ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

Word लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Word लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 28 अगस्त 2025

The Holy Communion – 78 - Participate Duly Honoring The Lord’s Body (2) / प्रभु भोज – 78 - प्रभु की देह के योग्य आदर के साथ (2)

 

प्रभु भोज 78

Click Here for the English Translation

प्रभु की मेज़ - प्रभु की देह के योग्य आदर के साथ (2)

 

पिछले लेख में हमने देखा था कि परमेश्वर ने प्रभु भोज में अयोग्य रीति से, अर्थात, मात्र एक रीति के समान, बिना स्वयं को जाँचे, और अंगीकार तथा प्रभु से क्षमा प्रार्थना द्वारा स्थिति को सुधारे बिना, भाग लेने के बहुत गंभीर और हानिकारक परिणामों के बारे में चेतावनी दी है। केवल यही स्थान नहीं है जहाँ पर परमेश्वर ने अपने निर्देशों, और वचन को हल्के में लेने के बारे में चेतावनी दी है। विलापगीत 3:33 में लिखा है "क्योंकि वह मनुष्यों को अपने मन से न तो दबाता है और न दु:ख देता है।” पूरा पुराना नियम, तथा भविष्यदवक्ताओं की सेवकाई परमेश्वर की अनाज्ञाकारिता तथा उसके वचन को हल्के में लेने पर है। आदान की वाटिका से आरम्भ करके, नूह के समय के हालात तक, और परिणामस्वरूप सारे संसार में आई जल-प्रलय और दुष्टों के नाश, और फिर इस्राएलियों का इतिहास परमेश्वर के निर्देशों की बारम्बार की गई अनाज्ञाकारिता, और उसके वचन की अनदेखी करके, अपने ही मन और इच्छा के अनुसार करने, और फिर इसके लिए दुःख उठाने, क्योंकि परमेश्वर के पास कोई विकल्प शेष नहीं रह गया था (2 इतिहास 36:15-16) से भरा पड़ा है। इसी प्रकार से हम नए नियम में भी देखते हैं कि जब आवश्यक होता है, तब परमेश्वर अपने बच्चों की ताड़ना भी करता है, उन्हें सुधारने और सही मार्ग पर लाने के लिए (इब्रानियों 12:5-11)। पवित्र आत्मा ने पौलुस के द्वारा कुरिन्थियों को, और अब हमें चेतावनी दी है कि अयोग्य रीति से प्रभु की मेज़ में भाग लेने, परमेश्वर की अनाज्ञाकारिता करने, उसके वचन की बातों की अनदेखी करने के बहुत गंभीर परिणाम होंगे।

हम इब्रानियों 10:28-29 से देखते हैं कि परमेश्वर अपने पुत्र के निरादर को हल्के में नहीं लेता है; और यह ठीक भी है, क्योंकि यदि कोई परमेश्वर पुत्र का आदर नहीं करता है तो वह परमेश्वर पिता का आदर भी नहीं करेगा (यूहन्ना 5:23)। इसलिए, मानव जाति के उद्धार के लिए प्रभु द्वारा दिए गए बलिदान के चिह्नों को हल्के में अथवा अनुचित रीति से लेना, परमेश्वर का निरादर करना है, और फिर उसके परिणामों को भी भुगतना पड़ेगा। जो भाग लेते समय प्रभु की देह को नहीं पहचानता है; अर्थात परमेश्वर के निष्पाप, निष्कलंक, पवित्र पुत्र के द्वारा संपूर्ण मानवजाति के समस्त पापों को अपने ऊपर ले लेने और मनुष्यों को उनके पापों के परिणाम से छुड़ाने तथा उद्धार देने के लिए स्वयं पाप बन जाने की गंभीरता और अवर्णनीय महानता को नहीं पहचानते हैं; जो प्रभु भोज में योग्य रीति से भाग लेने की अनिवार्यता को नहीं पहचानते हैं; जो प्रभु यीशु द्वारा अपने शिष्यों के लिए प्रभु भोज की स्थापना करने के महत्व और उद्देश्य को नहीं पहचानते हैं, उन्हें भी फिर अपनी देह में ही इसके परिणामों को भी भुगतना पड़ेगा। और ये परिणाम 1 कुरिन्थियों 11:30 में दिए गए हैं - निर्बलता, रोग, और मृत्यु।

जैसा कि हम पद 30 से देख सकते हैं, पौलुस के यह पत्र लिखने के समय, ये परिणाम कुरिन्थियों में दिखने लगे थे। तात्पर्य यह है कि प्रभु की मेज़ का निरादर करना और उसमें अयोग्य रीति से भाग लेना वहाँ काफी समय से चल रहा होगा, और अन्ततः उन्हें इसके लिए दण्ड देने के अतिरिक्त, परमेश्वर के पास कोई विकल्प नहीं रहा। यह निर्गमन 34:5-7 में परमेश्वर द्वारा मूसा पर अपने नाम के प्रकट किये जाने का एक उदाहरण है - कि वह दयालु और विलम्ब से कोप करने वाला तो है, परन्तु साथ ही, एक न्यायी परमेश्वर भी है जो दुष्टों और अनाज्ञाकारी लोगों को उनका उचित परिणाम देता है। पौलुस ने तब अथेने के लोगों से बात करते हुए, और आज हमारे लिए, प्रेरितों 17:30-31 में कहा है कि जो प्रभु यीशु अपने प्रेम, अनुग्रह, और दया में, उसके पास पश्चाताप और समर्पण के साथ आने वाले सभी लोगों को पापों की क्षमा और उद्धार देना चाहता है, देने की प्रतीक्षा कर रहा है; वही अन्ततः न्यायी बन कर बैठेगा, और सभी को, जिसके वे योग्य हैं, वह देगा, यदि उन्होंने अभी पापों से उद्धार पाने और उसके परिणामों से बचाए जाने के इस समय और अवसर का सदुपयोग नहीं किया। और इसीलिए, हम नए नियम के, अनुग्रह के समय के लोगों को, पुराने नियम की घटना के आधार पर, इब्रानियों 3:7-19 की चेतावनी भी दी गई है।

यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, और प्रभु की मेज़ में भाग लेते रहे हैं, तो कृपया अपने जीवन को जाँच कर देख लें कि आप वास्तव में पापों से छुड़ाए गए हैं तथा आप ने अपना जीवन प्रभु की आज्ञाकारिता में जीने के लिए उस को समर्पित किया है। आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के वचन की सही शिक्षाओं को जानने के द्वारा एक परिपक्व विश्वासी बनें, तथा सभी शिक्षाओं को वचन की कसौटी पर परखने, और बेरिया के विश्वासियों के समान, लोगों की बातों को पहले वचन से जाँचने और उनकी सत्यता को निश्चित करने के बाद ही उनको स्वीकार करने और मानने वाले बनें (प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)। अन्यथा शैतान द्वारा छोड़े हुए झूठे प्रेरित और भविष्यद्वक्ता मसीह के सेवक बन कर (2 कुरिन्थियों 11:13-15) अपनी ठग विद्या और चतुराई से आपको प्रभु के लिए अप्रभावी कर देंगे और आप के मसीही जीवन एवं आशीषों का नाश कर देंगे।

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 78

English Translation

The Lord’s Table - Participate Duly Honoring The Lord’s Body (2)

 

We had seen in the previous article that God has warned about the serious and very harmful consequences of taking part in the Holy Communion unworthily, i.e., merely as a ritual, without properly examining self, and correcting the situation through confession and seeking Lord's forgiveness. This is not the only place that God has warned about taking His instructions and Word for granted. It says in Lamentations 3:33 "For He does not afflict willingly, Nor grieve the children of men." The whole of the Old Testament, and the ministry of the Old Testament Prophets is about this disobedience and taking God's Word for granted. Starting from the Garden of Eden, to the situation in Noah's time and the consequent global flood and destruction of the wicked, and then the history of the Israelites, is full of repeated disobedience and ignoring God's Word, doing according to their fancy, and then suffering for it, having left no other choice for God (2 Chronicles 36:15-16). Similarly, in the New Testament we see that when necessary, God chastises His children, to correct and reform them (Hebrews 12:5-11). The Holy Spirit, through Paul, warned the Corinthians, and now us, that partaking in the Lord's Table unworthily, disobeying God, ignoring the instructions in His Word, will have severe consequences.

