ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

गुरुवार, 17 मई 2018

बढ़ने का समय



   डेब्बी के नए घर में, उसे रसोई के एक कोने में पड़ा एक सूखा-मुरझाया हुआ पौधा मिला। उसके सूखे और बदहाल पत्तों से आभास हो रहा था कि वह मौथ ऑर्किड का पौधा है, और डेब्बी ने कल्पना की कि जब उसमें फूल आएँगे तो वह कितना सुन्दर दिखाई देगा। उसने पौधे के गमले को उठाकर खिड़की के पास रखा, जहाँ उसे हवा और धूप लग सके, पुराने पत्तों को काट कर हटा दिया, उसे नियमित पानी देने लगी, और उसकी जड़ों में उपयुक्त खाद लाकर डाल दी। वह कई सप्ताह तक उस पौधे की ऐसे ही देखभाल करती रही, परन्तु उसमें से कोई भी नई कोंपलें निकलती नहीं दिखाई दीं। तब उसने अपने पति से कहा, मैं एक माह और प्रतीक्षा एवँ प्रयास करूँगी; अगर तब तक इसमें कुछ नहीं हुआ तो फिर यह फेंक दिया जाएगा।

   एक माह पश्चात, जब निर्णय लेने का समय आया, तो डेब्बी को अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हुआ, पौधे में दो नई कोंपलें दिखनी आरंभ हो गईं थी! जिस पौधे को वह मरा हुआ समझ बैठी थी, वह जीवित था, और पनपने लगा था।

   क्या अपनी आत्मिक बढ़ोतरी को लेकर क्या आप निराश हो जाते हैं? हो सकता है कि आप अति शीघ्र क्रोधित हो जाते हों, या कुछ मसालेदार चटपटी बातों में मज़ा लेते रहते हों, जिन्हें फिर आगे किसी और को सुनाने से अपने आप को रोक नहीं पाते हैं। या हो सकता है कि बहुत प्रयास करने की बाद भी आप परमेश्वर के वचन बाइबल को पढ़ने तथा उसपर मनन करने के लिए प्रातः समय से न उठ पाते हों।

   क्यों न अपने किसी विश्वासयोग्य मित्र को इसके बारे में बताएँ और उससे निवेदन करें कि वह आपके लिए प्रार्थना करे, आपको प्रोत्साहित करे, ज़िम्मेदार होने के लिए उभारे। धैर्य रखें। पवित्र-आत्मा को कार्य करने का समय दें, वह आपके अन्दर नए जीवन का संचार करेगा, आत्मिक बढ़ोतरी आएगी। प्रार्थना और धैर्य के साथ अपने बढ़ने के समय की प्रतीक्षा करें। - मेरियन स्ट्राउड


विश्वास में उठाया गया प्रत्येक छोटा कदम भी बढ़ोतरी के लिए एक महान कदम है।

इसलिये परमेश्वर के बलवन्‍त हाथ के नीचे दीनता से रहो, जिस से वह तुम्हें उचित समय पर बढ़ाए। और अपनी सारी चिन्‍ता उसी पर डाल दो, क्योंकि उसको तुम्हारा ध्यान है। - 1 पतरस 5:6-7

बाइबल पाठ: गलतियों 6:1-10
Galatians 6:1 हे भाइयों, यदि कोई मनुष्य किसी अपराध में पकड़ा भी जाए, तो तुम जो आत्मिक हो, नम्रता के साथ ऐसे को संभालो, और अपनी भी चौकसी रखो, कि तुम भी परीक्षा में न पड़ो।
Galatians 6:2 तुम एक दूसरे के भार उठाओ, और इस प्रकार मसीह की व्यवस्था को पूरी करो।
Galatians 6:3 क्योंकि यदि कोई कुछ न होने पर भी अपने आप को कुछ समझता है, तो अपने आप को धोखा देता है।
Galatians 6:4 पर हर एक अपने ही काम को जांच ले, और तब दूसरे के विषय में नहीं परन्तु अपने ही विषय में उसको घमण्‍ड करने का अवसर होगा।
Galatians 6:5 क्योंकि हर एक व्यक्ति अपना ही बोझ उठाएगा।
Galatians 6:6 जो वचन की शिक्षा पाता है, वह सब अच्छी वस्‍तुओं में सिखाने वाले को भागी करे।
Galatians 6:7 धोखा न खाओ, परमेश्वर ठट्ठों में नहीं उड़ाया जाता, क्योंकि मनुष्य जो कुछ बोता है, वही काटेगा।
Galatians 6:8 क्योंकि जो अपने शरीर के लिये बोता है, वह शरीर के द्वारा विनाश की कटनी काटेगा; और जो आत्मा के लिये बोता है, वह आत्मा के द्वारा अनन्त जीवन की कटनी काटेगा।
Galatians 6:9 हम भले काम करने में हियाव न छोड़े, क्योंकि यदि हम ढीले न हों, तो ठीक समय पर कटनी काटेंगे।
Galatians 6:10 इसलिये जहां तक अवसर मिले हम सब के साथ भलाई करें; विशेष कर के विश्वासी भाइयों के साथ।
                                                 

एक साल में बाइबल: 
  • 1 इतिहास 1-3
  • यूहन्ना 5:25-47