ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

रविवार, 23 जून 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 109

 

Click Here for the English Translation


आरम्भिक बातें – 70

मरे हुओं का जी उठना – 5


प्रभु यीशु का पुनरुत्थान – प्रमाणित (3)

 

हम प्रभु यीशु के मृतकों में से जिलाए जाने के तात्पर्यों को, इब्रानियों 6:1-2 में दी गई छः आरंभिक बातों में से पाँचवीं, “मरे हुओं का जी उठना” के संदर्भ में सीख रहे हैं। हम देख चुके हैं कि प्रभु का जिलाया जाना भविष्यवाणी किया हुआ था, वर्तमान में हम देख रहे हैं कि वह एक प्रमाणित घटना है, और इस के बाद हम देखेंगे कि यह परमेश्वर की सामर्थ्य है। प्रभु यीशु का पुनरुत्थान प्रत्येक नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी का पुनरुत्थान होने का भी निश्चय, तथा मसीही विश्वास की धुरी भी है। प्रभु यीशु के पुनरुत्थान के बिना मसीही विश्वास का कोई आधार नहीं है। इसीलिए उस पर अविश्वास या सन्देह उत्पन्न करने के लिए शैतान ने उस के विरुद्ध इतनी सारी झूठी कहानियाँ फैला रखीं हैं। पिछले दो लेखों में हमने इन फैलाई गई मन-गढ़न्त कहानियों के बारे में देखा था कि कैसे वे उन से सम्बन्धित बाइबल के तथ्यों के सामने टिक नहीं पाती हैं। प्रभु यीशु के मृतकों में से जी उठने की पुष्टि न केवल परमेश्वर के वचन बाइबल से होती है, वरन बाइबल के बाहर के कुछ ऐतिहासिक लेखों से, तथा बाइबल के बाहर के कुछ अन्य तथ्यों से भी होती है। आज हम बाइबल के बाहर के  कुछ ऐतिहासिक लेखों के बारे में देखेंगे जो प्रभु के पुनरुत्थान की पुष्टि करते हैं:

·        जोसिफस (37-100 ईस्वी), एक यहूदी इतिहासकार था, जिसने अपने लेख “Jewish Antiquities” में लिखा है कि “अब इस समय के लगभग यीशु, जो एक ज्ञानी मनुष्य था, यदि उसे मनुष्य कहना उचित है तो, क्योंकि वह अद्भुत कार्यों का करने वाला था, उन का शिक्षक था जो सत्य को सहर्ष ग्रहण करते हैं। उस की ओर बहुत से यहूदी और अन्यजाति आकर्षित हुए। वह मसीह था। और जब पिलातुस ने, हमारे प्रधान लोगों के कहने से उस क्रूस पर मारे जाने के लिए दे दिया, तो उस से प्रेम करने वालों ने उसे छोड़ नहीं दिया; क्योंकि वह तीसरे दिन फिर से उन के सामने जीवित प्रकट हुआ, जैसा कि ईश्वरीय भविष्यद्वक्ताओं ने उस के बारे में इन तथा और दस हज़ार बातों की भविष्यवाणियाँ की थीं। और उस के नाम से मसीही कहलाए गए लोगों का समूह आज भी मिटा नहीं है।”

·        छोटा प्लिनी (61-113 ईस्वी), प्राचीन रोम में एक वकील, लेखक, और एक न्यायाधीश था। उस ने 111 ईस्वी, में सम्राट ट्राजन को लिखे अपने एक पत्र में मसीहियों के, इतवार की प्रातः यीशु के मरे हों में से जी उठने की याद में, एकत्रित होने का वर्णन किया। उस ने लिखा कि “मैं कभी भी मसीहियों की जाँच किए जाने के समय उपस्थित नहीं रहा हूँ। इसलिए मुझे उन्हें दिए जाने वाले दण्ड के बारे में पता नहीं है कि वह किस प्रकार का और कितना घोर होता है, न ही मुझे यह पता है कि उन के विरुद्ध जाँच किए जाने का क्या आधार होता है और वह कितना लागू किया जाना चाहिए...।उन्होंने यह भी कहा है कि उनके दोष का कुल योग यही है कि वे एक नियमित रीति से एक निर्धारित दिन (यीशु की जिलाए जाने की याद में इतवार), प्रातः भोर से पहले एकत्रित होते हैं, कि वे मसीह को आदर देने के लिए एक से दूसरे को कुछ पद बोलें, जैसे किसी देवता के लिए बोल रहे हों।”

·        गायस सूतोनियुस (70-160 ईस्वी) एक रोमी इतिहासकार था जिस ने रोमी साम्राज्य के आरम्भिक समय में लेख लिखे थे। उस ने सम्राट नीरो की जीवनी “वीटा नीरो” में मसीहियों पर सताव का उल्लेख किया है, और अप्रत्यक्ष रूप में पुनरुत्थान का संदर्भ दिया है: “मसीहियों को ताड़ना दी जाती थी, वे मनुष्यों की ऐसी श्रेणी थे जो एक नए और नुकसान पहुंचाने वाले अन्धविश्वास [पुनरुत्थान] को मानते थे”।

अगले लेख में हम कुछ और तथ्यों और तर्कों पर विचार करेंगे जो प्रभु यीशु के पुनरुत्थान की पुष्टि करते हैं ।

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************

English Translation


The Elementary Principles – 70

Resurrection of the Dead – 5


Lord Jesus’s Resurrection – Proven (3)

 

