ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 16 सितंबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 192

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 37


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 3 - प्रभु-भोज (12) 



प्रभु भोज में भाग लेना, प्रेरितों 2:42 में दी गई उन चार बातों में से तीसरी बात है जिन का आरम्भिक मसीही विश्वासी लौलीन होकर पालन किया करते थे। उन आरम्भिक मसीही विश्वासियों के द्वारा इन चारों बातों में लौलीन रहने के कारण वे अपने आत्मिक जीवन में उन्नत हुए, मसीही विश्वास में स्थिर और दृढ़ हुए, और सँख्या में भी बहुत तेज़ी से बढ़े। साथ ही कलीसियाएं भी बढ़ती चली गईं। इन बातों के इसी सकारात्मक और उन्नत करने वाले प्रभाव के कारण, इन्हें मसीही जीवन के चार स्तम्भ कहा जाता है। इस बाइबल अध्ययन में हम, वर्तमान में, इनमें से तीसरे स्तम्भ, “रोटी तोड़ना,” अर्थात प्रभु भोज में या प्रभु की मेज़ में भाग लेने के बारे में सीख रहे हैं। हमने देखा है कि प्रभु की मेज़ की स्थापना और उस में भाग लेने की विधि से सम्बन्धित बातें हमें चारों सुसमाचारों में मिलती हैं। सुसमाचारों में दिया गया है कि प्रभु यीशु ने प्रभु भोज की स्थापना किस प्रकार से की, और शिष्यों को उसमें किस प्रकार से भाग लेना है। कलीसियाओं में कुछ गलत व्यवहार और शिक्षाओं के आ जाने के कारण, मसीही विश्वासी प्रभु भोज में भी गलत रीति से भाग लेने लग गए थे, जैसा कि हम कुरिन्थुस की मण्डली के बारे में देखते हैं। परमेश्वर पवित्र आत्मा ने, पौलुस प्रेरित में होकर, कुरिन्थुस की मण्डली को लिखी पत्री में अन्य बातों को सुधारने के साथ ही, प्रभु भोज में भाग लेने को भी सही करने के निर्देश दिए। प्रभु भोज से सम्बन्धित ये निर्देश हमें मुख्यतः 1 कुरिन्थियों 11:17-34 पदों में मिलते हैं। प्रभु भोज से सम्बन्धित इन्हीं निर्देशों को हम सात बिन्दुओं के अन्तर्गत देख रहे हैं। पिछले दो लेखों में हमने इस खण्ड के पद 27-28 के आधार पर प्रभु की मेज़ में भाग लेने से सम्बन्धित बातों को पाँचवें बिन्दु के अन्तर्गत देखा है। हमने समझा है कि प्रभु की मेज़ में अनुचित रीति से भाग लेने का, और उचित रीति से भाग लेने का क्या अर्थ है। पिछले लेख में हमने देखा और समझा था कि जैसा 1 कुरिन्थियों 11:27 में लिखा है, प्रभु भोज में भाग लेने वाला प्रत्येक व्यक्ति उस में उचित रीति से भाग लेने के लिए व्यक्तिगत रीति से ज़िम्मेदार है। अपने अनुचित रीति से भाग लेने के लिए वह किसी अन्य को दोषी नहीं ठहरा सकता है। आज हम इसी बात को और आगे देखेंगे।    

5. प्रभु-भोज में भाग लेना - पद 27-28 - (भाग 3)


हम यह देख चुके हैं कि प्रभु ने जिस रीति से और जिस अभिप्राय से अपनी मेज़ को स्थापित किया है, वही उसका एकमात्र सही और उचित स्वरूप है; उसमें भाग लेने का एकमात्र सही तरीका है। प्रभु द्वारा दिए गए तरीके से भिन्न जो भी है, वह गलत है, अनुचित है। अधिकाँश मसीही, प्रभु की मेज़ में परम्परा के निर्वाह या औपचारिकता को पूरा करने के लिए, बिना उसके बारे में जाने और समझे, भाग लेते रहते हैं। और इसलिए, जैसा हम देख चुके हैं, उनका भाग लेना सामान्यतः उचित नहीं, वरन अनुचित रीति से होता है; और वे प्रभु से आशीष के नहीं, दण्ड के भागी हो जाते हैं। ये लोग सामान्यतः इस अनुचित रीति से भाग लेने को सही ठहराने के लिए तीन बातें कहते हैं। पहली, उन्हें वचन की शिक्षाएं पता नहीं हैं; दूसरी वह तो अपनी कलीसिया की परम्परा का निर्वाह कर रहा है; और तीसरी, वह अपनी कलीसिया के पादरी या अगुवे की बात का पालन कर रहा है। पिछले लेख में हमने देखा था कि प्रभु ने अपनी मेज़, अपने शिष्यों के लिए स्थापित की थी; इस मेज़ में केवल उन्हें ही भाग लेना है जो वास्तव में सच्चे मन और पूर्ण समर्पण से प्रभु के शिष्य बन गए हैं। जो वास्तव में शिष्य नहीं हैं, उनके लिए इस मेज़ में भाग लेना स्वतः ही आशीष का नहीं, दोषी और दण्ड के भागी होने का कारण बन जाता है। इसलिए, ऐसे लोगों के लिए, इससे आगे की कोई बात, उनका कोई भी स्पष्टीकरण, किसी काम का नहीं है, व्यर्थ है, उन्हें दोषी और दण्ड के भागी होने से नहीं बचाता है। 

