प्रभु भोज – 71
Click Here for the English Translation
प्रभु
की मेज़ - भाग लेने योग्य बनना
(1)
पिछले दो लेखों में
हमने 1 कुरिन्थियों 11:27 से देखा था कि प्रभु भोज में अयोग्य तथा योग्य रीति से भाग लेने का क्या
अभिप्राय है। मूल यूनानी भाषा में प्रयोग किए गए जिस शब्द का अनुवाद “अनुचित रीति
से” हुआ है, उसका शब्दार्थ होता है मूल से यदि कुछ भी भिन्न है। प्रभु यीशु द्वारा मेज़
की स्थापना के समय दिए गए उसके अभिप्राय, तरीके, और उद्देश्य से भिन्न जो भी अन्य कोई भी अभिप्राय, तरीका, या उद्देश्य
होगा, वह “अनुचित रीति से” भाग लेना होगा। पिछले लेख में हमने साथ ही यह भी देखा
था कि इसका यह अर्थ कदापि नहीं है कि केवल जो निष्पाप सिद्ध हों, केवल वही
प्रभु भोज में भाग ले सकते हैं; क्योंकि यह तो एक असंभवता है - प्रभु भोज की
स्थापना के समय प्रभु के साथ जो शिष्य बैठे हुए थे, वे भी निष्पाप और सिद्ध
नहीं थे। लेकिन इसका यह अर्थ अवश्य है कि भाग लेने वालों को प्रभु यीशु के सामने
अपने पापों का अंगीकार करने, उन्हें मान लेने, उनके लिए पश्चाताप करने
वाले होना है, जिससे कि वे परमेश्वर से 1 यूहन्ना 1:7-10 की प्रतिज्ञा, विशेषकर पद 9 में दी गई
प्रतिज्ञा का लाभ ले सकें,
और प्रभु भोज में योग्य रीति से भाग लेने वाले बन सकें, अपने पापों को
छुपाने या ढिठाई से उनमें बने रहने की बजाए।
इसी आधार पर, पवित्र आत्मा
ने पौलुस के द्वारा 1 कुरिन्थियों 11:28 में प्रभु भोज में भाग लेने के लिए योग्य बनने की विधि दी है, चाहे भाग लेने
वाले का जीवन पहले योग्य नहीं भी रहा हो। ध्यान रखें, जैसे कि हम पहले 1 कुरिन्थियों 11:25-26 से देख
चुके हैं, प्रभु भोज में भाग लेने वालों को भाग लेते समय प्रभु यीशु के जीवन और उनके
लिए दिए गए बलिदान को याद करना है, और भाग लेने के द्वारा वे प्रभु की मृत्यु का
प्रचार करते हैं। इसलिए,
प्रभावी रीति, उस समय पर वे आत्मा और मानसिकता में प्रभु के जीवन, उसके स्वर्ग
छोड़कर पृथ्वी पर आने, उसके द्वारा उनके लिए अपने आप को बलिदान करने के उद्देश्य, आदि के समक्ष
होते हैं। अब इस स्थिति में, भाग लेने वाले को अपने आप से यह प्रश्न पूछना चाहिए, “क्योंकि मेरे
प्रति अपने प्रेम और देखभाल के कारण, प्रभु ने अपने आप को मेरे लिए बलिदान कर दिया, जिससे कि मैं
पाप से छुड़ाया जा सकूँ, और सदा के लिए परमेश्वर के साथ मेल में रहूँ (रोमियों 5:1, 11), इसलिए
मेरे जीवन में क्या ऐसा कुछ है जो जिससे परमेश्वर को घृणा है, उसे पसंद नहीं
है, उसके वचन के विरुद्ध है, तथा मेरे और परमेश्वर के मध्य बाधा (यशायाह 59:1-2) बन रहा
है?” भाग लेने वाले को,
भाग लेने से पहले परमेश्वर से प्रार्थना करते हुए कि वह उसके
जीवन में विद्यमान पापों को दिखाए, अपने जीवन को जाँचना है; और परमेश्वर जो भी पाप
दिखाता है उनका अंगीकार करके, उन्हें मान के, उनके लिए पश्चाताप करके
प्रभु से उनके लिए क्षमा माँगनी है, और 1 यूहन्ना 1:9 के आधार पर परमेश्वर से अपने आप को ठीक करवाना
है।
कुरिन्थुस की मण्डली
को लिखी अपनी दूसरी पत्री में भी पौलुस उन्हें स्वयं को जाँचने के लिए कहता है, “अपने आप को परखो, कि विश्वास में हो कि नहीं; अपने आप को जाँचो, क्या तुम अपने विषय में यह नहीं जानते, कि यीशु मसीह तुम में है, नहीं तो तुम निकम्मे निकले हो” (2 कुरिन्थियों
13:5)। मसीही विश्वासियों के
लिए, यह स्वयं को जाँचते रहना बहुत आवश्यक है। वे कभी निश्चिन्त होकर नहीं बैठ सकते
हैं, क्योंकि शैतान किसी न किसी रीति से उन्हें मलिन करने के लिए कुछ न कुछ करता ही
रहता है। इस जाँचने में सहायता के लिए परमेश्वर ने विश्वासियों को दो बहुत महत्वपूर्ण
साधन दिए हैं। पहला है परमेश्वर पवित्र आत्मा, जो उन्हें पाप के लिए कायल करता हैं
(यूहन्ना 16:8-9); और दूसरा है परमेश्वर का वचन (इब्रानीयों 4:12), जो मनों को छेदता
है, अन्दर की बातों, और सच्चाईयों को प्रकट करता है। और प्रत्येक विश्वासी को प्रभु
भोज में भाग लेने से पहले, प्रभु द्वारा दिए गए इन संसाधनों का अपने जीवन में प्रयोग
करना चाहिए।
अगले लेख में हम प्रभु
द्वारा अपने लोगों को साफ करने से सम्बन्धित कुछ और बातों को देखेंगे।
यदि आपने प्रभु की
शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को
सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ
प्रभु की आज्ञाकारिता है,
उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की
आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से
तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और
स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु
मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है।
आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु
मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों
को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे
उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों
को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के
हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना
आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के
लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।
कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें
*************************************************************************
The Holy Communion – 71
English Translation
The
Lord’s Table - Being Worthy to Participate (1)
In the last two articles, we have seen from 1
Corinthians 11:27, what it means to participate in the Holy Communion in an
unworthy manner and then in a worthy manner, respectively. Based on the word
used in the original Greek language, translated “unworthily” or in an “unworthy
manner”; any participation in a manner, or purpose, in
any way any different
from the one instituted by the Lord Jesus while establishing the Lord’s Table
for His committed disciples, will be participating “unworthily” or in an
“unworthy manner.” We had also seen in the last article that this does not mean
that only those who are sinless and perfect can participate in the Holy
Communion; for this will be an impossibility - even the disciples sitting with
the Lord at the time of the initiation of the Holy Communion were not sinless
or perfect. What it means is that the participants should be willing to
acknowledge, confess, and repent of their sins before the Lord, and get the
promised benefit of 1 John 1:7-10, particularly of verse 9 here, from God, and
be made worthy of participating in the Holy Communion, instead of hiding their
sins or persisting in them.
On this basis, the Holy Spirit, through Paul,
in 1 Corinthians 11:28, gives the method of participating worthily in the
Lord’s Table, even though the participant’s life initially may not be worthy of
doing so. Remember, as we have seen earlier from 1 Corinthians 11:25-26, the
participants in the Lord’s Table at the time of participation are remembering
the Lord Jesus’s life and sacrifice for them, and through their participation,
they are proclaiming His death. So, in effect, mentally and spiritually, they are
in the presence of the Lord’s life, the purpose of His coming to earth, the
reason of His sacrificing His life for them. Now, in this state, the
participant should ask himself the question, “since the Lord out of His love
and care for me, sacrificed His life, so that I can be delivered from sin, be
eternally reconciled with God and be at peace with Him (Romans 5:1, 11),
therefore, is there anything in my life that is offensive to God, is not
pleasing to Him, is contrary to His Word, and is creating a barrier between God
and myself (Isaiah 59:1-2) and hindering my spiritual life?” The Participant,
before partaking in the Table, has to examine his own life, praying to God to
show him the sins he has to acknowledge, confess, and seek forgiveness for.
Then whatever God points out in his life, he should get it corrected from God
on the basis of 1 John 1:9.
In his second
letter to the Church in Corinth, Paul again asks them to examine themselves, “Examine
yourselves as to whether you are in the faith. Test yourselves. Do you not know
yourselves, that Jesus Christ is in you?--unless indeed you are disqualified” (2 Corinthians 13:5). This repeatedly examining themselves, is very important for the
Christian Believers. They can never take things for granted, and rest assured,
since Satan is continually doing something or the other to ‘dirty’ them in one
way or another. To help in this examination, God has given two very important resources
to the Believers. The first is God the Holy Spirit, who convicts them of their
sins (John 16:8-9); and the second is God’s Word (Hebrews 4:12), that pierces
the hearts, and exposes the inner things, and all truth. Every Believer, before
participating in the Holy Communion, must use these resources given by the Lord
in their lives.
In the next
article, we will see a couple of things about the Lord’s cleansing of His
disciples.
If you have not yet accepted the discipleship
of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take
a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and
obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also
there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have
not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the
opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere
heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive
attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly
or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins.
I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice
on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity.
Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your
disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see
you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not
say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the
decision is yours.
Please Share the Link & Pass This Message to Others as
Well
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language