We are learning the implications of the resurrection of the Lord Jesus, in context of the fifth elementary principle, “Resurrection of the Dead” given in Hebrews 6:1-2. We have seen that the Lord’s resurrection was a prophesied event, we are now considering that it is a proven event, and then we will be taking up that it is the power of God. The resurrection of the Lord guarantees the resurrection of the truly Born-Again Christian Believers, and is the pivotal event for the Christian Faith. Without the resurrection of the Lord, there is no basis for the Christian Faith; hence Satan has spread so many false stories to try to disprove or create doubts about the fact of the Lord’s resurrection. In the previous two articles we have considered the various concocted stories that have been spread around and how they do not stand up to the Biblical facts pertaining to them. The resurrection of the Lord Jesus is not just affirmed by God’s Word the Bible, but it is also affirmed by extra-Biblical historical accounts and some other non-Biblical facts. Today we will look at the extra-Biblical historical accounts that affirm the Lord’s resurrection:

  • Josephus (AD 37-100), was a Jewish historian, he has written in his “Jewish Antiquities” that “Now there was about this time Jesus, a wise man, if it be lawful to call him a man; for he was a doer of wonderful works, a teacher of such men as receive the truth with pleasure. He drew over to him both many of the Jews and many of the Gentiles. He was [the] Christ. And when Pilate, at the suggestion of the principal men among us, had condemned him to the cross, those that loved him at the first did not forsake him; for he appeared to them alive again the third day, as the divine prophets had foretold these and ten thousand other wonderful things concerning him. And the tribe of Christians, so named from him, are not extinct at this day.”

  • Pliny the Younger (AD 61-113), a lawyer, author, and Magistrate in Ancient Rome, in his letter written to the Roman Emperor Trajan in AD 111, described early Christian gatherings on Sunday mornings, in memory of Jesus’s resurrection. He wrote: “I have never been present at an examination of Christians. Consequently, I do not know the nature of the extent of the punishments usually meted out to them, nor the grounds for starting an investigation and how far it should be pressed…They also declared that the sum total of their guilt or error amounted to no more than this: they had met regularly before dawn on a fixed day [Sunday in remembrance of Jesus’ resurrection] to chant verses alternately amongst themselves in honor of Christ as if to a god.”

  • Gaius Suetonius (AD 70-160) was a Roman historian who wrote during the early Imperial times of the Roman Empire. In his biography of Emperor Nero, “Vita Nero,” Suetonius mentions the persecution of Christians by indirectly referring to the resurrection: “Punishment was inflicted on the Christians, a class of men given to a new and mischievous superstition [the resurrection].”

In the next article we will take up some more facts and arguments that affirm the resurrection of the Lord Jesus. 

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

शनिवार, 22 जून 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 108

 

Click Here for the English Translation


आरम्भिक बातें – 69

मरे हुओं का जी उठना – 4


प्रभु यीशु का पुनरुत्थान – प्रमाणित (2)

 

इब्रानियों 6:1-2 में दी गई आरंभिक बातों में से पाँचवीं, मरे हुओं का जी उठना, उन सभी  मसीही विश्वासियों के लिए जिन्होंने वास्तव में नया-जन्म पाया है, इसी लिए एक निर्धारित तथ्य है, क्योंकि प्रभु यीशु मरे हुओं में से जी उठा है। प्रभु यीशु मसीह का मृतकों में से जी उठना, मसीही विश्वास की धुरी है; यदि प्रभु यीशु मरे हुओं में से जिलाया नहीं गया तो फिर उस के अनुयायियों के जिलाए जाने और अनन्त काल तक उस के साथ स्वर्ग में रहने का भी कोई आश्वासन नहीं है। क्योंकि प्रभु का पुनरुत्थान मसीही विश्वास तथा सुसमाचार के लिए परम-महत्व की घटना है, इस लिए मसीही विश्वासियों को उस के बारे में सीखना और उस के अभिप्रायों को समझना अनिवार्य है। वर्तमान में हम प्रभु के पुनरुत्थान के तात्पर्यों पर तीन शीर्षकों के अन्तर्गत विचार कर रहे हैं: यह भविष्यवाणी किया हुआ है; यह प्रमाणित है; और यह परमेश्वर की सामर्थ्य है। मसीही विश्वास के लिए प्रभु के पुनरुत्थान के केन्द्रीय महत्व का होने के कारण, शैतान ने प्रभु के जी उठने के दिन और समय से ही उस के बारे में झूठी कहानियाँ फैलाना आरम्भ कर दिया था, कि किसी तरह से लोगों में इस बात के सही और सत्य होने के प्रति अविश्वास या सन्देह उत्पन्न करे। पिछले लेख में हम ने शैतान द्वारा, अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए फैलाई गई कुछ झूठी कहानियों के बारे में देखा था; आज भी हम इसी बात को ज़ारी रखेंगे, और उस के द्वारा प्रभु यीशु के जी उठने को गलत दिखाने के उद्देश्य से फैलाई गई कुछ अन्य झूठी कहानियों के बारे में देखेंगे।

·                  एक कहानी यह भी कही जाती है कि प्रभु यीशु मसीह को क्रूस पर नहीं चढ़ाया गया, वरन उसके स्थान पर उसके जैसा दिखने वाला कोई व्यक्ति चढ़ा दिया गया। किन्तु ध्यान कीजिए कि जिसे यहूदियों ने पूरे लश्कर के साथ जाकर पकड़ा; सारी रात से एक से दूसरी कचहरी में घसीटते रहे, मारते-पीटते रहे, यदि वह यीशु नहीं था, तो फिर उसे दिन चढ़े छोड़ क्यों नहीं दिया गया? रोमी अधिकारी पिलातुस ने भी यीशु को जाँचा, पहचाना कि वह निर्दोष है, उसे छोड़ने के भरसक प्रयास किए, अन्ततः फिर कोड़े लगाने के लिए और क्रूस पर चढ़ाने के लिए अपने सैनिकों को सौंप दिया। और यदि उन्होंने वास्तव में प्रभु यीशु ही को पकड़ा था, तो फिर प्रभु उनके हाथों से कब और कैसे बच निकला? और जिस व्यक्ति को उसके स्थान पर क्रूस पर चढ़ाया गया, वह व्यक्ति अकारण ही क्यों चुपचाप यह सब कुछ सहता रहा, और फिर क्रूस पर भी चढ़ गया? और फिर क्रूस पर से कहे गए सात वचनों के साथ कैसे इस बात का तालमेल बैठा सकते हैं, यदि प्रभु वहाँ था यही नहीं? और ये सात वचन कोई साधारण वचन नहीं है, वरन चकित कर देने वाले हैं  – प्रभु द्वारा अपने सताने वालों को क्षमा करना, वहाँ उपस्थित यूहन्ना को अपनी माता को सौंपना, साथ टंगे हुए डाकू को क्षमा और स्वर्ग का आश्वासन देना, वचन में लिखी उस के विषय की भविष्यवाणियों पर ध्यान करके उन्हें पूरा करना, परमेश्वर को पिता कहना, आदि बातें कोई साधारण मनुष्य कैसे कह सकता या पूरा कर सकता था? साथ ही यीशु की माता मरियम और प्रभु का शिष्य यूहन्ना वहाँ थे, सब देख रहे थे, वे कैसे धोखा खा सकते थे? प्रभु यीशु ने अपनी माँ को यूहन्ना के हाथों में सौंपा था, यही क्रूस पर यीशु ही के होने की पुष्टि करता है (यूहन्ना 19:25-27)। 

·                  कुछ अन्य कहते हैं कि प्रभु मरा नहीं था, केवल बेहोश हुआ था, फिर कब्र में ठण्डे में विश्राम करने के बाद वह होश में आया, और कब्र में से बाहर आ गया। विचार कीजिए, जिस बेरहमी से प्रभु को क्रूस पर चढ़ाने से पहले उसे मारा-पीटा गया था, उसके शरीर में अपना क्रूस उठाकर पूरे रास्ते चलने की सामर्थ्य भी शेष नहीं रही थी, फिर हाथों-पैरों में कील ठोंके गए, छाती में भाला मारा गया (यूहन्ना 19:34), और सैनिकों ने पुष्टि की, कि वह मर गया है, इसलिए उसकी टांगें नहीं तोड़ीं (यूहन्ना 19:32-33) – इन सभी प्रमाणों के होते हुए, यह कैसे मान लिया जाए कि यीशु मरा नहीं था, केवल बेहोश हुआ था? प्रकट है कि यह कहानी पूर्णतः निराधार है। और फिर तीन दिन कब्र में लहूलुहान और बिना भोजन या पानी के पड़े रहने के बाद किस मनुष्य के शरीर में यह शक्ति बचेगी कि वह 50 सेर मसालों के लेप और लपेटे हुए कपड़े (यूहन्ना 19:39-40) को खोल कर, अपने कीलों से छेदे हुए हाथों और पैरों तथा बेधी हुई छाती के साथ कब्र के मुँह पर लुढ़काए गए भारी पत्थर को हटा कर बाहर आ जाए, पहरेदारों को भी भगा दे, और चलकर वहाँ से चला जाए। 

·                  एक अन्य कहानी है कि शिष्यों ने अपनी मनःस्थिति के कारण, प्रभु की आत्मा को देखा था न कि उसके जी उठे शरीर को। प्रभु ने स्वयं ही इस धारणा का खण्डन प्रदान किया – लूका 24:38-43; और थोमा को भी आमंत्रित किया कि वह अपनी रखी गई शर्त के अनुसार उसके घावों को छू कर देख ले (यूहन्ना 20:26-27)। और प्रभु चालीस दिन तक अलग-अलग लोगों को अलग-अलग स्थानों पर दिखाई देता रहा, उनके साथ बात करता रहा; एक साथ पाँच सौ से अधिक शिष्यों को भी दिखाई दिया (1 कुरिन्थियों 15:5-8) – क्या सभी एक ही भ्रम के शिकार थे; और इस भ्रम के कारण अपनी जान पर भी खेलकर प्रचार करने से नहीं रुके? क्या एक भ्रम के लिए वे शिष्य अपने उस अनुभव के बाद उस के लिए दुःख उठाने और मारे जाने को भी तैयार हो गए। जिस ने प्रभु का अनुभव कर लिया है, वह उससे पलट नहीं सकता है। 

जब हम प्रभु यीशु की मृत्यु और पुनरुत्थान का इनकार करने के प्रयासों पर विचार करते हैं, और पवित्र शास्त्र के तथ्यों के आधार पर उन मन-गढ़न्त कहानियों का विश्लेषण करते हैं, तो यह प्रकट हो जाता है कि बाइबल के तथ्यों के सामने कोई भी कहानी खड़ी नहीं रह सकती है। अगले लेख में हम बाइबल से बाहर की कुछ बातों को देखेंगे जो प्रभु यीशु के पुनरुत्थान की पुष्टि करती हैं।

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************

English Translation


The Elementary Principles – 69

Resurrection of the Dead – 4


Lord Jesus’s Resurrection – Proven (2)

 

The resurrection of the dead, the fifth of the six elementary principles given in Hebrews 6:1-2, is assured for those Christian Believers who truly are Born-Again, because of the resurrection of the Lord Jesus from the dead. The Lord Jesus’s resurrection is the pivotal event for the Christian Faith; if the Lord Jesus did not rise from the dead, then there is no assurance for His followers of rising from the dead and being with Him in heaven for eternity. Since the resurrection of the Lord is of paramount importance for the Christian Faith and gospel, therefore, the Christian Believers must learn and understand it and its implications well. We are presently considering the implications of the Lord’s resurrection under three headings: that it was prophesied; it is proven; and it is the power of God. Of these three, we had seen the first one, and presently are considering the second, i.e., it is a well-established and proven event. Because of its crucial importance for the Christian Faith, Satan, from the very day and time of the Lord’s resurrection, started spreading false stories about it, to try to negate it and create doubts in people’s hearts about its veracity. In the last article we had seen some of the false stories planted by Satan to achieve his purposes; today we will continue with the same theme and see some other false stories that he has spread around to try and falsify the fact of the Lord’s resurrection.

·        Another story that is told is that the Lord Jesus was not crucified, but in His place, someone else of a similar appearance was crucified. Think it over, He whom the Jews had gone and caught with a large armed contingent, then dragged Him from one court to another throughout the night, had Him severely beaten up, if he wasn’t Jesus, then why did they not release Him and let Him go at daybreak? The Roman Governor Pilate also examined Lord Jesus, talked with Him, realized that He was innocent, and tried his utmost to have him released, but in vain, and so eventually had Him scourged and handed Him over to the Jews to be crucified. On the other hand, if they had actually caught Lord Jesus, then when and how could Jesus escape out of their hands? Moreover, the person who was crucified in His place, why would he, being innocent, silently, without any protest, suffer all this and let himself be crucified? How can they reconcile Jesus’s seven Words from the Cross with His not even being there; and the seven Words are not ordinary statements but astounding ones - forgiving His enemies tormenting Him, handing over His mother to His disciple John present there, assuring the thief crucified with Him of forgiveness and salvation, fulfilling the prophecies about Him written in the Scriptures, addressing God as Father, etc. are things that no mere mortal can say or fulfill! Moreover, Jesus’s mother Mary and His disciple John were there, witnessing everything, how could they be deceived about it? That the Lord Jesus handed over His mother to John from the cross (John 19:25-27) by itself proves that the one crucified was the Lord Jesus Himself.

·        Some others say that the Lord Jesus did not die on the cross, but only became unconscious; later in the cool of the tomb, He regained consciousness, and then walked out of the tomb. Just think it over, before being crucified he was severely beaten up and then scourged, He did not even have the strength to carry His cross all the way; He was then nailed to the cross with the nails through His hands and feet, and His chest was pierced with a spear (John 19:34), then the soldiers also confirmed that He had died, therefore, they did not break His legs (John 19:32-33) - having so many proofs and affirmation, how can it be accepted that Jesus never died, he only became unconscious? It is quite evident that this is a baseless, concocted story. Moreover, how can a man lying for three days in the tomb, bleeding from the wounds, without any food or water, and without any help, have the ability and strength to unwrap and extricate himself from the cloth he was wrapped in along with 100 pounds of mixture of myrrh and aloes, using his hands pierced with nails, then walk out on feet pierced with nails, and push open the stone that had been placed over the mouth of the grave with the pierced hands, side, and feet, chase away the guards at the grave, and just walk away?

·        Another concocted story is that the disciples, because of their terrified mental condition, only imagined that they saw the Lord Jesus, or maybe His spirit or ghost but not His resurrected body. The Lord Jesus Himself provided the against this false notion in Luke 24:38-43, and also invited Thomas to examine Him and His wounds as he had wanted to do, and settle his doubts (John 20:26-27). The Lord, after His resurrection, appeared to different people at different times and at different places, talked with them, and once appeared to more than five hundred disciples at one time (1 Corinthians 15:5-8) - were all of these under the same delusion? If they were under a delusion, would they have been able to jeopardize their lives to preach the gospel the way they did; and were willing to even die for it? The person who has experienced the Lord Jesus personally, can never turn away from his experience, never deny it.

When we consider the attempts to deny the death and resurrection of the Lord Jesus, and analyze the concocted stories in light of the Scriptural evidence, it becomes clear that none of the stories can stand up to the Biblical facts. In the next article we will consider some extra-Biblical facts in support of the resurrection of the Lord Jesus.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

शुक्रवार, 21 जून 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 107

 

Click Here for the English Translation

आरम्भिक बातें – 68


मरे हुओं का जी उठना – 3

प्रभु यीशु का पुनरुत्थान – प्रमाणित (1)

 

इब्रानियों 6:1-2 में दी गई छः आरंभिक बातों में से हम अब पाँचवीं, “मरे हुओं का जी उठना” पर अध्ययन कर रहे हैं। हम ने देखा है कि परमेश्वर की सन्तानों को जिस जिलाए जाने की प्रतिज्ञा दी गई है, वह प्रभु यीशु मसीह के मृतकों में से जिलाए जाने पर आधारित है; और प्रभु यीशु का जिलाया जाना मसीही विश्वास की धुरी है। यदि प्रभु यीशु मसीह ने कलवरी के क्रूस पर समस्त मानव जाति के पापों के लिए अपने प्राणों का बलिदान न दिया होता, यदि वह गाड़ा गया और फिर जी उठा न होता, तो फिर मसीहियत में ऐसा कुछ भी नहीं है जो उसे सँसार के अन्य किसी भी धार्मिक विश्वास या प्रचलन से अलग करे। इस लिए मसीही विश्वासियों के लिए प्रभु यीशु के पुनरुत्थान के अर्थ और अभिप्रायों को जानना और सीखना बहुत महत्वपूर्ण है, और हम इन्हें तीन शीर्षकों के अन्तर्गत देख रहे हैं। पिछले लेख में हम ने पहले अभिप्राय को देखा था कि प्रभु यीशु का पुनरुत्थान पवित्र शास्त्र में, प्रभु यीशु के जन्म से सैकड़ों और हजारों वर्ष पहले से भविष्यवाणी की हुई बात है। आज से हम दूसरे अभिप्राय को देखना आरम्भ करेंगे कि प्रभु यीशु का पुनरुत्थान एक प्रमाणित घटना है।

प्रभु यीशु का मृतकों में से जिलाया जाना कोई मन-गढ़न्त कहानी नहीं है। क्योंकि प्रभु यीशु का मृतकों में से जिलाया जाना मसीही विश्वास का केंद्र, उस का आधार है, इसी लिए, प्रभु यीशु के पुनरुत्थान को नकारने या बिगाड़ने के लिए उस से सम्बन्धित बहुत सारी गलत शिक्षाएँ और झूठी बातें प्रचार की जाती हैं, सिखाई जाती हैं। प्रभु यीशु मसीह की कलीसिया के आरंभ के साथ ही प्रभु यीशु के पुनरुत्थान की वास्तविकता पर हमले होने, उसका इनकार करने के प्रयास आरंभ हो गए थे। पुनरुत्थान को झुठलाने के शैतान के ये प्रयास दिखाते हैं कि यह तथ्य उसके तथा उसके राज्य के लिए कितना खतरनाक और घातक है। प्रभु के पुनरुत्थान से संबंधित सामान्यतः देखी और कही जाने वाली गलत शिक्षाएं हैं:

·                  पुनरुत्थान को झूठा ठहराने का पहला प्रयास तो पुनरुत्थान के दिन ही किया गया था – मत्ती 28:11-15 – लोगों में यह बात फैला दी गई कि प्रभु जी नहीं उठा, वरन उसकी लोथ उसके चेलों ने चुरा ली – किन्तु कोई भी, कभी भी, उन भयभीत और प्रभु को छोड़ कर भागे हुए, अपनी जान बचाकर लोगों से छुपे हुए शिष्यों के पास से उस लोथ को निकलवाकर, नहीं ला सका, और कुछ ही दिन के बाद उन शिष्यों के द्वारा किए जा रहे प्रभु के पुनरुत्थान के प्रचार को आज तक भी झूठ प्रमाणित नहीं कर सका। यदि लोथ को निकलवा कर दिखा दिया जाता तो तुरन्त ही पुनरुत्थान की बात झूठी प्रमाणित हो जाती; किन्तु ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि दिखाए जाने के लिए कोई लोथ थी ही नहीं।

·                  प्रभु की लोथ चुराने से संबंधित कुछ अन्य कहानियाँ यह भी हैं:

o        अरिमतिया के यूसुफ ने, जिसने निकुदेमुस के साथ मिल कर प्रभु यीशु को दफनाया था (यूहन्ना 19:38-42), बाद में उसी ने प्रभु को किसी और स्थान पर ले जाकर दफना दिया, क्योंकि उस दिन सबत आरंभ होने वाला था, इसलिए उसे दफनाने का कार्य शीघ्रता से करना पड़ा था। इसीलिए जहाँ यीशु को पहले दफनाया गया, वह कब्र खाली पाई गई। किन्तु, यूसुफ क्योंकि एक गुप्त शिष्य था, इसलिए उस ने बाद में, बिना अन्य शिष्यों को बताए, गाड़े जाने के स्थान को बदल दिया। उसके द्वारा बिना अन्य शिष्यों को इसके विषय बताए, किसी और स्थान पर ले जाकर दफनाना उचित नहीं लगता है; और ऐसा करने से या करने पर उसे गुप्त रखने से क्या लाभ होने वाला था? और फिर यदि वे जानते थे कि यीशु जी नहीं उठा है तो फिर शिष्यों में इतनी हिम्मत कैसे आ गई कि वे हर सताव और दुःख सहते हुए भी प्रभु के पुनरुत्थान और सुसमाचार का प्रचार करने से रोके नहीं जा सके?

o        रोमियों ने लोथ ले जाकर कहीं और दफना दी – ध्यान कीजिए कि पिलातुस ने यीशु के निर्दोष होने पर भी उसको इसलिए क्रूस पर चढ़ाए जाने दिया क्योंकि वह यरूशलेम में शान्ति बनाए रखना चाहता था – यीशु की लोथ को निकालने और इधर से उधर करने से तो यहूदियों में अशान्ति फैलने की सम्भावना अधिक थी।

o        यहूदियों ने ही लोथ निकाल कर कहीं और दफना दी – तो फिर जब शिष्य उसके पुनरुत्थान का प्रचार करने लगे, तो उन्होंने वह लोथ निकालकर क्यों नहीं दिखाई, और उन के प्रचार का अंत कर दिया?

