। जो कुछ तुम ने आरम्भ से सुना है वही तुम में बना रहे: जो तुम ने आरम्भ से सुना है, यदि वह तुम में बना रहे, तो तुम भी पुत्र में, और पिता में बने रहोगे। और जिस की उसने हम से प्रतिज्ञा की वह अनन्त जीवन है। मैं ने ये बातें तुम्हें उन के विषय में लिखी हैं, जो तुम्हें भरमाते हैं।” (1 यूहन्ना 2:21-26)।

एक और गलत शिक्षा है कि प्रभु यीशु मसीह अपने लड़कपन में भारत आए थे, यहाँ पर शिक्षाएं प्राप्त कीं, और फिर वापस जाकर उन्हीं शिक्षाओं के आधार पर प्रचार किया, ख्याति पाई। यह इस आधार पर कहा जाता है क्योंकि लगभग बारह वर्ष की आयु (लूका 2:42) से लेकर तीस वर्ष की आयु में उनकी सेवकाई के आरंभ होने के समय (लूका 3:23) तक का कोई विस्तृत वृतांत बाइबल में नहीं पाया जाता है। किन्तु वचन से इससे संबंधित कुछ बातें देखिए:

* लूका 2:51 देखिए: तब वह उन के साथ गया, और नासरत में आया, और उन के वश में रहा; और उस की माता ने ये सब बातें अपने मन में रखीं। अर्थात प्रभु यीशु अपने परिवार के साथ ही था, कहीं नहीं गया था।

* लूका 4:16 और वह नासरत में आया; जहां पाला पोसा गया था; और अपनी रीति के अनुसार सब्त के दिन आराधनालय में जा कर पढ़ने के लिये खड़ा हुआ। या पद भी इस बात को बिलकुल स्पष्ट कर देता है कि न केवल उसका पालन-पोषण नासरत में ही हुआ था, वरन् वह यहूदियों के पवित्रशास्त्र को भली-भाँति जानता था, और उसके समाज ने उसे परमेश्वर के वचन के एक प्रचारक और शिक्षक के रूप में स्वीकार भी कर रखा था। यह तब ही सम्भव है जब वह वहीं उनके मध्य में रहता आया हो, और उन्होंने उसे वचन की समझ में बढ़ते हुए देखा और जाना हो। 

उसके उपदेश और कार्यों को देखकर लोगों ने अचंभा किया और कहा साथ ही मरकुस 6:2 सबत के दिन वह आराधनालय में उपदेश करने लगा; और बहुत लोग सुनकर चकित हुए और कहने लगे, इस को ये बातें कहां से आ गईं? और यह कौन सा ज्ञान है जो उसको दिया गया है? और कैसे सामर्थ्य के काम इसके हाथों से प्रगट होते हैं? तथा यूहन्ना 7:15 तब यहूदियों ने अचम्भा कर के कहा, कि इसे बिन पढ़े विद्या कैसे आ गई? पर भी विचार कीजिए। ये दोनों ही पद दिखाते हैं कि स्थानीय लोग जानते थे कि प्रभु यीशु ने कभी कोई विधिवत औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं की थी; इसीलिए वे यहूदी पवित्रशास्त्र के बारे में उसके ज्ञान और समझ की गहराई से अचंभित थे। यदि प्रभु यीशु अपने निवास-स्थान को छोड़कर भारत या किसी अन्य स्थान से कुछ सीख कर आए होते तो लोगों में यह असमंजस नहीं होता, वे उसके लिए अचम्भा नहीं करते; क्योंकि उन्हें पता होता कि वह कुछ वर्षों के लिए अध्ययन करने के लिए गया है। साथ ही, प्रभु यीशु सिखाते थे वह यहूदी पवित्रशास्त्र से होता था, उन बातों के बार में जिन्हें यहूदी जानते थे और सीखते थे; न कि किसी गैर-यहूदी स्थान की कोई गैर-यहूदी शिक्षाएं। जो भी कोई भी व्यक्ति जो भारत अथवा किसी अन्य स्थान से परमेश्वर, धर्म, और नैतिकता के बारे में सीख कर आएगा, वह वही बताएगा और सिखाएगा जो उसने सीखा है, न कि वह जो उसके स्थानीय लोग सीखते और जानते हैं। ये सभी बातें, यह स्पष्ट बताती हैं कि प्रभु यीशु अपनी सेवकाई के स्थान, इस्राएल में ही रहे, पले और बड़े हुए। या कहना कि वे भारत अथवा किसी अन्य स्थान पर गए थे, झूठ है, और बाइबल से इसकी कोई पुष्टि नहीं होती है।  

