ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 22 मई 2023

Miscellaneous Questions / कुछ प्रश्न - 17 - Job's Sufferings / अय्यूब के दुःख

Click Here for the English Translation

अय्यूब के दुखों का उद्देश्य


प्रश्न: 
    यद्यपि अय्यूब धर्मी था, फिर भी उसे दुःख क्यों उठाने पड़े?

उत्तर:
    हमें अय्यूब की कहानी को नए नियम के दो पदों के संदर्भ में देखना चाहिएरोमियों 8:28 “और हम जानते हैंकि जो लोग परमेश्वर से प्रेम रखते हैंउन के लिये सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न करती हैअर्थात उन्हीं के लिये जो उस की इच्छा के अनुसार बुलाए हुए हैं”; तथा याकूब 5:11 “देखोहम धीरज धरने वालों को धन्य कहते हैं: तुम ने अय्यूब के धीरज के विषय में तो सुना ही हैऔर प्रभु की ओर से जो उसका प्रतिफल हुआ उसे भी जान लिया हैजिस से प्रभु की अत्यन्‍त करूणा और दया प्रगट होती है। अय्यूब के लिए याकूब 5:11, रोमियों 8:28 की पुष्टि है  शैतान जितने भी दुःख अय्यूब पर लेकर आयापरमेश्वर ने उन सभी को आशीष में परिवर्तित कर दियान केवल अय्यूब के लिए वरन उसके मित्रों के लिए भीजिन्हें अय्यूब में होकरव्यक्तिगत अविस्मरणीय तथा शिक्षाप्रद अनुभव के द्वारा, परमेश्वर और उसकी धार्मिकता के बारे में सीखने का अवसर मिला।

    अय्यूब की पुस्तक के पहले अध्याय को पढ़ते समयहमें अय्यूब के बारे में दो बहुत महत्वपूर्ण बातों से अवगत करवाया जाता है। पहली यह कि यद्यपि अय्यूब धर्मी व्यक्ति था (अय्यूब 1:1), इस बात को परमेश्वर ने भी कहा (अय्यूब 1:8; 2:3); किन्तु उसकी धार्मिकता “कर्मों” की धार्मिकता थी (अय्यूब 1:5), जैसा कि उसके मित्र एलिपज़ ने भी कहा (अय्यूब 4:6)। और दूसरी यह किअय्यूब द्वारा परमेश्वर का भय मानना, अपने आप को तथा अपने परिवार को हानि से बचाए रखने के लिए अधिक थान कि परमेश्वर की हस्ती को पहचानते हुए उसकी आराधना करने के भाव से (अय्यूब 3:25)। अय्यूब ने इस बात को स्वीकार किया जब वह औरों की भलाई करने के अपने भले कार्यों का वर्णन कर रहा था, “क्योंकि ईश्वर के प्रताप के कारण मैं ऐसा नहीं कर सकता थाक्योंकि उसकी ओर की विपत्ति के कारण मैं भयभीत हो कर थरथराता था” (अय्यूब 31:23)। अपने कर्मों के कारणअय्यूब अपनी ही दृष्टि में धर्मी था (अय्यूब 32:1; 34:5) – जो कि उसके लिए एक विनाशक संभावना हो सकती थी। परमेश्वर अय्यूब की इस नश्वर कर्मों की धार्मिकता की स्थिति को सुधारना चाहता थाऔर अय्यूब को सदा काल कि अविनाशी “विश्वास की धार्मिकता में लाना चाहता था जो कभी नहीं बिगड़ेगीकभी नहीं घटेगीऔर जिसके विरुद्ध शैतान कभी कुछ नहीं कर सकेगा।