We see from Hebrews 10:28-29 that God does not take the dishonoring of His Son lightly; and rightly so, since anyone who does not honor God the Son, does not honor God the Father either (John 5:23). So, dishonoring God by trivially partaking of the symbols of the Lord’s sacrifice for salvation of mankind, will have its consequences. Those who do not discern the Lord’s body, i.e., do not recognize the seriousness and indescribable magnitude of the pure, sinless, spotless Son of God taking the entire sin of all of mankind upon Himself and becoming sin, to redeem and save all mankind; do not recognize the necessity of worthily participating in the Holy Communion; do not give due importance to the Lord’s purpose in instituting the Holy Communion for His disciples, will have to suffer the consequences in their own body. And these consequences are given in 1 Corinthians 11:30 - weakness, sickness, and even death.

As we can make out from verse 30, these consequences were already present amongst the Corinthians, at the time of Paul's writing this letter. The implication is that the dishonoring of the Lord's Table, and participating unworthily, must have been going on for some time, till eventually God was left with no alternative, but to punish them. This is another example of God's name, as he revealed it to Moses in Exodus 34:5-7 - that though He is a merciful and long-suffering God, but He is also a just God, who gives the disobedient, the wicked their due. Paul speaking to the Athenians and today to us, in Acts 17:30-31, that the same Lord Jesus, who in His love, grace, and mercy is willing and waiting to provide forgiveness of sins and salvation to all who come to Him in repentance and submission, will eventually sit as the judge, and give to everyone what they deserve, if they do not make proper use of this time and opportunity to be saved and delivered from the consequences of their sins. Hence, based on the incident of the Old Testament, the caution of Hebrews 3:7-19, for us the people of the New Testament, those of the age of grace.

If you are a Christian Believer and have been participating in the Lord’s Table, then please examine your life and make sure that you are actually a disciple of the Lord, i.e., are redeemed from your sins, have submitted and surrendered your life to the Lord Jesus to live in obedience to Him and His Word. You should also always, like the Berean Believers, first check and test all teachings that you receive from the Word of God, and only after ascertaining the truth and veracity of the teachings brought to you by men, should you accept and obey them (Acts 17:11; 1 Thessalonians 5:21). If you do not do this, the false apostles and prophets sent by Satan as ministers of Christ (2 Corinthians 11:13-15), will by their trickery, cunningness, and craftiness render you ineffective for the Lord and cause severe damage to your Christian life and your rewards.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

The Holy Communion – 51 - A Remembrance for Giving Proper Time & Place to God’s Word / प्रभु भोज – 51 - वचन को सही समय और स्थान देने की यादगारी

 

प्रभु भोज 51

Click Here for the English Translation

प्रभु की मेज़ - परमेश्वर के वचन को सही समय और स्थान देने की यादगारी

 

पिछले लेख में हमने यूहन्ना 13 से देखा था कि प्रभु यीशु ने पहले करके दिखाया और उसके बाद शिष्यों को दीनता और सेवा - यदि आवश्यक हो तो औरों के पाँव भी धोने, का पाठ पढ़ाया; अर्थात उन्होंने पहले उसे अपने जीवन में करके दिखाया, फिर उसके बाद किसी से कहा और सिखाया। प्रभु ने इस बात के अंत में कहा, “तुम तो ये बातें जानते हो, और यदि उन पर चलो, तो धन्य हो” (यूहन्ना 13:17)। दूसरे शब्दों में, मसीही विश्वासी, अर्थात्, प्रभु के शिष्य का धन्य होना, उसकी परमेश्वर के वचन तथा प्रभु की शिक्षाओं की जानकारी पर निर्भर नहीं है, परंतु प्रभु के उदाहरणों और निर्देशों का पालन करने के द्वारा है। इस बात को बाद में प्रभु के भाई याकूब ने भी अपनी पत्री में कहा तथा इसकी पुष्टि की (याकूब 1:22-25)। जब हम यूहन्ना 13 को पढ़ते हैं, तब यह प्रकट है कि जब प्रभु ने शिष्यों के पाँव धोए, तब उसने यहूदा इस्करियोती के पाँव भी धोए। क्योंकि प्रभु यीशु यहूदा की वास्तविकता को जानते थे, कुछ ही समय के बाद उसे “विनाश का पुत्र” कहकर संबोधित करने वाले थे (यूहन्ना 17:12), इसलिए स्वाभाविक है कि यूहन्ना 13:17 की प्रतिज्ञा यहूदा के लिए नहीं थी। इसीलिए, प्रभु ने उसे तुरन्त ही स्पष्ट भी कर दिया (यूहन्ना 13:18-19)। प्रभु को अंदेशा था कि बाद में जब शिष्य जो कुछ हुआ उस पर विचार और मनन करेंगे, तब अवश्य ही इस बात पर सोचेंगे कि क्या प्रभु को यहूदा की वास्तविकता का पता था अथवा नहीं? और यदि पता था, तो फिर प्रभु ने उसे क्यों चुना और उसे उनके साथ प्रेरित ठहराया (देखिए मरकुस 3:13-19 तथा लूका 6:13)? शैतान इस बात को शिष्यों के मनों में संदेह उत्पन्न करने के लिए प्रयोग कर सकता था कि क्या यीशु वास्तव में प्रभु और परमेश्वर है? यह न केवल उन तत्कालीन शिष्यों के लिए था, वरन उनके लिए भी जो आने वाले दिनों और समयों में उसके शिष्य बनेंगे।

प्रभु यीशु ने इस बात को चार बातों को कहने के द्वारा स्पष्ट किया (तीन पद 18 में और एक पद 19 में): पहली, वह सभी शिष्यों के आशीषित होने की बात नहीं कह रहा था। दूसरी, जिन्हें उसने चुना था, वह उन्हें जानता था और उनमें यहूदा का सम्मिलित होना किसी धोखे में आकर या अनजाने में किया गया कार्य नहीं था, किन्तु एक उद्देश्य के साथ किया गया था। तीसरी, यहूदा को पवित्र शास्त्र की बात को पूरा करने के लिए चुना गया था, भजन 41:9 की भविष्यवाणी को पूरा करने के लिए। चौथी, बाद में जब वे शिष्य इन बातों पर विचार और मनन करेंगे, तो ये सभी बातें प्रभु के दावों की पुष्टि करेंगे, कि वो कौन है; उन शिष्यों को आश्वस्त करेंगी कि प्रभु के पीछे चलने का निर्णय करके उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। इस प्रकार से प्रभु ने पहले से ही शैतान द्वारा इन बातों और घटनाओं के दुरुपयोग करने और तत्कालीन तथा भावी शिष्यों को बहकाने की संभावना को समाप्त कर दिया।

पवित्र शास्त्र की बातों तथा उसके विषय की गई भविष्यवाणियों को पूरा करना प्रभु यीशु के पृथ्वी के जीवन और सेवकाई का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग थे। पृथ्वी पर आते समय प्रभु ने परमेश्वर पिता से कहा था कि वह पवित्र शास्त्र की बातों और परमेश्वर की इच्छा को पूरा करने के लिए आया है (इब्रानियों 10:5-7)। अपने शिष्यों से उसने कहा था कि उसके लिए परमेश्वर की इच्छा को पूरा करना भोजन के समान है (यूहन्ना 4:34)। क्योंकि उसने सबत के दिन चंगा किया था, इसलिए उसका विरोध कर रहे और उसे जान से मार डालना चाह रहे यहूदियों से प्रभु ने कहा कि वह पृथ्वी पर केवल परमेश्वर की इच्छा को पूरा करने के लिए ही आया है (यूहन्ना 5:30; पूरा खण्ड, यूहन्ना 5:17-47 पढ़िए)। उसने क्रूस पर अपने प्राण तब ही त्यागे जब उसने यह सुनिश्चित कर लिया कि जो कुछ उसके बारे में लिखा गया था, वह सभी पूरा हो चुका है (यूहन्ना 19:28-30)। इसीलिए, पौलुस, पवित्र आत्मा के द्वारा, “सुसमाचार” की परिभाषा देते हुए 1 कुरिन्थियों 15:1-4 में, दो बार, बल देकर वाक्यांश “पवित्र शास्त्र के अनुसार” का प्रयोग करता है। प्रभु यीशु के लिए परमेश्वर के वचन के अनुसार जीना और उसे पूरा करना सर्वोच्च प्राथमिकता की बात थी। यही उसके जीवन और सेवकाई का आधार था।

यह हम नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासियों, प्रभु यीशु के शिष्यों, के समक्ष अपने जीवनों को जाँचने के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण बात को रखता है - हमारे अपने जीवन में परमेश्वर के वचन का क्या स्थान है? हम परमेश्वर के वचन के साथ कितना समय और प्रयास लगाते हैं? हम परमेश्वर के वचन को औरों तक कितना पहुँचाते हैं? लेकिन साथ ही हमें प्रभु द्वारा यूहन्ना 13:7 में कही गई, तथा बाद में याकूब द्वारा दोहराई गई बात का भी ध्यान रखना है - वे नहीं जो परमेश्वर के वचन को जानते हैं, परंतु जो उसका पालन करते, उसका अनुसरण करते हैं, वे ही धन्य हैं। प्रभु की मेज़, प्रभु के जीवन को, तथा विशेषकर क्रूस पर चढ़ाए जाने के लिए पकड़वाए जाने से पहले उनके जीवन की इन अंतिम घटनाओं, निर्देशों, और वार्तालापों को याद करने के दृष्टिकोण से, मसीही जीवन और सेवकाई के बारे में हमें इस बहुत महत्वपूर्ण बात को याद दिलाती है; और परमेश्वर के वचन के हमारे जीवनों में वास्तविक स्थान से संबंधित सभी गलतियों और कमियों को समझने तथा सुधारने का अवसर हमारे सामने रखती है।

यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, और प्रभु की मेज़ में भाग लेते रहे हैं, तो कृपया अपने जीवन को जाँच कर देख लें कि आप वास्तव में पापों से छुड़ाए गए हैं तथा आप ने अपना जीवन प्रभु की आज्ञाकारिता में जीने के लिए उस को समर्पित किया है। आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के वचन की सही शिक्षाओं को जानने के द्वारा एक परिपक्व विश्वासी बनें, तथा सभी शिक्षाओं को वचन की कसौटी पर परखने, और बेरिया के विश्वासियों के समान, लोगों की बातों को पहले वचन से जाँचने और उनकी सत्यता को निश्चित करने के बाद ही उनको स्वीकार करने और मानने वाले बनें (प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)। अन्यथा शैतान द्वारा छोड़े हुए झूठे प्रेरित और भविष्यद्वक्ता मसीह के सेवक बन कर (2 कुरिन्थियों 11:13-15) अपनी ठग विद्या और चतुराई से आपको प्रभु के लिए अप्रभावी कर देंगे और आप के मसीही जीवन एवं आशीषों का नाश कर देंगे।

        यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 51

English Translation

The Lord’s Table - A Remembrance for Giving Proper Time & Place to God’s Word 

 

In the previous article we had seen from John 13 that the Lord Jesus first demonstrated and then taught His disciples humility and serving others, even washing other’s feet, if necessary, i.e., He first practiced or demonstrated in His life, and then taught it. The Lord concluded by saying that “If you know these things, blessed are you if you do them” (John 13:17). In other words, it is not the Christian Believer, i.e., the Lord’s disciple’s knowledge about the Word of God and Lord’s teachings, but obeying the Lord’s examples and instructions that makes him blessed. This was later affirmed by the Lord’s brother James in his Epistle, in James 1:22-25. As we read John 13, it is apparent that when the Lord washed the disciple’s feet, He washed the feet of Judas Iscariot as well. Since the Lord Jesus knew the reality of Judas, whom He addresses as “son of perdition” sometime later (John 17:12), it is obvious that the Lord’s promise of John 13:17 would not be applicable to Judas. Therefore, the Lord immediately clarifies about it (John 13:18-19) also. He had anticipated that later on as the disciples would think over all that happened, they would wonder whether or not the Lord knew about Judas? If He did, then why did He allow him to be with them as an Apostle, giving him all the powers and abilities as He did to the others (see Mark 3:13-19 and Luke 6:13)? Satan could use this to create doubts in the disciple’s hearts, about Jesus being Lord and God. This would be true not only for those disciples, but also for those who would believe on Him and become His disciples in the days and times to come.

The Lord Jesus clarifies by saying four things (three in verse 18 and one in verse 19): Firstly, He was not speaking about all the disciples being blessed. Secondly, He knew the ones He had chosen; and Judas’s inclusion with them was not inadvertent or accidental, it was deliberate, it was with a purpose. Thirdly, Judas was chosen to fulfil the Scriptures, the prophecy of Psalm 41:9. Fourthly, later on, as they ponder over these things, the happenings will serve to affirm His claim of being who He said He is; will assure them that they have not made any mistake in following Him. Thereby He nullified the possibilities of Satan misusing these events against Him, to misguide the disciples, those and the future ones.

Fulfilling the Scriptures and the prophecies about Him was an integral and very important part of the Lord’s earthly ministry. At the time of His coming to earth, the Lord had said to God the Father that He had come to earth to fulfil the Scriptures and do the will of God (Hebrews 10:5-7). To His disciples, He had likened His doing God’s will as His food (John 4:34). He said to the Jews opposing Him and wanting to kill Him for healing on a sabbath, that He was on earth to do God’s will (John 5:30; read 5:17-47). He only gave up His Spirit, after making sure that all things written about Him had been fulfilled (John 19:28-30). Therefore, Paul, through the Holy Spirit, in defining what the “Gospel” is, in 1 Corinthians 15:1-4, twice, pointedly, uses the term “according to the Scriptures.” Living by and fulfilling the Word of God was of paramount importance for the Lord Jesus. It was the very basis of His life and ministry.

This places before us, the Born-Again Christian Believers, the disciples of the Lord Jesus, a very important point to examine our lives - what place does God’s Word have in our lives? How much time and effort do we spend with God’s Word? How much do we spread the Word of God? But we should also remember what the Lord said in John 13:17, and James affirmed later - not those who hear and know God’s Word, but those who do it, those who obey and follow it - they are blessed. The Lord’s Table, as a remembrance of the life of the Lord and especially the remembrance of the last events and instructions and conversation of the Lord, before His being caught and taken for crucifixion, should make us ponder over this very important aspect of Christian living and ministry, and we should seriously endeavor to correct our deficiencies about the place of the Word of God in our lives.

If you are a Christian Believer and have been participating in the Lord’s Table, then please examine your life and make sure that you are actually a disciple of the Lord, i.e., are redeemed from your sins, have submitted and surrendered your life to the Lord Jesus to live in obedience to Him and His Word. You should also always, like the Berean Believers, first check and test all teachings that you receive from the Word of God, and only after ascertaining the truth and veracity of the teachings brought to you by men, should you accept and obey them (Acts 17:11; 1 Thessalonians 5:21). If you do not do this, the false apostles and prophets sent by Satan as ministers of Christ (2 Corinthians 11:13-15), will by their trickery, cunningness, and craftiness render you ineffective for the Lord and cause severe damage to your Christian life and your rewards.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.       

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

गुरुवार, 26 जून 2025

The Holy Communion – 15 - The Lord’s Table & Personal Bible Study / प्रभु भोज – 15 - प्रभु की मेज़ और व्यक्तिगत बाइबल अध्ययन

 

प्रभु भोज 15

Click Here for the English Translation

निर्गमन 12:8-10 (3) - प्रभु की मेज़ और व्यक्तिगत बाइबल अध्ययन

 

       क्योंकि परमेश्वर के लोगों में परमेश्वर के वचन को पढ़ने और उसका पालन करने का चाव नहीं रहा है, बल्कि वे मनुष्यों द्वारा दी जा रही शिक्षाओं को सुनने और बिना उन्हें जाँचे तथा वचन से उनकी पुष्टि करे ही मानने से ही संतुष्ट रहते हैं, इसीलिए शैतान परमेश्वर के वचन और निर्देशों के बारे में बहुत सी गलत व्याख्याएँ एवं अर्थ, गलत शिक्षाएं और मिथ्या सिद्धांतों को परमेश्वर के लोगों तथा कलीसिया में ले आने पाया है। शैतान की इन बाइबल के विपरीत, झूठी, त्रुटिपूर्ण, दुष्ट शिक्षाओं ने ईसाई समाज या मसीहियत में बहुत गहरी जड़ पकड़ ली है, और सामान्यतः लोग उन्हीं में बने रहना भी चाहते हैं, न कि यह कि परमेश्वर के वचन से उन्हें जाँचे और उनकी पुष्टि करें, तथा अपने आप को सुधारें। हमारे इस अध्ययन, प्रभु भोज में भाग लेने, से संबंधित इन गलत शिक्षाओं में से एक है कि हम किसी भी प्रकार से, अपने समुदाय या डिनॉमिनेशन की रीति के अनुसार, इसमें भाग ले सकते हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है और सभी परमेश्वर को मान्य है। दूसरी गलत शिक्षा है कि प्रभु की मेज़ में भाग लेने से लोग धर्मी, परमेश्वर को स्वीकार्य, और स्वर्ग में प्रवेश के लिये योग्य हो जाते हैं। किन्तु, जैसा कि हम पहले के लेखों में देख चुके हैं, परमेश्वर के वचन बाइबल में इन धारणाओं का कोई समर्थन, कोई पुष्टि नहीं है; ये सभी शैतान द्वारा परमेश्वर के वचन में मिलावट करने के द्वारा लाई तथा परोसी गई बातें हैं।

        हम इस विषय, प्रभु भोज, या, प्रभु की मेज़ के बारे में पुराने नियम के इसके प्ररूप, फसह से सीखते आ रहे हैं। फसह के बारे में परमेश्वर के निर्देश और नियम निर्गमन 12 में तथा मूसा में होकर परमेश्वर के द्वारा दी गई व्यवस्था में दिए गए हैं। वर्तमान में हम निर्गमन 12 से अध्ययन कर रहे हैं, और अभी अध्ययन में पद 8-10 पर पहुँचे हैं। इन पदों में बहुत से प्रतीक और चिह्न हैं जो प्रभु यीशु मसीह, प्रभु की मेज़ में भाग लेने, और मसीही जीवन जीने से संबंधित हैं, और जिन्हें हमने देखा है। पिछले लेख में हमने बलि किए हुए मेमने को “खाने” के बारे में विस्तार से देखा था, और इसका प्रभु यीशु द्वारा उसकी “देह और लहू” को खाने के निर्देश के साथ संबंध को देखा था। हमने देखा था कि प्रभु का यह निर्देश, सांकेतिक रीति से उसके वचन का परिश्रम के साथ गंभीर अध्ययन करने तथा उसका पालन करने को दिखाता है। आज हम इन पदों में दिए गए प्रतीकों और चिह्नों पर और आगे देखेंगे, और उनसे प्रभु की मेज़ में भाग लेने के बारे में और आगे की बातों को सीखेंगे।

        पद 8 कहता है कि इस्राएलियों को बलि किए हुए मेमने को उसी रात में खाना था। परमेश्वर के वचन में “रात” और “अंधकार” पाप के व्याप्त होने तथा शैतानी ताकतों के कार्यरत होने के प्रतीक हैं (रोमियों 13:12; 1 थिस्सलुनीकियों 5:5), स्वर्ग में कोई रात नहीं होगी (प्रकाशितवाक्य 21:25; 22:5); ये ऐसे समय के भी चिह्न हैं जब कोई भी प्रभु के लिए कार्य नहीं करने पाएगा (यूहन्ना 9:4)। प्रभु द्वारा दिए गए अंत के दिनों के चिह्नों में से एक है कि उसके लोग घोर सताव में से होकर निकलेंगे, झूठे शिक्षक और झूठी शिक्षाओं का बोल-बाला होगा, और बहुत से लोग ठोकर खाकर पीछे हट जाएंगे (मत्ती 24:9-12)। वर्तमान में संसार भर की परिस्थितियाँ एवं गतिविधियाँ, उनका निरंतर और भी बिगड़ते ही चले जाना, मसीही विश्वासियों को अधिकाधिक निशाना बनाया तथा प्रताड़ित किये जाना, सुसमाचार प्रचार तथा प्रभु को उद्धारकर्ता स्वीकार करने में बढ़ती हुए बाधाएँ, सभी इस बात को दिखाते हैं कि हम इस “रात” के समय में जी रहे हैं; जिसमें प्रभु के लिए कार्य करना और भी अधिक कठिन होता चला जा रहा है। इस्राएलियों को उस रात में, मिस्र से निकाल जाने की पुकार की प्रतीक्षा करते हुए, बलि किए हुए मेमने को खाना था। जैसा हमने पिछले लेख में देखा है, यह मसीही विश्वासियों के लिए इस बात का प्रतीक है कि उन्हें अपने आप को परमेश्वर के वचन के अध्ययन में लौलीन कर लेना है, बिना इस बात की परवाह किए कि बाहर संसार में क्या हो रहा है। हमारे लिए कुलुस्सियों 3:16 इस बात की पुष्टि करता है, “मसीह के वचन को अपने हृदय में अधिकाई से बसने दो; और सिद्ध ज्ञान सहित एक दूसरे को सिखाओ, और चिताओ, और अपने अपने मन में अनुग्रह के साथ परमेश्वर के लिये भजन और स्तुतिगान और आत्मिक गीत गाओ; और याकूब 1:21 हमें बताता है कि ऐसा क्यों करना है, “इसलिये सारी मलिनता और बैर भाव की बढ़ती को दूर कर के, उस वचन को नम्रता से ग्रहण कर लो, जो हृदय में बोया गया और जो तुम्हारे प्राणों का उद्धार कर सकता है।” स्मरण कीजिए कि मत्ती 24:12 में प्रभु ने कहा है कि संसार के हालात, और बढ़ते हुए अधर्म के कारण बहुतेरों का प्रेम ठंडा पड़ जाएगा। किन्तु जो परमेश्वर के वचन में दृढ़ता से स्थापित होंगे, संसार चाहे जो भी दिखाता और सिखाता रहे, वे वचन में ही विश्वास रखेंगे और उसी का पालन करेंगे, ऐसे लोग ही अपने छुटकारे की प्रतीक्षा करते हुए अपने विश्वास में दृढ़ बने रहेंगे।

        इन बातों से हम अपने अध्ययन, प्रभु की मेज़ में भाग लेने के बारे में क्या सीखते हैं? जैसा कि हम पिछले लेख में देख और विचार कर चुके हैं, प्रभु की मेज़ उनके लिए है जो परमेश्वर के वचन का आदर करते हैं, उसका अध्ययन और पालन करते हैं। पाप के बड़ी गहराई से हर ओर, हर बात में व्याप्त होने और शैतानी शक्तियों के अभिभूत कर देने वाले कार्यों के इस समय में, अपने विश्वास में दृढ़ बने रहने, तथा शैतान की युक्तियों द्वारा बहकाए जाने से बचे रहने के लिए हमें परमेश्वर के वचन में दृढ़ता से स्थापित रहना है। प्रभु यीशु ने अंत के दिनों के चिह्नों में कहा है “तब बहुतेरे ठोकर खाएंगे, और एक दूसरे से बैर रखेंगे” (मत्ती 24:10), तथा, “और अधर्म के बढ़ने से बहुतों का प्रेम ठण्डा हो जाएगा” (मत्ती 24:12)। ये लोग कौन होंगे? ये वे लोग होंगे जो अपने विश्वास में कमजोर हैं, इसलिए वे शैतान की उन दुष्ट योजनाओं के सामने खड़े नहीं रहने पाएंगे जो वह संसार और प्रभु के लोगों पर लाएगा। यह बात कोई अंदाज़ा, किसी मनुष्य का विचार नहीं है; वरन यह एक स्थापित, कड़वा किन्तु अटल तथ्य है - स्वयं प्रभु यीशु ने यह कहा है, और उसकी कही हुई कोई भी बात कभी भी टलती या बदलती नहीं है। वो लोग इतने कमज़ोर और धोखा खाने तथा देने वाले क्यों होंगे? इसका उत्तर हम अपनी उपरोक्त चर्चा के आधार पर समझ सकते हैं, क्योंकि उन्होंने कभी उनसे बारंबार किए गए आग्रह पर, कि उनके छुटकारे के लिए बलिदान हुए मेमने को “खा” लें, कोई ध्यान नहीं दिया; अर्थात, उन्होंने कभी परमेश्वर के वचन, बाइबल, को गंभीरता से पढ़ने और उसका पालन करने के महत्व पर ध्यान नहीं दिया। प्रभु भोज में अपने समुदाय या डिनॉमिनेशन की रीतियों के अनुसार पारंपरिक रीति से भाग ले लेने से व्यक्ति प्रभु में स्थापित तथा बढ़ता नहीं है; यह केवल मेमने को “खा लेने” के द्वारा, अर्थात परमेश्वर के वचन का प्रयास के साथ गंभीरता से अध्ययन करने और फिर हर कीमत पर उसका पालन करने के द्वारा ही होता है। जो ऐसा करते हैं वे “रात” में भी प्रभु में स्थापित और दृढ़ रहते हैं, और अन्ततः पीछे हटकर गिर जाने की बजाए छुटकारा भी पा लेते हैं।

        ये सभी बातें स्पष्ट दिखाती हैं कि प्रभु भोज में भाग लेना उनके लिए नहीं है जो इसे एक धार्मिक रीति या औपचारिकता के समान लेते हैं, किन्तु उनके लिए है जिन्होंने स्वेच्छा से प्रभु के योग्य जीवन बिताने उसकी आज्ञाकारिता में चलने का निर्णय लिया है, और इसके लिए कीमत चुकाने के लिए भी तैयार है। अगले लेख में हम निर्गमन 12 में से यहीं से आगे देखेंगे। यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, और प्रभु की मेज़ में भाग लेते रहे हैं, तो कृपया अपने जीवन को जाँच कर देख लें कि आप वास्तव में पापों से छुड़ाए गए हैं कि नहीं? क्या आप ने अपना जीवन प्रभु की आज्ञाकारिता में जीने के लिए उस को समर्पित किया है कि नहीं? तथा क्या आप प्रभु में एक नई सृष्टि बन गए हैं कि नहीं? क्या आप कलीसिया में विभाजनों और गुटों में बांटने में नहीं किन्तु एकता के साथ रहने में प्रयासरत रहते हैं कि नहीं? तथा क्या आप प्रभु की मेज़ में उसी प्रकार से भाग ले रहे हैं जैसे परमेश्वर ने निर्देश दिये हैं, प्रभु के प्रति पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ, बड़ी गंभीरता से मेज़ के महत्व पर मनन करते हुए; या फिर आप किसी डिनॉमिनेशन की परंपरा अथवा किसी के  मनमाने विचारों के अनुसार भाग ले रहे हैं? अपने आप को जांच कर देखें कि क्या आप प्रभु के सामने खड़े होकर अपने जीवन का हिसाब देने के लिए तैयार हैं कि नहीं? आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के वचन की सही शिक्षाओं को जानने के द्वारा एक परिपक्व विश्वासी बनें, तथा निरंतर परिपक्वता में बढ़ते जाएं। साथ ही सभी शिक्षाओं को वचन की कसौटी पर परखने, और बेरिया के विश्वासियों के समान, लोगों की बातों को पहले वचन से जाँचने और उनकी सत्यता को निश्चित करने के बाद ही उनको स्वीकार करने और मानने वाले बनें (प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)। अन्यथा शैतान द्वारा छोड़े हुए झूठे प्रेरित और भविष्यद्वक्ता मसीह के सेवक बन कर (2 कुरिन्थियों 11:13-15) अपनी ठग विद्या और चतुराई से आपको प्रभु के लिए अप्रभावी कर देंगे और आप के मसीही जीवन एवं आशीषों का नाश कर देंगे।

        यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 15

English Translation

Exodus 12:8-10 (3) - The Lord’s Table & Personal Bible Study

 

       Since people of God have lost interest in studying and obeying God’s Word, instead, have become content and satisfied with listening to and obeying man’s teachings, without evaluating and verifying them from God’s Word, therefore Satan has been able to bring in his misinterpretations, wrong teachings, and false doctrines about God’s instructions and His Word, amongst God’s people and the Church. These unBiblical, false, erroneous, devious, satanic teachings have become very firmly established in Christendom, and generally speaking, people like to persist in them, rather than verify them from God’s Word and correct themselves. One of these wrong teachings, related to the subject of our study - The Holy Communion, is that people can participate in it in any manner, as per the practices of their sect or denomination, and it will be acceptable to God. Another is that participating in the Hoy Communion, or the Lord’s Table, makes them righteous, acceptable to God, and worthy of gaining entrance into heaven. But God’s Word, the Bible has no support or affirmation for either of these notions, as we have seen in the earlier articles; all of these are satanic doctrines mixed into the teachings of God’s Word and served to the gullible people.

        We have been studying this subject of the Holy Communion or the Lord’s Table through its antecedent in the Old Testament, the Passover. God’s instructions and regulations regarding the Passover are given in Exodus 12, and in His Law, which He gave through Moses. We are presently studying from Exodus 12, and have reached verse 8-10. These verses have a lot of symbolisms and meanings that apply to the Lord Jesus, participating in the Lord’s Table, and Christian Living, that we have seen and studied in the recent articles. In the previous article, we have dwelt at length on the “eating” of the sacrificed lamb, and correlated it with the Lord’s instructions to “eat and drink” his body and blood, and seen that it signifies studying the Lord’s Word diligently, seriously, and obeying it. Today we will continue to dwell further on the symbolisms in these verses and learn from them about participating in the Holy Communion.

        Verse 8 says that the flesh of the sacrificed lamb had to be eaten on that night by the Israelites. In God’s Word, “night” or “darkness” are symbols of pervading sin and of satanic forces at work (Romans 13:12; 1 Thessalonians 5:5); in heaven there will be no night (Revelation 21:25; 22:5); night is also a symbol of the time when no one will be able to work for the Lord (John 9:4). One of the signs of the end times, given by the Lord was that His people will be severely persecuted, false teachers and teachings will abound, and many will fall away (Matthew 24:9-12). The prevailing and continually worsening world conditions, the increasing targeting and persecution of Christians, the worsening obstacles to preaching the Gospel and accepting the Lord Jesus as Savior, are all indicative that we are living in this period of the night; the period in which working for the Lord is becoming increasingly difficult. The Israelites, waiting for their deliverance, on the Passover night were to eat the sacrificed lamb, as they waited for the call to leave Egypt. As we have seen in the previous article, for the Christian Believers, this is an indicator of immersing themselves in the study of God’s Word, unperturbed by what is happening outside in the world. Colossians 3:16 affirms this for us, “Let the Word of Christ dwell in you richly in all wisdom, teaching and admonishing one another in psalms and hymns and spiritual songs, singing with grace in your hearts to the Lord”; and James 1:21 tells us why, “Therefore lay aside all filthiness and overflow of wickedness, and receive with meekness the implanted word, which is able to save your souls.” Recall, in Matthew 24:12, the Lord has said that due to the prevailing world conditions, the abounding lawlessness, the love of many will grow cold. But those who are firmly established in God’s Word, believe in it irrespective of what the world says and shows, obey it, will remain firm in their faith, waiting for their deliverance.

        What can we learn for our study on participating in the Holy Communion from this? As we have already seen and considered in the previous article, the Lord’s Table is for those who honor, study and obey God’s Word. In this time of prevailing sin and overwhelming activities of satanic forces, to remain firm in our faith and not succumb to the wiles of the devil, we need to be firmly established in God’s Word. The Lord Jesus has said about the signs of the end times that “And then many will be offended, will betray one another, and will hate one another” (Matthew 24:10), and “And because lawlessness will abound, the love of many will grow cold” (Matthew 24:12). Who will these people be? They will be the ones who will be weak in their faith, not firmly established in God’s Word, and therefore they will not be able to stand up to the devious devices the devil will unleash against the people of God. This is not speculation, not mere conjecture; it is an established, hard and bitter fact - the Lord Jesus Himself has said it, and what He has said will never fail. And, why will they be so weak and fallible? We can deduce the answer from our discussion above, because they never paid serious heed to the repeated pleas of “eating” the lamb sacrificed for their deliverance; they never bothered to seriously study and obey the Bible - the Word of God. It is not a ritualistic participation in the Holy Communion, as per the practices of one’s sect and denomination, that makes a person grow and be strongly rooted in the Lord; it is only by “eating” the lamb, i.e., by seriously and diligently studying the Word of God and then obeying it at all costs, that one can remain firm and established in the Lord, even in the “night”, and eventually be delivered, instead of falling away.

        All these things show that participating in the Holy Communion is not for those who take it as a religious ritual or formality to be carried out perfunctorily, but is for those who willingly have chosen to live worthy of the Lord, in obedience to His Word, and are willing to pay the price for doing so. In the next article we will carry on from here and see more from these verses, Exodus 12:8-10. If you are a Christian Believer, and have been participating in the Lord’s Table, then please examine your life and make sure that you are actually redeemed from your sins, have submitted and surrendered your life to the Lord Jesus to live in obedience to Him and His Word, are a new creation for the Lord. That you strive for unity, not divisions and factionalism in the Church, and have been participating as the Lord has instructed to be done, participating with full allegiance to the Lord, in all seriousness, and pondering over its significance; instead of doing it in any presumptive manner, or simply as a denominational ritual; and are you ready and prepared to stand before the Lord and answer for your life? It is also necessary for you to be spiritually mature, learn the right teachings of God’s Word. You should also always, like the Berean Believers first check and test all teachings you receive from the Word of God, and only after ascertaining the truth and veracity of the teachings brought to you by men, should you accept and obey them (Acts 17:11; 1 Thessalonians 5:21). If you do not do this, the false apostles and prophets sent by Satan as ministers of Christ (2 Corinthians 11:13-15), will by their trickery, cunningness, and craftiness render you ineffective for the Lord and cause severe damage to your Christian life and your rewards.

        If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

मंगलवार, 24 जून 2025

The Holy Communion – 13 - For Those Who Honor, Study, and Obey God’s Word (1) / प्रभु भोज – 13 - वचन का आदर, अध्ययन, और पालन करने वालों के लिए (1)

 

प्रभु भोज 13

Click Here for the English Translation

निर्गमन 12:8-10 (2) - प्रभु की मेज़ - वचन का आदर, अध्ययन, और पालन करने वालों के लिए (1)

 

       बाइबल हमें 2 कुरिन्थियों 11:3 में बताती है कि हव्वा से पाप करवाने के लिए शैतान ने उसे अपनी चालाकी से बहका लिया, और उसी तरह से वह मसीही विश्वासियों के मनों को भी भ्रष्ट करता है और उन्हें मसीह में सादगी से भटका कर ले जाना चाहता है। हव्वा शैतान द्वारा इसलिए बहकाई जा सकी क्योंकि उसने परमेश्वर की कही बात, उसके वचन पर भरोसा रखने की बजाए, परमेश्वर के निर्देशों से बाहर की बातों पर, एक अन्य सृजे गए प्राणी के द्वारा उससे कही जाने वाली बातों पर भरोसा कर लेने को चुन लिया। उसकी दूसरी गलती थी कि उसने शैतान की बात मान लेने से पहले अपने पति आदम के साथ इस बात पर चर्चा नहीं की; और न ही परमेश्वर के आने पर, जैसा वह किया करता था, उस से इसके बारे में पूछने की प्रतीक्षा की। शैतान जो भी कहना चाहता था, उसे सुनने के बाद उसने तुरंत ही निर्णय लेकर कार्यवाही कर ली तथा आदम से भी करवा दी, क्योंकि शैतान ने जो कहा था वह हव्वा की समझ, बुद्धि, और आँखों को भाया, और उसने उस पर भरोसा कर लिया, मनुष्य के जीवन तथा सृष्टि में शैतान और पाप के लिए द्वार को खोल दिया, और हम आज तक उनके द्वारा परमेश्वर के निर्देशों की अनाज्ञाकारिता तथा परमेश्वर के वचन को नज़रंदाज़ करने के परिणाम भुगत रहे हैं।

        लगभग यही स्थिति प्रभु भोज, या, प्रभु की मेज़ तथा अन्य बातों के लिए परमेश्वर द्वारा उसके वचन बाइबल में दिए गए निर्देशों के बारे में भी ईसाई या मसीही समाज में व्याप्त है। आज लोगों में परमेश्वर के वचन का अध्ययन करने और उसके निर्देशों को मानने में कोई रुचि नहीं है, अथवा इसका बहुत ही कम शौक है। इसकी बजाए वे उसी को मानने और उसका पालन करने से संतुष्ट रहते हैं जो एक अन्य मनुष्य उन्हें परमेश्वर के नाम में पुल्पिट से एक आकर्षक और तर्क-संगत रीति से बता देता है; और वे उसे स्वीकार करने तथा उसका पालन करने से पहले बाइबल से उसकी जांच अथवा पुष्टि भी नहीं करते हैं। परिणाम यह हुआ है कि शैतान ने बड़ी ही आसानी से अपनी गलत शिक्षाएं और अनुचित सिद्धांत मसीहियत में घुसा दिए हैं, अपनी गलत और शैतानी व्याख्याओं के द्वारा परमेश्वर के वचन की बातों को भ्रष्ट कर दिया है, बिगाड़ दिया है। इस प्रकार से, जैसे उसने हव्वा को बहकाया, उसी प्रकार से उसने अधिकांश ईसाई या मसीही समाज को बाइबल के बाहर की अपनी गलत शिक्षाओं का पालन करने के लिए, जिनमें उसकी दुष्टता की बातें, चालाकियाँ, और सांसारिक बातों की शिक्षाएं भी चतुराई से मिलाई हुई होती हैं, बहका लिया है। इसलिए, ईसाई या मसीही समाज में जो परिस्थिति व्याप्त है वह यह है कि आज लोग परमेश्वर की इच्छा को जानने, समझने, और उसका पालन करने के लिए प्रयास करने की बजाए, मनुष्य की बातों को सुनने और स्वीकार करने, उनका पालन करने में अधिक रुचि रखते हैं; अर्थात, वे परमेश्वर को प्रसन्न करने वाले होने के स्थान पर मनुष्यों को प्रसन्न करने वाले हो गए हैं।

        उनकी इस प्रवृत्ति का एक अनंतकाल के लिए घातक प्रभाव उत्पन्न करने वाली बात है, उनके द्वारा प्रभु भोज में एक धार्मिक अनुष्ठान के समान उस रीति से भाग लेना जो उनके समुदाय अथवा डिनॉमिनेशन में पालन की जाती है, इस विश्वास के साथ कि भाग लेने के द्वारा वे परमेश्वर के लोग बन जाएंगे, परमेश्वर को स्वीकार्य हो जाएंगे, और स्वर्ग में प्रवेश करने के योग्य मान लिए जाएंगे - जो कि एक बिल्कुल गलत और बाइबल के सर्वथा विपरीत सिद्धांत है। इस शृंखला में हम यह अध्ययन कर रहे हैं कि परमेश्वर का वचन प्रभु की मेज़ में भाग लेने के विषय वास्तव में क्या कहता है, तथा इस और अन्य गलत और घातक धारणाओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रभु यीशु ने प्रभु की मेज़ की स्थापना अपने शिष्यों के साथ फसह का भोज खाते हुए, उसी भोज की सामग्री को लेकर उपयोग करने के द्वारा स्थापित की थी। फसह से संबंधित परमेश्वर के निर्देश निर्गमन 12 तथा परमेश्वर द्वारा मूसा में होकर दी गई व्यवस्था में दिए गए हैं। ये निर्देश और उनके तात्पर्य आज भी उतने ही सत्य हैं जितने तब थे; और इनके द्वारा हमें प्रभु की मेज़ में परमेश्वर के निर्देशों के अनुसार भाग लेने के लिए बहुत सी बातें समझने तथा सीखने को मिलती हैं, न कि एक औपचारिकता के समान, जैसा आज सामान्यतः होता रहता है। हम इन बातों को निर्गमन 12 में से समझ और सीख रहे हैं, और पिछले लेख में हमने पद 8-10 में से सीखना आरंभ किया है; जिसमें हमने देखा है कि फसह के भोज में भाग लेने और मिस्र के दासत्व से छुड़ाए जाने के लिए एक कीमत चुकानी पड़ी थी। इसी प्रकार से योग्य रीति से प्रभु की मेज़ में भाग लेना उनके लिए है जिन्होंने अपने आप को संसार, साँसारिकता, और उसकी आरामदेह बातों से पृथक कर लिया है; वे प्रभु के लिए खड़े होने के लिए, तैयार हैं, तथा प्रभु के लोग होने के लिए पहचाने जाने के लिए कठिनाइयों, समस्याओं, और सताव सहन करने के लिए तैयार हैं। आज हम इसी खण्ड को आगे देखेंगे और इस खण्ड की कुछ अन्य शिक्षाओं और अभिप्रायों को देखेंगे तथा उनसे सीखेंगे।

        बलि के मेमने के लहू को घर के दरवाज़े की चौखटों तथा अलंगों पर लगाने के बाद, इस्राएलियों को मेमने को आग पर भूनना था और फिर उसे अखमीरी रोटी तथा कड़वे साग-पात के साथ खाना था। इस बात को हम पिछले लेख में देख चुके हैं। इन आयतों को आगे देखने से पहले, हमें स्मरण कर लेना चाहिए कि प्रभु यीशु ने अपनी तोड़ी गई देह तथा बहाए गए लहू के चिह्न के रूप में अखमीरी रोटी तथा दाख-रस को उपयोग किया था। साथ ही, यूहन्ना 6:32-63 में प्रभु यीशु अपनी देह और लहू की बात करता है, जिन्हें उसके शिष्यों को नए जीवन के स्त्रोत के रूप में खाना और पीना था। अब, पुराने नियम में, परमेश्वर का वचन और व्यवस्था माँस को लहू के साथ खाने और लहू को खाने के लिए स्पष्ट मना करता है (उत्पत्ति 9:4; लैव्यव्यवस्था 3:17; 7:26; आदि)। इसलिए जब प्रभु यीशु अपनी देह के खाए जाने और लहू के पीए जाने की बात करता है तो यह सांकेतिक ही हो सकता है, न कि शब्दार्थ में, जिस प्रकार से जिस रोटी और दाखरस को उसने दिया था, उनके सांकेतिक अर्थ थे।

        बहुत ही साधारण रीति से, हम जो कुछ भी खाते और पीते हैं, वह हमारे पेट में जाकर अपनी रचना के अवयवों में बँट जाता है, और फिर सोख लिए जाने के बाद, खून के साथ शरीर के विभिन्न भागों में जाता है, और अपने गुणों के अनुसार शरीर में प्रभाव उत्पन्न करता है। लगभग यही बात रोटी और दाखरस, अर्थात प्रभु यीशु की देह के खाने और लहू पीने के लिए भी होती है। प्रभु यीशु ने यूहन्ना 6:54-56 में कहा है, “जो मेरा मांस खाता, और मेरा लहू पीता है, अनन्त जीवन उसी का है, और मैं अंतिम दिन फिर उसे जिला उठाऊंगा। क्योंकि मेरा मांस वास्तव में खाने की वस्तु है और मेरा लहू वास्तव में पीने की वस्तु है। जो मेरा मांस खाता और मेरा लहू पीता है, वह मुझ में स्थिर बना रहता है, और मैं उस में; अर्थात, प्रभु की देह और लहू अनंत जीवन का स्त्रोत हैं, और उसमें बने रहने का कारण हैं। थोड़ा सा आगे, यूहन्ना 6:63 में प्रभु ने कहा, “आत्मा तो जीवनदायक है, शरीर से कुछ लाभ नहीं: जो बातें मैं ने तुम से कहीं हैं वे आत्मा है, और जीवन भी हैं; अर्थात, उसने जिस अनंत जीवन के बारे में आयत 54 में बात की है, वह आत्मा के द्वारा, उसके शब्दों के द्वारा मिलता है। इसलिए तात्पर्य स्पष्ट है, कि प्रभु जिसे “खाने” की बात कर रहा है, वह उसका वचन है। और क्योंकि प्रभु यीशु स्वयं “जीवता वचन” है, जिसने देहधारी होकर हमारे मध्य में निवास किया (यूहन्ना 1:1, 14), उसके वचनों को “खाना” उसकी देह को खाने के समान है। इसकी पुष्टि 1 यूहन्ना 3:24 “और जो उस की आज्ञाओं को मानता है, वह उस में, और वह उन में बना रहता है: और इसी से, अर्थात उस आत्मा से जो उसने हमें दिया है, हम जानते हैं, कि वह हम में बना रहता है” से भी हो जाती है - प्रभु यीशु की आज्ञाओं को मानना ही उसमें बने रहना है। इसी प्रकार से यूहन्ना 4:34 में प्रभु यीशु परमेश्वर की आज्ञाकारिता को भोजन करने के समान बताता है। और प्रकाशितवाक्य 10:9 तथा यहेजकेल 2:8-3:3 में यूहन्ना तथा यहेजकेल को खा लेने के लिए पुस्तकें दी गईं और फिर उन पुस्तकों को खा लेने के बाद उन्होंने जो उन से सीखा उसे लोगों को बताना था। इसलिए चिह्न और प्रतीक स्पष्ट हैं; प्रभु यीशु की देह और लहू को खाने और पीने का अभिप्राय है कि उसके शब्दों अर्थात परमेश्वर के वचन बाइबल को खाएं, अच्छे से चबाएं, पचा लें और उन्हें आत्मसात कर लें, तथा उस वचन को उनके जीवनों में परिवर्तन लाने दें। जैसा कि यूहन्ना 14:21, 23 कहते हैं, कि व्यक्ति के परमेश्वर से प्रेम करने का प्रमाण (वास्तव में बाइबल में परमेश्वर द्वारा दिया गया इस बात का एकमात्र प्रमाण) यही है कि व्यक्ति परमेश्वर के वचन से प्रेम करता है, उसका पालन करता है। इसी प्रकार से 1 यूहन्ना 2:3-6 कहता है कि परमेश्वर को जानने, उससे प्रेम करने, और प्रभु में बने रहने का प्रमाण है उसकी आज्ञाओं को जानना और मानना, जो कि व्यक्ति के द्वारा प्रभु के समान जीने और चलने के द्वारा प्रमाणित होगा।

        अगले लेख में हम इसी विषय पर आगे विचार करेंगे, और निर्गमन 12:8-10 के प्रतीकों से कुछ और बातों को सीखेंगे।

        यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 13

English Translation

Exodus 12:8-10 (2) - The Lord’s Table - For Those Who Honor, Study, and Obey God’s Word (1)

 

       The Bible says in 2 Corinthians 11:3 that to cause Eve to sin, Satan beguiled her through his craftiness, and similarly, he tries to corrupt the minds of the Christian Believers and lead them away from the simplicity in Christ. Eve could be beguiled by Satan, because instead of trusting in God’s Word, she chose to trust in things extraneous to God’s instructions being said to her by a created, earthly creature. The second error she made was to not discuss it with her husband Adam, nor wait to ask God when He would visit them, as God used to do. But on hearing what Satan had to say, since what Satan said appealed to her understanding, intellect, and eyes, she immediately acted upon it, and also made Adam do the same. Their disobedience to God’s Word and instructions given to them, opened the door for sin to enter their lives and the creation, and we are still suffering the consequences of their disobeying God and ignoring His Word.

        Much the same situation prevails regarding the Holy Communion, or, the Lord’s Table, and other instructions that God has given in His Word the Bible. Since people have scant, or, no interest in studying and learning God’s Word and obeying its instructions. Instead, they are quite content with accepting and believing whatever another person tells them, in God’s name in an attractive and seemingly logical manner from the pulpit, without bothering to cross-check and verify it from the Bible, before accepting it and following or obeying it. The consequence is that Satan has brought in and firmly established his wrong teachings and false doctrines, has corrupted God’s Word through his devious misinterpretations. Thereby, like he beguiled Eve, he has beguiled most of Christendom into following unBiblical, i.e., devious misinterpretations of God’s Word cleverly mixed with worldly things and teachings outside of the Bible. Therefore, the prevailing situation in Christendom is that people are more interested and willing to listen to men and obey them, rather than bother to learn and find out God’s will, and obey God; i.e., people would rather be “men-pleasers” than be “God-pleasers.”

        One of the eternally disastrous consequences of this tendency is believing that partaking of the Holy Communion, as a religious ritual, in the manner practised in their sect or denomination, will make them God’s people, acceptable to God and entitle them to enter heaven - a patently false and unBiblical notion. Through this series we have been studying what God’s Word actually has to say and teach about the Holy Communion and participating in it, and dispel this and other erroneous, disastrous notions. The Lord Jesus established the Lord’s Table while eating the Passover meal with His disciples, using the elements of the Passover meal. God’s instructions related to the Passover are given in Exodus 12 and in the Law given by God through Moses. These instructions and their implications are just as true today, and teach us many things about understanding and participating in the Lord’s Table in the manner God wants it to be done, and not perfunctorily, as is usually being done. We have been studying this from Exodus 12, and reached the section of verses 8-10 in the last study, where we saw that participating in the Passover and being delivered from the bondage of Egypt called for paying a price. So too worthily participating in the Lord’s Table is for those who have detached themselves from the world, worldliness, and its comforts, are willing to stand up for the Lord and face difficulties, problems, and persecution for being counted as people of the Lord Jesus. Today, we will continue ahead with the same section and explore some other teachings and implications of this section.

        After applying the blood of the sacrificial lamb of the Passover to the door-posts and lintel of their houses, the Israelites then had to roast the lamb on fire, and eat it with unleavened bread and bitter herbs - which we have considered in the last article. Before proceeding further with these verses, we should recall that in establishing the Holy Communion, the Lord Jesus gave the unleavened bread and the cup of grape-juice, as symbols of His broken body and shed blood, for His disciples to eat and drink. Also, in John 6:32-63, the Lord Jesus speaks of His body and blood, that have to be eaten and drunk as source of life. Now, in the OT, the Word of God even before the Law and even in the Law expressly forbade eating meat with blood, or using blood as food (Genesis 9:4; Leviticus 3:17; 7:26; etc.). Therefore, when the Lord speaks of eating and drinking His body and blood, it has to be, not literally, but with a symbolic meaning, just as the bread and grape-juice that He gave to eat and drink had symbolic meanings.

        Very simply stated, after we eat or drink something, it is broken down into its components in our gut, then is absorbed and circulates with the blood to various parts of the body, and produces the various effects in the body, according to its characteristics. Much the same is implied in eating the bread and grape-juice, i.e., the body and blood of the Lord Jesus. In John 6:54-56, the Lord Jesus says, “Whoever eats My flesh and drinks My blood has eternal life, and I will raise him up at the last day. For My flesh is food indeed, and My blood is drink indeed. He who eats My flesh and drinks My blood abides in Me, and I in him”; i.e., the body and blood of the Lord are the source of eternal life, and cause of abiding in Him. A little later, in John 6:63 He says, “It is the Spirit who gives life; the flesh profits nothing. The words that I speak to you are spirit, and they are life”; i.e., this eternal life that He has spoken of in verse 54 comes through the Spirit, through His Words. Therefore, the implication is apparent, that what the Lord is asking to be “eaten” are His Words; and since the Lord Jesus is “the living Word” that became flesh and dwelt amongst us (John 1:1, 14), “eating” His Words is the same as eating His body. This is further corroborated by 1 John 3:24 “Now he who keeps His commandments abides in Him, and He in him. And by this we know that He abides in us, by the Spirit whom He has given us” - obeying the commandments of the Lord is to abide in Him. Similarly in John 4:34 the Lord Jesus calls obeying God to be the same as eating food. Also in Revelation 10:9 and Ezekiel 2:8-3:3 books are given to John and Ezekiel to “eat” and then they have to speak out what they learnt from “eating” those books. So, the symbolism and implication are clear, to eat and drink the body and blood of the Lord implies to eat, chew, digest, and imbibe His Words, i.e., the Bible - the Word of God, and let the Word of God bring changes in a person’s life. As John 14:21, 23 says, the proof (actually, the only God-given proof in the Bible) of a person loving God is that he will keep God’s Word and obey His Commandments. Similarly, 1 John 2:3-6 says that the proof of knowing God, loving God, and abiding in the Lord is knowing and keeping His commandments, which will be manifested by the person living and walking as the Lord did.

        In the next article, we will continue considering this topic further, and learn some more from the symbolisms of Exodus 12:8-10.

        If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.  

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language