उनकी सेवकाई का आरंभ उनके इस प्रचार से हुआ: उस समय से यीशु प्रचार करना और यह कहना आरम्भ किया, कि मन फिराओ क्योंकि स्वर्ग का राज्य निकट आया है (मत्ती 4:17)। और उनके जीवन तथा कार्यों को संक्षिप्त करके एक ही पद में इस प्रकार लिखा गया है, कि परमेश्वर ने किस रीति से यीशु नासरी को पवित्र आत्मा और सामर्थ्य से अभिषेक किया: वह भलाई करता, और सब को जो शैतान के सताए हुए थे, अच्छा करता फिरा; क्योंकि परमेश्वर उसके साथ था (प्रेरितों 10:38)। प्रभु की ये शिक्षाएं, उनका जीवन, उनका कार्य, उनकी सभी बातें, भारत तो क्या, इस्राएल को छोड़ संसार के अन्य किसी भी स्थान की किसी भी शिक्षा या सभ्यता की बातों से मेल नहीं खाती हैं। यदि उन्होंने कहीं जा कर शिक्षा पाई थी, तो वह शिक्षा उनके जीवन और प्रचार में दिखनी तो चाहिए। किन्तु ऐसा है ही नहीं। 

अगले लेख से हम प्रभु यीशु के क्रूस पर चढ़ाए जाने, मारे जाने, और मृतकों में से जी उठने के बारे में फैलाई गई गलत शिक्षाओं के बारे में देखना आरम्भ करेंगे।  

यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 79

English Translation

Some False Teachings about the Lord Jesus (2)


In the past articles we have been looking at three topics, the Lord Jesus, the Holy Spirit, and the Gospel, mentioned in 2 Corinthians 11:4, about which Satan often teaches and spreads wrong teachings and doctrines; and have begun to consider the first topic, the Lord Jesus Christ. As is also mentioned in this verse, anything that has not already been written in the Bible about these three topics, is not from God, but is from Satan, and is not to be accepted. In the last article we saw that two wrong things were spread about the Lord Jesus. The first is that the most pure and holy God can neither come to live in the sinful human body, nor can He live with sinful men; and therefore, it is incorrect to say that the Lord Jesus came in human form and lived amongst men. And, the second thing was that Jesus was not God but a very high-ranking angel who had been sent by God with special and extraordinary divine powers for a specific purpose, but people misunderstood Him to be God incarnate. We had also seen from God's Word, how both these can be disproved.


One more wrong teaching is that Jesus was a very good man, he used to help people, was very religious and righteous; but was neither God incarnated, nor was he the savior of the world. But after his death, some people concocted and spread these stories about him, which we have in the Bible. To counter this false teaching, along with the afore-mentioned Scripture passages of the previous article, also see what the Apostle John wrote under the guidance of the Holy Spirit: I have not written to you because you do not know the truth, but because you know it, and that no lie is of the truth. Who is a liar but he who denies that Jesus is the Christ? He is antichrist who denies the Father and the Son. Whoever denies the Son does not have the Father either; he who acknowledges the Son has the Father also. Therefore, let that abide in you which you heard from the beginning. If what you heard from the beginning abides in you, you also will abide in the Son and in the Father. And this is the promise that He has promised us--eternal life. These things I have written to you concerning those who try to deceive you (1 John 2:21-26).


    Another wrong teaching is that the Lord Jesus went to India in His youth, stayed there and learned, then came back, preached what He had learned in India, and gained prominence and a following through that. This is alleged on the grounds that from about the age of twelve years (Luke 2:42) till the beginning of His ministry at around thirty years of age (Luke 3:23), there is no record in the Bible regarding His whereabouts. But look at some verses from the Bible in this context:


* Luke 2:51 Then He went down with them and came to Nazareth, and was subject to them, but His mother kept all these things in her heart which implies that the Lord Jesus remained with His family, did not go anywhere.


* Luke 4:16 So He came to Nazareth, where He had been brought up. And as His custom was, He went into the synagogue on the Sabbath day, and stood up to read. This verse makes it very clear that the Lord Jesus had not only been brought up in Nazareth, but had also become well versed in the Jewish Scriptures, and had been accepted in the local community as a preacher and teacher of God's Word. This would only be possible if He had lived and grown-up amongst them, and they had seen Him grow in the knowledge and understanding of the Scriptures.


Also consider Mark 6:2 And when the Sabbath had come, He began to teach in the synagogue. And many hearing Him were astonished, saying, "Where did this Man get these things? And what wisdom is this which is given to Him, that such mighty works are performed by His hands!  and John 7:15 And the Jews marveled, saying, "How does this Man know letters, having never studied?" Both these verses show that the local people knew that the Lord Jesus had not obtained any formal education anywhere; that is why they marveled at the depth of His knowledge and understanding about the Jewish Scriptures. If the Lord Jesus had gone out of His home-town to someplace else for studies, then the people would not have been astonished as they were, nor wondered about Him, and said what they did; since they would know that He had gone out for some years to study. Moreover, what the Lord Jesus taught was from the Jewish Scriptures, things that the Jews knew and learnt, and not any non-Jewish things from a non-Jewish place. Moreover, any person educated in India or anywhere else about God, religion, and morality would teach and preach about what he had learnt from that place, and not what people learn and know in his native place. All of this clearly goes to show that the Lord Jesus had stayed and grown up in the land of Israel, where He ministered during His earthly ministry. To say that He had come to India or any other place is false, and unsubstantiated from the Bible.


The beginning of His ministry was with the words, From that time Jesus began to preach and to say, "Repent, for the kingdom of heaven is at hand" (Matthew 4:17). And, it is written about His life and works that, how God anointed Jesus of Nazareth with the Holy Spirit and with power, who went about doing good and healing all who were oppressed by the devil, for God was with Him (Acts 10:38). The teachings given by the Lord Jesus, His miraculous works, everything about Him, has no parallel or similarity with any teachings or practices of any civilization, outside of Israel, whether of India or any other place. If He had gone elsewhere and been educated there, then those teachings and practices should have been seen in His life and preaching; but this is not so.


From the next article we will start considering the wrong teachings spread about the Lord Jesus's crucifixion and resurrection from the dead.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

शनिवार, 15 मार्च 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 36 - Provision To Be Firm & Stable (2) / मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 36 - स्थिरता और दृढ़ता का उपाय (2)

 

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 36 

Click Here for the English Translation

कलीसिया और मसीही विश्वासी - स्थिरता और दृढ़ता का उपाय (2)


पश्चाताप करके, प्रभु के मार्ग पर चलने के बारे में पूछने वाले भक्त यहूदियों से पतरस द्वारा, प्रेरितों 2:38-42 में कही गई सात बातों में से पहली तीन बातों को देखने के बाद, प्रेरितों 2:42 में दी गई शेष चार बातों पर एक-एक करके मनन आरम्भ करने से पहले, पिछले लेख में हमने इन चारों बातों के बारे में देखा है कि ये मसीही जीवन की स्थिरता के खंभे और उन्नति के लिए अनिवार्य आधार हैं। किन्तु फिर भी आज इन बातों को लेकर अधिकांशतः मसीही बेपरवाह हैं, इनमें से कुछ का वे यदा-कदा औपचारिकता पूरा करने के लिए निर्वाह कर लेते हैं; लेकिन फिर भी परमेश्वर से यही अपेक्षा रखते हैं कि वह उनके साथ रहे, उनकी सुनता रहे, उनके पक्ष में कार्य करता रहे। आज इसी विषय को ज़ारी रखते हुए, हम इस पर थोड़ा और विचार करेंगे। 