    परमेश्वर ने यह सुधार शैतान द्वारा अय्यूब की भक्ति और निष्ठा की परिक्षा करने की इच्छा को प्रयोग करने के द्वारा किया। शैतान के माध्यम सेतथा उसके मित्रों द्वारा उस पर किए जाने वाले दोषारोपण सेपरमेश्वर ने होने दिया कि अय्यूब अपने सारे भौतिक संसाधनोंसारी बुद्धिमत्तासभी योग्यताओंऔर समस्त सांसारिक स्तर से, अर्थात जिन बातों में वह घमण्ड कर सकता था, बिलकुल खाली हो जाए। एक बार जब ऐसा हो गया, तब परमेश्वर ने अय्यूब द्वारा उठाए किसी भी प्रश्न का कोई उत्तर देनेया अपने आप को सही ठहराने, या शैतान को उसे दुःख देने की अनुमति प्रदान करने को सही ठहराने का प्रयास करने की बजाए, परमेश्वर ने अय्यूब को अपनी भव्यता, अपनी अद्भुत सृजनात्मक शक्तिअपनी अथाह बुद्धिमत्ता और कार्य कुशलाताओं तथा योग्यताओं सेजिनमें होकर वह सारी सृष्टि का नियंत्रण करता है, उसे संचालित करता है, और उस में की प्रत्येक वस्तु और बात की जानकारी रखता और देखभाल करता है अय्यूब को अवगत करवाया। और इस प्रकार से परमेश्वर ने अय्यूब को यह एहसास करवाया कि वास्तविकता में अय्यूब सृष्टि में कितना महत्वहीन है, किन्तु फिर भी परमेश्वर उसे जानता है और उसका ध्यान रखता हैऔर साथ ही उसे यह एहसास भी करवाया कि अपनी जिस स्व-धार्मिकता में वह गर्व अनुभव कर रहा था और परमेश्वर को प्रसन्न करने के अपने गढ़े हुए प्रयासों के द्वारा जिस स्व-धार्मिकता को बनाए रखने के प्रयासों में वह लगा रहता था, वह कितनी महत्वहीन थी – और ऐसा करने के द्वारा, एक प्रकार सेअय्यूब परमेश्वर का उपयोग अपने स्वार्थ के लिए कर रहा था।

    अबपरमेश्वर की अति-महान हस्ती, उसकी अचूक बुद्धिमत्ता और योग्यताओं के सम्मुख आने परतुरंत ही अय्यूब को यह एहसास हो गया कि वह कितना मूर्ख था कि परमेश्वर के सम्मुख अपने कर्मों से धर्मी होने और बने रहने के दावे कर रहा था और इसके लिए परमेश्वर का उपयोग करने के प्रयास कर रहा था। इसलिए तुरंत ही अय्यूब अपने तुच्छ होने को स्वीकार कर लेता है (अय्यूब 40:4-5)। और परमेश्वर जब आगे उससे उत्तर माँगता है तो अय्यूब अपनी मूर्खता को स्वीकार करके पश्चाताप करता है (अय्यूब 42:1-6) – उसे प्रतिफल देने के लिए परमेश्वर उससे यही चाहता था (याकूब 5:11) तथा इसी बात की ओर उसे हांक रहा था। जब अय्यूब ने परमेश्वर के सम्मुख अपनी वास्तविकता को स्वीकार कर लियातो परमेश्वर ने उसे क्षमा कर दिया (1 यूहन्ना 1:9)और न केवल अय्यूब की हानि को पूरा कर दियावरन उसे पहले से दुगना दे दिया (अय्यूब 42:10) – अय्यूब के लिए रोमियों 8:28 की पूर्ति हुईसाथ ही अय्यूब में होकर अय्यूब के मित्रों को भी धार्मिकता का पाठ सीखने को मिला (अय्यूब 42:7-8)

    इसलिए, वास्तव में अय्यूब के दुःख, दुःख नहीं थेवरन वह प्रधान सर्वोत्तम शिल्पकार – प्रभु परमेश्वरशैतान की योजनाओं के द्वाराअय्यूब के जीवन के अनुपयोगी भागों को तराश कर हटा रहा थाउसके जीवन के पैने और खुरदरे भागों को घिस कर सपाट कर रहा थाऔर उसे रगड़ कर अपनी एक उत्कृष्ठ कलाकृति को एक ऐसी दिव्य चमक प्रदान कर रहा थाजिससे अय्यूब को एक ऐसा स्वरूप, स्तर, और सुन्दरता मिले जो सदैव सुरक्षित बनी रहेगी और शैतान अय्यूब के विरुद्ध चाहे जो भी योजना बनाए, वह चमक कभी धूमिल नहीं होगी, तथा साथ ही आने वाले समयों में लोगों को इससे परमेश्वर की धार्मिकता से संबंधित बहुमूल्य आत्मिक पाठ सीखने को मिलेंगे।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें
***********************************************************************************

Purpose of the Sufferings of Job


Question: 
    Why did Job have to suffer, though he was righteous?

