ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

प्रार्थना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रार्थना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 15 मई 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 97 - Wrong Teachings Regarding the Holy Spirit (2) / मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 97 - अन्य-भाषाएं - कुछ और गलत शिक्षाएं (2)

 

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 97 

Click Here for the English Translation

अन्य-भाषाएं - कुछ और गलत शिक्षाएं (2)

पिछले लेख में हमें परमेश्वर के वचन बाइबल के आधार पर देखा था कि प्रेरितों 2 अध्याय में "अन्य भाषा में बोलना" न तो कोई सुनने का आश्चर्यकर्म था, और न ही वर्तमान का तथा-कथित "अन्य भाषाओं में बोलना" पृथ्वी के किसी अन्य अनजाने स्थान की भाषा में बोलना है। गलत सिद्धान्तों और झूठी शिक्षाएँ  देने वाले इन लोगों के ये दोनों ही दावे असत्य हैं; बाइबल से इन दावों का कोई समर्थन अथवा प्रमाण नहीं है। आज हम इन लोगों के द्वारा किए जाने वाले एक और झूठे दावे के बारे देखेंगे और बाइबल से उसे भी असत्य प्रमाणित करेंगे। 

क्या अन्य-भाषाएं प्रार्थना करने के लिए स्वर्गीय, गुप्त, भाषाएं हैं जिससे शैतान और उसके दूत हमारी प्रार्थनाओं को न समझ सकें, और उनमें बाधाएं न डालने पाएं?

अपनी निरर्थक आवाजों को अन्य-भाषाओं का जायज़ प्रतीत होने वाला स्वरूप देने के लिए ये लोग एक अन्य तर्क भी देते हैं कि उनकी वे अन्य-भाषाएं, परमेश्वर द्वारा दी गई स्वर्गीय और गुप्त भाषाएं हैं जिससे हम जो प्रार्थनाएं इन भाषाओं में करते हैं, उसे शैतान और उसके दूत समझ न सकें, और प्रार्थनाओं के उत्तर मिलने में बाधाएं न डाल सकें। जो यह तर्क देते हैं, उनके इस तर्क से यह प्रमाणित हो जाता है कि उन्हें बाइबल के सत्य, तथ्य, और इतिहास का कुछ पता नहीं है। उनकी इस बात का वचन से कोई समर्थन नहीं है। न ही वे यह ध्यान करते हैं कि अय्यूब की पुस्तक के पहले दो अध्यायों के अनुसार शैतान स्वर्ग में जाकर परमेश्वर के साथ मिलता और बात-चीत करता रहता है; उसे किसी स्वर्गीय भाषा से कोई अवरोध नहीं होता है। साथ ही परमेश्वर भी अपने लोगों के बारे में उसके साथ खुलकर बात करता है, परमेश्वर को भी इसका कोई भय नहीं है कि शैतान यदि उसकी इच्छा जान लेगा तो कुछ बिगाड़ उत्पन्न करेगा; क्योंकि परमेश्वर का जन परमेश्वर द्वारा निर्धारित सीमाओं के बाहर परखा ही नहीं जा सकता है (1 कुरिन्थियों 10:13)। इस गलत शिक्षा के द्वारा वे इस बात की भी अनदेखी करते हैं कि पाप के कारण स्वर्ग से निकाले और गिराए जाने तथा शैतान बनने से पहले लूसिफर और उसके दूत, स्वर्ग में परमेश्वर के साथ रहने वाला प्रधान स्वर्गदूत और उसके साथ के स्वर्गदूत थे। इसलिए स्वर्ग की कोई भाषा या बात उनसे छिपी नहीं है, स्वर्गीय भाषा हम मनुष्यों के लिए “गुप्त” हो सकती है, उनके लिए नहीं।

और न ही यह गलत शिक्षा देने वाले इस बात को कहते समय यह ध्यान करते हैं कि जब प्रभु यीशु ने अपने शिष्यों को प्रार्थना करने से संबंधित शिक्षाएं दीं, तब लोगों को दिखाने के लिए नहीं वरन एकांत में प्रार्थना करने को कहा, और प्रार्थना का एक स्वरूप भी दिया (मत्ती 6:5-13); किन्तु कभी भी प्रभावी प्रार्थना के लिए किसी अन्य-भाषा का प्रयोग करने की कोई बात नहीं कही या सिखाई। और न ही बाद में नए नियम की पुस्तकों में कहीं ऐसी कोई शिक्षा दी गई कि प्रभावी प्रार्थनाओं के लिए न समझी जाने वाली “अन्य-भाषा” में प्रार्थना करनी चाहिए। परन्तु प्रभु के निर्देशों के विपरीत, इन लोगों को ऊँची आवाजों में और बड़े नाटकीय हाव-भाव के साथ लोगों को "अन्य भाषाओं में बोलना" दिखाने में मज़ा आता है। और यदि प्रार्थनाएं सुन और समझकर शैतान और उसके दूत उन्हें बाधित कर सकते हैं, तब तो वो परमेश्वर से अधिक सामर्थी हो गए, जो परमेश्वर की इच्छा और योजना, और उसकी संतानों के लिए परमेश्वर की आशीषों को जब चाहे रोक दें, और परमेश्वर इस विषय में कुछ न करने पाए! यह तथ्य भी उनकी इस बात के बिलकुल गलत होने को प्रकट कर देता है। ये लोग अपनी बात को सही दिखने के प्रयासों में बाइबल से बाहर की और बाइबल के असंगत बातों का उपयोग करने के प्रयास करते रहते हैं, जो तार्किक और भक्तिपूर्ण प्रतीत तो हो सकते हैं, परन्तु झूठ और निराधार होते हैं। 