अपने आप को ईसाई या मसीही कहने वाले लोगों में इन चारों बातों को पूरा न करने को लेकर एक बहुत सामान्य धारणा पाई जाती है - समय ही नहीं होता है, कैसे करें? संसार और सांसारिकता की बातों के बाद उनके पास समय ही नहीं बचता है कि वे प्रभु के साथ समय बिताएं, प्रभु के लिए कुछ करें। उनके पास तो प्रभु के लिए समय और सामर्थ्य नहीं होते हैं, लेकिन फिर भी उनकी इच्छा और प्रार्थना यही रहती है कि प्रभु उनके साथ बना रहे और उनके लिए, उनके पक्ष में होकर काम करता रहे। फिर इसके साथ एक दूसरा बहाना भी जोड़ दिया जाता है, “प्रभु हमारे दिल और जीवन के हाल तो जानता है; उसे पता है कि हम उससे प्रेम करते हैं, बस उपयुक्त समय नहीं देने पाते हैं। वह हमारी स्थिति समझता है, दयालु और करुणामय है, और अपनी दया और करुणा में होकर हमसे व्यवहार करेगा।” लेकिन ये लोग इस बात पर बिलकुल विचार नहीं करते हैं कि क्या होगा जब न्याय के दिन प्रभु उनसे कहेगा, “हाँ, मैं दयालु और करुणामय हूँ, और इसीलिए मैं, इतने सालों तक, बारंबार, तुम्हारे पास संगति के लिए, तुम्हें विश्राम और आशीष देने के लिए, तुम्हारी सहायता और मार्गदर्शन करने के लिए प्रतिदिन आता रहा और तुमसे समय माँगता रहा, अपने लोगों के द्वारा तुम्हें संदेश भेजता रहा, तुम्हें अपनी प्राथमिकताएं सही करने की शिक्षाएं देता रहा, किन्तु तुमने हर बार नश्वर संसार की नाशमान बातों को मुझ अविनाशी परमेश्वर और उसकी अनन्तकालीन आशीषों से अधिक महत्वपूर्ण समझा, संसार को ही प्राथमिकता दी। तुम जानते थे कि मुझे छोड़कर तुम जिसके लिए परिश्रम और प्रयास करने में लगे हुए हो, एक दिन वह सब नष्ट हो जाएगा, तुम्हारे साथ उसका कुछ अंश भी नहीं जाएगा। तुम ये भी जानते थे कि मैं तुम्हें प्रतिफल तुम्हारे मेरे लिए किए गए कार्यों के अनुसार दूँगा, संसार के लिए किए गए कार्यों के अनुसार नहीं; लेकिन फिर भी तुमने संसार को ही प्राथमिकता दी, उसी के लिए उपयोगी बने रहे, मेरे लिए नहीं। आज, यह मेरे उस सच्चे और खरे न्याय का दिन है, जिसके विषय तुम्हें मैं चिताता रहा, किन्तु तुम नहीं चेते; इसलिए आज, तुम्हारे द्वारा जानते-बुझते-समझते हुए किए गए निर्णय के अनुसार ही तुम वही फसल पाओगे, जिसके बीज तुमने अपने लिए स्वेच्छा से अपने जीवन में बोए हैं। नाशमान बातों को अपने जीवन में बोया है, विनाश की कटनी ही काटने को मिलेगी।”


प्रभु यीशु के लिए समय, प्रयास, और परिश्रम व्यर्थ या निष्फल नहीं है (1 कुरिन्थियों 15:58), वरन ऐसे निवेश (investment) के समान है, जिसका कम-से-कम सौ-गुना प्रतिफल, और अनन्तकालीन आशीषें बिलकुल निश्चित हैं (मरकुस 10:29, 30)। जो अपना पहला समय, परिश्रम, प्राथमिकता प्रभु को देते हैं, प्रभु उन्हें शेष कार्य करने के लिए उपयुक्त समय, परिश्रम और प्रतिफल भी देता रहता है, जिससे वे अपने सांसारिक कार्यों में भी सफल रहते हैं, और प्रभु के लिए भी उपयोगी होकर आशीषित बने रहते हैं। आवश्यकता प्रभु पर भरोसा रखते हुए विश्वास के साथ सही दिशा में कदम बढ़ाने की है। हम अगले लेख से इन चारों बातों को एक-एक करके कुछ विस्तार से देखेंगे।


यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, तो अभी समय और अवसर रहते अपने जीवन को जाँच-परख कर देख लीजिए कि आप इन सातों बातों के संदर्भ में, कहाँ खड़े हैं? प्रभु की बातें और आज्ञाकारिता आपके जीवन में क्या स्थान पाती हैं? यदि प्रभु यीशु, उसका वचन, और उसकी आज्ञाकारिता आपके जीवन की प्राथमिकता नहीं है, तो आपको बहुत गंभीरता से अपने जीवन का पुनःअवलोकन और आँकलन (review and re-assessment) करने की तथा आवश्यक सुधारों को लाने की आवश्यकता है (2 कुरिन्थियों 13:5), इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।


यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 36

English Translation

The Church & Believer - Provision To Be Firm & Stable (2)


Having seen the first three of the seven things that Peter said to the devout Jews who wanted to learn about following the Lord, in Acts 2:38-42, before we go into considering the next four things one by one, we have seen in the previous articles that these are the pillars of stability, and the essential basis for growth for Christian living.  But still, most of the Christians remain unconcerned about them, they may observe one or two of them off & on merely to fulfill a formality. Yet they expect the Lord to always be with them, listen to them, and continually work in their favor. Today we will ponder a bit more on this topic. 


In those who call themselves “Christians” but actually are not, there is a common excuse found for not fulfilling these four things - “there is no time, how then can we do them?” After spending their time and energies in things of the world and worldliness, they have no time or energy left to spend with the Lord, to be useful for the Lord. They do not have the time and energy for theLord, but still their desire and prayer always is that the Lord should always be with them, should always work in their favor and for them. Then another excuse is added to this one, “The Lord knows our hearts and life; He knows that we do love Him and care for Him, but are unable to give time to Him. He knows and understands our condition, He is loving and gracious, and will reward us according to His grace and compassion.” But these people fail to realize and understand what will happen to them on the day of judgement, when they are to stand before the Lord and give an account of their lives to Him? What answer will they have when the Lord says to them, “Yes, I am gracious and compassionate; that is why for so many years I patiently kept coming to you over and over again, to have fellowship with you, to give you rest and blessings, to help you and guide you; I kept asking for your time to strengthen you and lift you out of the temporal into the eternal; I kept sending messages to you through my disciples, my children; I kept pleading with you to set your priorities right. But you spurned all my attempts, and chose the perishing world and its things; you always gave more importance to the world and worldliness than Me; for you the temporal benefits of the world were always more important than the eternal blessings and benefits I could give you. You well knew that the things you are laboring for, striving after, and living for will all be destroyed one day; none of them, not even a fraction, will go with you. You also knew that the rewards that I will be giving to you at the end, will be according to what you have done for Me, not according to what you have done for the world. But still you continued to give priority and importance to the world, you remained useful for the world, never for Me. Now, this is the day of my fair and just judgement, about which I kept warning you, and wanted to prepare you for. But you never paid due heed to my warnings and teachings. Therefore, today, according to your own decisions, that you have taken knowledgeably, willingly, and being fully aware of everything, you will reap a harvest of what you have sown in your lives. You have sown seeds of perishing, and will reap a harvest of destruction.”


The time, efforts, and labor put in for the Lord are never a waste or in vain (1 Corinthians 15:58); rather it is like an investment that has a guaranteed return of at least a hundredfold along with eternal blessings (Mark 10:29-30). Those who give their time and labour to the Lord as a priority, the Lord besides His eternal blessings, also gives back to them enough time, strength, and wisdom to be successful and growing in their work for the world, and continue to be useful and fruitful for the Lord and grow in Him as well. One only has to step out in faith and move in the right direction.


If you are a Christian Believer, then check where you stand in your life in relation to these seven things, and evaluate your life and priorities, while you have the time and opportunity from the Lord. What place do the instructions and commandments of the Lord, and their obedience have in your life? If the Lord Jesus, His Word, and His obedience are not the priority of your life, and you are more inclined towards the world and gains of the world, then, very seriously review and reassess your life and correct everything that needs to be corrected (2 Corinthians 13:5), before it is too late. From the next article, we will look in some detail about each of these four pillars of Christian life, individually.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language