हम अगले लेख में प्रभु यीशु की मृत्यु और पुनरुत्थान पर सन्देह उत्पन्न करने या उसे नकारने के लिए गढ़ी गई कुछ अन्य कहानियों पर विचार करेंगे।

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************

English Translation

The Elementary Principles – 68


Resurrection of the Dead – 3

Lord Jesus’s Resurrection – Proven (1)

 

Of the six elementary principles given in Hebrews 6:1-2, we are now studying about the fifth, i.e., “Resurrection from the Dead.” We have seen that the resurrection promised to God’s Children, the truly Born-Again Christian Believers, is based upon the resurrection of the Lord Jesus Christ from the dead; and the resurrection of the Lord Jesus is the pivotal event of the Christian Faith. If the Lord Jesus had not sacrificed His life for the sins of mankind on the Cross of Calvary, had not been buried, and then risen again from the dead, then there is nothing is Christianity, to set it apart from any other religious belief or system of the world. Therefore, it is important for the Christian Believers to learn about the implications of the Lord’s resurrection, which we are doing under three headings. In the last article we have seen the first implication, that the resurrection of the Lord Jesus was a prophesied event, prophesied in the Scriptures hundreds and thousands of years before the birth of the Lord Jesus. From today we will begin considering the second heading, that the resurrection of the Lord Jesus is a proven event.

The resurrection of Christ is not a concocted story. Since the resurrection of the Lord Jesus is central to the Christian Faith, therefore, many wrong things are preached and propagated about the resurrection of the Lord Jesus, to negate it or to bring doubts into it. From the inception of the Church of the Lord Jesus, attacks and attempts to falsify and discredit the fact of the Lord’s resurrection had started. These satanic attempts at falsifying and disproving the resurrection of the Lord Jesus indicate how detrimental and fatal this fact of the Lord’s resurrection is for the satanic kingdom. Some of the commonly preached wrong teachings about the Lord’s resurrection are:

·        The first attempt of showing the resurrection to be false was made on the very day of the resurrection of the Lord Jesus - Matthew 28:11-15 - it was spread among the people that the Lord did not rise again, rather, His dead body was stolen away by His disciples - but no one could ever bring back and show the dead body of the Lord from those frightened disciples who had abandoned Him and run away for their lives, hidden themselves, and did not have any courage to face the people; but who within a few days started talking and preaching about the resurrection of the Lord, to show that their preaching was false. If the body could have been produced, the resurrection would have been proven false immediately, but it never happened because the dead body was never there; nor has it ever been presented till date!

·        Some more stories about the body being taken away are:

o   Joseph of Arimathea, who along with Nicodemus, had buried the Lord Jesus, later took the body, and buried it at some other location, because on the day of crucifixion he could not do the last rites properly since the Sabbath was about to begin, and so he had done them hurriedly. Therefore, the place where the Lord was first buried was found to be empty. But since Joseph was a ‘secret disciple’ of the Lord, therefore he later changed the burial site without informing the other disciples. But this is hardly an acceptable explanation; why would Joseph not inform the disciples, then or later; and how would keeping this a secret be of any benefit? Moreover, if the disciples knew that their Lord had not risen again from the dead, how did so much courage and commitment come in them, that undaunted by the severe persecution for their faith, they could not keep themselves from preaching the Gospel of the Lord Jesus?

o   The Romans took the body of the Lord and buried it elsewhere - remember, Pilate though well aware that He was innocent allowed Jesus to be crucified because he wanted to maintain peace in Jerusalem - by taking out the buried body of Jesus and moving it elsewhere, the possibility of unrest and protests by the Jews was far more; so why would he allow and risk it?

o   The Jews took the body and buried it at some other place. If so, then when the disciples started to claim and preach the resurrection of the Lord, then why did the Jews not show them where the body was and put an end to their preaching?

We will look up some more concocted stories created to deny or bring doubts about the death and resurrection of the Lord Jesus in the next article.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

गुरुवार, 20 जून 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 106

 

Click Here for the English Translation


आरम्भिक बातें – 67

मरे हुओं का जी उठना – 2

प्रभु यीशु का पुनरुत्थान – भविष्यवाणी हुआ
 
    अब हम इब्रानियों 6:1-2 में दी गई छः में से पाँचवीं आरंभिक बात, “मरे हुओं के जी उठने” पर विचार कर रहे हैं। पिछले लेख में हम ने देखा था कि परमेश्वर ने सभी वास्तव में नया-जन्म पाए हुए मसीही विश्वासियों से प्रतिज्ञा कि है कि वे भी, जिस प्रकार से प्रभु यीशु का पुनरुत्थान हुआ था, उसी तरह से फिर से जिलाए जाएँगे, और फिर अनन्तकाल तक उस के साथ स्वर्ग में रहेंगे। साथ ही, प्रभु यीशु का मृतकों में से जिलाया जाना मसीही विश्वास की धुरी है; और यह एक पुष्टि की हुई और प्रमाणित घटना है। यदि प्रभु यीशु मसीह मरे हुओं में से जी नहीं उठा, तो फिर मसीही विश्वास और उस में दी गई परमेश्वर के साथ स्वर्ग में अनन्त जीवन की प्रतिज्ञा का कोई आधार नहीं है। प्रभु के पुनरुत्थान का महत्व इतना बड़ा है कि परमेश्वर ने उसे न केवल प्रभु यीशु के ईश्वरत्व का, बल्कि उसी के जगत का न्यायी होने का प्रमाण बनाया है (प्रेरितों 17:31)। बाइबल में 1 कुरिन्थियों 15 अध्याय, “पुनरुत्थान का अध्याय” कहलाता है क्योंकि पवित्र आत्मा ने प्रेरित पौलुस के द्वारा पुनरुत्थान से सम्बन्धित बहुत से महत्वपूर्ण तथ्य और अभिप्राय उस में लिखवाए हैं; और हम “मरे हुओं में से जी उठने” के इस अध्ययन में उन बातों को उपयोग करेंगे। इस अध्याय का केन्द्र प्रभु यीशु का पुनरुत्थान है, जिस पर फिर मसीही विश्वासियों को दी गई परमेश्वर की प्रतिज्ञाएँ और आश्वासन आधारित हैं। इस लिए हम प्रभु यीशु के मृतकों में से जिलाए जाने के अभिप्रायों के साथ आरम्भ करेंगे। हम प्रभु के पुनरुत्थान के इन अभिप्रायों को तीन शीर्षकों के अन्तर्गत देखेंगे:
    1.   यह भविष्यवाणी किया हुआ है
    2.   यह पुष्टि हुआ और प्रमाणित किया हुआ है
    3.   यह मृत्यु पर विजय की सामर्थ्य है

    आज हम इन तीन में से पहले अभिप्राय पर विचार करेंगे: यह भविष्यवाणी की हुई घटना है।

    प्रेरित पौलुस ने कुरिन्थुस की मण्डली को लिखी पहली पत्री में, 1 कुरिन्थियों 15:3-4 में लिखा कि प्रभु यीशु मसीह का मारा जाना, गाड़ा जाना, और मृतकों में से जिलाया जाना कोई अनायास या अप्रत्याशित घटना नहीं थी, जिसे बाद में महिमान्वित कर के एक धार्मिक आवरण पहना दिया गया, जैसा कि बहुत सारे सन्देह करने वाले, या वे जो पुनरुत्थान की घटना को झूठा ठहराना चाहते हैं, आरोप लगाते हैं। सभी घटनाएँ, प्रभु यीशु के मारे जाने, गाड़े जाने, और जी उठने से सम्बन्धित सभी बातें पूर्व-निर्धारित थीं, उन सभी की पहले से ही भविष्यवाणी की जा चुकी थी, और उन्हें परमेश्वर द्वारा दिए गए पवित्र शास्त्र में लिखा गया था। मूसा द्वारा दी गयी सम्पूर्ण व्यवस्था, सभी भेंट और बलिदान, मिलाप वाले तम्बू की रचना, सामग्री, और उस में होने वाले कार्य – सभी आने वाले मुक्तिदाता के प्ररूप थे, उस मसीहा के जिसे परमेश्वर मानवजाति को शैतान और पाप के शिकंजे से छुड़ाने के लिए भेजने जा रहा था (इब्रानियों 10:1)।

    दाऊद ने मसीह की भविष्यवाणी से सम्बन्धित अपने एक भजन में प्रभु के जिलाए जाने की भविष्यवाणी करते हुए लिखा है: “क्योंकि तू मेरे प्राण को अधोलोक में न छोड़ेगा, न अपने पवित्र भक्त को सड़ने देगा” (भजन 16:10)।

    स्वयं प्रभु यीशु ने, जब वे जीवित थे और इस्राएल में सेवकाई कर रहे थे, अपनी मृत्यु और पुनरुत्थान के बारे में बताया था। उन्होंने योना नबी के उदाहरण से बताया (मत्ती 12:40); उन्होंने अपने शिष्यों को इसके बारे में सिखाया (मत्ती 17:21-23); और उन के पकड़वाए जाने से थोड़ा समय पहले एक बार फिर अपने शिष्यों को उसके बारे में याद करवाया (मरकुस 14:27-28)। किन्तु शिष्यों तथा प्रभु के साथ रहने वालों को प्रभु की बात याद नहीं रही। सप्ताह के पहले दिन, जो स्त्रियाँ प्रभु की देह पर लेप लगाने के लिए आई थीं, उन्हें कब्र पर स्वर्गदूत ने स्मरण करवाया कि “वह यहां नहीं, परन्तु जी उठा है; स्मरण करो; कि उसने गलील में रहते हुए तुम से कहा था” (लूका 24:6); न ही पतरस और यूहन्ना को यह बात याद रही “वे तो अब तक पवित्र शास्त्र की वह बात न समझते थे, कि उसे मरे हुओं में से जी उठना होगा” (यूहन्ना 20:9); और हम लूका 24:9-11 से देखते हैं कि प्रभु के शिष्य इस बात को मानने के लिए भी तैयार नहीं थे।

    भविष्यवाणी किया हुआ का अर्थ है वह जो पहले से तय और निर्धारित किया गया है; और यह एक बहुत महत्वपूर्ण बात होती है। पवित्र शास्त्र में भविष्यवाणी किया हुआ होने का अर्थ है कि जिस प्रकार से पवित्र शास्त्र का अनन्तकालीन महत्व है (भजन 138:2), और वह सत्य, अपरिवर्तनीय, और अकाट्य है (भजन 119:89, 160) उसी प्रकार से पवित्र शास्त्र में जो कुछ भी लिखा गया है, उस का भी वही महत्व है, वही गुण हैं; और इसीलिए प्रभु के पुनरुत्थान की इस घटना के भी वैसे ही अनन्तकालीन महत्व और तात्पर्य हैं।

    परमेश्वर ने अपने आप को, अपने पवित्र शास्त्र को, और अपने मसीहा को, उस के मारे जाने, गाड़े जाने, और जी उठने की भविष्यवाणियों के दिए जाने और उन के पूरा भी किए जाने के द्वारा प्रमाणित किया है। आज तक सँसार भर के अनेकों लोगों ने प्रभु यीशु के मारे जाने, गाड़े जाने, और मृतकों में से जी उठने को गलत प्रमाणित करने के अनेकों प्रयास किए हैं, किन्तु कोई भी, कभी भी, उसे झूठ या मन-गढ़न्त प्रमाणित नहीं कर सका है; बल्कि ऐसे कितने ही नास्तिक और प्रभु विरोधी हुए हैं जो अपने इन प्रयासों के द्वारा उन्हें मिले हुए प्रमाणों के कारण प्रभु के विश्वासी और अनुयायी बन गए, प्रभु के प्रचारक बन कर प्रभु की सेवा करने लगे। इसलिए किसी को भी प्रभु यीशु और उस के वचन बाइबल पर विश्वास करने में ज़रा भी संकोच नहीं करना चाहिए। मसीही विश्वास किसी काल्पनिक अथवा नाशमान मनुष्य पर आधारित नहीं है, बल्कि स्वयं परमेश्वर और उस के अनन्तकालीन वचन पर आधारित है।

    अगले लेख में हम प्रभु यीशु के पुनरुत्थान के दूसरे अभिप्राय - यह पुष्टि हुआ और प्रमाणित किया हुआ है, पर विचार करेंगे।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 
कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************

English Translation


The Elementary Principles – 67

Resurrection of the Dead - 2

 Lord Jesus’s Resurrection - Prophesied


We are now considering the fifth of the six elementary principles given in Hebrews 6:1-2, i.e., “Resurrection of the Dead.” In the previous article we have seen that God has promised the all the truly Born-Again Christian Believers, that they too will be resurrected from the dead, as the Lord Jesus was resurrected, and will stay with Him forever in heaven. Moreover, the resurrection of the Lord Jesus is the pivotal event for the Christian Faith; and is a verified and confirmed historical fact. If the Lord Jesus did not rise from the dead, then there is no basis for the Christian Faith and its promise of eternal life in heaven with God. Such is the importance of the Lord’s resurrection, that God has made it the proof of not only His divinity but also of His being the Judge of the world (Acts 17:31). In the Bible, 1 Corinthians 15, is also known as the “Resurrection chapter” since the Holy Spirit, through the Apostle Paul has had many important facts and implications of resurrection written down in it; and we will be using it for this study on “Resurrection of the Dead.” The central theme of this chapter is the resurrection of the Lord Jesus, which then forms the basis for all the promises and assurances given by God to the Christian Believers. Therefore, we will begin by considering the implications of the resurrection of the Lord Jesus. We will consider these implications under its three main aspects:

1. It is Prophesied

2. It is Proven and given as Proof

3. It is the Power over death

 

Today, we will take up the first of these three aspects: The Resurrection was a Prophesied event.

The Apostle Paul in writing to the Corinthian Church says in 1 Corinthians 15:3-4, that the death, burial and resurrection of the Lord Jesus were not chance events that were later glorified and given a religious significance, as is alleged by some skeptics, or those who want to falsify the resurrection account. All the events, everything that happened related to the death, burial and resurrection of the Lord Jesus was intended, and had been prophesied beforehand, recorded in the Scriptures given by God. The whole of the Law of Moses, the sacrifices and offerings, the construction and functioning of the tabernacle - everything foreshadowed the coming redeemer, the Messiah whom God was to send to redeem mankind from the clutches of Satan and sin (Hebrews 10:1).

David in one of his prophetic Messianic Psalms writes about the Lord being resurrected: "Psalms 16:10 - For You will not leave my soul in Sheol, Nor will You allow Your Holy One to see corruption."

Lord Jesus himself spoke of His death and resurrection, while He was alive and ministering in Israel. He cited Jonah as an example Matthew 12:40; He taught His disciples about it Matthew 17:21-23; and just before His being caught He reminded the disciples again about it Mark 14:27-28. But the disciples and Lord's associates did not remember the teaching of the Lord. The women who came to anoint His body on the first day of the week were reminded by the Angel there that the Lord had told them about this “He is not here, but is risen! Remember how He spoke to you when He was still in Galilee” (Luke 24:6); neither did Peter and John remember it “For as yet they did not know the Scripture, that He must rise again from the dead” (John 20:9); and we see from Luke 24:9-11 that the disciples were unwilling to accept it.

Prophesied means something that has been pre-determined and pre-ordained; and is something of great importance. Prophesied in the Scriptures implies that just as the Scriptures are of eternal significance (Psalm 138:2), are true, unchanging, and incontrovertible (Psalm 119:89, 160), therefore whatever is written in the Scriptures also has the same qualities, and this event of the Lord’s resurrection also has the same eternal significance and meaning.

God has proved Himself, His Scriptures and His Christ by foretelling it, and then fulfilling the death, burial, and resurrection of the Lord Jesus. Till date numerous people all over the world have made numerous attempts to disprove the death, burial, and resurrection of the Lord Jesus, but still no one has been able to prove it false or contrived. Rather, there have been many skeptics and antagonists of the Lord, who set out to prove themselves right, but in the face of the evidence they accumulated about the Lord Jesus, became Believers in the Lord Jesus, His followers, and became His preachers to serve Him. Therefore no one need be unsure or reluctant to believe in the Lord Jesus or His Word the Bible. The Christian Faith is not grounded on an imaginary or perishable person but on God and His eternal Word itself.

In the next article, we will consider the second aspect of the resurrection of the Lord - It is Proven and given as Proof.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well