उपरोक्त तीन में से पहली बात के विषय हमने यह भी देखा था कि जो अपने आप को मसीही विश्वासी कहते और मानते हैं, लेकिन फिर भी अनुचित रीति से प्रभु की मेज़ में भाग लेते हैं, उनके द्वारा यह कहना कि वे वचन की बातों और शिक्षाओं को नहीं जानते, उन्हें उनके अपने मुँह से दोषी ठहरा देता है। यह प्रमाणित कर देता है कि वे वास्तव में सच्चे मसीही विश्वासी और प्रभु के प्रति समर्पित और प्रतिबद्ध शिष्य नहीं हैं; उनमें प्रभु की मेज़ में भाग लेने के गुण हैं ही नहीं।


जो लोग उन तीन में से दूसरी बात, कलीसिया की परम्परा के निर्वाह, के आधार पर अपने आप को सही ठहराना चाहते हैं, वे भी वचन के प्रति अपनी अज्ञानता का प्रमाण देते हैं, और इससे वे भी वचन की जानकारी और समझ न रखने वाले लोगों के समान दोषी बन जाते हैं। ऐसे लोग इस बात की अनदेखी करते हैं कि प्रभु यीशु ने प्रभु भोज की स्थापना किसी कलीसिया में, या कलीसिया के लिए नहीं की थी। प्रभु भोज का प्रभु द्वारा दिया गया मूल स्वरूप, प्रभु के प्रति पूर्णतः समर्पित और प्रतिबद्ध शिष्यों के लिए था; यहूदा इस्करियोती को उसमें भाग नहीं लेने दिया गया था। प्रभु की मेज़ उन ग्यारह शिष्यों के लिए थी जो अपने घर, परिवार, व्यवसाय, आदि सभी कुछ छोड़कर प्रभु के पीछे हो लिए थे। उनका इस मेज़ में भाग लेना न तो उन्हें शिष्य बनाता था, और न ही उन्हें धर्मी, या प्रभु को स्वीकार्य। क्योंकि वे पहले से ही प्रभु के शिष्य थे, प्रभु के द्वारा धर्मी बनाए गए थे, प्रभु को स्वीकार्य थे, इसीलिए प्रभु ने उनके साथ मेज़ को स्थापित किया था; न कि मेज़ में भाग लेने के द्वारा उनके यह सब हो जाने के लिए। प्रभु ने उन्हें मेज़ एक स्मारक के रूप में दी थी, कि वे मेज़ में भाग लेने के द्वारा उसे स्मरण करें। प्रभु ने जब मेज़ को स्थापित किया था, तब न तो कोई कलीसिया थी और न ही किसी कलीसिया से सम्बन्धित कोई नियम और व्यवस्थाएं। तो फिर कलीसिया की परम्परा के अनुसार मेज़ में भाग लेने का दावा करने वाले, अपने आप को सही और भाग ले लेने को उचित किस आधार पर ठहरा सकते हैं?


इसी प्रकार से तीसरी बात; जो लोग इस आधार पर अपने मेज़ में भाग लेने को सही ठहराते हैं कि वे पादरी या कलीसिया के अगुवे की बात का पालन कर रहे हैं, वे स्वतः ही उपरोक्त बातों के, अर्थात प्रभु के वास्तविक शिष्य हुए बिना मेज़ में भाग लेने के दोषी, वचन को न जानने, न सीखने, और पालन न करने के दोषी, और प्रभु द्वारा मेज़ को स्थापित करने के अभिप्राय और उद्देश्य को न जानने के दोषी ठहरते हैं। साथ ही वे अपने आप को एक और भी अधिक जघन्य अपराध के दोषी ठहरा लेते हैं - प्रभु और उसके वचन से बढ़कर, मनुष्यों और मनुष्यों की बातों का पालन करने के अपराध का। वे अपने ही मुँह से इस बात का अंगीकार कर रहे हैं कि उन्हें प्रभु की और उसके वचन की कोई परवाह नहीं है; प्रभु से और उसके वचन से अनजान रहने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है; उन्हें प्रभु की आज्ञाएँ और निर्देश न तो पता हैं, और न वे जानने और सीखने में रुचि रखते हैं। लेकिन फिर भी, उन्हें कलीसिया के पादरी या अगुवे और उसकी बातों के बारे में पता है; और वे उस पादरी या अगुवे की बातें जानते और मानते हैं। उन्हें इससे कोई मतलब नहीं है कि वह पादरी या अगुवा जो कह रहा है वह सही है या गलत। उन्हें बस इतना पता है कि यदि उन्होंने पादरी या अगुवे के द्वारा कहे हुए को नहीं निभाया, तो बहुत सी बातों के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इसलिए, वे प्रभु को अप्रसन्न कर सकते हैं, किन्तु पादरी या अगुवे को नहीं। लेकिन फिर भी उनकी अपेक्षा यही है कि उस पादरी या अगुवे की बात मानने से प्रभु प्रसन्न होगा और उन्हें आशीष देगा। वे यह सुनना और समझना भी नहीं चाहते हैं कि उनकी यह धारणा सर्वथा आधारहीन और पूर्णतः गलत है; उन्हें विनाश में ले जा रही है। उन्हें तो बस पादरी या अगुवे द्वारा कही गई बात का पालन करने के द्वारा उन्हें प्रसन्न रखने से मतलब है। जब उनके मनों में प्रभु और उसके वचन, उसकी आज्ञाओं और निर्देशों के प्रति कोई मान-सम्मान और आज्ञाकारिता की भावना ही नहीं है, तो फिर वे यह किस आधार पर मानते हैं कि मेज़ में भाग लेने से वे धर्मी, प्रभु को स्वीकार्य, और प्रभु के शिष्य बन जाएंगे?


इसी प्रकार से किसी भी अन्य बहाने का प्रभु के द्वारा मेज़ को स्थापित करने के विवरणों के समक्ष रख कर, उस बहाने का विश्लेषण कर लीजिए; उस बहाने को 1 कुरिन्थियों 11:17-34 के निर्देशों के सामने लाकर परख लीजिए; आप हमेशा ही उस बहाने को एक व्यर्थ, निष्फल, और अस्वीकार्य बात के अतिरिक्त और कुछ नहीं पाएंगे।


अगले लेख में हम पद 28 के आधार पर प्रभु की मेज़ में उचित रीति से भाग लेने के बारे में देखेंगे। 


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 37


The Four Pillars of Christian Living - 3 - Breaking of Bread (12)



Partaking of the Lord’s Table is the third of the four things given in Acts 2:42, which the initial Christian Believers used to follow steadfastly. Because those initial Christian Believers were steadfast in following these four things, therefore they were edified in their spiritual lives, became firmly established in their faith, and rapidly increased in their numbers. And, the churches also continued to grow. Because of these positive and edifying effects of these four things, they are also called the “Four Pillars of Christian Living.” In this Bible study, presently, we are considering the third of these four pillars, i.e., “breaking of bread,” or the Holy Communion, or the Lord’s Table. We have seen that things related to the establishing of the Lord’s Table are found in all gospel accounts. How the Lord established the Table, and the manner in which the disciples have to partake on the Table, has been given in the gospels. Because of some wrong teachings and behavior that had come into the churches, the Christian Believers had started to partake in the Holy Communion in a wrong manner, as we see about the state of the church in Corinth. God the Holy Spirit, through the Apostle Paul, had a letter written to the church in Corinth, to correct their errors and their manner of participating in the Lord’s Table. These instructions regarding the Holy Communion are mainly given in 1 Corinthians 11:17-34. We are considering these instructions about the Holy Communion under seven points. In the previous two articles we have seen the instructions related to verses 27-28 of this passage, under the fifth point, and we have understood the meaning of partaking in the Lord’s Table worthily, as well as unworthily. In the previous article we had seen and understood that as is written in 1 Corinthians 11:27, every person partaking of the Holy Communion is personally responsible for partaking in a worthy manner. No person can blame anyone else for partaking in an unworthy manner. Today, we will consider this further.

 

5. Partaking in the Holy Communion - verses 27-28 - (Part 3)

 

We have seen that the manner and purpose in which the Lord has established His Table is its one and only correct form; the one and only correct way of partaking in it. Anything that is in any way different from the way and manner given by the Lord is wrong, is partaking unworthily. Vast majority of the Christians partake of the Lord’s Table to fulfill a ritual, or as a formality, and continue partaking in it without knowing, learning, or understanding about it. Therefore, as we have seen, their participation, very often, is in an unworthy manner; and they receive not blessings, but punishment from the Lord for it. To justify their participation in an unworthy manner, they usually give three excuses. Firstly, that they do not know the teachings in God’s Word about it; secondly, they are only following the traditions of their church; and thirdly, they are only obeying what their Pastor or church Elder has asked them to do. In the previous article we had seen that the Lord had established His Table for His disciples; only they, who truly are the fully committed and surrendered disciples of the Lord are to partake in the Table. Those who actually are not the Lord’s disciples, for them, this Table will only be a cause of being punished instead of being blessed. Therefore, for such, anything beyond this argument, any clarification on their part, is vain, and will not save them from being punished. 


Of the three aforementioned excuses, we have seen about the first one, that those who claim to be Christian Believers, and still participate in the Holy Communion unworthily, their saying that they do not know the teachings and instructions of God’s Word, is a self-admission of their guilt. Their saying so proves that they are not actually the true Christian Believers, are not the fully surrendered and committed disciples of the Lord Jesus; they do not have in them, that which is required for partaking of the Table worthily.


Those who try to justify themselves on the basis of the second of the aforementioned three excuses, they too prove their ignorance of God’s Word, and thereby, they too become guilty like those who say they are ignorant of God’s Word. These people overlook the fact that the Lord Jesus had neither established the Table in any church nor for any church. The original form and manner given by the Lord of the Lord’s Table was for those who were His fully surrendered and committed disciples; even Judas Iscariot had not been allowed to participate in the Table. The Lord instituted His Table for those eleven disciples who had left their homes, families, jobs, to follow the Lord. Their participation in the Table neither made them disciples, nor righteous and acceptable to the Lord. It was because they already were the Lord’s disciples, made righteous by Him, and accepted by Him, that the Lord established the Table with them; and not that partaking of the Table made them all of these. The Lord had given them the Table as a remembrance, so that by participating in it they would remember Him. At the time when the Lord had established the Table, there was neither any church, nor any church traditions or regulations. Therefore, those who claim to justify themselves by claiming to follow the traditions of their church, on what basis can they justify making this claim?


