ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

विवाह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विवाह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 21 नवंबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 258

 

Click Here for the English Translation


व्यावहारिक मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 103


मसीही जीवन और व्यवस्था का पालन (8) 


प्रेरितों 15 अध्याय में दी गई व्यवहारिक मसीही जीवन से सम्बन्धित बातों का अध्ययन करते हुए हमने देखा है कि परमेश्वर से पापों की क्षमा तथा उद्धार पाने के लिए केवल सुसमाचार के मूल स्वरूप (1 कुरिन्थियों 15:1-4) को स्वीकार करना, उसी पर विश्वास करना है। इसके साथ अन्य कुछ भी जोड़ने की कोई आवश्यकता नहीं है, न तो खतना, न व्यवस्था की बातों का पालन, और न किसी मत अथवा डिनॉमिनेशन की बातों का निर्वाह। सुसमाचार में इनमें से किसी भी बात का जोड़ा जाना, सुसमाचार को भ्रष्ट करता है, क्योंकि इससे वह विश्वास द्वारा धर्मी ठहरने की बजाए, कर्मों द्वारा धर्मी बनने के प्रयासों पर ले जाता है, जो व्यर्थ हैं (फिलिप्पियों 3:8-9। परमेश्वर की दृष्टि में कर्मों द्वारा धर्मी और स्वीकार्य बनने का प्रयास करने वाला, सुसमाचार में कुछ भी परिवर्तन करने वाला, परमेश्वर द्वारा स्वीकार्य नहीं वरन श्रापित होता है (गलातियों 1:6-9; 3:10)। साथ ही हमने प्रेरितों 15:20, 29 से यह भी देखा था कि मसीही विश्वासियों के लिए चार बातें, मूरतों को बलि किए हुए पशुओं का मांस, गला घोंटे हुओं का मांस, लहू और लहू के साथ मांस का खाना और व्यभिचार वर्जित हैं; और जो अन्यजातियों से, जहाँ ये चारों बातें पाई जाती हैं, मसीही विश्वास में आए हैं उन्हें मसीही बनने के बाद इन्हें छोड़ना है। इसी सन्दर्भ में हमने विस्तार से देखा, समझा, और सीखा कि क्यों इन चार बातों का पालन करना व्यवस्था का पालन करना नहीं है। हम पहले के लेखों में देख चुके हैं कि गला घोंटे हुओं का मांस, तथा लहू और लहू के साथ वाले मांस को खाना क्यों मना किया गया। पिछले दो लेखों में हमने देखा, समझा, और सीखा था कि मूरतों को बलि चढ़ाए हुए पशुओं के मांस को खाना क्यों मना किया गया है। आज हम शेष चौथी बात, व्यभिचार के मसीही विश्वासियों को मना किए जाने के बारे में वचन की बातों से समझते और सीखते हैं।

 

परमेश्वर के वचन बाइबल में सृष्टि के आरम्भ से ही वैवाहिक सम्बन्ध को परिवार का सर्वोच्च सम्बन्ध दिखाया गया, जिसके लिए पति और पत्नी अपने-अपने माता-पिता से भी अलग होकर, एक तन बनकर रहें (उत्पत्ति 2:22-24)। यहेजकेल 16 अध्याय में और होशे 2 अध्याय में, तथा अन्य स्थानों पर भी परमेश्वर ने इस्राएल के प्रति अपने प्रेम को, उसे अपनाने को, पति और पत्नी के सम्बन्ध के समान दिखाया है; तथा इस्राएल के बारम्बार परमेश्वर और उसके वचन को छोड़कर अन्यजातियों के समान व्यवहार करने, मूर्तिपूजा तथा अन्य देवी-देवताओं की उपासना में पड़ने को पत्नी के अपने पति को छोड़कर अन्य पुरुषों के साथ अनुचित, अनैतिक, और अस्वीकार्य सम्बन्ध बनाने, व्यभिचारी हो जाने के समान दिखाया है। नए नियम में, प्रभु यीशु और उसकी कलीसिया, उसके समस्त विश्वासियों के विश्वव्यापी समूह के मध्य के सम्बन्ध को एक दूल्हे और उसकी एक दुल्हन, एक पति और उसकी एक पत्नी के मध्य सम्बन्ध के समान दिखाया गया है (इफिसियों 5:22-33)। इसीलिए पति-पत्नी के समान “एक-तन” होने, यौन सम्बन्ध रखने को परमेश्वर और उसके लोगों के मध्य के सबसे घनिष्ठ प्रेम की अभिव्यक्ति दिखाया गया है। इसीलिए परमेश्वर ने अपने वचन में इस अभिव्यक्ति के स्वरूप और अर्थ को बदलने की कोई अनुमति नहीं दी है, इस सम्बन्ध के पवित्र और अनूठे होने को हर हाल में बनाए रखने को कहा है। इसीलिए परमेश्वर के वचन बाइबल में पुरुष और स्त्री के मध्य केवल विवाह के साथ, विवाहित जोड़ों में ही यौन सम्बन्ध होना वैध, स्वीकार्य और उचित है। इसके अतिरिक्त जो और जैसे भी यौन सम्बन्ध हों, बाइबल उनकी अनुमति नहीं देती है, उन्हें स्वीकार्य नहीं मानती है, वे परमेश्वर की ओर से वर्जित हैं।

 

बाइबल में व्यभिचार शब्द का अर्थ है परमेश्वर की दृष्टि में अनुचित, अस्वीकृत, या अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध रखना, जिस में विवाह से पूर्व या विवाह से बाहर यौन सम्बन्ध रखना भी सम्मिलित हैं। हम उत्पत्ति में दी गई सदोम और अमोरा की घटना से जानते हैं कि वहाँ के व्यभिचार के पाप के कारण परमेश्वर को उन स्थानों को नष्ट करना पड़ा था (उत्पत्ति 18:20-21; 19:13)। लैव्यव्यवस्था 18 अध्याय में एक विस्तृत सूची है कि परमेश्वर किन को अनुचित या अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध मानता है, उन्हें अवैध और अस्वीकार्य यौन सम्बन्ध मानता है, और ऐसे सभी सम्बन्धों को मना करता है। यहाँ तक कि यदि परमेश्वर के लोगों के मध्य कोई परदेशी भी रहे तो उसे भी इनकी अनुमति नहीं है “इस कारण तुम लोग मेरी विधियों और नियमों को निरन्तर मानना, और चाहे देशी चाहे तुम्हारे बीच रहनेवाला परदेशी हो तुम में से कोई भी ऐसा घिनौना काम न करे” (लैव्यव्यवस्था 18:26), साथ ही परमेश्वर ने इसे ‘घिनौना काम’ कहा है। इससे हम समझ सकते हैं कि क्यों यरूशलेम की कलीसिया के अगुवों ने अन्यजातियों से मसीही विश्वास में आने वालों को उद्धार से पहले के अपने यौन-व्यवहार को बदलने के लिए कहा। लैव्यव्यवस्था 18 में इन अस्वीकार्य यौन सम्बन्धों का परिणाम भी दिखाया गया है “क्योंकि ऐसे सब घिनौने कामों को उस देश के मनुष्य तो तुम से पहिले उस में रहते थे वे करते आए हैं, इसी से वह देश अशुद्ध हो गया है। अब ऐसा न हो कि जिस रीति से जो जाति तुम से पहिले उस देश में रहती थी उसको उसने उगल दिया, उसी रीति जब तुम उसको अशुद्ध करो, तो वह तुम को भी उगल दे” (लैव्यव्यवस्था 18:27-28)। अर्थात, व्यभिचार का पाप भूमि को अशुद्ध करता है, और भूमि ऐसे लोगों को सहन नहीं कर सकती है, उगल देती है; जो आलंकारिक भाषा में यह कहना है कि परमेश्वर धरती के उपजाऊ और आशीषित होने को रोक देता है, जिस कारण फिर लोगों को जीविका और जीवन यापन के लिए बेघर तथा परदेशी होकर इधर-उधर भटकना पड़ता है, तकलीफ़ें उठानी पड़ती हैं।


विवाह सम्बन्धों के आत्मिक अभिप्रायों, उनकी गम्भीरता और पवित्रता, तथा व्यभिचार के दुष्परिणामों के कारण परमेश्वर ने अपनी दस आज्ञाओं में व्यभिचार को वर्जित किया है। इसी सन्दर्भ में यरूशलेम की कलीसिया के अगुवों ने अन्यजातियों से मसीही विश्वास में आने वालों को परमेश्वर के आज्ञाकारी जन होने, उद्धार से पूर्व के जीवन के व्यवहार को छोड़ने के लिए कहा है।

 

व्यावहारिक मसीही जीवन से सम्बन्धित अन्य बातें, बाइबल में स्थान-स्थान पर दी गई हैं। जैसा हम पहले भी कह चुके हैं, हमने प्रेरितों 2 और 15 अध्याय की इन बातों को इसलिए चर्चा के लिए लिया, क्योंकि वचन में इन्हें मसीही विश्वासियों की आत्मिक उन्नति तथा कलीसियाओं की बढ़ोतरी के साथ जुड़ा हुआ दिखाया गया है। अर्थात, इन बातों को जानने, समझने, और पालन करने वाले, स्वतः ही वचन में दी गई अन्य बातों को समझने और मानने वाले भी बन जाएंगे। ये बातें आत्मिक जीवन की बुनियाद हैं, आत्मिक परिपक्वता की ओर उठाया गया आरम्भिक कदम हैं, जो वचन की अन्य बातों में बढ़ने का आधार बनती और उन्नति तथा बढ़ोतरी करती हैं।


अगले लेख से हम एक भिन्न विषय पर विचार आरम्भ करेंगे।

  

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Practical Christian Living – 103


Christian Living and Observing the Law (8)

  

While studying the things related to practical Christian living from Acts chapter 15 we have seen that to have God’s forgiveness for sins and receive salvation, only accepting and believing in the original gospel (1 Corinthians 15:14) is required. There is no need for adding anything else to it, neither circumcision, nor following the things of the Law, nor following the things of any sect or denomination. Adding any of these things to the gospel corrupts it, since it changes it into being righteous by works instead of being righteous by faith, which is vain (Philippians 3:8-9). The person who tries to be righteous in the sight of God and be acceptable to Him through his works, who in any way alters anything in the gospel, does not become righteous, but becomes cursed (Galatians 1:6-9; 3:10). We had also seen from Acts 15:20, 29 that the Christian Believers have been forbidden four things, i.e., eating the meat of animals sacrificed to idols, meat of strangled animals, blood, and meat with blood, and adultery; and these are things that are found amongst the Gentiles, therefore, those coming to the Christian faith from the Gentiles, were instructed to leave these things. In this context we had seen, understood, and learnt in detail why leaving these things was not obeying the Law. In earlier articles we have seen why eating the meat of strangled animals, blood, and meat with blood has been forbidden. In the last two articles we have seen, understood, and learnt why the eating of meat of animals sacrificed to idols has been forbidden. Today we will consider why the remaining fourth thing, adultery, has been forbidden for Christian Believers.


In God’s Word the Bible, since the time of creation, the marital relationship has been shown as the foremost of all familial relationships, for which the husband and wife should even separate from their parents, to live as one flesh (Genesis 2:22-24). In Ezekiel chapter 16 and Hosea chapter 2, and at other places as well, God has expressed His love for Israel, His accepting an taking Israel to Him as a relationship between husband and wife; and Israel’s repeatedly leaving God and His Word to behave like the Gentiles, to get involved in idolatry and worship of Gentile deities, as adultery. In the New Testament, the relationship between the Lord Jesus and the corporate world-wide group of Believers is the relationship between one husband and one wife (Ephesians 5:22-33). Therefore, the sexual relationship, the husband and wife being “one flesh,” has been shown as an expression of the most intimate and deepest possible love between God and His people. Hence, there is no permission to change the form or meaning of this relationship in any manner, and the sanctity and uniqueness of this relationship has to be always preserved at all costs. For this reason, in God’s Word the Bible, the sexual union between man and woman is only permitted with marriage, and is considered legal, acceptable and appropriate only between a married couple. Besides this, any sexual relationships of any kind, with anyone, are forbidden by God, are unacceptable, and have not been allowed.


In the Bible, the word adultery means having sexual relationships that are inappropriate, unacceptable, or unnatural in the eyes of God, and this includes such relationships before, and outside of marriage. We know from the incidence of Sodom and Gomorrah, that because of their sin of adultery, God had to destroy these places (Genesis 18:20-21; 19:13). In Leviticus chapter 18 we find a detailed list of relationships that God considers inappropriate or unnatural sexual relationships, considers them illegal and unacceptable, and forbids any such relationships. So much so, that if any foreigner is residing amongst God’s people, even he does not have the permission for them “You shall therefore keep My statutes and My judgments, and shall not commit any of these abominations, either any of your own nation or any stranger who dwells among you” (Leviticus 18:26), God has also called these as abomination. From this we can understand why the leaders of the Church in Jerusalem instructed those coming into the Christian faith, to change their former practices before their salvation, and leave their former sexual behavior. In Leviticus 18, the consequence of these unacceptable sexual relationships is also given “for all these abominations the men of the land have done, who were before you, and thus the land is defiled, lest the land vomit you out also when you defile it, as it vomited out the nations that were before you” (Leviticus 18:27-28). In other words, the sin of adultery defiles the land, the land is unable to tolerate such people, and vomits them out; which is a figurative way of saying that God stops that land from being fruitful and blessed, therefore the people, to earn a living and sustain themselves, have to leave their homes, go out as foreigners and face many difficulties.


Because of the spiritual implications of the marital relationship, its sanctity and its seriousness, and the consequences of adultery, God has forbidden adultery in the Ten Commandments. In this context the leaders of the Church in Jerusalem, instructed those coming into the Christian faith from the Gentiles, to leave their former practices, the things they did prior to salvation.


Other things related to Christian living are given at many places in the Bible. But, as we have said before, we have taken the things given in Acts chapters 2 and 15 for discussion, since they have been associated with spiritual edification of the Christian Believers, and the growth of the Church. In other words, those who know, understand, and obey these things, will automatically be able to understand and obey the other things as well. These things are the foundation of spiritual things, the initial step taken towards spiritual maturity, and they become the foundation for growing and being edified in other things of God’s Word.


From the next article, we will start a different topic.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Labels:

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well


गुरुवार, 4 मई 2017

सर्वोत्तम विवाह


   पिछले लगभग 800 वर्षों में यहूदी विवाह समारोह में एक नई परंपरा जुड़ गई है। विवाह की सारी रस्मों के अन्त में दूल्हा वाईन का गिलास अपने पाँव के नीचे रख कर तोड़ देता है। इस की एक व्याख्या यह है कि यह गिलास का टूटना 70 ईसवीं में यरुशलेम में बने परमेश्वर के मन्दिर के विनाश किए जाने का द्योतक है। युवा दंपत्तियों को, जो अपना नया घर बनाने जा रहे हैं, यह स्मरण रखने की शिक्षा दी जाती है कि परमेश्वर का घर टूटा पड़ा है।

   परन्तु, परमेश्वर बेघर नहीं है। उसने अपने निवास के लिए एक नया स्थान बना लिया है - अपने अनुयायियों में, हम मसीही विश्वासियों में। परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रयुक्त रूपक अलंकारों में, मसीही विश्वासी मसीह यीशु की दुल्हिन भी हैं और परमेश्वर के निवास का मन्दिर भी। परमेश्वर अपने लोगों को एक साथ जोड़ता जा रहा है जिससे वे एक साथ मिलकर उसका स्थाई निवास-स्थान बन सकें। साथ ही वह अपनी दुल्हिन, अर्थात अपने विश्वासियों की मण्डली को भी तैयार कर रहा है, और एक ऐसे विवाह समारोह की तैयारियाँ कर रहा है जिसमें समय के आरंभ से लेकर उस समय तक के परमेश्वर के परिवार के सभी लोग सम्मिलित होंगे।

   इसमें हमारा भाग सरल परन्तु कभी-कभी कष्टदायक होता है। परमेश्वर इस तैयारी में हमें अपने पुत्र हमारे प्रभु यीशु मसीह के स्वरूप में ढाल रहा है, और उसके साथ इस कार्य में सहयोग करके हम उस तैयारी का भाग बन रहे हैं। फिर वह समय आएगा जब सृष्टि के इतिहास का सर्वोत्तम विवाह समारोह संपन्न होगा, हम सभी मसीही विश्वासी एक साथ मिलकर एक देह होकर, उसके द्वारा बेदाग़ और बेझुर्री बनाए जाकर उसकी दुल्हिन के रूप में उसके साथ पवित्र तथा निर्दोष होकर खड़े होंगे (इफिसियों 5:27)।

   यह सर्वोत्तम विवाह अनन्तकाल के लिए सारे दुःख और पीड़ा का अन्त होगा। - जूली ऐकैअरमैन लिंक


प्रभु यीशु का दोबारा आना निश्चित है।

जिस में सारी रचना एक साथ मिलकर प्रभु में एक पवित्र मन्दिर बनती जाती है। जिस में तुम भी आत्मा के द्वारा परमेश्वर का निवास स्थान होने के लिये एक साथ बनाए जाते हो। - इफिसियों 2:21-22

बाइबल पाठ: प्रकाशितवाक्य 21:1-8
Revelation 21:1 फिर मैं ने नये आकाश और नयी पृथ्वी को देखा, क्योंकि पहिला आकाश और पहिली पृथ्वी जाती रही थी, और समुद्र भी न रहा। 
Revelation 21:2 फिर मैं ने पवित्र नगर नये यरूशलेम को स्वर्ग पर से परमेश्वर के पास से उतरते देखा, और वह उस दुल्हिन के समान थी, जो अपने पति के लिये सिंगार किए हो। 
Revelation 21:3 फिर मैं ने सिंहासन में से किसी को ऊंचे शब्द से यह कहते सुना, कि देख, परमेश्वर का डेरा मनुष्यों के बीच में है; वह उन के साथ डेरा करेगा, और वे उसके लोग होंगे, और परमेश्वर आप उन के साथ रहेगा; और उन का परमेश्वर होगा। 
Revelation 21:4 और वह उन की आंखों से सब आंसू पोंछ डालेगा; और इस के बाद मृत्यु न रहेगी, और न शोक, न विलाप, न पीड़ा रहेगी; पहिली बातें जाती रहीं। 
Revelation 21:5 और जो सिंहासन पर बैठा था, उसने कहा, कि देख, मैं सब कुछ नया कर देता हूं: फिर उसने कहा, कि लिख ले, क्योंकि ये वचन विश्वास के योग्य और सत्य हैं। 
Revelation 21:6 फिर उसने मुझ से कहा, ये बातें पूरी हो गई हैं, मैं अलफा और ओमेगा, आदि और अन्‍त हूं: मैं प्यासे को जीवन के जल के सोते में से सेंत-मेंत पिलाऊंगा। 
Revelation 21:7 जो जय पाए, वही इन वस्‍तुओं का वारिस होगा; और मैं उसका परमेश्वर होऊंगा, और वह मेरा पुत्र होगा। 
Revelation 21:8 पर डरपोकों, और अविश्वासियों, और घिनौनों, और हत्यारों, और व्यभिचारियों, और टोन्‍हों, और मूर्तिपूजकों, और सब झूठों का भाग उस झील में मिलेगा, जो आग और गन्‍धक से जलती रहती है: यह दूसरी मृत्यु है।

एक साल में बाइबल: 
  • 1 राजा 16-18
  • लूका 22:47-71


गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017

विवाह


   कॉलेज में उसकी ओर मेरा ध्यान सबसे पहले उसके पीले रेनकोट ने खींचा; और शीघ्र ही मैं सू नाम की उस लंबे भूरे बालों वाली आकर्षक नई विद्यार्थी में अधिकाधिक रुचि लेने लग गया। कुछ ही समय में मैंने साहस जुटा कर सू को रोका और हिचकिचाते हुए उससे पूछा कि क्या वह मेरे साथ मिलना और बातचीत करना चाहेगी। मुझे आशचर्य हुआ जब उसने तुरंत ही मेरे इस प्रस्ताव के लिए हाँ कह दिया।

   अब चार दशक से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी, मैं और सू कॉलेज में हमारी उस प्रथम अटपटी सी मुलाकात को स्मरण कर के हँसते हैं, और अचरज करते हैं कि कैसे परमेश्वर ने ओहायो प्रांत से आए एक शर्मीले लड़के, अर्थात मुझे, मिशिगन प्रांत से आई एक शर्मीली लड़की सू से मिलाया। इतने वर्षों में हम दोनों ने अपने परिवार को बनाने और उसकी परवरिश करने के लिए एक साथ अनेकों परिस्थितियों एवं कठिनाईयों का सामना किया है। हमने अपने चार बच्चों का पालन-पोषण भी एक साथ मिलकर किया और उनमें से एक के असमय आक्स्मिक देहांत के हृदय विदारक दुःख का सामना भी एक साथ मिलकर किया है। बड़ी और छोटी समस्याओं ने हमारे विश्वास को परखा है, परन्तु हम एक दूसरे के साथ बने रहे हैं। इन सब बातों का सामना करते हुए साथ बने रहने के लिए हम दोनों के एक दूसरे के प्रति स्थिर विश्वास एवं परस्पर समर्पण के दृढ़ निश्चय तथा हमारे प्रति परमेश्वर के अनुग्रह का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

   आज हम परमेश्वर की योजना में एक साथ होने और रहने के लिए आनन्दित हैं। परमेश्वर ने अपने वचन बाइबल के आरंभ में ही परिवार के लिए, उत्पत्ति 2:24 में अपनी योजना दे दी थी - कि मनुष्य अपने माता-पिता को छोड़कर अपनी पत्नि के साथ मिलकर रहे, वे एक तन होकर रहें। हम विवाह में परमेश्वर की इस अद्भुत योजना का आदर करते हैं और बाइबल में दिए परमेश्वर के निर्देशों के अनुसार उसे संभाल कर रखते तथा निभाते हैं, जिससे एक साथ एक अद्भुत आनन्द का जीवन व्यतीत कर सकें।

   विवाह को लेकर परमेश्वर की योजना सुन्दर है; इसलिए हम सभी विवाहित जोड़ों के लिए प्रार्थना करते हैं कि वे यह समझ तथा जान सकें कि परमेश्वर की आशीषों तथा मार्गदर्शन के साथ एक साथ मिलकर जीवन का आनन्द लेना कितना विलक्षण होता है। - डेव ब्रैनन


विवाहित जीवन परस्पर प्रेम, आदर और विश्वास के वातवरण में पनपता है।

विवाह सब में आदर की बात समझी जाए, और बिछौना निष्‍कलंक रहे; क्योंकि परमेश्वर व्यभिचारियों, और परस्त्रीगामियों का न्याय करेगा। - इब्रानियों 13:4

बाइबल पाठ: उत्पत्ति 2:18-25
Genesis 2:18 फिर यहोवा परमेश्वर ने कहा, आदम का अकेला रहना अच्छा नहीं; मैं उसके लिये एक ऐसा सहायक बनाऊंगा जो उस से मेल खाए। 
Genesis 2:19 और यहोवा परमेश्वर भूमि में से सब जाति के बनैले पशुओं, और आकाश के सब भाँति के पक्षियों को रचकर आदम के पास ले आया कि देखें, कि वह उनका क्या क्या नाम रखता है; और जिस जिस जीवित प्राणी का जो जो नाम आदम ने रखा वही उसका नाम हो गया। 
Genesis 2:20 सो आदम ने सब जाति के घरेलू पशुओं, और आकाश के पक्षियों, और सब जाति के बनैले पशुओं के नाम रखे; परन्तु आदम के लिये कोई ऐसा सहायक न मिला जो उस से मेल खा सके। 
Genesis 2:21 तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को भारी नीन्द में डाल दिया, और जब वह सो गया तब उसने उसकी एक पसली निकाल कर उसकी सन्ती मांस भर दिया। 
Genesis 2:22 और यहोवा परमेश्वर ने उस पसली को जो उसने आदम में से निकाली थी, स्त्री बना दिया; और उसको आदम के पास ले आया। 
Genesis 2:23 और आदम ने कहा अब यह मेरी हड्डियों में की हड्डी और मेरे मांस में का मांस है: सो इसका नाम नारी होगा, क्योंकि यह नर में से निकाली गई है। 
Genesis 2:24 इस कारण पुरूष अपने माता पिता को छोड़कर अपनी पत्नी से मिला रहेगा और वे एक तन बने रहेंगे। 
Genesis 2:25 और आदम और उसकी पत्नी दोनो नंगे थे, पर लजाते न थे।

एक साल में बाइबल: 
  • लैव्यवस्था 6-7
  • मत्ती 25:1-30


बुधवार, 4 जनवरी 2017

दुल्हन


   मैंने अनेक वैवाहिक अनुष्ठान संपन्न किए हैं। अधिकांशतः ये समारोह दुल्हन की इच्छाओं तथा सपनों के अनुसार नियोजित किए जाते हैं, और प्रत्येक विवाह समारोह अन्य सभी से भिन्न होता है। परन्तु सभी विवाह समारोहों में एक बात समान होती है: अपने विवाह वस्त्रों में सुशोभित, बालों को संवारे हुए, दमकते चेहरे के साथ प्रत्येक दुल्हन सभी को बहुत आकर्षक लगती है।

   मुझे यह रोचक लगता है कि परमेश्वर हम मसीही विश्वासियों को अपनी दुल्हन कहता है। चर्च, अर्थात मसीही विश्वासियों के समूह के सम्बंध में परमेश्वर के वचन बाइबल की प्रकाशितवाक्य पुस्तक में, प्रभु परमेश्वर कहता है, "...क्योंकि मेम्ने का ब्याह आ पहुंचा: और उस की पत्‍नी ने अपने आप को तैयार कर लिया है" (प्रकाशितवाक्य 19:7)।

   उन लोगों के लिए जो चर्च की दशा से निराश हैं, विचार करने के लिए यह एक बहुत महवपूर्ण बात है। मेरे पिता चर्च के पास्टर थे और मैं एक पास्टर का बेटा होकर बड़ा हुआ, स्वयं मैंने तीन चर्चों में पास्टर का कार्य किया है, और मैं सारे संसार भर के चर्चों में प्रचार कर चुका हूँ। मैंने पस्टरों और उनकी मण्डली के सदस्यों के लिए, चर्चों में विद्यमान गहरे और परेशान करनी वाली समस्याओं के विषय में, सलाहकार का कार्य किया है। इन सब बातों को देखते हुए, यद्यपि कई बार चर्च प्रेम करने योग्य नहीं लगते हैं, फिर भी चर्च के प्रति मेरा प्रेम कम नहीं हुआ है।

   परन्तु चर्च से प्रेम करने का मेरा कारण अवश्य बदल गया है। अब, चर्च जिसका है, मैं चर्च से सबसे अधिक प्रेम उसके कारण करता हूँ। चर्च मसीह यीशु का है; वह मसीह की दुल्हन है। क्योंकि चर्च मसीह के लिए बहुमूल्य है, वह मेरे लिए भी बहुमूल्य है। चर्च में चाहे जितने भी दोष, कितनी भी कमियाँ क्यों ना हों, वह चाहे कितना भी अपूर्ण क्यों ना हो, परन्तु मसीह यीशु का चर्च के प्रति प्रेम कभी कम नहीं होता; अपनी ऐसी दुल्हन के प्रति ऐसा महान प्रेम - यह कोई साधारण बात नहीं है! हमारे लिए यह कितने आदर की बात है कि मसीह यीशु हमें अपनी दुल्हन के समान देखना चाहता है, हमसे प्रेम करना चाहता है। - जो स्टोवैल


क्योंकि मसीह यीशु अपनी दुल्हन, चर्च से प्रेम रखता है, 
इसलिए हमें भी चर्च से प्रेम रखना चाहिए।

हे पतियों, अपनी अपनी पत्‍नी से प्रेम रखो, जैसा मसीह ने भी कलीसिया से प्रेम कर के अपने आप को उसके लिये दे दिया। कि उसको वचन के द्वारा जल के स्‍नान से शुद्ध कर के पवित्र बनाए। और उसे एक ऐसी तेजस्‍वी कलीसिया बना कर अपने पास खड़ी करे, जिस में न कलंक, न झुर्री, न कोई ऐसी वस्तु हो, वरन पवित्र और निर्दोष हो। - इफिसियों 5:25-27

बाइबल पाठ: प्रकाशितवाक्य 19:4-9
Revelation 19:4 और चौबीसों प्राचीनों और चारों प्राणियों ने गिर कर परमेश्वर को दण्‍डवत किया; जो सिंहासन पर बैठा था, और कहा, आमीन, हल्लिलूय्याह! 
Revelation 19:5 और सिंहासन में से एक शब्द निकला, कि हे हमारे परमेश्वर से सब डरने वाले दासों, क्या छोटे, क्या बड़े; तुम सब उस की स्‍तुति करो। 
Revelation 19:6 फिर मैं ने बड़ी भीड़ का सा, और बहुत जल का सा शब्द, और गर्जनों का सा बड़ा शब्द सुना, कि हल्लिलूय्याह! इसलिये कि प्रभु हमारा परमेश्वर, सर्वशक्तिमान राज्य करता है। 
Revelation 19:7 आओ, हम आनन्‍दित और मगन हों, और उस की स्‍तुति करें; क्योंकि मेम्ने का ब्याह आ पहुंचा: और उस की पत्‍नी ने अपने आप को तैयार कर लिया है। 
Revelation 19:8 और उसको शुद्ध और चमकदार महीन मलमल पहिनने का अधिकार दिया गया, क्योंकि उस महीन मलमल का अर्थ पवित्र लोगों के धर्म के काम हैं। 
Revelation 19:9 और उसने मुझ से कहा; यह लिख, कि धन्य वे हैं, जो मेम्ने के ब्याह के भोज में बुलाए गए हैं; फिर उसने मुझ से कहा, ये वचन परमेश्वर के सत्य वचन हैं।

एक साल में बाइबल: 
  • उत्पत्ति 10-12
  • मत्ती 4


बुधवार, 30 दिसंबर 2015

मिश्रित भावनाएं


   मेरे और मारलीन के लिए "मिश्रित भावनाएं" हमारे विवाह का वर्णन हैं। इस बात को गलत मत समझिए; 35 वर्ष पूर्व हुआ हमारा विवाह वह घटना है जिसका उत्सव हम आज भी मना रहे हैं। किंतु उस समय हुए विवाह का समारोह कुछ फीका रह गया था क्योंकि कुछ सप्ताह पहले ही मार्लीन की माँ का कैंसर से देहांत हो गया था। मारलीन की मौसी विवाह समारोह में ’दुल्हन की माँ’ के रूप में खड़ी हुई थीं और उन्होंने सारे दायित्व बड़े अच्छे से निर्वाह किए थे, लेकिन माँ का ना होना खटक रहा था और सब कुछ को प्रभावित कर रहा था।

   हमारा यह अनुभव पाप के दुषप्रभावों से टूटे संसार के वास्तविक जीवन को दिखाता है। इस संसार में हमारे अनुभव अच्छे, बुरे, आनन्द और दुःखों का मिश्रण हैं। यह वह तथ्य है जिसे राजा सुलेमान ने भी स्वीकार किया और लिखा, "हंसी के समय भी मन उदास होता है, और आनन्द के अन्त में शोक होता है" (नीतिवचन 14:13)। आनन्दित हृदय भी शोकित रहता है क्योंकि कभी कभी यही जीवन की मांग होती है।

   लेकिन धन्यवाद की बात यह है कि यह जीवन ही सब कुछ नहीं है; इस पार्थिव जीवन के बाद एक अनन्तकाल का आत्मिक जीवन भी है। और जो प्रभु यीशु के अनुयायी हैं वे इस अनन्त जीवन को स्वर्ग में प्रभु के साथ बिताएंगे जहाँ परमेश्वर "...उन की आंखों से सब आंसू पोंछ डालेगा; और इस के बाद मृत्यु न रहेगी, और न शोक, न विलाप, न पीड़ा रहेगी; पहिली बातें जाती रहीं" (प्रकाशितवाक्य 21:4)। उस महान दिन में कोई मिश्रित भावनाएं नहीं होंगी, केवल परमेश्वर के साथ संगति और अनन्त आनन्द से भरे हृदय ही वहाँ होंगे। क्या आप उस अद्भुत समय के लिए तैयार हो गए हैं? - बिल क्राउडर


मसीही विश्वासियों के लिए पृथ्वी के गहरे दुःख स्वर्ग के प्रफुल्लित गीतों में बदल जाएंगे।

वे फिर भूखे और प्यासे न होंगे: ओर न उन पर धूप, न कोई तपन पड़ेगी। - प्रकाशितवाक्य 7:16

बाइबल पाठ: प्रकाशितवाक्य 21:1-7
Revelation 21:1 फिर मैं ने नये आकाश और नयी पृथ्वी को देखा, क्योंकि पहिला आकाश और पहिली पृथ्वी जाती रही थी, और समुद्र भी न रहा। 
Revelation 21:2 फिर मैं ने पवित्र नगर नये यरूशलेम को स्वर्ग पर से परमेश्वर के पास से उतरते देखा, और वह उस दुल्हिन के समान थी, जो अपने पति के लिये सिंगार किए हो। 
Revelation 21:3 फिर मैं ने सिंहासन में से किसी को ऊंचे शब्द से यह कहते सुना, कि देख, परमेश्वर का डेरा मनुष्यों के बीच में है; वह उन के साथ डेरा करेगा, और वे उसके लोग होंगे, और परमेश्वर आप उन के साथ रहेगा; और उन का परमेश्वर होगा। 
Revelation 21:4 और वह उन की आंखों से सब आंसू पोंछ डालेगा; और इस के बाद मृत्यु न रहेगी, और न शोक, न विलाप, न पीड़ा रहेगी; पहिली बातें जाती रहीं। 
Revelation 21:5 और जो सिंहासन पर बैठा था, उसने कहा, कि देख, मैं सब कुछ नया कर देता हूं: फिर उसने कहा, कि लिख ले, क्योंकि ये वचन विश्वास के योग्य और सत्य हैं। 
Revelation 21:6 फिर उसने मुझ से कहा, ये बातें पूरी हो गई हैं, मैं अलफा और ओमिगा, आदि और अन्‍त हूं: मैं प्यासे को जीवन के जल के सोते में से सेंतमेंत पिलाऊंगा। 
Revelation 21:7 जो जय पाए, वही इन वस्‍तुओं का वारिस होगा; और मैं उसका परमेश्वर होऊंगा, और वह मेरा पुत्र होगा।

एक साल में बाइबल: 

  • ज़कर्याह 13-14
  • प्रकाशितवाक्य 21



शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2015

दुल्हन


   पुस्तक To Marry an English Lord उन्नीसवीं सदी में अमेरिका के अमीर खान्दानों की युवतियों के ब्रिटेन के राजसी घरानों में विवाह रचाने के शौक पर लिखी गई है। यह शौक रखने वाली स्त्रियाँ धनवान तो थीं, परन्तु उनके अन्दर राजपदधारी होने और उससे समाज में मिलने वाले रुतबे को पाने की लालसा थी। पुस्तक का आरंभ होता है रानी विकटोरिया के पुत्र राजकुमार एल्बर्ट के एक सामाजिक निमंत्रण पर अमेरिका के दौरे पर जाने के साथ। उस दौरे के दौरान राजकुमार के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें आमंत्रित लोगों के नाच में सम्मिलित होने का भी अवसर होता है। इस अवसर पर बहुत सी अमीर युवतियाँ इस आश्य से आती हैं कि संभवतः उन्हें राजकुमार एल्बर्ट की दुल्हन बनने का अवसर मिल जाए।

   प्रभु यीशु में विश्वास रखने वालों के पास केवल आशा नहीं है - उनके पास इस पृथ्वी पर राजपदधारी होने (1 पतरस 2:9) तथा स्वर्ग में राजसी विवाह का आश्वासन है। इस राजसी विवाह के बारे में प्रेरित यूहन्ना ने प्रकाशितवाक्य नामक पुस्तक में लिखा: "आओ, हम आनन्‍दित और मगन हों, और उस की स्‍तुति करें; क्योंकि मेम्ने का ब्याह आ पहुंचा: और उस की पत्‍नी ने अपने आप को तैयार कर लिया है। और उसको शुद्ध और चमकदार महीन मलमल पहिनने का अधिकार दिया गया, क्योंकि उस महीन मलमल का अर्थ पवित्र लोगों के धर्म के काम हैं" (प्रकाशितवाक्य 19:7-8)। प्रभु यीशु वह मेमना, वह दूल्हा तथा सभी मसीही विश्वासियों द्वारा मिलकर बनी मण्डली उसकी दुल्हन है।

   प्रभु यीशु की दुल्हन होने के नाते हमें अपने आप को उस विशेष दिन के लिए तैयार करना है। यह तैयारी आज और अभी से प्रभु यीशु की निकटता में बने रहने और चलते रहने के द्वारा होनी है, क्योंकि उसकी दुलहन के रूप में हम स्वर्ग में यही तो करेंगे। और इस तैयारी में आज प्रभु यीशु स्वयं हमारा सहायक है क्योंकि वह अपनी दुल्हन को बेदाग़ और बेझुर्री करके अपने साथ खड़े होने के लिए तैयार कर रहा है (इफिसियों 5:25-27)। - डेनिस फिशर


राजाओं के राजा से निकट संबंध से बढ़कर कोई अन्य सौभाग्य नहीं है।

पर तुम एक चुना हुआ वंश, और राज-पदधारी याजकों का समाज, और पवित्र लोग, और (परमेश्वर की) निज प्रजा हो, इसलिये कि जिसने तुम्हें अन्धकार में से अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है, उसके गुण प्रगट करो। - 1 पतरस 2:9

बाइबल पाठ: प्रकाशितवाक्य 19:6-9; इफिसियों 5:25-27
Revelation 19:6 फिर मैं ने बड़ी भीड़ का सा, और बहुत जल का सा शब्द, और गर्जनों का सा बड़ा शब्द सुना, कि हल्लिलूय्याह! इसलिये कि प्रभु हमारा परमेश्वर, सर्वशक्तिमान राज्य करता है। 
Revelation 19:7 आओ, हम आनन्‍दित और मगन हों, और उस की स्‍तुति करें; क्योंकि मेम्ने का ब्याह आ पहुंचा: और उस की पत्‍नी ने अपने आप को तैयार कर लिया है। 
Revelation 19:8 और उसको शुद्ध और चमकदार महीन मलमल पहिनने का अधिकार दिया गया, क्योंकि उस महीन मलमल का अर्थ पवित्र लोगों के धर्म के काम हैं। 
Revelation 19:9 और उसने मुझ से कहा; यह लिख, कि धन्य वे हैं, जो मेम्ने के ब्याह के भोज में बुलाए गए हैं; फिर उसने मुझ से कहा, ये वचन परमेश्वर के सत्य वचन हैं।

Ephesians 5:25 हे पतियों, अपनी अपनी पत्‍नी से प्रेम रखो, जैसा मसीह ने भी कलीसिया से प्रेम कर के अपने आप को उसके लिये दे दिया। 
Ephesians 5:26 कि उसको वचन के द्वारा जल के स्‍नान से शुद्ध कर के पवित्र बनाए। 
Ephesians 5:27 और उसे एक ऐसी तेजस्‍वी कलीसिया बना कर अपने पास खड़ी करे, जिस में न कलंक, न झुर्री, न कोई ऐसी वस्तु हो, वरन पवित्र और निर्दोष हो। 

एक साल में बाइबल: 
  • यशायाह 14-16
  • इफिसियों 5:1-16


सोमवार, 8 जुलाई 2013

प्रतिज्ञा

   मैं केवल दो ही ’ज़ेवर’ पहनता हूँ - अपनी ऊँगली पर शादी की अंगूठी और अपने गले में एक चेन से लटका हुआ क्रूस। अंगूठी उस प्रतिज्ञा का प्रतीक है जो मैंने अपनी पत्नि कैरोलिन से विवाह के समय करी है, कि मैं जीवन भर उसके प्रति वफादार रहूँगा; क्रूस इस बात को दिखाता है कि मेरा अपनी पत्नि से करी गई प्रतिज्ञा को निभाते रहना केवल उसी के कारण नहीं है, लेकिन मेरे उद्धारकर्ता और मुझे नया जीवन तथा पापों से क्षमा देने वाले प्रभु यीशु के प्रति मेरे समर्पण और ज़िम्मेदारी के कारण भी है। मेरे प्रभु ने मुझे यह ज़िम्मेदारी दी है कि मैं अपनी पत्नि के प्रति सदा वफादार बना रहूँ, और मैं इस ज़िम्मेदारी को सदा निभाता रहूँगा।

   विवाह समय परस्पर करी गई प्रतिज्ञाएं केवल दो मनुष्यों के बीच किया गया एक ठेका या अनुबन्ध नहीं हैं जिसे तोड़ने की हानि सांसारिक संपत्ति द्वारा चुका कर अनुबन्ध तोड़ा जा सकता है। परमेश्वर के वचन बाइबल के अनुसार यह जीवन भर एक दूसरे के प्रति वफादारी से निभाने की ज़िम्मेदारी है। जब मसीही विवाह में बन्धने वाले दोनों जन एक दूसरे से यह प्रण करते हैं कि "दुख में और सुख में, संपन्नता और दरिद्रता में, रोगावस्था और अरोग्यता में" तो वे इस बात को मान कर चल रहे हैं कि ऐसी परिस्थितियाँ भी जीवन में आएंगी जब निभाना कठिन होगा; यह भी हो सकता है कि एक या दूसरे या फिर दोनों ही के स्वभाव में परिवर्तन आ जाए या जीवन की ही परिस्थितियाँ बदल जाएं, किंतु परस्पर किया गया यह वायदा सदा ही मान्य और लागू रहेगा।

   वैवाहिक ज़िम्मेदारियाँ निभाना सरल नहीं है; परस्पर असहमति और भिन्न दृष्टिकोण होने के अवसर अनेक होते हैं। यद्यपि किसी को भी असुरक्षित, अपमानजनक या अत्याचारपूर्ण परिस्थितियों में नहीं रहना चाहिए, लेकिन दरिद्रता, कठिनाईयों, निराशाओं में एक दूसरे के साथ बने रहने से और एक दूसरे को उभारने और सहारा देने से विवाह संबंध में एक अलग ही आनन्द मिलता है।

   एक मसीही विश्वासी के लिए विवाह की प्रतिज्ञाएं निभाना बाध्य है; उसके लिए अनिवार्य है कि वह अपने जीवन साथी के साथ प्रेम, आदर और उसे उभारते रहने के संबंध को जीवन भर बनाए रखे, ना केवल इसलिए कि यह उससे करी गई हमारी प्रतिज्ञा है वरन इसलिए भी क्योंकि हमारे उद्धारकर्ता प्रभु यीशु ने हमारे साथ यही किया है, यही कर रहा है और यही करता भी रहेगा। हमारा प्रभु प्रत्युत्तर में हमसे यही आशा रखता है कि हम अपने जीवन साथी के साथ भी यही ज़िम्मेदारी इसी प्रकार निभाते रहेंगे जैसे वह हमारे साथ हमारे हर एक भले-बुरे आचरण के बावजूद निभाता रहता है। मेरे एक मित्र ने मसीह यीशु के प्रति समर्पण की प्रतिज्ञा के संबंध में कहा: "यह वह प्रतिज्ञा है जो हमें हमारी अन्य प्रत्येक प्रतिज्ञा के प्रति वफादार रखती है, चाहे हमें उस प्रतिज्ञा का पालन अच्छा ना भी लगे!"

   अपने जीवन को मसीह यीशु को समर्पित करके एक ऐसी प्रतिज्ञा से बांध लीजिए जो आपको अन्य हर प्रतिज्ञा निभाने की सामर्थ और मार्गदर्शन देती रहेगी। - डेविड रोपर


प्रेम केवल एक भावना ही नहीं है, प्रेम वचनबद्धता एवं उसका पालन भी है।

कि इस कारण मनुष्य अपने माता पिता से अलग हो कर अपनी पत्‍नी के साथ रहेगा और वे दोनों एक तन होंगे; सो व अब दो नहीं, परन्तु एक तन हैं: इसलिये जिसे परमेश्वर ने जोड़ा है, उसे मनुष्य अलग न करे। - मत्ती 19:5-6

बाइबल पाठ: उत्पत्ति 2:18-25
Genesis 2:18 फिर यहोवा परमेश्वर ने कहा, आदम का अकेला रहना अच्छा नहीं; मैं उसके लिये एक ऐसा सहायक बनाऊंगा जो उस से मेल खाए।
Genesis 2:19 और यहोवा परमेश्वर भूमि में से सब जाति के बनैले पशुओं, और आकाश के सब भाँति के पक्षियों को रचकर आदम के पास ले आया कि देखें, कि वह उनका क्या क्या नाम रखता है; और जिस जिस जीवित प्राणी का जो जो नाम आदम ने रखा वही उसका नाम हो गया।
Genesis 2:20 सो आदम ने सब जाति के घरेलू पशुओं, और आकाश के पक्षियों, और सब जाति के बनैले पशुओं के नाम रखे; परन्तु आदम के लिये कोई ऐसा सहायक न मिला जो उस से मेल खा सके।
Genesis 2:21 तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को भारी नीन्द में डाल दिया, और जब वह सो गया तब उसने उसकी एक पसली निकाल कर उसकी सन्ती मांस भर दिया।
Genesis 2:22 और यहोवा परमेश्वर ने उस पसली को जो उसने आदम में से निकाली थी, स्त्री बना दिया; और उसको आदम के पास ले आया।
Genesis 2:23 और आदम ने कहा अब यह मेरी हड्डियों में की हड्डी और मेरे मांस में का मांस है: सो इसका नाम नारी होगा, क्योंकि यह नर में से निकाली गई है।
Genesis 2:24 इस कारण पुरूष अपने माता पिता को छोड़कर अपनी पत्नी से मिला रहेगा और वे एक तन बने रहेंगे।
Genesis 2:25 और आदम और उसकी पत्नी दोनो नंगे थे, पर लजाते न थे।

एक साल में बाइबल: 
  • अय्युब 36-37 
  • प्रेरितों 15:22-41


मंगलवार, 11 जून 2013

राजसी विवाह

   विवाह सदा ही सजावट, वस्त्र और खाने-पीने आदि में मनमाने खर्चे करने के अवसर रहे हैं। वर्तमान समय के विवाह नवयुवतीयों के लिए "एक दिन की राजकुमारी" बनने के अवसर हो गए हैं जब वे अपनी कल्पनाओं को साकार करने के प्रयास करती हैं; आखिर वे उस विवाह की सबसे विशिष्ट व्यक्ति हैं। एक महंगा और खूबसूरत विवाह का वस्त्र - जो शायद फिर कभी ना पहना जाए, बड़ी मेहनत और अनूठे ढंग से सजाए गए केश, फूलों के गुल्दस्ते, रंगीन वस्त्रों में साथ देती सहेलियाँ, आमंत्रित मित्र और परिवारजन, जिनसे किसी अवसर पर ही मिलना संभव हो पाता है, अनुपम सजावट से सुसज्जित विवाह एवं भोज स्थल और ढेर सारा भिन्न भिन्न प्रकार का भोजन - सब मिलकर एक परिकथा का सा वातावरण बना देते हैं। अपनी बेटी के इन सपनों को साकार करने के लिए कई अभिभावक वर्षों पहले से ही धन संचय करना आरंभ कर देते हैं जिससे मौका आने पर कोई कमी ना रह जाए।

   अगर विवाह शाही घरानों में हो रहा हो तो फिर तो इन सारी बातों के आयोजन और आयोजित कार्यक्रमों का स्तर हम "साधारण" लोगों की कल्पना तथा समझ के बाहर हो जाता है। सन 1981 में राजकुमार चार्ल्स तथा राजकुमारी डायना के विवाह कार्यक्रमों ने इसका एक नमूना संसार के सामने रखा जिसे टेलिविज़न तथा अन्य संचार माध्यमों ने सारे संसार में प्रसारित किया तथा लाखों-करोड़ों लोगों ने देखा, सुना और जाना; वास्तव में राजसी विवाह के स्तर कुछ अलग ही होते हैं।

   एक और राजसी विवाह, जिसकी अभी तैयारी चल रही है, होने को है; और वह विवाह संसार के अब तक के हर विवाह - शाही या सामान्य से बिलकुल भिन्न और अनुपम होगा। इस विवाह में सबसे महत्वपूर्ण और विशिष्ट व्यक्ति संसार के अन्य विवाहों के समान दुल्हन नहीं वरन दूल्हा होगा। यह विवाह होगा मसीह यीशु और उसकी मण्डली अर्थात हम मसीही विश्वासियों का जो एक दुल्हन के समान सदा काल के लिए अपने दूल्हे के साथ एक हो जाएंगे। इसकी कल्पना भी हमारे मस्तिष्क की संभावनाओं से परे है, परन्तु प्रेरित युहन्ना, जिसे इस विवाह का दर्शन दिखाया गया लिखता है कि दुल्हन ने अपने आप को इस विवाह के लिए तैयार किया है और उस दुल्हन के विवाह के वस्त्र उसके धार्मिकता के कार्य हैं (प्रकाशितवाक्य 19:7, 8)।

   यद्यपि संसार के विवाह संबंध का काल तो अधिक से अधिक जीवन-अवधि तक ही सीमित होता है, लेकिन फिर भी हर दुल्हन उसके लिए बहुत तैयारी करती है कि उसके विवाह में कोई कमी ना रहे; तो फिर विचार कीजिए कि उस अलौकिक विवाह के लिए जो अनन्त काल के लिए होगा, दुल्हन अर्थात हम मसीही विश्वासियों को अपनी तैयारी कैसी रखनी चाहिए? क्या आज आप अपने आप को तैयार कर रहे हैं? क्या आपके विवाह वस्त्र अर्थात आपके धार्मिकता के कार्य इस अवसर के लिए अनूकूल एवं तैयार हैं? - जूली एकैरमैन लिंक


भले कार्य हमें मसीही विश्वासी नहीं बनाते; लेकिन मसीही विश्वासी होना हमें भले कार्यों को करने की ज़िम्मेदारी देता है।

आओ, हम आनन्‍दित और मगन हों, और उस की स्‍तुति करें; क्योंकि मेम्ने का ब्याह आ पहुंचा: और उस की पत्‍नी ने अपने आप को तैयार कर लिया है। - प्रकाशितवाक्य 19:7 

बाइबल पाठ: प्रकाशितवाक्य 19:-10
Revelation 19:1 इस के बाद मैं ने स्वर्ग में मानो बड़ी भीड़ को ऊंचे शब्द से यह कहते सुना, कि हल्लिलूय्याह! उद्धार, और महिमा, और सामर्थ हमारे परमेश्वर ही की है।
Revelation 19:2 क्योंकि उसके निर्णय सच्चे और ठीक हैं, इसलिये कि उसने उस बड़ी वेश्या का जो अपने व्यभिचार से पृथ्वी को भ्रष्‍ट करती थी, न्याय किया, और उस से अपने दासों के लोहू का पलटा लिया है।
Revelation 19:3 फिर दूसरी बार उन्होंने हल्लिलूय्याह! कहा: और उसके जलने का धुआं युगानुयुग उठता रहेगा।
Revelation 19:4 और चौबीसों प्राचीनों और चारों प्राणियों ने गिर कर परमेश्वर को दण्‍डवत किया; जो सिंहासन पर बैठा था, और कहा, आमीन, हल्लिलूय्याह!
Revelation 19:5 और सिंहासन में से एक शब्द निकला, कि हे हमारे परमेश्वर से सब डरने वाले दासों, क्या छोटे, क्या बड़े; तुम सब उस की स्‍तुति करो।
Revelation 19:6 फिर मैं ने बड़ी भीड़ का सा, और बहुत जल का सा शब्द, और गर्जनों का सा बड़ा शब्द सुना, कि हल्लिलूय्याह! इसलिये कि प्रभु हमारा परमेश्वर, सर्वशक्तिमान राज्य करता है।
Revelation 19:7 आओ, हम आनन्‍दित और मगन हों, और उस की स्‍तुति करें; क्योंकि मेम्ने का ब्याह आ पहुंचा: और उस की पत्‍नी ने अपने आप को तैयार कर लिया है।
Revelation 19:8 और उसको शुद्ध और चमकदार महीन मलमल पहिनने का अधिकार दिया गया, क्योंकि उस महीन मलमल का अर्थ पवित्र लोगों के धर्म के काम हैं।
Revelation 19:9 और उसने मुझ से कहा; यह लिख, कि धन्य वे हैं, जो मेम्ने के ब्याह के भोज में बुलाए गए हैं; फिर उसने मुझ से कहा, ये वचन परमेश्वर के सत्य वचन हैं।
Revelation 19:10 और मैं उसको दण्‍डवत करने के लिये उसके पांवों पर गिरा; उसने मुझ से कहा; देख, ऐसा मत कर, मैं तेरा और तेरे भाइयों का संगी दास हूं, जो यीशु की गवाही देने पर स्थिर हैं, परमेश्वर ही को दण्‍डवत कर; क्योंकि यीशु की गवाही भविष्यद्वाणी की आत्मा है।

एक साल में बाइबल: 
  • एज़्रा 1-2 
  • यूहन्ना 19:23-42


मंगलवार, 20 मार्च 2012

विवाह

   विवाह परमेश्वर की ओर से दिया गया वह संस्थान है जो एक महान मिलन पर आधारित है। यह पवित्र और गंभीर है, स्त्री तथा पुरुष को एक अद्भुत एकता में बांधता है और मानव जाति की बढ़ोतरी, समाज की उन्नति तथा समाज में नैतिक मूल्यों के बने रहने का आधार है। समस्त संसार का इतिहास गवाह है कि जहाँ कहीं विवाह के पवित्र और गंभीर संबंध की अवहेलना करी गई है और इसे हल्के या छिछोरे रूप में लिया गया है, उस परिवार और समाज में गिरावट ही आई है और उस सभ्यता का पतन ही हुआ है। परमेश्वर इस संबंध की गरिमा को कितनी गंभीरता से लेता है, तथा इसकी पवित्रता को कितना बहुमूल्य आंकता है, इस बात का अंदाज़ा हम इसी से लगा सकते हैं कि परमेश्वर ने अपने और अपनी प्रजा के संबंध तथा प्रभु यीशु मसीह और उसकी मण्डली के आपसी संबंध को स्त्री-पुरुष के विवाह के संबंध द्वारा समझाया: "क्योकि तेरा कर्त्ता तेरा पति है, उसका नाम सेनाओं का यहोवा है; और इस्राएल का पवित्र तेरा छुड़ाने वाला है, वह सारी पृथ्वी का भी परमेश्वर कहलाएगा" (यशायाह ५४:५); " हे पतियों, अपनी अपनी पत्‍नी से प्रेम रखो, जैसा मसीह ने भी कलीसिया से प्रेम करके अपने आप को उसके लिये दे दिया" (इफिसियों ५:२५)।

   परमेश्वर का वचन बाइबल हमें इस पवित्र संबंध और इससे जुड़ी परमेश्वर की मनशा के बारे में बहुत कुछ बताती है; उदाहरणस्वरूप:
  •    विवाह दो भिन्न परिवारों से लेकर एक नए परिवार की स्थापना है: "इस कारण मनुष्य माता पिता को छोड़कर अपनी पत्‍नी से मिला रहेगा, और वे दोनों एक तन होंगे" (इफिसियों ५:३१)।
  •    विवाह परमेश्वर द्वारा दी गई शरीर की इच्छा की पूर्ति की पवित्र एवं लाभकारी विधि है: "परन्‍तु व्यभिचार के डर से हर एक पुरूष की पत्‍नी, और हर एक स्त्री का पति हो; तुम एक दूसरे से अलग न रहो, परन्‍तु केवल कुछ समय तक आपस की सम्मति से कि प्रार्थना के लिये अवकाश मिले, और फिर एक साथ रहो, ऐसा न हो, कि तुम्हारे असंयम के कारण शैतान तुम्हें परखे" (१ कुरिन्थियों ७:२, ५)।
  •    विवाह द्वारा एक परस्पर सहायक जोड़ी बनती है "भली पत्नी कौन पा सकता है? क्योंकि उसका मूल्य मूंगों से भी बहुत अधिक है। उसके पति के मन में उसके प्रति विश्वास है।.... वह अपने जीवन के सारे दिनों में उस से बुरा नहीं, वरन भला ही व्यवहार करती है" (नीतिवचन ३१:१०, १२)।
   
विवाह परमेश्वर द्वार दी गई विधि है जिसमें एक स्त्री और एक पुरुष एक साथ लाए जाकर एक ऐसे संबंध में जोड़े जाते हैं जिससे परमेश्वर का आदर और समाज की सहायता तथा उन्नति होती है। परमेश्वर की इच्छानुसार किया गया विवाह परमेश्वर की महिमा के लिए दो व्यक्तियों को जोड़ता है और उसी की महिमा के लिए एक नया परिवार बनाता है।

   अपने जीवन और समाज में विवाह कि पवित्रता और गरिमा को कभी कम ना होने दें। - डेव ब्रैनन

परमेश्वर ने पति और पत्नी को एक दुसरे के पूरक होने के लिए बनाया है।
 
इस कारण मनुष्य माता पिता को छोड़कर अपनी पत्‍नी से मिला रहेगा, और वे दोनों एक तन होंगे। - इफिसियों ५:३१
 
बाइबल पाठ: इफिसियों ५:२१-३३
Eph 5:21  और मसीह के भय से एक दूसरे के आधीन रहो।
Eph 5:22  हे पत्‍नियों, अपने अपने पति के ऐसे अधीन रहो, जैसे प्रभु के।
Eph 5:23  क्‍योंकि पति पत्‍नी का सिर है जैसे कि मसीह कलीसिया का सिर है; और आप ही देह का उद्धारकर्ता है।
Eph 5:24  पर जैसे कलीसिया मसीह के आधीन है, वैसे ही पत्‍नियां भी हर बात में अपने अपने पति के आधीन रहें।
Eph 5:25  हे पतियों, अपनी अपनी पत्‍नी से प्रेम रखो, जैसा मसीह ने भी कलीसिया से प्रेम करके अपने आप को उसके लिये दे दिया।
Eph 5:26  कि उस को वचन के द्वारा जल के स्‍नान से शुद्ध करके पवित्र बनाए।
Eph 5:27  और उसे एक ऐसी तेजस्‍वी कलीसिया बनाकर अपने पास खड़ी करे, जिस में न कलंक, न झुर्री, न कोई ऐसी वस्‍तु हो, वरन पवित्र और निर्दोष हो।
Eph 5:28  इसी प्रकार उचित है, कि पति अपनी अपनी पत्नी से अपनी देह के समान प्रेम रखे, जो अपनी पत्‍नी से प्रेम रखता है, वह अपने आप से प्रेम रखता है।
Eph 5:29  क्‍योंकि किसी ने कभी अपने शरीर से बैर नहीं रखा वरन उसका पालन-पोषण करता है, जैसा मसीह भी कलीसिया के साथ करता है;
Eph 5:30   इसलिये कि हम उस की देह के अंग हैं।
Eph 5:31  इस कारण मनुष्य माता पिता को छोड़कर अपनी पत्‍नी से मिला रहेगा, और वे दोनों एक तन होंगे।
Eph 5:32   यह भेद तो बड़ा है, पर मैं मसीह और कलीसिया के विषय में कहता हूं।
Eph 5:33  पर तुम में से हर एक अपनी पत्‍नी से अपने समान प्रेम रखे, और पत्‍नी भी अपने पति का भय माने।
 
एक साल में बाइबल: 
  • यहोशू ४-६ 
  • लूका १:१-२०