Answer:
    We should look at Job’s story in the light of two verses from the New Testament: Romans 8:28 “And we know that all things work together for good to those who love God, to those who are the called according to His purpose”; and James 5:11 “Indeed we count them blessed who endure. You have heard of the perseverance of Job and seen the end intended by the Lord--that the Lord is very compassionate and merciful.”  James 5:11 is a validation of Romans 8:28 for Job – all the troubles that Satan brought upon Job, were eventually turned by God into a blessing, not only for Job but also for his friends, who had the opportunity of learning about God and His righteousness, firsthand, through an unforgettable experience and lesson.

    As we read the first chapter of the Book of Job, we are made aware of two very important things about Job. One is that Job’s righteousness (Job 1:1), though vouched for by God (Job 1:8; 2:3), was actually a righteousness of “works” (Job 1:5), which was also affirmed by his friend Eliphaz (Job 4:6); and second, Job’s fear of God was motivated more from a sense of averting personal harm to him and his family members, than from a sense of actually worshiping God for who God is (Job 3:25). Job himself confesses this while he recounts the good works that he did towards other people, “For destruction from God is a terror to me, And because of His magnificence I cannot endure” (Job 31:23). By virtue of his works, Job was righteous in his own eyes (Job 32:1; 34:5) – a potentially fatal flaw which could have destroyed him through pride. God intended to correct this state of Job’s fallible “righteousness of works”, and bring Job around to the ever-enduring state of “righteousness of faith” that would never falter, never diminish, and against which Satan could never ever have any hold or strength.

    God did this by using Satan’s desire to test Job for his reverence and integrity. Through Satan, and the accusations of his friends, God allowed Job to be emptied of all his physical resources, wisdom, capabilities, and temporal status, in which he could have gloried or boasted. Once that had been done, instead of answering any of the questions that Job had asked about his woes, or said for justifying Himself God before, or raised about God's allowing Satan to trouble Job, God confronted Job with His magnificence and creative power, with God’s unfathomable wisdom, and abilities, whereby He governs, regulates, and takes care of everything in the whole of universe. Thereby God brought Job to the realization that despite Job’s insignificance in the universe he was still personally and intimately known by and cared for by God. God also brought Job to the realization of the worthlessness of the righteousness which Job gloried in and tried to maintain and protect through his attempts to appease God – in a sense, Job had been trying to manipulate and use God to serve his selfish ends.

    Now, having come to realize God’s stature, irreproachable wisdom and abilities, Job immediately realizes how foolish he was to claim any righteousness of his own through his works and his trying to use God for the same. Job therefore immediately confesses his being vile (Job 40:4-5). And as God continues to further confront him, Job confesses his foolishness and repents (Job 42:1-6) – the very thing that God had intended (James 5:11) and had been driving him to. As Job acknowledges his actual status before God and repents for it, God forgives him (1 John 1:9), and not only restores Job’s losses, but gives him twice as much (Job 42:10) – Romans 8:28 realized for Job; and through Job gives a lesson in righteousness to Job’s friends as well (Job 42:7-8).

    So, in fact, Job’s woes were not actually woes, but the Master Craftsman – the Lord God, through the ploys of Satan, was chiseling away the redundant bits, rubbing off the sharp and abrasive parts, and polishing to a glorious shine one of His masterpieces, to give Job a form, stature, and beauty that would ever remain secure and would never be tarnished by anything that Satan may have planned against Job, and would also serve to teach rich spiritual lessons to God’s children down the ages.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

Please Share The Link & Pass This Message To Others As Well

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें