जब
एक न्यायाधिकारी से कहा गया कि वह समाज में अपनी भूमिका के बारे में कुछ कहे, तो
उसने न तो अपने पद का हवाला दिया, और न ही अपने अधिकारों का वर्णन किया। वरन उसने
नम्रता से कहा, “हम मनुष्य हैं, जो संकट में पड़े अन्य मनुष्यों के साथ काम करते
हैं।”
उसकी
यह नम्रता – उसके द्वारा यह स्वीकार करना कि वह अन्य मनुष्यों के समान ही है –
मुझे परमेश्वर के वचन बाइबल में पतरस के शब्दों को स्मरण करवाता है, जो उसने रोमी
शासन के आधीन सताव झेल रहे प्रथम शताब्दी के मसीही विश्वासियों को लिखे थे। पतरस
ने कहा: “निदान, सब के सब एक मन और कृपामय और
भाईचारे की प्रीति रखने वाले, और करूणामय, और नम्र बनो” (1 पतरस 3:8)। प्रतीत होता है कि
पतरस कह रहा था कि संकट में पड़े मनुष्यों के प्रति सबसे उत्तम प्रतिक्रिया है
मनुष्य ही के समान होना, इस बात का बोध रखना कि हम सभी समान ही हैं। क्या परमेश्वर
ने भी यही नहीं किया जब उसने अपने पुत्र को भेजा – वह मनुष्य बन कर आया ताकि हम
मनुष्यों की सहायता कर सके (फिलिप्पियों 2: 5-7)।
यदि
हम केवल अपने पतित हृदयों की गहराइयों में ही झांकते रहेंगे, तो हम अपने मनुष्य
होने को तुच्छ समझने का खतरा उठाते हैं। परन्तु क्या हो यदि हम अपने मनुष्य होने
को संसार के लिए उपयोगी होना समझें? प्रभु यीशु हमें सिखाते हैं कि हम कैसे
पूर्णतः मनुष्यों की समानता का जीवन जी सकते हैं, सेवकों के समान, इस बोध के साथ
कि हम सभी समान हैं। परमेश्वर ने हमें “मनुष्य” ही बनाया है, किन्तु अपने स्वरूप
में, और फिर हमारे प्रति अपने बिना किसी शर्त के प्रेम के अंतर्गत हमारा उद्धार भी
किया है।
यह
निश्चित है कि हमारा सामना विभिन्न संघर्षों में पड़े मनुष्यों से होगा। उस प्रभाव
की कल्पना करें जो हम लाने पाएंगे जब उनके प्रति मनुष्य के समान ही प्रत्युत्तर
दें – ऐसे मनुष्य जो अन्य मनुष्यों के साथ मिलकर संकट में पड़े मनुष्यों की सहायता
करने वाले साथी होते हैं। - एलीसा मॉर्गन
नम्रता परमेश्वर को, तथा उसके समक्ष अपने
आप को, पहिचानने का परिणाम है।
जैसा मसीह यीशु का स्वभाव था वैसा ही
तुम्हारा भी स्वभाव हो। जिसने परमेश्वर के स्वरूप में हो कर भी परमेश्वर के
तुल्य होने को अपने वश में रखने की वस्तु न समझा। वरन अपने आप को ऐसा शून्य कर
दिया, और दास का स्वरूप धारण किया, और
मनुष्य की समानता में हो गया। - फिलिप्पियों 2:5-7
बाइबल पाठ: 1 पतरस 2:11-17; 3:8-9
1 Peter 2:11 हे
प्रियों मैं तुम से बिनती करता हूं, कि तुम अपने आप को
परदेशी और यात्री जान कर उस सांसारिक अभिलाषाओं से जो आत्मा से युद्ध करती हैं,
बचे रहो।
1 Peter 2:12
अन्यजातियों में तुम्हारा चालचलन भला हो; इसलिये कि जिन जिन
बातों में वे तुम्हें कुकर्मी जान कर बदनाम करते हैं, वे
तुम्हारे भले कामों को देख कर; उन्हीं के कारण कृपा दृष्टि के
दिन परमेश्वर की महिमा करें।
1 Peter 2:13 प्रभु
के लिये मनुष्यों के ठहराए हुए हर एक प्रबन्ध के आधीन में रहो, राजा के इसलिये कि वह सब पर प्रधान है।
1 Peter 2:14 और
हाकिमों के, क्योंकि वे कुकिर्मयों को दण्ड देने और
सुकिर्मयों की प्रशंसा के लिये उसके भेजे हुए हैं।
1 Peter 2:15 क्योंकि
परमेश्वर की इच्छा यह है, कि तुम भले काम करने से निर्बुद्धि
लोगों की अज्ञानता की बातों को बन्द कर दो।
1 Peter 2:16 और अपने
आप को स्वतंत्र जानो पर अपनी इस स्वतंत्रता को बुराई के लिये आड़ न बनाओ,
परन्तु अपने आप को परमेश्वर के दास समझ कर चलो।
1 Peter 2:17 सब का
आदर करो, भाइयों से प्रेम रखो, परमेश्वर
से डरो, राजा का सम्मान करो।
1 Peter 3:8 निदान,
सब के सब एक मन और कृपामय और भाईचारे की प्रीति रखने वाले, और करूणामय, और नम्र बनो।
1 Peter 3:9 बुराई के
बदले बुराई मत करो; और न गाली के बदले गाली दो; पर इस के विपरीत आशीष ही दो: क्योंकि तुम आशीष के वारिस होने के लिये
बुलाए गए हो।
एक साल में बाइबल:
- यहेजकेल 24-26
- 1 पतरस 2
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें