ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

बचाव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बचाव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 27 अगस्त 2023

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 2 – Introduction / प्रस्तावना – 2

प्रस्तावना – 2

 

    पिछले लेख में हमने देखा था कि दाऊद के बाद इस्राएल का राजा होने के लिए सुलैमान को परमेश्वर ने चुना था। लेकिन इस से उसे यह निश्चितता नहीं थी कि उसका जीवन सहज होगा, और वह बातों को यूँ ही हलके में ले सकता है। बल्कि उसे अपने आप को तैयार करना था कि वह समस्याओं का सामना कर सके और परमेश्वर की सहायता एवं मार्गदर्शन द्वारा उन बातों पर जयवंत हो सके। यही बात प्रत्येक मसीही विश्वासी के लिए भी लागू होती है; प्रत्येक मसीही विश्वासी को उस पर शैतान द्वारा लाई जा रही समस्याओं का सामना करना ही होगा। किन्तु यदि वह प्रभु के प्रति समर्पित और आज्ञाकारी बना रहे, तो न केवल वह उन से छूटने पाएगा वरन उनके कारण आशीषित भी होगा (2 कुरिन्थियों 4:17; 1 पतरस 3:14)।


    युवावस्था से ही दाऊद बहुत साहसी पुरुष था (1 शमूएल 17:34-37), और बाद में एक सुप्रसिद्ध शूरवीर योद्धा भी बना गया था (1 शमूएल 16:18; 18:7; 2 शमूएल 17:8)। आस-पास के राजाओं और राज्यों में यह साहस नहीं था कि जब तक वह गद्दी पर था, इस्राएल पर राज कर रहा था, उसके साथ किसी भी प्रकार की कोई छेड़खानी करें। लेकिन उसका उत्तराधिकारी सुलैमान जब राजा बना, तब वह लड़का ही था, और युद्ध तथा शासन कला में अनुभवहीन था (1 राजाओं 3:7)। इसलिए दाऊद तथा इस्राएल के शत्रुओं को यह प्रलोभन हो सकता था कि दाऊद के देहांत के बाद अपना बदला लें; और सुलैमान के साथ वह करें, जो वे दाऊद के साथ नहीं करने पाए थे। इसीलिए दाऊद सुलैमान को ये निर्देश देता है कि इस्राएल का आशीषित एवं सफल राजा होने के लिए उसे सदा ही परमेश्वर पर भरोसा रखने वाला, उसी पर निर्भर होना होगा, और परमेश्वर को ही अपना सहायक और अपनी सुरक्षा बनाना होगा।


    यहाँ पर यह बहुत ध्यान देने योग्य बात है कि यद्यपि दाऊद ने अपने जीवन में बहुत से युद्ध लड़े थे, और एक शूरवीर योद्धा होने की ख्याति प्राप्त की थी (1 शमूएल 18:7), और एक राजा होने पर एक बहुत विशाल सेना भी खड़ी कर ली थी (1 इतिहास 21:5-6), लेकिन फिर भी वह सुलैमान से सुरक्षा तथा बचाव के लिए उस सेना में भरोसा रखने, जिसे वह विरासत में प्राप्त कर रहा है, या उस सेना को और बढ़ाने के लिए नहीं कहता है। दाऊद अपने जीवन और अनुभवों से जानता था कि सुलैमान के सुरक्षित रहने और समृद्ध होने का एकमात्र तरीका किन्हीं सांसारिक बातों से नहीं है; बल्कि केवल परमेश्वर की सहायता, मार्गदर्शन, बुद्धिमत्ता, और सामर्थ्य के द्वारा है।


    परमेश्वर चाहता है कि हम मसीही विश्वासी इस पाठ को भली-भांति सीख लें; विशेषकर इन अंत के दिनों में जब परमेश्वर की संतानों का विरोध और सताव बढ़ता और बिगड़ता ही जा रहा है। लेकिन हमें हमेशा ही यह ध्यान रखना होगा कि सिंहासन पर परमेश्वर ही विराजमान है। वह हम में से प्रत्येक के बारे में सब कुछ जानता है। उसे हमारी परिस्थितियों और आवश्यकताओं के बारे में, तथा उनके लिए क्या करना है, यह भली-भांति पता है। हमें उस पर भरोसा रखना और उसका आज्ञाकारी होना, तथा उसे हम में होकर और हमारे लिए उसकी इच्छा को पूरा करने देने को सीखना ही होगा, जिससे कि हम आशीषित और सफल बन सकें, तथा उसके नाम की महिमा हो। हमारी सुरक्षा और बचाव किसी “सांसारिक सेना”, या सँसार के लोगों, सांसारिक सामर्थ्य, और सांसारिक तरीकों से नहीं है, बल्कि केवल प्रभु परमेश्वर के द्वारा है, चाहे हमें कुछ समय के लिए कुछ दुःख भी क्यों न उठाने पड़ें (1 पतरस 5:10; 2 पतरस 2:9)।


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

Introduction – 2

 

    In the previous article we have seen that Solomon was God’s choice to be king over Israel after David. But this did not guarantee him that he will have an easy life, and he can take things for granted. Rather, he had to prepare himself to face problems and overcome them through God’s help and guidance. The same holds true for every Christian Believer as well; every Christian Believer will face problems brought upon him by Satan, but if he remains submitted and obedient to the Lord, he will not only be delivered out of them but also be blessed because of them (2 Corinthians 4:17; 1 Peter 3:14).


    Even as a young lad David was a very courageous person (1 Samuel 17:34-37), and later on was a well-known warrior (1 Samuel 16:18; 18:7; 2 Samuel 17:8). The surrounding kings and kingdoms did not have the guts to meddle with him in any manner, while he was on the throne, ruling Israel. But his successor, Solomon, when he became king, was young, was inexperienced in war as well as statesmanship (1 Kings 3:7). Therefore, the enemies of David and Israel could easily have been tempted to take their revenge upon him after David's death; and do with Solomon what they could not do to David. Therefore, David instructs Solomon that to remain blessed and successful as King of Israel, he always has to remain totally trusting, obedient and dependent upon God, to let God be his help and security.


    It is very important to note over here that though in his lifetime David had fought many battles, gained a reputation of being valiant warrior (1 Samuel 18:7), and as king, had built up a huge army (1 Chronicles 21:5-6), but he does not instruct Solomon to trust in the army he is inheriting, nor asks him to increase it further for his safety and security. David, from his own life and experiences knew that the only way Solomon would stay safe, as well as prosper will not be through any worldly means, but will only be through the help, guidance, wisdom, and strength from God.


    God wants us Christian Believers to learn this lesson and learn this well; more so in these end-times when opposition and persecution of God’s children is spreading, and will only increase and go from bad to worse. But we need to always keep in mind that God is on the throne. He knows everything about every one of us. He well knows our situations and needs, and how to manage them for us. We have to learn to be trusting in Him, be obedient to Him, and allow Him to do His will in and through us, so that we can be blessed and successful, while His name is glorified. Our safety and security are not through or because of any “earthly army” or worldly people, powers, and means, but through the Lord God, even if we have to suffer for some time (1 Peter 5:10; 2 Peter 2:9).


    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

रविवार, 23 अप्रैल 2023

परमेश्वर का वचन – बाइबल – और विज्ञान / Word of God – Bible & Science - 7

Click Here for the English Translation

मनुष्य का स्वास्थ्य - 2  

    परमेश्वर ने न केवल मनुष्य के शरीर की रचना में उसे स्वस्थ बनाए रखने के लिए प्रावधान प्रदान किए हैं, किन्तु साथ ही अपने वचन बाइबल की पुस्तकों में अनेकों ऐसे उपाय भी लिखवाए हैं, जिनके पालन के द्वारा मनुष्य स्वस्थ बन रह सकता है। परमेश्वर ने ये निर्देश हज़ारों वर्ष पहले मनुष्यों को दे दिए थे; वर्तमान में चिकित्सा-विज्ञान इनके महत्व और उपयोगिता को पहचान रहा है, तथा “बचाव द्वारा स्वास्थ्य” की शिक्षा के रूप में पालन करने के लिए कह रहा है। परमेश्वर द्वारा बाइबल में दिए गए स्वास्थ्य संबंधी कुछ निर्देश हैं:


परमेश्वर ने लगभग 3500 वर्ष पहले, अपने लोगों से कहा था कि वे शौच के लिए अपनी छावनी के क्षेत्र से बाहर जाएँ, और अपने साथ मल को ढांपने के लिए उपकरण भी ले जाएं “छावनी के बाहर तेरे दिशा फिरने का एक स्थान हुआ करे, और वहीं दिशा फिरने को जाया करना; और तेरे पास के हथियारों में एक खनती भी रहे; और जब तू दिशा फिरने को बैठे, तब उस से खोदकर अपने मल को ढांप देना” (व्यवस्थाविवरण 23:12-13)। हम आज जानते हैं कि मल के प्रदूषित पानी या भोजन सामग्री के खाने से, या उससे दूषित मिट्टी के संपर्क में रहने से कितने ही रोग होते हैं। रोगों की रोक-थाम की योजनाओं में पानी और मिट्टी को मल से दूषित होने से रोके रखने के उपाय सबसे प्राथमिक और महत्वपूर्ण होते हैं। कहा जाता है कि प्रथम विश्व-युद्ध होने के समय तक उतने सैनिक युद्ध से नहीं मरे थे, जितने छावनियों में फैलने वाली बीमारियों से मरे, क्योंकि उन्होंने स्वच्छता के इस सिद्धांत का पालन नहीं किया था।

 

    परमेश्वर ने अपने वचन में बताया है कि यौन-संबंध पति-पत्नी के मध्य ही उचित और स्वीकार्य हैं। व्यभिचार, अनेकों के साथ यौन-संबंध रखना, समलैंगिक संबंध, आदि सभी शरीर में रोगों और अस्वस्थता उत्पन्न करते हैं (रोमियों 1:27; 1 कुरिन्थियों 6:18)।


परमेश्वर ने लगभग 3000 वर्ष पहले अपने लोगों को शुद्ध और अशुद्ध जीव-जन्तुओं की सूची दी थी, अशुद्ध पशुओं को भोजन के लिए निषेध किया था (लैव्यव्यवस्था 11; तथा व्यवस्थाविवरण 14 अध्याय)। जिन पशुओं को भोजन के लिए निषिद्ध किया गया था उनमें सूअर सहित कुछ और जानवर “फिर सूअर, जो चिरे खुर का होता है परन्तु पागुर नहीं करता, इस कारण वह तुम्हारे लिये अशुद्ध है। तुम न तो इनका मांस खाना, और न इनकी लोथ छूना” (व्यवस्थाविवरण 14:8), और जलाशयों के तले में रहने वाले जल-जंतु, जिनके चोंयेटे और पंख (scales & fins) नहीं होते, सम्मिलित हैं: “फिर जितने जल जन्तु हैं उन में से तुम इन्हें खा सकते हों, अर्थात समुद्र वा नदियों के जल जन्तुओं में से जितनों के पंख और चोंयेटे होते हैं उन्हें खा सकते हो। और जलचरी प्राणियों में से जितने जीवधारी बिना पंख और चोंयेटे के समुद्र वा नदियों में रहते हैं वे सब तुम्हारे लिये घृणित हैं। वे तुम्हारे लिये घृणित ठहरें; तुम उनके मांस में से कुछ न खाना, और उनकी लोथों को अशुद्ध जानना। जल में जिस किसी जन्तु के पंख और चोंयेटे नहीं होते वह तुम्हारे लिये अशुद्ध है” (लैव्यव्यवस्था 11:9-12)। ये जीव-जंतु बहुधा तले पर पड़ी गंदगी खाने वाले होते हैं, जिससे मनुष्यों में बीमारियों के प्रवेश करने का खतरा रहता है। आज कई बीमारियाँ जो पहले जंतुओं में ही होती थीं मनुष्यों में घातक बनकर दिखने लगी हैं, क्योंकि परमेश्वर द्वारा दिए गए शुद्ध-अशुद्ध के नियमों का पालन नहीं किया गया।


    परमेश्वर ने निर्देश दिए थे कि पीने के लिए स्वच्छ जल का ही प्रयोग करना है, और किसी भी मृतक जन्तु से दूषित बर्तन के भोजन अथवा उसके जल को प्रयोग नहीं करना है “और यदि मिट्टी का कोई पात्र हो जिस में इन जन्तुओं में से कोई पड़े, तो उस पात्र में जो कुछ हो वह अशुद्ध ठहरे, और पात्र को तुम तोड़ डालना। उस में जो खाने के योग्य भोजन हो, जिस में पानी का छुआव हों वह सब अशुद्ध ठहरे; फिर यदि ऐसे पात्र में पीने के लिये कुछ हो तो वह भी अशुद्ध ठहरे। और यदि इनकी लोथ में का कुछ तंदूर वा चूल्हे पर पड़े तो वह भी अशुद्ध ठहरे, और तोड़ डाला जाए; क्योंकि वह अशुद्ध हो जाएगा, वह तुम्हारे लिये भी अशुद्ध ठहरे। परन्तु सोता वा तालाब जिस में जल इकट्ठा हो वह तो शुद्ध ही रहे; परन्तु जो कोई इनकी लोथ को छूए वह अशुद्ध ठहरे” (लैव्यव्यवस्था 11:33-36)। वर्तमान में चिकित्सा विज्ञान को मनुष्यों में रोग उत्पन्न करने वाले कीटाणुओं की जानकारी होने के बाद परमेश्वर द्वारा 3000 वर्ष पहले कहे गई इस बात का महत्व समझ में आता है।

 

    परमेश्वर ने रोगों के इलाज के लिए वनस्पति में भी प्रावधान रखे, और मनुष्यों को उसके विषय बताया (यशायाह 38:21; यहेजकेल 47:12; प्रकाशितवाक्य 22:2): “यशायाह ने कहा था, अंजीरों की एक टिकिया बना कर हिजकिय्याह के फोड़े पर बान्‍धी जाए, तब वह बचेगा” (यशायाह 38:21); “और नदी के दोनों तीरों पर भांति भांति के खाने योग्य फलदाई वृक्ष उपजेंगे, जिनके पत्ते न मुरझाएंगे और उनका फलना भी कभी बन्द न होगा, क्योंकि नदी का जल पवित्र स्थान से निकला है। उन में महीने महीने, नये नये फल लगेंगे। उनके फल तो खाने के, ओर पत्ते औषधि के काम आएंगे” (यहेजकेल 47:12)। इसी प्रकार से जैतून का तेल और दाखरस भी घावों के इलाज में प्रयोग किया जाता था (लूका 10:34)। जैतून का तेल त्वचा को स्वस्थ रखता है, और दाखरस में विद्यमान इथाइल अल्कोहल कीटाणुओं को मारता है। 


    परमेश्वर ने 3000 वर्ष पूर्व राजा सुलैमान द्वारा लिखे नीतिवचनों में लिखवा दिया था कि “मन का आनन्द अच्छी औषधि है, परन्तु मन के टूटने से हड्डियां सूख जाती हैं” (नीतिवचन 17:22); तथा “मन आनन्दित होने से मुख पर भी प्रसन्नता छा जाती है, परन्तु मन के दु:ख से आत्मा निराश होती है” (नीतिवचन 15:13)। परमेश्वर के वचन में 3000 वर्ष पहले लिखे गए इस तथ्य को चिकित्सा विज्ञान आज समझ और मान रहा है; वर्तमान समय की लोगों को सर्वाधिक ग्रसित करने वाली घातक बीमारियाँ, जैसे बढ़ा हुआ ब्लडप्रेशर, हृदय रोग, डायबटीस, निराशा या डिप्रेशन, आदि अशांत और अस्वस्थ मन के कारण ही शरीर पर प्रभाव डालते हैं; और इनके इलाज के लिए मन के प्रसन्न और संतुष्ट होने से बहुत सहायता मिलती है।


    जिस परमेश्वर ने हमारे नश्वर शरीरों को, जो एक न एक दिन मर ही जाएंगे, स्वस्थ रखने के लिए इतने प्रावधान किए, निर्देश दिए, उसी ने हमारी कभी न मरने वाली आत्मा को सबसे विनाशकारी और अनन्तकाल के लिए परेशानी उत्पन्न करने वाले पाप के रोग से भी बचाव और स्वस्थ रहने का उपाय दिया है। परमेश्वर ने कहा, “यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है” (1 यूहन्ना 1:9)। वह हमसे केवल इतना चाहता है कि हम अपने पाप मान लें और उन पापों से उसके सम्मुख सच्चे मन से पश्चाताप कर लें। उसके आगे हमें उन पापों से शुद्ध करने और हमें परमेश्वर की दृष्टि और मापदंड के अनुसार धर्मी बनाने की ज़िम्मेदारी और कार्य उसका है। स्वेच्छा और सच्चे मन से की गई केवल एक प्रार्थना, “हे प्रभु यीशु, मैं स्वीकार करता हूँ कि मैंने मन, ध्यान, विचार, और व्यवहार में पाप किया है, और आपने मेरे पापों के निवारण के लिए क्रूस पर अपने आप को बलिदान किया और फिर जीवित हो गए। कृपया मेरे पाप क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना आज्ञाकारी, समर्पित जन बना लें। मेरे जीवन को अपनी इच्छानुसार परिवर्तित कर दें” - आपको पाप के रोग से मुक्त और स्वस्थ कर के परमेश्वर के राज्य में अनन्तकाल के लिए प्रवेश प्रदान कर देगी। चाहे अविश्वसनीय लगे, किन्तु करके देखिए - सच्चे, समर्पित, आज्ञाकारी, मन से, शांत होकर अपने ही अंदर यह प्रार्थना करने से आपका कुछ नहीं बिगड़ेगा, कोई हानि नहीं होगी; यदि कुछ हुआ तो आपका भला ही होगा - पाप से मुक्ति, उद्धार और आशीषों से भरपूर अनन्त जीवन मिलेगा; फिर क्यों डरना? विश्वास के साथ कदम बढ़ाइए, भला ही मिलेगा, कोई हानि नहीं।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें
*************************************************************************

Bible and Man’s Health - 2


God has not only made provisions in the creation of man's body to keep him healthy, but has also written many such measures in the books of his Word, the Bible, by which man can remain healthy, if he follows them. God gave these instructions to mankind thousands of years ago; but medical science is recognizing their importance and utility now, and is asking people to do these things as “preventive medicine”. Some of these health instructions given by God in the Bible are:


About 3500 years ago, God told His people to go out of the area of their camp to defecate, and also to carry an implement to cover the excretion. “Also you shall have a place outside the camp, where you may go out; and you shall have an implement among your equipment, and when you sit down outside, you shall dig with it and turn and cover your refuse" (Deuteronomy 23:12-13). We know today that many diseases are caused by consuming fecal contaminated water or food material, or by coming in contact with soil contaminated with feces and sewage. Preventing contamination of water and soil with feces and sewage is the primary and most important part of disease prevention plans. It is said that by the time of the First World War, not as many soldiers had died from war as from diseases spread in the cantonments, because they did not follow this principle of cleanliness.


God has told in His Word that sexual relations are proper and acceptable only between husband and wife. Adultery, having sex with multiple partners, homosexual relations, etc. all cause diseases and problems in the body (Romans 1:27; 1 Corinthians 6:18).


God gave his people a list of clean and unclean animals, and had forbidden them to eat unclean animals (Leviticus 11; and Deuteronomy 14), about 3000 years ago. Among the animals that were forbidden for food was swine, and some other animals, "Also the swine is unclean for you, because it has cloven hooves, yet does not chew the cud; you shall not eat their flesh or touch their dead carcasses” (Deuteronomy 14:8), and the water animals living at the bottom of water bodies, the ‘bottom-feeders’ and those without scales and fins: “These you may eat of all that are in the water: whatever in the water has fins and scales, whether in the seas or in the rivers--that you may eat. But all in the seas or in the rivers that do not have fins and scales, all that move in the water or any living thing which is in the water, they are an abomination to you. They shall be an abomination to you; you shall not eat their flesh, but you shall regard their carcasses as an abomination. Whatever in the water does not have fins or scales--that shall be an abomination to you” (Leviticus 11:9-12). These animals are often eaters of unhealthy materials lying on the bottom, due to which there is a risk of diseases entering humans. Today many diseases, which were earlier present only in animals, have started appearing in humans as diseases that are either fatal, or are difficult to control or treat, because the rules of edible animals, or their being clean and unclean given by God are not followed.


The Lord has instructed that only clean water should be used for drinking, and that food or water from a vessel contaminated with any dead animal should not be used "Any earthen vessel into which any of them falls you shall break; and whatever is in it shall be unclean: in such a vessel, any edible food upon which water falls becomes unclean, and any drink that may be drunk from it becomes unclean. And everything on which a part of any such carcass falls shall be unclean; whether it is an oven or cooking stove, it shall be broken down; for they are unclean, and shall be unclean to you. Nevertheless a spring or a cistern, in which there is plenty of water, shall be clean, but whatever touches any such carcass becomes unclean” (Leviticus 11:33-36). At present, medical science has understood the importance of this, after knowing about the germs that cause disease in humans, which was said by God 3000 years ago.


God also made provisions in plants for the treatment of diseases, and told men about it (Isaiah 38:21; Ezekiel 47:12; Revelation 22:2): “Isaiah said, Hezekiah had made a cake of figs and is tied to the boil, then it will survive” (Isaiah 38:21); “Along the bank of the river, on this side and that, will grow all kinds of trees used for food; their leaves will not wither, and their fruit will not fail. They will bear fruit every month, because their water flows from the sanctuary. Their fruit will be for food, and their leaves for medicine” (Ezekiel 47:12). Similarly olive oil and wine were also used to treat wounds (Luke 10:34). Olive oil keeps the skin healthy, and the ethyl alcohol present in the wine kills germs.


God had it written in Proverbs 3000 years ago by King Solomon that "A merry heart does good, like medicine, But a broken spirit dries the bones" (Proverbs 17:22); And "A merry heart makes a cheerful countenance, But by sorrow of the heart the spirit is broken" (Proverbs 15:13). Medical science today is understanding and accepting this fact, written in the Word of God 3000 years ago; The most common and troublesome diseases that afflict the people of the present day, such as high blood pressure, heart disease, diabetes, despair or depression, etc., affect the body only due to a disturbed and unhealthy mind; And for their treatment, being happy and satisfied in the mind is essential.


The God who has made so many provisions and instructions for the health and safekeeping of our mortal bodies, which eventually will die one day or the other, has also made provision for the healing and safe-keeping of our immortal soul from the most devastating and eternally troublesome disease of sin. God said, “If we confess our sins, He is faithful and just to forgive us our sins and to cleanse us from all unrighteousness” (1 John 1:9). All He wants is that we voluntarily confess our sins and repent of them with a sincere heart before Him. After we do this, the responsibility and work of cleansing us from those sins and making us righteous as per God's standards and in God’s eyes, is God’s. Through only one prayer, offered voluntarily and with a sincere heart, “Lord Jesus, I confess that I have sinned in mind, heart, thought, and behavior, and You have sacrificed Yourselves on the Cross for the remission of my sins, died for them and then became alive for my salvation. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your obedient, committed follower. Change my life into what you wish it to be'' - you can be made free from the disease of sin and healed. And you will be granted entry into the kingdom of God for eternity. Though it may seem unbelievable, but try it with a calm mind, there is no harm in trying it - praying this prayer even quietly, within yourself, but being sincere and committed about it, with a willingness to be obedient to the Lord, will be a life-changing experience for you; you will not come to any harm; anything that happens, it will only be for your good - for your freedom from sin, for salvation and eternal life full of blessings; Then why be afraid? Do it with faith, you will come only to something good, not any harm.


Please Share The Link & Pass This Message To Others As Well

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

परमेश्वर का वचन – बाइबल – और विज्ञान / Word of God – Bible & Science – 6

Click Here for the English Translation

मनुष्य का स्वास्थ्य - 1

  

पिछले लेख में हमने देखा था कि मनुष्य परमेश्वर की उत्कृष्ट रचना है, और मनुष्य की रचना के विषय जिन बातों को विज्ञान ने वर्तमान में जानना आरंभ किया है, वे परमेश्वर ने अपने वचन बाइबल में हजारों वर्ष पहले से लिखवा रखी हैं। आज हम मनुष्य के स्वास्थ्य से संबंधित कुछ बातों को देखेंगे, जिन्हें विज्ञान और चिकित्सा-शास्त्र ने वर्तमान में जानना और मानना आरंभ किया है, किन्तु बाइबल की पुस्तकों में उनके बारे में परमेश्वर ने हजारों वर्ष पहले लिखवा दिया था। 

लगभग 1.5 से 2 सदी पहले चिकित्सा की एक विधि थी बीमार व्यक्ति के शरीर में से “गंदा रक्त” निकाला जाता था, जिसके परिणामस्वरूप बहुत से लोग मर गए, जिनमें से एक अमेरिका के सुप्रसिद्ध राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन भी थे, जिनके इलाज के लिए यह पद्धति अपनाई गई थी। विज्ञान को यह वर्तमान में पता चला कि शरीर में रक्त से ही जीवन है। रक्त ही सारे शरीर में ऑक्सीजन तथा पोशाक तत्वों को पहुंचाता है, बीमारियों से लड़ने वाली और संक्रमण को रोकने और मारने वाली कोशिकाओं का स्त्रोत है, तथा उसका शरीर में उपयुक्त मात्रा में होना कितना आवश्यक है। किन्तु परमेश्वर ने अपने वचन बाइबल में यह आज से लगभग 3400 वर्ष पूर्व ही लिखवा दिया था कि रक्त से ही जीवन है, “क्योंकि शरीर का प्राण लहू में रहता है; और उसको मैं ने तुम लोगों को वेदी पर चढ़ाने के लिये दिया है, कि तुम्हारे प्राणों के लिये प्रायश्चित्त किया जाए; क्योंकि प्राण के कारण लहू ही से प्रायश्चित्त होता है।” “क्योंकि शरीर का प्राण जो है वह उसका लहू ही है जो उसके प्राण के साथ एक है; इसी लिये मैं इस्राएलियों से कहता हूं, कि किसी प्रकार के प्राणी के लहू को तुम न खाना, क्योंकि सब प्राणियों का प्राण उनका लहू ही है; जो कोई उसको खाए वह नाश किया जाएगा” (लैव्यव्यवस्था 17:11, 14)। 


परमेश्वर ने अपने चुने हुए लोगों, अब्राहम के वंशजों - यहूदियों के लिए खतने की विधि ठहराई थी, “और आठवें दिन लड़के का खतना किया जाए” (लैव्यव्यवस्था 12:3; साथ ही देखें उत्पत्ति 17:12; लूका 1:59)। यह आज से लगभग 4000 वर्ष पूर्व की बात है। विज्ञान की वर्तमान खोजों से पहले यह कोई नहीं जानता था कि रक्त को बहने से रोकने और रक्त का थक्का जमाने के लिए रक्त में जिस रासायनिक पदार्थ, प्रोथ्रोमबिन की आवश्यकता होती है, वह शिशु के जन्म के आठवें दिन सबसे अधिक मात्रा में रक्त में विद्यमान होता है, और फिर उसके बाद रक्त में उसकी मात्रा कम होने लग जाती है। यह तथ्य चिकित्सा विज्ञान को वर्तमान में पता चला है। किन्तु परमेश्वर जो मनुष्य का रचयिता है, उसने अपनी निर्धारित रचना के अनुसार पहले ही कह दिया था कि खतना आठवें दिन हो, जिससे शिशु का रक्त बहना तुरंत ही रुक सके, कोई हानि न हो।


चिकित्सा-विज्ञान संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रोगी को अन्य सभी से अलग रखने की जिस पद्धति पर आज जोर दे रहा है, रोगी से दूरी बनाए रखने की बात कर रहा है, बार-बार निरीक्षण करके यह सुनिश्चित करने की बात कर रहा है कि संक्रमण समाप्त हो गया तथा रोगी निरोग हो गया है, वह बाइबल में लगभग 3400 वर्ष पहले ही लिख दिया गया था कि संभावित संक्रमण वाले व्यक्ति को भी अन्य लोगों से पृथक रखा जाए “फिर यहोवा ने मूसा से कहा, इस्राएलियों को आज्ञा दे, कि वे सब कोढिय़ों को, और जितनों के प्रमेह हो, और जितने लोथ के कारण अशुद्ध हों, उन सभों को छावनी से निकाल दें; ऐसों को चाहे पुरुष हों चाहे स्त्री छावनी से निकाल कर बाहर कर दें; कहीं ऐसा न हो कि तुम्हारी छावनी, जिसके बीच मैं निवास करता हूं, उनके कारण अशुद्ध हो जाए। और इस्राएलियों ने वैसा ही किया, अर्थात ऐसे लोगों को छावनी से निकाल कर बाहर कर दिया; जैसा यहोवा ने मूसा से कहा था इस्राएलियों ने वैसा ही किया” (गिनती 5:1-5; देखें लैव्यव्यवस्था 13:45-46)। 


    जो परमेश्वर मुझे और आपको शारीरिक रीति से स्वस्थ रखना चाहता है, और इसके लिए जिसने पहले से ही अपने वचन में विधि और निर्देश दे रखे हैं, वही प्रेमी परमेश्वर पिता आपके आत्मिक स्वास्थ्य की भी चिंता करता है, और आपको आत्मिक रीति से स्वस्थ देखना चाहता है। संसार के हर व्यक्ति के अंदर पाप का रोग है - व्यक्ति चाहे माने या न माने; इसका एहसास करे अथवा न करे। हर व्यक्ति मन, विचार, व्यवहार से किसी न किसी रूप में परमेश्वर की आज्ञाओं का उल्लंघन करता है, और परमेश्वर की आज्ञा का उल्लंघन ही पाप है। यह पाप का रोग सभी को परमेश्वर से दूर रखता है, इस लोक में भी और परलोक में भी। किन्तु जो इस लोक में परमेश्वर के सामने अपने पापों को मान लेता है, परमेश्वर से उनके लिए क्षमा माँग लेता है, वह इस पाप के संक्रमण से मुक्त हो जाता है, वापस परमेश्वर के साथ संगति में बहाल हो जाता है; इस लोक में भी और परलोक में भी। 


परमेश्वर प्रभु यीशु से, सच्चे मन, स्वेच्छा, और पाप के बोध के साथ की गई एक छोटी समर्पण की प्रार्थना, “हे प्रभु यीशु मेरे पापों को क्षमा करें, मुझ पापी को ग्रहण करें, और मुझे अपने प्रति समर्पित तथा आज्ञाकारी व्यक्ति बनाएँ” आपको पाप के रोग से हमेशा के लिए मुक्ति दिला देगा - जो कोई धर्म-कर्म, विधि-विधान-अनुष्ठान कभी नहीं कर सकते हैं। 

आज प्रभु परमेश्वर आपको पाप के रोग से स्वस्थ होने का निमंत्रण दे रहा है; समय और अवसर रहते उसके इस निमंत्रण को स्वीकार कर लीजिए, और अनन्तकाल के लिए इस घातक रोग से स्वस्थ एवं निरोग हो जाइए।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें
*****************************************************************************

Bible and Man’s Health - 1


In the previous article, we saw that man is God's masterpiece, and that the things that science has learnt about the creation of man of late, God had them written in His Word, the Bible, thousands of years ago. Today we will look at some things related to human health, which science and medicine have learnt in the recent past and believe, but they were written by God thousands of years ago in the books of the Bible.


About 1.5 to 2 centuries ago, a method of therapy was the removal of "bad blood" from a sick person's body, which resulted in the death of many people, including one of the well-known US President George Washington, for whom this method had been adopted and used for treatment. Science has now come to know that life in the body is there only through the blood. Blood carries oxygen and nutrients throughout the body, is the source of cells that fight disease and prevent and kill infections, and it is very important to have the right quantity and quality of blood in the body. But God got it written in His Word, the Bible, about 3400 years ago, that life is in the blood, "For the life of the flesh is in the blood, and I have given it to you upon the altar to make atonement for your souls; for it is the blood that makes atonement for the soul.' For it is the life of all flesh. Its blood sustains its life. Therefore I said to the children of Israel, 'You shall not eat the blood of any flesh, for the life of all flesh is its blood. Whoever eats it shall be cut off.'” (Leviticus 17:11, 14).


God had ordained circumcision for his chosen people, the descendants of Abraham's — the Jews, to be done on the eighth day of birth, "And on the eighth day the flesh of his foreskin shall be circumcised" (Leviticus 12:3; see also Genesis 17:12; Luke 1:59). This was said about 4000 years ago from today. Before current scientific discoveries, no one knew that the chemical substance in the blood, prothrombin, which is essential to stop the blood from flowing and for clotting of the blood, was present in the blood at its peak value in a person’s lifetime on the eighth day after birth, and then after that its amount in the blood decreases to its ‘normal’ value. Medical science has come to know of this fact now. But God who is the Creator of man, according to His design, had already said that circumcision should be done on the eighth day, so that the bleeding can stop immediately, and there is no harm.


The method that medical science emphasizes upon today to prevent the spread of infection, is to keep the patient isolated from everyone else, for healthy people to keep a distance from the patient, to check by frequent monitoring that the infection is gone and the patient is cured. All of this was written in the Bible about 3400 years ago; that all infected persons and even a person with a suspected infection should be kept separate from all the other people. “And the Lord spoke to Moses, saying: "Command the children of Israel that they put out of the camp every leper, everyone who has a discharge, and whoever becomes defiled by a corpse. You shall put out both male and female; you shall put them outside the camp, that they may not defile their camps in the midst of which I dwell." And the children of Israel did so, and put them outside the camp; as the Lord spoke to Moses, so the children of Israel did" (Numbers 5:1-4; see Leviticus 13:45-46).


The very God who wants to keep me and you physically healthy, and who for this has already given the laws and instructions in His Word about it, the same loving God the Father also cares about your spiritual health, and wants to see you spiritually healthy. There is a disease of sin, present in every person in the world - whether the person believes this or not; realizes it or not. Every person violates God's commandments in one way or the other in mind, thought, behavior; and sin is disobeying God's command. This disease of sin keeps everyone away from God (Isaiah 59:2), both in this world and in the next. But one who in this world, confesses his sins to God, asks God for forgiveness for them, is freed from the condemnation of his sin, is restored back to fellowship with God (1 John 1:9); and is saved in this world as well as in the next.


A short prayer of surrender to the Lord Jesus, made with a sincere heart, voluntarily, and in realization of the state of being in sin, in words like “Lord Jesus forgive my sins, accept me as a sinner, and make me a committed and obedient person to Yourself” Will give you eternal healing and freedom from the disease of sin - which no religion, no ‘good’ deeds, no fulfilling of any or all rites and rituals, religious traditions, etc. can ever do.


Today the Lord God is inviting you to be healed and recover from the disease of sin; Accept this invitation while you have time and opportunity, and be healthy and free from this deadly disease for eternity.


Please Share The Link & Pass This Message To Others As Well

शनिवार, 7 मई 2022

परमेश्वर का वचन – बाइबल – और विज्ञान / Word of God – Bible & Science - 7

 

Click Here for the English Translation


मनुष्य का स्वास्थ्य - 2  

    परमेश्वर ने न केवल मनुष्य के शरीर की रचना में उसे स्वस्थ बनाए रखने के लिए प्रावधान प्रदान किए हैं, किन्तु साथ ही अपने वचन बाइबल की पुस्तकों में अनेकों ऐसे उपाय भी लिखवाए हैं, जिनके पालन के द्वारा मनुष्य स्वस्थ बन रह सकता है। परमेश्वर ने ये निर्देश हज़ारों वर्ष पहले मनुष्यों को दे दिए थे; वर्तमान में चिकित्सा-विज्ञान इनके महत्व और उपयोगिता को पहचान रहा है, तथा “बचाव द्वारा स्वास्थ्य” की शिक्षा के रूप में पालन करने के लिए कह रहा है। परमेश्वर द्वारा बाइबल में दिए गए स्वास्थ्य संबंधी कुछ निर्देश हैं:


परमेश्वर ने लगभग 3500 वर्ष पहले, अपने लोगों से कहा था कि वे शौच के लिए अपनी छावनी के क्षेत्र से बाहर जाएँ, और अपने साथ मल को ढांपने के लिए उपकरण भी ले जाएं “छावनी के बाहर तेरे दिशा फिरने का एक स्थान हुआ करे, और वहीं दिशा फिरने को जाया करना; और तेरे पास के हथियारों में एक खनती भी रहे; और जब तू दिशा फिरने को बैठे, तब उस से खोदकर अपने मल को ढांप देना” (व्यवस्थाविवरण 23:12-13)। हम आज जानते हैं कि मल के प्रदूषित पानी या भोजन सामग्री के खाने से, या उससे दूषित मिट्टी के संपर्क में रहने से कितने ही रोग होते हैं। रोगों की रोक-थाम की योजनाओं में पानी और मिट्टी को मल से दूषित होने से रोके रखने के उपाय सबसे प्राथमिक और महत्वपूर्ण होते हैं। कहा जाता है कि प्रथम विश्व-युद्ध होने के समय तक उतने सैनिक युद्ध से नहीं मरे थे, जितने छावनियों में फैलने वाली बीमारियों से मरे, क्योंकि उन्होंने स्वच्छता के इस सिद्धांत का पालन नहीं किया था।

 

    परमेश्वर ने अपने वचन में बताया है कि यौन-संबंध पति-पत्नी के मध्य ही उचित और स्वीकार्य हैं। व्यभिचार, अनेकों के साथ यौन-संबंध रखना, समलैंगिक संबंध, आदि सभी शरीर में रोगों और अस्वस्थता उत्पन्न करते हैं (रोमियों 1:27; 1 कुरिन्थियों 6:18)।


परमेश्वर ने लगभग 3000 वर्ष पहले अपने लोगों को शुद्ध और अशुद्ध जीव-जन्तुओं की सूची दी थी, अशुद्ध पशुओं को भोजन के लिए निषेध किया था (लैव्यव्यवस्था 11; तथा व्यवस्थाविवरण 14 अध्याय)। जिन पशुओं को भोजन के लिए निषिद्ध किया गया था उनमें सूअर सहित कुछ और जानवर “फिर सूअर, जो चिरे खुर का होता है परन्तु पागुर नहीं करता, इस कारण वह तुम्हारे लिये अशुद्ध है। तुम न तो इनका मांस खाना, और न इनकी लोथ छूना” (व्यवस्थाविवरण 14:8), और जलाशयों के तले में रहने वाले जल-जंतु, जिनके चोंयेटे और पंख (scales & fins) नहीं होते, सम्मिलित हैं: “फिर जितने जल जन्तु हैं उन में से तुम इन्हें खा सकते हों, अर्थात समुद्र वा नदियों के जल जन्तुओं में से जितनों के पंख और चोंयेटे होते हैं उन्हें खा सकते हो। और जलचरी प्राणियों में से जितने जीवधारी बिना पंख और चोंयेटे के समुद्र वा नदियों में रहते हैं वे सब तुम्हारे लिये घृणित हैं। वे तुम्हारे लिये घृणित ठहरें; तुम उनके मांस में से कुछ न खाना, और उनकी लोथों को अशुद्ध जानना। जल में जिस किसी जन्तु के पंख और चोंयेटे नहीं होते वह तुम्हारे लिये अशुद्ध है” (लैव्यव्यवस्था 11:9-12)। ये जीव-जंतु बहुधा तले पर पड़ी गंदगी खाने वाले होते हैं, जिससे मनुष्यों में बीमारियों के प्रवेश करने का खतरा रहता है। आज कई बीमारियाँ जो पहले जंतुओं में ही होती थीं मनुष्यों में घातक बनकर दिखने लगी हैं, क्योंकि परमेश्वर द्वारा दिए गए शुद्ध-अशुद्ध के नियमों का पालन नहीं किया गया।


    परमेश्वर ने निर्देश दिए थे कि पीने के लिए स्वच्छ जल का ही प्रयोग करना है, और किसी भी मृतक जन्तु से दूषित बर्तन के भोजन अथवा उसके जल को प्रयोग नहीं करना है “और यदि मिट्टी का कोई पात्र हो जिस में इन जन्तुओं में से कोई पड़े, तो उस पात्र में जो कुछ हो वह अशुद्ध ठहरे, और पात्र को तुम तोड़ डालना। उस में जो खाने के योग्य भोजन हो, जिस में पानी का छुआव हों वह सब अशुद्ध ठहरे; फिर यदि ऐसे पात्र में पीने के लिये कुछ हो तो वह भी अशुद्ध ठहरे। और यदि इनकी लोथ में का कुछ तंदूर वा चूल्हे पर पड़े तो वह भी अशुद्ध ठहरे, और तोड़ डाला जाए; क्योंकि वह अशुद्ध हो जाएगा, वह तुम्हारे लिये भी अशुद्ध ठहरे। परन्तु सोता वा तालाब जिस में जल इकट्ठा हो वह तो शुद्ध ही रहे; परन्तु जो कोई इनकी लोथ को छूए वह अशुद्ध ठहरे” (लैव्यव्यवस्था 11:33-36)। वर्तमान में चिकित्सा विज्ञान को मनुष्यों में रोग उत्पन्न करने वाले कीटाणुओं की जानकारी होने के बाद परमेश्वर द्वारा 3000 वर्ष पहले कहे गई इस बात का महत्व समझ में आता है।

 

    परमेश्वर ने रोगों के इलाज के लिए वनस्पति में भी प्रावधान रखे, और मनुष्यों को उसके विषय बताया (यशायाह 38:21; यहेजकेल 47:12; प्रकाशितवाक्य 22:2): “यशायाह ने कहा था, अंजीरों की एक टिकिया बना कर हिजकिय्याह के फोड़े पर बान्‍धी जाए, तब वह बचेगा” (यशायाह 38:21); “और नदी के दोनों तीरों पर भांति भांति के खाने योग्य फलदाई वृक्ष उपजेंगे, जिनके पत्ते न मुरझाएंगे और उनका फलना भी कभी बन्द न होगा, क्योंकि नदी का जल पवित्र स्थान से निकला है। उन में महीने महीने, नये नये फल लगेंगे। उनके फल तो खाने के, ओर पत्ते औषधि के काम आएंगे” (यहेजकेल 47:12)। इसी प्रकार से जैतून का तेल और दाखरस भी घावों के इलाज में प्रयोग किया जाता था (लूका 10:34)। जैतून का तेल त्वचा को स्वस्थ रखता है, और दाखरस में विद्यमान इथाइल अल्कोहल कीटाणुओं को मारता है। 


    परमेश्वर ने 3000 वर्ष पूर्व राजा सुलैमान द्वारा लिखे नीतिवचनों में लिखवा दिया था कि “मन का आनन्द अच्छी औषधि है, परन्तु मन के टूटने से हड्डियां सूख जाती हैं” (नीतिवचन 17:22); तथा “मन आनन्दित होने से मुख पर भी प्रसन्नता छा जाती है, परन्तु मन के दु:ख से आत्मा निराश होती है” (नीतिवचन 15:13)। परमेश्वर के वचन में 3000 वर्ष पहले लिखे गए इस तथ्य को चिकित्सा विज्ञान आज समझ और मान रहा है; वर्तमान समय की लोगों को सर्वाधिक ग्रसित करने वाली घातक बीमारियाँ, जैसे बढ़ा हुआ ब्लडप्रेशर, हृदय रोग, डायबटीस, निराशा या डिप्रेशन, आदि अशांत और अस्वस्थ मन के कारण ही शरीर पर प्रभाव डालते हैं; और इनके इलाज के लिए मन के प्रसन्न और संतुष्ट होने से बहुत सहायता मिलती है।


    जिस परमेश्वर ने हमारे नश्वर शरीरों को, जो एक न एक दिन मर ही जाएंगे, स्वस्थ रखने के लिए इतने प्रावधान किए, निर्देश दिए, उसी ने हमारी कभी न मरने वाली आत्मा को सबसे विनाशकारी और अनन्तकाल के लिए परेशानी उत्पन्न करने वाले पाप के रोग से भी बचाव और स्वस्थ रहने का उपाय दिया है। परमेश्वर ने कहा, “यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है” (1 यूहन्ना 1:9)। वह हमसे केवल इतना चाहता है कि हम अपने पाप मान लें और उन पापों से उसके सम्मुख सच्चे मन से पश्चाताप कर लें। उसके आगे हमें उन पापों से शुद्ध करने और हमें परमेश्वर की दृष्टि और मापदंड के अनुसार धर्मी बनाने की ज़िम्मेदारी और कार्य उसका है। स्वेच्छा और सच्चे मन से की गई केवल एक प्रार्थना, “हे प्रभु यीशु, मैं स्वीकार करता हूँ कि मैंने मन, ध्यान, विचार, और व्यवहार में पाप किया है, और आपने मेरे पापों के निवारण के लिए क्रूस पर अपने आप को बलिदान किया और फिर जीवित हो गए। कृपया मेरे पाप क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना आज्ञाकारी, समर्पित जन बना लें। मेरे जीवन को अपनी इच्छानुसार परिवर्तित कर दें” - आपको पाप के रोग से मुक्त और स्वस्थ कर के परमेश्वर के राज्य में अनन्तकाल के लिए प्रवेश प्रदान कर देगी। चाहे अविश्वसनीय लगे, किन्तु करके देखिए - सच्चे, समर्पित, आज्ञाकारी, मन से, शांत होकर अपने ही अंदर यह प्रार्थना करने से आपका कुछ नहीं बिगड़ेगा, कोई हानि नहीं होगी; यदि कुछ हुआ तो आपका भला ही होगा - पाप से मुक्ति, उद्धार और आशीषों से भरपूर अनन्त जीवन मिलेगा; फिर क्यों डरना? विश्वास के साथ कदम बढ़ाइए, भला ही मिलेगा, कोई हानि नहीं।


एक साल में बाइबल: 

  • 2 राजाओं 1-3

  • लूका 24:1-35

 



*********************************************************


English Translation


Bible and Man’s Health - 2


God has not only made provisions in the creation of man's body to keep him healthy, but has also written many such measures in the books of his Word, the Bible, by which man can remain healthy, if he follows them. God gave these instructions to mankind thousands of years ago; but medical science is recognizing their importance and utility now, and is asking people to do these things as “preventive medicine”. Some of these health instructions given by God in the Bible are:


About 3500 years ago, God told His people to go out of the area of their camp to defecate, and also to carry an implement to cover the excretion. “Also you shall have a place outside the camp, where you may go out; and you shall have an implement among your equipment, and when you sit down outside, you shall dig with it and turn and cover your refuse" (Deuteronomy 23:12-13). We know today that many diseases are caused by consuming fecal contaminated water or food material, or by coming in contact with soil contaminated with feces and sewage. Preventing contamination of water and soil with feces and sewage is the primary and most important part of disease prevention plans. It is said that by the time of the First World War, not as many soldiers had died from war as from diseases spread in the cantonments, because they did not follow this principle of cleanliness.


God has told in His Word that sexual relations are proper and acceptable only between husband and wife. Adultery, having sex with multiple partners, homosexual relations, etc. all cause diseases and problems in the body (Romans 1:27; 1 Corinthians 6:18).


God gave his people a list of clean and unclean animals, and had forbidden them to eat unclean animals (Leviticus 11; and Deuteronomy 14), about 3000 years ago. Among the animals that were forbidden for food was swine, and some other animals, "Also the swine is unclean for you, because it has cloven hooves, yet does not chew the cud; you shall not eat their flesh or touch their dead carcasses” (Deuteronomy 14:8), and the water animals living at the bottom of water bodies, the ‘bottom-feeders’ and those without scales and fins: “These you may eat of all that are in the water: whatever in the water has fins and scales, whether in the seas or in the rivers--that you may eat. But all in the seas or in the rivers that do not have fins and scales, all that move in the water or any living thing which is in the water, they are an abomination to you. They shall be an abomination to you; you shall not eat their flesh, but you shall regard their carcasses as an abomination. Whatever in the water does not have fins or scales--that shall be an abomination to you” (Leviticus 11:9-12). These animals are often eaters of unhealthy materials lying on the bottom, due to which there is a risk of diseases entering humans. Today many diseases, which were earlier present only in animals, have started appearing in humans as diseases that are either fatal, or are difficult to control or treat, because the rules of edible animals, or their being clean and unclean given by God are not followed.


The Lord has instructed that only clean water should be used for drinking, and that food or water from a vessel contaminated with any dead animal should not be used "Any earthen vessel into which any of them falls you shall break; and whatever is in it shall be unclean: in such a vessel, any edible food upon which water falls becomes unclean, and any drink that may be drunk from it becomes unclean. And everything on which a part of any such carcass falls shall be unclean; whether it is an oven or cooking stove, it shall be broken down; for they are unclean, and shall be unclean to you. Nevertheless a spring or a cistern, in which there is plenty of water, shall be clean, but whatever touches any such carcass becomes unclean” (Leviticus 11:33-36). At present, medical science has understood the importance of this, after knowing about the germs that cause disease in humans, which was said by God 3000 years ago.


God also made provisions in plants for the treatment of diseases, and told men about it (Isaiah 38:21; Ezekiel 47:12; Revelation 22:2): “Isaiah said, Hezekiah had made a cake of figs and is tied to the boil, then it will survive” (Isaiah 38:21); “Along the bank of the river, on this side and that, will grow all kinds of trees used for food; their leaves will not wither, and their fruit will not fail. They will bear fruit every month, because their water flows from the sanctuary. Their fruit will be for food, and their leaves for medicine” (Ezekiel 47:12). Similarly olive oil and wine were also used to treat wounds (Luke 10:34). Olive oil keeps the skin healthy, and the ethyl alcohol present in the wine kills germs.


God had it written in Proverbs 3000 years ago by King Solomon that "A merry heart does good, like medicine, But a broken spirit dries the bones" (Proverbs 17:22); And "A merry heart makes a cheerful countenance, But by sorrow of the heart the spirit is broken" (Proverbs 15:13). Medical science today is understanding and accepting this fact, written in the Word of God 3000 years ago; The most common and troublesome diseases that afflict the people of the present day, such as high blood pressure, heart disease, diabetes, despair or depression, etc., affect the body only due to a disturbed and unhealthy mind; And for their treatment, being happy and satisfied in the mind is essential.


The God who has made so many provisions and instructions for the health and safekeeping of our mortal bodies, which eventually will die one day or the other, has also made provision for the healing and safe-keeping of our immortal soul from the most devastating and eternally troublesome disease of sin. God said, “If we confess our sins, He is faithful and just to forgive us our sins and to cleanse us from all unrighteousness” (1 John 1:9). All He wants is that we voluntarily confess our sins and repent of them with a sincere heart before Him. After we do this, the responsibility and work of cleansing us from those sins and making us righteous as per God's standards and in God’s eyes, is God’s. Through only one prayer, offered voluntarily and with a sincere heart, “Lord Jesus, I confess that I have sinned in mind, heart, thought, and behavior, and You have sacrificed Yourselves on the Cross for the remission of my sins, died for them and then became alive for my salvation. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your obedient, committed follower. Change my life into what you wish it to be'' - you can be made free from the disease of sin and healed. And you will be granted entry into the kingdom of God for eternity. Though it may seem unbelievable, but try it with a calm mind, there is no harm in trying it - praying this prayer even quietly, within yourself, but being sincere and committed about it, with a willingness to be obedient to the Lord, will be a life-changing experience for you; you will not come to any harm; anything that happens, it will only be for your good - for your freedom from sin, for salvation and eternal life full of blessings; Then why be afraid? Do it with faith, you will come only to something good, not any harm.



Through the Bible in a Year: 

  • 2 Kings 1-3

  • Luke 24:1-35