अगले लेख से हम 1 कुरिन्थियों 13-14 अध्याय में दी गई अन्य भाषाएं बोलने से संबंधित कुछ और बहुत महत्वपूर्ण बातों पर विचार करेंगे। यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, तो आपके लिए यह जानना और समझना अति-आवश्यक है कि आप परमेश्वर पवित्र आत्मा से संबंधित इन गलत शिक्षाओं में न पड़ जाएं; न खुद भरमाए जाएं, और न ही आपके द्वारा कोई और भरमाया जाए। लोगों द्वारा कही जाने वाले ही नहीं, वरन वचन में लिखी हुई बातों पर भी ध्यान दें, और लोगों की बातों को वचन की बातों से मिला कर जाँचें और परखें। यदि आप इन गलत शिक्षाओं में पड़ चुके हैं, तो अभी वचन के अध्ययन और बात को जाँच-परख कर, सही शिक्षा को, उसी के पालन को अपना लें।

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 97

English Translation

Some Other Wrong Teachings Regarding the Holy Spirit (2)


In the previous article, we had seen from God's Word the Bible that the "speaking in tongues" in Acts 2 was neither a miracle of hearing, nor is the so-called "speaking in tongues" of today speaking in some earthly language of some other region. Both these claims made by these preachers and teachers of wrong doctrines and false teachings are incorrect, and have no Biblical support or proof. Today we will see another false claim made by these people, and disprove it from the Bible.


Are “tongues” a secret heavenly language, to keep Satan and his angels from understanding our prayers and hindering them?


This is another argument given by these people to justify their gibberish - that these are secret languages given by God to prevent Satan and his angels from knowing, understanding, and hindering our prayers. Those who give this argument, reveal that they have no knowledge and understanding of Biblical facts, truths, and history. Their this contention too has no support whatsoever from the Word of God. It shows that they are not aware, as stated in the first two chapters of the Book of Job, Satan visits heaven and converses with God; he has no problems because of any “heavenly language”. Moreover, God too talks with him and discusses about His people very openly; God has no worries that if Satan comes to know His will about a person, then Satan will go and do some harm, because Satan cannot in any way, do any harm or touch, or test a person beyond the boundaries set by God (1 Corinthians 10:13). By teaching this wrong message they also show that they are unaware that before being cast out of heaven and becoming Satan, Lucifer and his angels were in heaven, living with God and other angels. Therefore, no language of heaven is unknown to them; a so-called “heavenly language” may be “secret” and “unknown” for us humans, but not for Satan and his angels.


These preachers and teachers of this misinformation ignore the Lord’s teachings about prayer to His disciples. When the Lord taught the disciples about prayer, he asked them to pray not to show to people, but quietly, all by themselves, and also gave them a form or outline of prayer (Matthew 6:5-13); but never ever spoke of or taught them about praying in unknown tongues. But contrary to the Lord’s instructions, these people revel in making a loud, dramatic demonstration of their “praying in tongues”. Neither, later in any of the books of the New Testament do we find any such teaching or instruction, that for an effective prayer, it should be in an unknown and secret, “tongue”. If Satan and his angels are capable of hindering prayers because of hearing and knowing them, then they have become more powerful than God, have got the ability to obstruct and prevent God’s will and plans for His children from being fulfilled, and God is unable to do anything about it! This shows how hollow this claim actually is. They, in one way or another keep mixing in unBiblical, extra-Biblical things, that may sound logical and reverential but are false not untenable.


From the next article we will look at some very important truths about speaking in “tongues” given in 1 Corinthians 13 and 14 chapters. If you are a Christian Believer, then it is very essential for you to know and learn that you do not get beguiled and misled into wrong teachings and doctrines about the Holy Spirit; neither should you get deceived, nor should anyone else be deceived through you. Take note of the things written in God’s Word, not on things spoken by the people; always cross-check and verify all messages and teachings from the Word of God. If you have already been entangled in wrong teachings, then by cross-checking and verifying them from the Word of God, hold to only that which is the truth, follow it, and reject the rest.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.


 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

रविवार, 11 मई 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 93 - ‘Tongues’ - ?Super-Natural Languages (4) / मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 93 - अन्य-भाषाएं - ?प्रार्थना की अलौकिक भाषाएं (4)

 

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 93 

Click Here for the English Translation

अन्य-भाषाएं - ?प्रार्थना की अलौकिक भाषाएं (4)

पिछले लेख में हमने देखा था कि प्रेरितों 2:4-11 का खण्ड किसी भी रीति से इन लोगों के द्वारा पवित्र आत्म के बारे में प्रचार किए जाने वाले गलत दावों तथा उनके द्वारा अन्य भाषाओं में बोलने की गलत व्याख्या का कोई समर्थन नहीं करता है। हमने देखा था कि बाइबल के इस उदाहरण के विपरीत, य लोग जो बोलते हैं, उसमें न तो कोई मुख्य भाषा होती है, और न ही कोई बोलियाँ। तथा, उनमें से कोई भी उस भाषा का नाम भी नहीं जानता है जिसे वे बोलते हैं, न ही कोई स्वयं यह समझता है किस उसने क्या कहा है, जो कि बाइबल के इस उदाहरण से बिलकुल मेल नहीं खाता है। तीसरी बात, बाइबल में कभी भी अन्य भाषा में बोलने को प्रार्थना की भाषा या प्रार्थना करने के लिए उपयोग नहीं किया गया है। वे अपने इस दावे को सही ठहराने, प्रार्थना कि भाषा दिखाने के लिए रोमियों 8:26-27 का गलत उपयोग करते हैं, उसकी गलत व्याख्या करते हैं। आज हम विचार करेंगे कि रोमियों 8:26-27 में वास्तव में क्या लिखा गया है। 

आप स्वयं इन पदों को देख लीजिए इसी रीति से आत्मा भी हमारी दुर्बलता में सहायता करता है, क्योंकि हम नहीं जानते, कि प्रार्थना किस रीति से करना चाहिए; परन्तु आत्मा आप ही ऐसी आहें भर भरकर जो बयान से बाहर है, हमारे लिये बिनती करता है। और मनों का जांचने वाला जानता है, कि आत्मा की मनसा क्या है क्योंकि वह पवित्र लोगों के लिये परमेश्वर की इच्छा के अनुसार बिनती करता है। (रोमियों 8:26-27)। यहाँ बिलकुल स्पष्ट लिखा है कि पवित्र आत्मा स्वयं ही प्रार्थना करता है, न कि वह किसी व्यक्ति से प्रार्थना करवाता है। यह भी नहीं लिखा है कि पवित्र आत्मा किसी अलौकिक भाषा में प्रार्थना करता है। वरन्, जो लिखा है वह यह है कि वह आहें भर-भर के प्रार्थना करता है। तो अब, पवित्र आत्मा के आहें भरने की आवाज को किसी व्यक्ति के द्वारा बोली गई अलौकिक भाषा कैसे कहा जा सकता है? यह सभी एक गलत शिक्षा को सही ठहराने के लिए परमेश्वर के वचन को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करना, उसका घोर दुरुपयोग करना है। 

रोमियों के इन पदों में साफ लिखा है कि परमेश्वर पवित्र आत्मा हमारी दुर्बलताओं की स्थिति में, जब हम नहीं जानते कि ऐसे में क्या प्रार्थना की जाए, तब स्वयं आहें भरकर हमारे लिए परमेश्वर की इच्छा के अनुसार विनती करता है। यहाँ यह कहीं नहीं लिखा या अर्थ दिया गया है कि पवित्र आत्मा मसीही विश्वासियों से अन्य-भाषा बोलने के द्वारा प्रार्थना करवाता है। आहें भरना, और वह भी किसी मनुष्य के द्वारा नहीं, वरन पवित्र आत्मा के द्वारा, अन्य भाषा बोलना नहीं है। इन पदों में “हम नहीं जानते” मसीही विश्वासी की दुर्बलता की उस स्थिति के लिए आया है जिस में मसीही विश्वासी अपनी परिस्थिति से इतना अभिभूत या प्रभावित है कि उसे समझ ही नहीं आ रहा है कि वह क्या प्रार्थना करे; तब पवित्र आत्मा स्वयं उसके लिए प्रार्थना करके उसकी सहायता करता है। न तो रोमियों के ये पद मनुष्यों द्वारा अन्य-भाषाएं बोलने से संबंधित हैं, और न ही ये पद अन्य-भाषा बोलने को प्रार्थना की भाषा बताना जायज़ ठहराते हैं; वरन ये पद तो किसी बहुत ही अभिभूत कर देने वाली स्थिति में पवित्र आत्मा की सहायता से संबंधित हैं न कि किसी के द्वारा सामान्य प्रार्थनाएँ करने की स्थिति से। इन लोगों के द्वारा पदों की इस प्रकार व्याख्या करना सर्वथा गलत है, वचन के साथ खिलवाड़ और वचन का जान-बूझ कर किया गया दुरुपयोग है। सामान्य समझ की बात है, जब हम परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं तो हमें पता होता है कि हम क्या और क्यूँ कह रहे हैं, परमेश्वर से क्या माँग रहे हैं। इन गलत शिक्षाओं वालों को तो स्वयं ही पता नहीं होता है कि उन्होंने कहा क्या है, तो फिर वे क्या प्रार्थना करते हैं, या क्या आराधना करते हैं, किसे पता है?

आज “अन्य-भाषा” को पृथ्वी के बाहर की भाषा बताने वाले लोगों द्वारा मुँह से निकाली जाने वाली विचित्र आवाजों पर ऊपर कही गई तीनों में से एक भी बात लागू नहीं होती है। अर्थात, जब प्रेरितों 2:4-11 को उसके संदर्भ में, और शब्दों के अर्थ तथा अभिप्रायों के साथ देखा और अध्ययन किया जाए, तो इन गलत शिक्षाएं फैलाने वालों की बातों का झूठ तुरंत ही सामने आ जाता है। अगले लेख में हम अन्य-भाषाएं बोलने से संबंधित एक और बहुत फैलाई जाने वाली किन्तु बिलकुल गलत शिक्षा, कि अन्य-भाषा बोलना ही पवित्र आत्मा प्राप्त करने का प्रमाण है, के बारे में वचन से देखेंगे।

यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, तो आपके लिए यह जानना और समझना अति-आवश्यक है कि आप परमेश्वर पवित्र आत्मा से संबंधित इन गलत शिक्षाओं में न पड़ जाएं; न खुद भरमाए जाएं, और न ही आपके द्वारा कोई और भरमाया जाए। लोगों द्वारा कही जाने वाले ही नहीं, वरन वचन में लिखी हुई बातों पर भी ध्यान दें, और लोगों की बातों को वचन की बातों से मिला कर जाँचें और परखें। यदि आप इन गलत शिक्षाओं में पड़ चुके हैं, तो अभी वचन के अध्ययन और बात को जाँच-परख कर, सही शिक्षा को, उसी के पालन को अपना लें।

यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 93

English Translation

Understanding ‘Tongues’ - ?Super-Natural Languages (4)


In the previous article we had seen that the passage, Acts 2:4-11 in no way justifies the assertion by these people preaching wrong ideas about the Holy Spirit and their interpretation of speaking in tongues. We had seen that unlike the Biblical example, in what they speak, there is no main language or any dialect. Also, unlike the Biblical example, none of them knows any name of the language they are speaking, nor do they themselves understand what they have said, let alone the people hearing them. Thirdly, in the Bible "speaking in tongues" has never been use as a prayer language. They try to justify this claim of "tongues" being a prayer language on the basis of misinterpreting Romans 8:26-27. Today we will consider what Romans 8:26-27 actually says.


See for yourselves Likewise the Spirit also helps in our weaknesses. For we do not know what we should pray for as we ought, but the Spirit Himself makes intercession for us with groanings which cannot be uttered. Now He who searches the hearts knows what the mind of the Spirit is, because He makes intercession for the saints according to the will of God. (Romans 8:26-27). It is very clearly stated in these verses that it is not that the Holy Spirit makes a person pray, but that He Himself prays. Neither does it say that the Holy Spirit prays in some super-natural language. Rather what is written is that while He is praying, He groans; so how can groaning sounds made by the Holy Spirit be called a super-natural language spoken by a person? All of this is a gross distortion and misinterpretation of God's Word, done to justify a false teaching.


It is quite clearly written in these verses from Romans that it is the Holy Spirit that makes intercession for us according to our needs, in situations when we are weak and do not know what to pray for. It is neither written here, nor implied that the Holy Spirit makes a Believer speak in “tongues” to pray to God. To ‘groan’, and that too by the Holy Spirit, is not the same as the person speaking in “tongues.” In these verses the phrase “we do not know what we should pray for as we ought” has come for the Christian Believer, who is in so overwhelmed, so caught up in some difficult situation that he is unable to understand what to pray for; in such situations the Holy Spirit Himself intercedes and prays for him. So, not only are these verses not talking about speaking in “tongues” as a “prayer language”, but they are about some extreme, overwhelming circumstances; and not the regular prayer a Believer has to do. To interpret these verses in the manner they are used by these people is wrong, is deliberately fooling around with God’s Word and misusing it. It is a common understanding that when we pray to God, we know what we are praying about, what we are asking and saying to God. These preachers and teachers of wrong doctrines and false teachings themselves do not know what they have said and why; then how can they actually and effectively pray or worship or converse with God?


None of the above-mentioned three things can be seen in the strange noises which these people utter in the name of speaking in “tongues”, in a supposedly “super-natural” language, today. In other words, when Acts 2:4-11 is seen in its context and along with the meanings of the words used in the original language, then the false teachings and preaching of these people immediately become apparent. In the next article we will look at another very commonly spread but absolutely wrong teaching, that speaking in “tongues” is the proof of having received the Holy Spirit, from the Word of God.


If you are a Christian Believer, then it is very essential for you to know and learn that you do not get beguiled and misled into wrong teachings and doctrines about the Holy Spirit; neither should you get deceived, nor should anyone else be deceived through you. Take note of the things written in God’s Word, not on things spoken by the people; always cross-check and verify all messages and teachings from the Word of God. If you have already been entangled in wrong teachings, then by cross-checking and verifying them from the Word of God, hold to only that which is the truth, follow it, and reject the rest.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

शनिवार, 10 मई 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 92 - ‘Tongues’ - ?Super-Natural Languages (3) / मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 92 - अन्य-भाषाएं - ?प्रार्थना की अलौकिक भाषाएं (3)

 

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 92 

Click Here for the English Translation

अन्य-भाषाएं - ?प्रार्थना की अलौकिक भाषाएं (3)

जो लोग पवित्र आत्मा के बारे में गलत धारणाएँ प्रचार करते और सिखाते हैं वे "अन्य भाषाओं में बोलने" पर बहुत बल देते हैं, और यह झूठा दावा करते हैं कि यही पवित्र आत्मा के होने का चिह्न है। हम इस "अन्य भाषाओं में बोलने" के बारे में उस खण्ड से अध्ययन कर रहे हैं, जिस में इसके पहली बार होने के बारे में बाइबल में लिखा गया है, अर्थात प्रेरितों 2:4-11। हमने पिछले लेख में देखा था कि मूल यूनानी भाषा में यहाँ पर दो भिन्न शब्द "ग्लौसा" और "डियालेकटौस" प्रयोग किए गए हैं; तथा इन शब्दों के अर्थों एवं प्रयोग के बारे में समझा था। आज हम इन दोनों शब्दों के बारे में विचार करण जारी रखेंगे और देखेंगे कि कैसे यह खण्ड किसी भी रीति से इस धारणा का कतई समर्थ नहीं करता है कि मुँह से निरर्थक, न समझ में आने वाली, और बारम्बार एक ही प्रकार की ध्वनि को उन्माद की दशा में आकर दोहराते रहना "अन्य भाषाओं में बोलना" है; अर्थात अलौकिक भाषा में बोलना है, तथा पवित्र आत्मा के होने का प्रमाण है। 

1. जैसा हम ऊपर पद 6 और 8 में देख चुके हैं, न केवल उन लोगों ने मुख्य भाषाएं बोलीं, किन्तु साथ ही उन मुख्य भाषाओं से संबंधित ‘बोलियाँ’ या उन भाषाओं के क्षेत्रीय स्वरूपों को भी बोला। किन्तु आज “अन्य-भाषा” को पृथ्वी से बाहर की भाषा कहने वालों में कभी भी उन लोगों के द्वारा कोई एक मुख्य भाषा और कुछ अन्य को उस मुख्य भाषा से संबंधित विभिन्न बोलियों को बोलने की बात देखने में नहीं आती है; अर्थात, कोई अपनी या किसी और की बोली जाने वाली “अन्य-भाषा” को किसी अन्य द्वारा बोली जाने वाली मुख्य भाषा की ‘बोली’ या क्षेत्रीय स्वरूप नहीं बताता है। उन लोगों को तो अपने द्वारा बोली जाने वाली "भाषा" का ही नाम, अर्थ, व्याकरण, आदि पता नहीं होता है, तो किसी दूसरे की भाषा या बोली के लिए क्या कहेंगे? अन्य-भाषाओं से संबंधित वचन में लिखा गया यह प्रमुख गुण, आज “अन्य-भाषाएं” बोलने के नाम पर मुँह से निरर्थक ध्वनियाँ निकालने वालों में बिलकुल दिखाई नहीं देता है, तो फिर वे कैसे अपने इस व्यवहार को “वचन के अनुसार” सही और जायज़ कह सकते हैं?

2. पद 6, 8 और 11 में लिखा है कि वहाँ एकत्रित सुनने वाले सभी यह पहचान रहे थे कि वे लोग उनकी भाषा या बोली में कुछ कह रहे हैं। यदि बोलने वाले पृथ्वी के बाहर की भाषाएं बोल रहे होते, तो फिर ये पृथ्वी के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों से एकत्रित हुए यहूदी मनुष्य यह कैसे कहने पाते कि उन्हें अपनी ही भाषा सुनाई दे रही है; क्योंकि उनकी अपनी भाषा का अभिप्राय तो उनके पृथ्वी के भौगोलिक क्षेत्र की भाषा या बोली से होता? आज जो “अन्य-भाषाएं” बोलने का दावा करते हैं, न तो उन्हें खुद ही और न ही उन्हें सुनने वालों को यह पता होता है कि उन्होंने क्या कहा है! जबकि प्रेरितों 2:4-11 में, और अन्य स्थानों पर भी, वचन में सदा ही यह स्पष्ट किया गया है कि सुनने वाले समझ रहे थे कि क्या कहा जा रहा है।

3. विभिन्न देशों से आए वे यहूदी न केवल अपनी भाषा और बोली पहचान रहे थे, वरन उन्हें यह भी समझ आ रहा था कि क्या कहा जा रहा है - “परमेश्वर के बड़े-बड़े कामों की चर्चा” की जा रही है; अर्थात परमेश्वर के आराधना की जा रही है, उससे प्रार्थना नहीं की जा रही है। ध्यान कीजिए, वचन में न यहाँ पर, और न किसी अन्य स्थान पर अन्य-भाषा को प्रार्थना के लिए उपयोग किया गया दिखाया गया है। गलत शिक्षा वाले ये लोग अन्य-भाषाओं को “प्रार्थना करने की भाषा” कहकर लोगों को भरमाते हैं, जबकि वचन में ऐसा कहीं नहीं लिखा है। अपनी बात के समर्थन में वे लोग रोमियों 8:26-27 इसी रीति से आत्मा भी हमारी दुर्बलता में सहायता करता है, क्योंकि हम नहीं जानते, कि प्रार्थना किस रीति से करना चाहिए; परन्तु आत्मा आप ही ऐसी आहें भर भरकर जो बयान से बाहर है, हमारे लिये बिनती करता है। और मनों का जांचने वाला जानता है, कि आत्मा की मनसा क्या है क्योंकि वह पवित्र लोगों के लिये परमेश्वर की इच्छा के अनुसार बिनती करता है का दुरुपयोग, उसमें अपने ही शब्द और तात्पर्य डालने के द्वारा करते हैं।

अगले लेख में हम इन पदों, अर्थात रोमियों 8:26-27 के बारे में कुछ बातों को देखेंगे उनके बारे में समझेंगे, तथा कुछ और बातें देखेंगे। 

यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 92

English Translation

Understanding ‘Tongues’ - ?Super-Natural Languages (3)


Those who preach and teach wrong things about the Holy Spirit, lay a great emphasis on "speaking in tongues" and falsely assert that it is the proof of the presence of the Holy Spirit. We have been studying about "speaking in tongues" from the passage where this first occurred in the Bible, i.e., Acts 2:4-11. In the last article we saw that two different words "glossa" and "dialektos" have been used here in the original Greek language, and had seen their meanings and usage. Today, we will continue considering about these two words and see how this passage does not in any way support the idea that making repetitive, illegible, and non-understandable sounds in an ecstatic state is the "speaking in tongues," i.e., in a super-natural language, and is the proof of the presence of the Holy Spirit.


1. As we have seen in verses 6 and 8 above, not only did the disciples speak the main languages, but also the “dialects” related to those main languages also. In contrast, today, amongst those speaking in “super-natural languages” we never hear of which are the main languages, and which, if any, is the “dialects” of those main languages. Regarding the many individually different sounds they make in the name of speaking in “super-natural languages”, no one ever says which is the main language and which is a dialect of that main language; for that matter no one even understands what the other one is saying. Even those who are speaking a "language" do not know the name, meaning, grammar etc. of the “language” they are speaking in; so how will they know about anyone else’s? This important proof of main languages and their dialects being simultaneously present and spoken, as given in the Word of God is never seen amongst those claiming to speak in “super-natural” languages, so how can they justify their odd behavior as being consistent with God’s Word, as they claim it to be?


2. It is written in verse 6, 8, and 11 that the people present and listening to the disciples, were all recognizing and understanding what is being said in their languages. If the disciples had been speaking in “super-natural” languages, then how could the Jewish people gathered from different geographical areas claim to hear it in their own native language; because they were saying this in context of their own regional language. Today, those who claim to speak in “tongues”, neither they themselves, nor those hearing them know or understand what they have said! But in Acts 2:4-11 and at other places also it has been clearly written that those listening could understand and know what was being spoken.


3. The Jews that had come from the various places on earth, not only recognized their own languages and dialects, but also understood what is being said - “the wonderful works of God”; in other words, God was being worshiped, He was not being prayed to. Take note, neither here, nor anywhere else has “tongues” ever been shown as a “prayer language” in the Bible. But these preachers and teachers of false things deceive and mislead people by calling it a “prayer language.” In support of their argument, they show, misinterpret and misuse Romans 8:26-27 Likewise the Spirit also helps in our weaknesses. For we do not know what we should pray for as we ought, but the Spirit Himself makes intercession for us with groanings which cannot be uttered. Now He who searches the hearts knows what the mind of the Spirit is, because He makes intercession for the saints according to the will of God, by bringing in their own words and meanings into these verses.


In the next article we will further consider these verses i.e., Romans 8:26-27, and gain some more clarity about them, and see some more.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

गुरुवार, 1 मई 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 83 - False Teachings About Receiving The Holy Spirit (2) / मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 83 - पवित्र आत्मा प्राप्त करने के विषय गलत शिक्षाएं (2)

 

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 83 

Click Here for the English Translation

पवित्र आत्मा प्राप्त करने के विषय गलत शिक्षाएं (2)

हम ने 2 कुरिन्थियों 11:4 से देखा है कि शैतान मुख्यतः तीन विषयों के बारे में भ्रामक शिक्षाएं और गलत सिद्धान्त फैलाता और सिखाता है। ये तीन विषय हैं, प्रभु यीशु मसीह, परमेश्वर पवित्र आत्मा, और सुसमाचार। पिछले कुछ लेखों में हम ने शैतान द्वारा फैलाई जाने वाली प्रभु यीशु से सम्बन्धित गलत शिक्षाओं के बारे में देखा था। पिछले लेख में हमने इस पद में दिए गए दूसरे विषय, पवित्र आत्मा, के बारे में शैतान द्वारा फैलाई जाने वाली गलत धारणाओं और शिक्षाओं के बारे में देखना आरम्भ किया है। आज हम बाइबल में परमेश्वर पवित्र आत्मा के बारे में बाइबल में दी गई बातों के आधार पर, पवित्र आत्मा के बार में फैलाई जाने वाली गलत धारणाओं और शिक्षाओं के बारे में आग देखेंगे।

प्रभु यीशु ने अपने क्रूस पर चढ़ाए जाने से पहले अपने शिष्यों को आश्वस्त किया था कि उन्हें पवित्र आत्मा एक सहायक के रूप में दिया जाएगा (यूहन्ना 14:16, 26), और परमेश्वर पवित्र आत्मा प्रभु की ओर से सहायक के रूप में प्रत्येक वास्तव में उद्धार पाए हुए मसीही विश्वासी को दिया जाता है। किन्तु प्रभु की इस आशीष को ये गलत शिक्षा फैलाने और सिखाने वाले लोग मनुष्यों द्वारा नियंत्रित और निर्देशित करने का प्रयास करते हैं। परमेश्वर के वचन बाइबल की स्पष्ट शिक्षाओं के विरुद्ध, उनकी एक मुख्य गलत शिक्षा है कि मसीही विश्वासियों को पवित्र आत्मा उद्धार पाते ही नहीं मिलता है, वरन उसके लिए प्रतीक्षा, प्रार्थनाएं और प्रयास करने पड़ते हैं। और फिर ये झूठे प्रेरित और शिक्षक अपने उन प्रयासों, प्रार्थनाओं, विधियों को बताते हैं, जो उनके अनुसार पवित्र आत्मा प्राप्त करने के लिए आवश्यक हैं, और बाइबल के हवालों को संदर्भ से बाहर दुरुपयोग करके, अपनी बात को सही ठहराने के प्रयास करते हैं। साथ ही पवित्र आत्मा पाने के लिए प्रतीक्षा करने के लिए वे प्रेरितों 1:4-8 का भी हवाला देते हैं, इस हवाले का संदर्भ के बाहर दुरुपयोग करते हैं।

प्रेरितों 1:4-8 में प्रभु यीशु ने अपने स्वर्ग पर उठाए जाने से पहले शिष्यों को आज्ञा दी कि वे यरूशलेम को न छोड़ें, वरन वहीं बने रहकर परमेश्वर पिता द्वारा जो प्रतिज्ञा दी गई है, और जिसकी चर्चा प्रभु यीशु ने पहले उन से की है, उसकी प्रतीक्षा करते रहें – यह प्रतिज्ञा स्पष्ट शब्दों में इससे अगले पद, पद 5 में, तथा पद 8 में बताई गई है। पद 5 और 8 से यह स्पष्ट है कि प्रभु शिष्यों से जिस प्रतिज्ञा के पूरे होने की प्रतीक्षा करने को कह रहा था, वह शिष्यों के द्वारा पवित्र आत्मा प्राप्त करना था।

यहाँ दो बातों पर ध्यान देना आवश्यक है:

पहली बात, शिष्यों को सेवकाई पर निकलने से पहले, प्रतिज्ञा के पूरा होने तक प्रतीक्षा करनी थी, सेवकाई पर जाने के लिए परमेश्वर के सही समय और उसकी सामर्थ्य मिलने का इंतजार करना था। किन्तु प्रभु ने उन्हें यह नहीं कहा कि उस प्रतीक्षा के समय के दौरान उन्हें कुछ विशेष करते रहने होगा जिसे करने के द्वारा ही फिर उन्हें पवित्र आत्मा दिया जाएगा; या उनके परमेश्वर से विशेष रीति से मांगने से, आग्रह करने या गिड़गिड़ाने से, अथवा कोई अन्य विशेष प्रयास करने के परिणामस्वरूप फिर परमेश्वर उन्हें पवित्र आत्मा देगा, जैसे कि आज बहुत से लोग और डिनॉमिनेशन सिखाते हैं, करने के लिए बल देते हैं, विशेष सभाएं रखते हैं। पवित्र आत्मा प्राप्त होने की प्रतिज्ञा का पूरा किया जाना परमेश्वर के द्वारा, उसके समय और उसके तरीके से होना था, न कि इन शिष्यों के किसी विशेष रीति से मांगने या कोई विशेष कार्य अथवा प्रयास करने से होना था।

बाइबल के गलत अर्थ निकालने और अनुचित शिक्षा देने का सबसे प्रमुख और सामान्य कारण है किसी बात या वाक्य को संदर्भ से बाहर लेकर, और उस से संबंधित किसी संक्षिप्त वाक्यांश के आधार पर, अपनी ही समझ के अनुसार एक सिद्धांत (doctrine) खड़ा कर लेना, उसे सिखाने लग जाना। प्रभु की कही इस बात के आधार पर भी ऐसे ही यह गलत शिक्षा दी जाती है कि पवित्र आत्मा प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षा करना और प्रयास करना आवश्यक है।

इस विषय पर यह ध्यान देने योग्य एक बहुत महत्वपूर्ण तथ्य है कि सम्पूर्ण नए नियम में फिर कहीं यह प्रतीक्षा करना न तो सिखाया गया है, और ना इस बात के लिए कभी किसी को कोई उलाहना दिया गया है कि उन्होंने प्रतीक्षा अथवा प्रयास क्यों नहीं किया, और न ही नए मसीही विश्वासियों या नई स्थापित विश्वासी मण्डलियों को यह निर्देश अथवा शिक्षा दी गई कि वे पवित्र आत्मा प्राप्त करने के लिए कुछ विशेष करें। इसी तरह से सम्पूर्ण नए नियम में न ही कभी किसी में विश्वास अथवा सामर्थ्य में दुर्बल विश्वासी को कहा अथवा सिखाया गया कि अपनी इस कमी के लिए कुछ विशेष प्रयास अथवा प्रतीक्षा कर के वह पवित्र आत्मा को प्राप्त करे, और फिर उससे प्रभु की सेवकाई के लिए सामर्थी बनें। वरन अन्य सभी स्थानों पर यही बताया और सिखाया गया है कि पवित्र आत्मा प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करते ही, तुरंत ही दे दिया जाता है। यह बात बाइबल के इन पदों से स्पष्ट हो जाती है:

* प्रेरितों 10:44; 11:15, 17 – विश्वास करने के साथ ही

* प्रेरितों 19:2 – विश्वास करते समय

* इफिसियों 1:13-14 – विश्वास करते ही छाप लगी

* गलातियों 3:2 – विश्वास के समाचार से

* तीतुस 3:5 – नए जन्म का स्नान और पवित्र आत्मा द्वारा नया बनाया जाना, एक साथ ही और एक ही बात - उद्धार, अर्थात नया-जन्म पाने के लिए लिखे गए हैं।

प्रेरितों 1:5-8 में प्रभु द्वारा अपने शिष्यों को पवित्र आत्मा प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षा करने से सम्बन्धित इस पहली महत्वपूर्ण बात को देखने के बाद, यहाँ दी गई दूसरी महत्वपूर्ण बात को हम अगले लेख में देखेंगे और समझेंगे। 

यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 83

English Translation

False Teachings About Receiving The Holy Spirit (2)


We have seen from 2 Corinthians 11:4 that Satan spreads his false doctrines and deceptive teachings mainly about three topics. These three topics are, the Lord Jesus Christ, God the Holy Spirit, and the Gospel. In the recent preceding articles, we have seen about the wrong teachings that Satan spreads about the Lord Jesus. In the previous article, we had begun to see the false concepts and wrong teachings that Satan spreads about the second topic, the Holy Spirit. Today we will see some more False concepts and wrong teachings spread by Satan, and consider them on the basis of what is given in God's Word the Bible about God the Holy Spirit.


The Lord Jesus had assured His disciples before His crucifixion that the Holy Spirit will be given to them as their Helper (John 14:16, 26), and the Holy Spirit is given by the Lord God to every truly Born-Again Christian Believer. But these preachers and teachers of wrong things, try to control and manipulate this blessing from God by men. Contrary to the clear and unambiguous teachings of the Bible, one of the main false teachings of these deceptive people is that the Holy Spirit is not received at the time of salvation, but one has to ‘tarry’, pray, and make efforts to receive it. Then these false teachers and preachers tell their own contrived methods involving waiting, efforts, and prayers, which according to them are necessary to receive the Holy Spirit. They try to justify it all by taking portions of God’s Word out of their context, then misinterpret and misuse them to justify their wrong teachings. To justify their notion of “tarrying” they misquote and misuse Acts 1:4-8, taking it out of its context. Let us look at it in its context.


In Acts 1:4-8 the Lord Jesus gave an instruction to His disciples that they should not leave Jerusalem, but remain there, wait for the promise of the Lord God, about which the Lord Jesus had talked to them earlier, and wait for this promise to be fulfilled. After this, what this promise is, has been made very clear in the subsequent verses 5 and 8, that it is the disciple’s receiving the Holy Spirit.


There are two very important things to take note of over here:


Firstly, the disciples, before going out to preach the gospel had to wait for the promise to be fulfilled, had to wait for God’s time and God's power to proceed for their ministry. But the Lord never said to them that while they were waiting, they will have to do something special, or persistently plead for being given the Holy Spirit before God, or make some special efforts so that because of those efforts or pleadings God will grant them the Holy Spirit, as many denominations and people preach and teach, and for this they organize special meetings too, and emphasize on the necessity of all these things. The giving of the Holy Spirit was to be in God’s time and by God’s method, not by anything, any special efforts or prayers and pleadings that these disciples would do.


The most common and important cause of misinterpreting and deriving wrong teachings from the Bible is using some word, or phrase, or sentence, or passage out of its context, and then based on that limited portion of God’s Word, build up a doctrine and start preaching and teaching it. This misuse of God’s Word is the basis of preaching and teaching this false doctrine that one has to wait, pray, and make special efforts to receive the Holy Spirit.


A very important point to ponder over about this doctrine is that in the whole of the New Testament, never again has this concept of “tarrying” or waiting and pleading ever been stated or taught. Also, nowhere in the New Testament, amongst the newly formed Churches and new-comers to the faith in Christ, has anyone ever been admonished that they should have waited and pleaded before God to receive the Holy Spirit, or has ever again been advised to wait. Similarly, in the whole of the New Testament neither has anyone weak in faith and struggling in his ministry ever been advised to make some special efforts to obtain the Holy Spirit and be empowered to carry on in the ministry. Rather, at many places it has been taught and told that the Holy Spirit is given by the Lord the moment one comes to faith in the Lord, is Born Again. This becomes clear on considering the following verses:


* Acts 10:44; 11:15, 17 - on believing and coming into faith


* Acts 19:2 - on believing


* Ephesians 1:13-14 - sealed by the Holy Spirit on being saved


* Galatians 3:2 - By the hearing of faith


* Titus 3:5 - “the washing of regeneration and renewing of the Holy Spirit” have been mentioned together for the same thing - salvation i.e., being Born-Again.


Having seen the first important thing given in Acts 1:5-8 about receiving the Holy Spirit, said by the Lord to His disciples, we will look at and understand about the second important thing in the next article.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language