Similarly, the third thing, those who justify their partaking of the Table on the grounds that they are following what has been told by their Pastor or church Elder, they automatically make themselves guilty of what has been said above, i.e., guilty of partaking without truly being a disciple of the Lord, of not knowing, not learning and not obeying God’s Word, of not knowing the purpose and implication of the Lord’s Table. In addition, they also make themselves guilty of a far more serious offense - of obeying men and their words, over and above the Lord and His Words. By their own mouths they are accepting that they have no concern for the Lord or His Word; they are not bothered by their being unaware of the Lord and His Word; they neither know, nor are interested in knowing the commandments and instructions given by the Lord Jesus. Yet, they know what the Pastor or the Elder of the church says; they follow and obey what the Pastor or the Elder say. Although they are not concerned whether what has been said is correct or not. All that matters to them is that if they do not fulfill what the Pastor or the Elder says, then they may have to face many problems about many things. Therefore, they cannot afford to make the Pastor or the Elder unhappy, however the Lord may feel about it. But still, their expectation is that by fulfilling what the Pastor or the Elder says, the Lord will be pleased with them, and will bless them. They do not want to even listen or understand that their notion is absolutely baseless and totally incorrect; and is taking them into eternal destruction. All they are concerned about is keeping the Pastor or the Elder happy. When there is no concern or respect in their hearts and minds about the Lord and His Words, when they are just not bothered about the commandments and instructions of the Lord, then on what basis do they believe and claim that by partaking of the Lord’s Table they will be made righteous, acceptable to the Lord, and His disciples?


Similarly, take any excuse that is offered and place it before the account of the Lord instituting His Table and analyze it, check it out through the instructions of 1 Corinthians 11:17-34; you will always find it to only be vain, infructuous, and unacceptable; and nothing else.


In the next article, we will see on the basis of verse 28 about worthily partaking of the Holy Communion.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

रविवार, 15 सितंबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 191

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 36


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 3 - प्रभु-भोज (11) 



व्यावहारिक मसीही जीवन जीने के लिए परमेश्वर द्वारा अपने वचन में दिए गए निर्देशों में से चार निर्देश हमें प्रेरितों 2:42 में मिलते हैं। ये चारों वे निर्देश हैं, जिनका पालन आरम्भिक मसीही विश्वासी लौलीन होकर किया करते थे। फलस्वरूप वे अपने आत्मिक जीवन और विश्वास में उन्नत होते चले गए, उनकी सँख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई, और कलीसियाएं भी स्थापित होती चली गईं। लौलीन होकर इनका पालन करने से मसीही विश्वासियों के आत्मिक जीवनों और विश्वास पर इनके सकारात्मक, और स्थिरता एवं दृढ़ता प्रदान करने के प्रभाव के कारण, इन चारों को “मसीही जीवन के स्तम्भ” भी कहा जाता है। बाइबल अध्ययन की अपनी इस वर्तमान श्रृंखला में हम इन चारों में से तीसरे स्तम्भ, “रोटी तोड़ना,” अर्थात प्रभु भोज या प्रभु की मेज़ में भाग लेने पर विचार कर रहे हैं। सुसमाचारों में दिए गए प्रभु द्वारा प्रभु की मेज़ की स्थापना के वृतान्त के अतिरिक्त, इस विषय पर मुख्य शिक्षाएं 1 कुरिन्थियों 11:17-34 पद में मिलती हैं; जिन्हें हम सात बिन्दुओं के अन्तर्गत देख रहे हैं। हम अभी तक पहले चार बिन्दुओं के अन्तर्गत पद 26 तक विचार कर चुके हैं, और पिछले लेख से हमने पाँचवें बिन्दु के अन्तर्गत पद 27-28 पर विचार आरम्भ किया है। पिछले लेख के अध्ययन का निष्कर्ष है कि सुसमाचार के वृतान्त में प्रभु द्वारा दी गई विधि, प्रभु की मेज़ में भाग लेने की वचन के अनुसार सही विधि है, और इसे बदलना नहीं है। और, 1 कुरिन्थियों 11:17-26 में परमेश्वर पवित्र आत्मा ने मसीही विश्वासियों में जो गलतियाँ दिखाई हैं, उनके साथ मेज़ में भाग लेना, वही अनुचित रीति से भाग लेना है। जो प्रभु की मेज़ में अनुचित रीति से भाग लेते हैं, वे प्रभु की देह और लहू के अपराधी ठहरते हैं; जैसा हमारे वर्तमान पाँचवें बिन्दु के खण्ड, पद 27-28 में लिखा है। और इससे अगले दो पद, पद 29-30 बताते हैं कि अनुचित रीति से भाग लेने वाले, स्वयं ही, अपने ऊपर दण्ड लाते हैं। तात्पर्य यह कि अनुचित रीति से प्रभु की मेज़ में भाग लेने और परमेश्वर से दण्ड का भागी होने से बचने के लिए, प्रभु की मेज़ में भाग लेने वालों को अपने आप को जाँचते और सुधारते हुए, 1 कुरिन्थियों 11:17-26 में दी गई गलतियों से बचकर रहना होगा। आज हम इसी बात को, इन्हीं दो पदों के आधार पर, और आगे देखेंगे।    

5. प्रभु-भोज में भाग लेना - पद 27-28 - (भाग 2)


यह एक सामान्य मानव-प्रवृत्ति है कि वह अपनी गलतियों के लिए किसी अन्य को दोषी ठहराने का प्रयास करता है। यह प्रवृत्ति अदन की वाटिका में, मनुष्यों में पाप के प्रवेश के साथ ही उसमें आ गई थी। परमेश्वर ने आदम और हव्वा को अवसर दिया था कि वे अपने पाप को मान लें, उसके लिए क्षमा माँग लें, किन्तु हव्वा ने सर्प पर दोष लगाया, और आदम ने केवल हव्वा पर ही नहीं, बल्कि परमेश्वर पर भी दोष लगा दिया। पवित्र आत्मा ने, अनुचित रीति से प्रभु की मेज़ में भाग लेने वाले के द्वारा किसी और को इसके लिए दोषी ठहराने की संभावना को पहले ही रोक दिया है। यहाँ पर पद 27 में, पवित्र आत्मा ने, बिना किसी भी अपवाद अथवा बच निकलने की कोई संभावना दिए हुए, पौलुस प्रेरित के द्वारा यह स्पष्ट लिखवा दिया है कि “इसलिये जो कोई अनुचित रीति से प्रभु की रोटी खाए, या उसके कटोरे में से पीए, वह प्रभु की देह और लहू का अपराधी ठहरेगा।” इसलिए अब यह प्रकट और स्पष्ट है कि प्रत्येक व्यक्ति, प्रभु की मेज़ में अनुचित रीति से भाग लेने के लिए, स्वयं ही ज़िम्मेदार है। 


प्रभु भोज में भाग लेने वाला व्यक्ति वचन की बातों की जानकारी न होने; कलीसिया की परम्पराओं का पालन करने; पादरी अथवा कलीसिया के अगुवे के कहे के अनुसार करने, आदि बातों का बहाना नहीं बना सकता है। जैसा हम पहले देख चुके हैं, प्रभु की मेज़, प्रभु के लोगों के लिए है; अर्थात केवल उनके लिए जो वास्तव में नया-जन्म पाए हुए सच्चे मसीही विश्वासी हैं; अन्य किसी के लिए नहीं। जो वास्तव में नया जन्म पाया हुआ नहीं होने पर भी प्रभु भोज में भाग लेता है, वह तो प्रभु भोज की पहली ही शर्त का उल्लंघन करके, पहले ही दोषी ठहर चुका। 


हम देख चुके हैं कि जो मसीही विश्वासी है, उद्धार पाने के पल से ही परमेश्वर पवित्र आत्मा आकर उसमें निवास करने लग जाता है, कि मसीही जीवन जीने के लिए, उस का सहायक हो और उसे प्रभु यीशु की बातें सिखाए और याद दिलाए (यूहन्ना 14:16, 26)। इसलिए, मसीही विश्वासी द्वारा यह कहना कि उसे पता नहीं था, इस बात का प्रमाण है, उसके द्वारा अपनी इस गलती का अंगीकार है, कि उसने वचन सीखने के लिए उसमें निवास करने वाले पवित्र आत्मा की सहायता ली ही नहीं है; कभी वचन को परमेश्वर से सीखने का प्रयास ही नहीं किया है। यह बात तब और भी गम्भीर हो जाती है जब हम प्रभु द्वारा, उसके शिष्यों के लिए प्रभु के वचन के महत्व को देखते हैं। यूहन्ना 13 अध्याय में प्रभु यीशु ने प्रभु भोज की स्थापना की थी। उसी वार्तालाप को आगे ज़ारी रखते हुए, प्रभु यीशु ने अपने उन्हीं शिष्यों से जिनके साथ उसने प्रभु भोज की स्थापना की थी, यह भी कहा, “जिस के पास मेरी आज्ञा है, और वह उन्हें मानता है, वही मुझ से प्रेम रखता है, और जो मुझ से प्रेम रखता है, उस से मेरा पिता प्रेम रखेगा, और मैं उस से प्रेम रखूंगा, और अपने आप को उस पर प्रगट करूंगा।” और “यीशु ने उसको उत्तर दिया, यदि कोई मुझ से प्रेम रखे, तो वह मेरे वचन को मानेगा, और मेरा पिता उस से प्रेम रखेगा, और हम उसके पास आएंगे, और उसके साथ वास करेंगे।” (यूहन्ना 14:21, 23)। अर्थात, जो प्रभु का शिष्य है, जो प्रभु से प्रेम करने का दावा करता है, उसके लिए यह अनिवार्य है कि वह प्रभु के वचन से प्रेम करे और उसकी आज्ञाओं को जाने, सीखे, और उनका पालन करे। यदि कोई अपने आप को नया-जन्म पाया हुआ मसीही विश्वासी मानता है, स्वयं को प्रभु का जन और उससे प्रेम करने वाला कहता है, और परमेश्वर के वचन बाइबल को पढ़ता और सीखता नहीं है; तो प्रभु के इन वचनों के अनुसार, उसका दावा झूठा है। वह वास्तव में नया-जन्म पाया हुआ मसीही विश्वासी हो ही नहीं सकता है। 


अगले लेख में हम यहीं से आगे बढ़ेंगे, और देखेंगे कि यद्यपि आरम्भिक मसीही विश्वासियों के पास परमेश्वर का लिखित वचन नहीं था, फिर भी वे मेज़ में कैसे भाग लेते थे। हम कलीसिया की परम्पराओं का निर्वाह करने, पादरी अथवा कलीसिया के अगुवों की बातों का पालन करने के द्वारा प्रभु भोज में अनुचित रीति से भाग ले लेने के दोषी होने के बहाने का परमेश्वर के वचन बाइबल की बातों के आधार पर विश्लेषण करेंगे, और वास्तविकता को समझेंगे। उसके बाद फिर प्रभु की मेज़ में भाग लेने के लिए अपने आप जाँचने के बारे में देखेंगे। 


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************

English Translation


Things Related to Christian Living – 36


The Four Pillars of Christian Living - 3 - Breaking of Bread (11)


 

    Acts 2:42 provides four of the instructions God has given for practical Christian living in His Word. The early Christians used to steadfastly follow these four instructions. As a result, they continually grew in their spiritual life and faith, their numbers increased rapidly, and increasing numbers of churches were also established. Because of the positive impact they have on the spiritual lives of the Christian Believers, and the stability and strength they provide to their faith, when they are followed diligently, these four instructions are also called the “Pillars of Christian Living.” In our current Bible study series, we are considering the third of these four pillars, “the breaking of bread,” i.e., partaking of the Holy Communion, or the Lord's Table. In addition to the account of the Lord's establishing the Lord's Table given in the gospels, the main teachings on this subject are found in 1 Corinthians 11:17-34; which we are considering under seven points. Till now, under the first four points, we have considered up to verse 26; and from the previous article we have started considering verses 27-28 under the fifth point. We have seen in the previous article that the method given by the Lord in the gospel accounts of partaking of the Lord's Table is the correct method according to God’s Word, and it is not to be changed. And, if anyone partakes of the Lord’s Table with the errors that God the Holy Spirit has shown in 1 Corinthians 11:17-26, he partakes incorrectly.  As is written in verses 27-28 of our current fifth point of consideration, those who partake of the Lord's Table unworthily are guilty of the body and blood of the Lord. And the next two verses, verses 29-30, show that those who participate unworthily bring judgment upon themselves. The implication is that in order to avoid partaking of the Lord's table unworthily and thereby incurring God’s judgment, those partaking of the Lord's table are to first examine and correct themselves of the errors given in 1 Corinthians 11:17-26, and stay away from them. Today, on the basis of these two verses, we will look at this further.

 

5. Partaking in the Holy Communion - verses 27-28 - (Part 2)

 

It is a normal human tendency to try to blame someone else for one's mistakes. This tendency had come into mankind with the entry of sin, in the Garden of Eden. God had given Adam and Eve the opportunity to confess their sin and ask for forgiveness, but Eve blamed the serpent, and Adam not only blamed Eve, but also God. The Holy Spirit has already preempted the possibility of blaming someone else for improperly partaking of the Lord's Table. Here in verse 27, the Holy Spirit, without giving any exceptions or any possibility of escape, makes it clear through the Apostle Paul "Therefore whoever eats this bread or drinks this cup of the Lord in an unworthy manner will be guilty of the body and blood of the Lord." So now it is evident and clear that every person bears his own responsibility for partaking unworthily of the Lord's Table.


A person partaking of the Lord's Supper may give excuses like, he does not have knowledge of the things of God’s Word; he was only following the church traditions; he was only doing what the pastor or church leader says, etc. but all excuses are unacceptable and vain. We have seen in the earlier articles that the Lord’s Table is only for the truly Born-Again Christian Believers; not for anyone else. Anyone who partakes of the Lord’s Table, without actually being a Born-Again Believer, has made himself guilty of breaking the very first condition for partaking of the Holy Communion, and has already made himself worthy of judgment.


We have also seen that for a Christian Believer, from the moment of his salvation, God's Holy Spirit comes and resides in him, to help him live the Christian life, and to teach him, to bring to his remembrance the things of the Lord Jesus (John 14:16, 26). Therefore, for the Christian Believer to say that he did not know, is providing evidence of his own guilt, that he has not taken the help of the indwelling Holy Spirit to learn the Word of God; has never tried to learn the Word from God. This becomes even more serious when we see the importance of God’s Word, as stated by the Lord to His disciples. The Lord Jesus instituted the Holy Communion in John chapter 13. Then, continuing the same conversation, the Lord Jesus also said to the same disciples with whom He had instituted the Lord's Supper, "He who has My commandments and keeps them, it is he who loves Me. And he who loves Me will be loved by My Father, and I will love him and manifest Myself to him." and "Jesus answered and said to him, If anyone loves Me, he will keep My word; and My Father will love him, and We will come to him and make Our home with him" (John 14:21, 23). So, for one who is a disciple of the Lord, who claims to love the Lord, it is mandatorily required of him to love the Lord's Word, and to know, learn, and obey His commandments. If anyone considers himself to be a Born-Again Christian, claims to belong to the Lord and to love Him, but does not read and study God's Word, the Bible, then according to what the Lord has said, his claim is false. He cannot truly be a Born-Again Christian Believer.


In the next article we will see that although the initial Christian Believers did not have the written Word of God, yet they participated in the Holy Communion worthily. We will also analyze the other excuses, of being guilty of improperly partaking of the Holy Communion, e.g., following church traditions, doing what the pastor or church leaders have said, etc., based on what God's Word says, and understand the truth. Then we'll look at examining ourselves for worthily partaking of the Lord's Table.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

शनिवार, 14 सितंबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 190

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 35


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 3 - प्रभु-भोज (10)



व्यावहारिक मसीही जीवन जीने के लिए परमेश्वर द्वारा अपने वचन, बाइबल में दिए गए निर्देशों में से चार हमें प्रेरितों 2:42 में मिलते हैं। इन चार निर्देशों को “मसीही जीवन के स्तम्भ” भी कहा जाता है। हमने पहले के लेखों में देखा है कि लौलीन होकर इन चारों का पालन करने से, आरम्भिक मसीही विश्वासी अपने आत्मिक जीवन तथा विश्वास में, और सँख्या में तेज़ी से बढ़े थे; और साथ ही कलीसियाएं भी स्थापित होती चली गई थीं। क्योंकि आज मसीही इनका लौलीन होकर नहीं, किन्तु एक औपचारिकता पूरी करने के लिए, और स्वयं को ‘धर्म’ का निर्वाह करने वाले दिखाने के लिए, रस्म निभाने के लिए प्रयोग करते हैं, इसलिए न तो वे स्वयं अपने आत्मिक और मसीही जीवन में बढ़ते हैं, और न ही कलीसियाएं बढ़ती और उन्नत होती हैं। पिछले कुछ लेखों से हम मसीही जीवन के इन चार में से तीसरे स्तम्भ, “रोटी तोड़ना” अर्थात प्रभु भोज या प्रभु की मेज़ में भाग लेने के बारे में देखते आ रहे हैं। परमेश्वर के वचन बाइबल में, चारों सुसमाचारों के अतिरिक्त, प्रभु भोज में भाग लेने से सम्बन्धित बातें मुख्यतः 1 कुरिन्थियों 11:17-34 में दी गई हैं। बाइबल के इस खण्ड में दी गई बातों को हम सात बिन्दुओं के अन्तर्गत देखते आ रहे हैं। हमने पिछले पाँच लेखों में, इन सात में से चौथे बिन्दु, अर्थात प्रभु भोज के उद्देश्य और सम्बन्धित बातों को 1 कुरिन्थियों 11:23-26 पदों से देखा और सीखा है। आज से हम पाँचवें बिन्दु, प्रभु भोज में भाग लेना, के बारे में 1 कुरिन्थियों 11:27-28 पदों से देखना आरम्भ करेंगे।    

5. प्रभु-भोज में भाग लेना - पद 27-28 - (भाग 1)


पवित्र आत्मा की अगुवाई में, कुरिन्थुस के मसीही विश्वासियों को लिखी गई पहली पत्री में, पौलुस प्रेरित ने प्रभु भोज में भाग लेने के बारे में उनकी गलतियों को सुधारने के लिए कुछ निर्देश 1 कुरिन्थियों 11:17-34 में लिखे हैं। इसे परमेश्वर के वचन बाइबल का एक भाग बनाने के द्वारा, पवित्र आत्मा ने इसे प्रभु यीशु की सार्वभौमिक विश्वव्यापी कलीसिया के पालन के लिए भी ठहरा दिया है। इस खण्ड में, जैसा हम पिछले लेखों में देख चुके हैं, पद 17-22 में पहले तो पवित्र आत्मा ने उनकी गलतियों को दिखाते हुए, उन लोगों को एक फटकार लगाई है। फिर पद 23-26 में प्रभु की मेज़ के उद्देश्यों और उस में भाग लेने के निहितार्थों को बताया है। गलतियों को दिखाने, और सही रीति से भाग लेने के बारे में समझाने के बाद, अब पद 27-28 में पवित्र आत्मा ने प्रभु की मेज़ में भाग लेने के तरीके को लिखवाया है। अधिकाँश पारम्परिक कलीसियाओं में प्रभु भोज में भाग लेने के लिए एक निर्धारित रीति है, जो उनकी पुस्तक में लिखी हुई होती है। प्रभु भोज दिए जाने के दिन, कलीसिया का पास्टर और कलीसिया के लोग, उस छपी हुई निर्धारित रीति को, उसी लिखित क्रम में पढ़ते और बोलते चले जाते हैं; और उनकी पुस्तक में लिखी गई बातों के अनुसार करते चले जाते हैं।  इसके विपरीत, यहाँ पर, परमेश्वर के वचन बाइबल में, इन पद 27-28 में, ऐसी न तो कोई रीति दी गई है, और न ही कोई क्रम दिया गया है। साथ ही, कोई ऐसा संकेत अथवा निर्देश भी नहीं दिया गया है कि स्थानीय कलीसियाओं को इन पदों पर आधारित अपनी कोई विधि बनाकर, कलीसिया के लोगों से उसका पालन करवाना है।


परमेश्वर के वचन बाइबल के इन दो पदों में, पवित्र आत्मा ने प्रभु की मेज़ में सम्मिलित होने के एक तरीके पर ही बल दिया है - अनुचित तरीके पर। और फिर इससे अगले दो, अर्थात पद 29-30 में अनुचित रीति से भाग लेने के परिणाम बताए हैं। तात्पर्य यह कि क्या अनुचित है, तथा क्या उचित है, यह इससे पहले के पदों, पद 17-26 में दी गई बातों के आधार पर निर्धारित हो जाता है। क्योंकि उन पदों में लोगों की गलतियाँ भी बता दी गई हैं, मेज़ के उद्देश्य, निहितार्थ, और सम्बन्धित बातें भी समझा दिए गए हैं। जो उन बातों पर ध्यान देगा, उन पर विचार करके उनका पालन करेगा, उसे स्वतः ही समझ में आ जाएगा कि अनुचित तरीका क्या है, और उसके विपरीत उचित तरीका क्या है। इसका प्रकट निष्कर्ष है कि जो इन पदों के अनुसार अनुचित है, वह नहीं करना है। इसके लिए, प्रभु यीशु द्वारा सुसमाचार के वृतांतों में दी गई और स्थापित की गई विधि से अलग अन्य कोई क्रमवार विधि बनाकर उसे पालन करने के लिए स्थापित करने की आवश्यकता ही नहीं है। भाग लेने वाले प्रत्येक मसीही के विवेक को यह गवाही देनी चाहिए कि वह परमेश्वर के वचन के अनुसार सही होकर ही भाग ले भी रहा है कि नहीं। जबकि, यदि कोई लिखित विधि दी जाए, तो किसी भी निर्धारित विधि-क्रम को, एक औपचारिकता और रस्म बनते देर नहीं लगती है, जैसा हम सामान्यतः कलीसियाओं में होते हुए देखते हैं। चाहे भाग लेने वालों का ध्यान उसमें हो अथवा न हो; चाहे उनका मन भाग लेने के लिए शुद्ध और तैयार हो अथवा न हो; चाहे उनका विवेक उन्हें भाग लेने की अनुमति दे अथवा न दे; लेकिन फिर भी, परम्परा के निर्वाह, तथा लोगों को दिखाने, और भाग न लेने पर उठने वाले अटपटे प्रश्नों का उत्तर देने से बचने के लिए लोग औपचारिकता पूरी कर लेते हैं, प्रभु भोज में भाग ले लते हैं; बिना यह समझे कि यह उनके लिए आशीष का नहीं, बल्कि दोषी ठहरने और दण्ड मिलने का कारण होगा।

 

अगले लेख में हम यहाँ से आगे बढ़ेंगे, और इन दोनों पदों, 27-28 के बारे में विचार करेंगे।


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 35


The Four Pillars of Christian Living - 3 - Breaking of Bread (10)


To Listen to this message in English Click Here

 

God has provided His instructions for practical Christian living in His Word, the Bible; and we have four of them in Acts 2:42. These four instructions are also called the “Pillars of Christian Living.” In the earlier articles we have seen that by steadfastly following these four, the early Christians grew rapidly not only in their spiritual life and faith, but also in their numbers; and at the same time churches also continued being established. Because today, the Christians do not observe these four steadfastly. Instead, to show that they practice their religion and fulfill its formalities, they merely observe them as rituals. Therefore, neither do they grow in their spiritual and Christian life; nor do the churches grow and are edified. Over the past few articles, we have been looking at the third of these four pillars of Christian Living, the “breaking of bread,” i.e., partaking of the Holy Communion. In God's Word, the Bible, in addition to the four gospels, the main instructions about partaking of the Holy Communion are found in 1 Corinthians 11:17-34. We have been looking at the things given in this section of the Bible under seven points. In the previous five articles we have seen and learned about the fourth of these seven points, i.e., about the purpose of the Holy Communion, and related things from 1 Corinthians 11:23-36. Today we will begin looking at the fifth point, partaking of the Lord's Table, from 1 Corinthians 11:27-28.

 

5. Partaking in the Holy Communion - verses 27-28 - (Part 1)

 

Under the guidance of the Holy Spirit, in his first letter to the Corinthian Christians, the Apostle Paul gives some instructions for correcting their mistakes regarding partaking of the Holy Communion in 1 Corinthians 11:17-34. By making it a part of God's Word, the Bible, the Holy Spirit has also ordained it for the observance of the universal worldwide church of the Lord Jesus. As we have seen in the previous articles, in this section, in verses 17-22 the Holy Spirit first rebukes those people, showing them their mistakes. Then in verses 23-26 explains to them the purposes of the Lord's Table and the implications of participating in it. After pointing out their mistakes, and explaining the proper way to partake, now in verses 27-28 the Holy Spirit shows the way to partake of the Lord's Table. Most traditional or denominational churches have a set ritual for partaking of the Lord's Supper, which is written in their books. On the day of serving the Holy Communion, the Pastor of the church and the people of the congregation read and speak out the printed ritual as per that written sequence; and they keep doing according to what is written in their books in the given order. On the contrary, here in God's Word, the Bible, in verses 27-28, there is no such method given, nor is any order of doing things been given. Moreover, there is no indication or instruction that local churches should create their own methods based on these verses and then require the church congregations to follow them.


In these two verses of God's Word, the Bible, the Holy Spirit has emphasized upon only one way of partaking of the Lord's table — the improper way. And then in the next two, i.e. verses 29-30, the consequences of participating improperly are given. The implication is that what is inappropriate and what is appropriate is determined on the basis of what is given in the previous verses, i.e., verses 17-26. Because in those verses not only the mistakes of the people have been explained, but also the purpose, implications, and things related to partaking of the Table have also been explained. One who pays attention to those things, ponders over them, and follows them, will automatically understand what is the wrong way, and what in contrast is the right way. The evident conclusion is that whatever is incorrect according to these verses is not to be done. For this, there is no need to give any other method, and instruct that it is to be followed, other than what the Lord Jesus has already given and established in the gospel accounts. The conscience of every participating Christian should bear witness to him, whether or not he is participating in the right manner according to God's Word. Whereas, if a written method is given to follow, it does not take long for any prescribed method to become a formality and ritual, as we commonly see happening in churches. Whether the participants are paying attention to the participation or not; whether their hearts and mind are prepared and ready to participate or not; whether their conscience is allowing them to participate or not; But still, in order to fulfill tradition and to show to the people, and to avoid answering the awkward questions that arise from their not participating, people go ahead and complete the formality, and participate in the Holy Communion; Without understanding that this would not be a blessing for them, but would be a reason for being found guilty and punished.


In the next article we will continue from here, and consider these two verses, 27-28.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well