ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

रविवार, 22 सितंबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 198

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 43


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 3 - प्रभु-भोज (18) 



प्रभु भोज में भाग लेना प्रेरितों 2:42 में दिए गए व्यावहारिक मसीही जीवन के चार स्तम्भ में से तीसरा स्तम्भ है। अभी तक हमने देखा है कि आरम्भिक मसीही विश्वासी इन चारों बातों में लौलीन रहते थे। परिणामस्वरूप वे आत्मिक जीवनों में उन्नत हुए, हर परिस्थिति में अपने मसीही विश्वास में स्थिर और दृढ़ बने रहे, और कलीसियाएं बढ़ती गईं। इसके विपरीत, जैसा आज अधिकाँश कलीसियाओं और मसीहियों में देखा जाता है, तब भी ऐसे मसीही और ऐसी कलीसियाएं थीं, जिन्होंने इन चार बातों को एक रीति बना लिया था, और इनमें लौलीन होकर नहीं, बल्कि औपचारिकता पूरी करने के लिए भाग लेने लग गए थे। ऐसे मसीहियों और कलीसियाओं के साथ जो तब हुआ था, वही अब आज के उन मसीहियों और कलीसियाओं के साथ भी हो रहा है, जो इन बातों को रीति समझ कर, एक औपचारिकता पूरी करने के लिए इनका पालन करते हैं। ऐसी कलीसियाओं और ऐसे मसीहियों का एक उदाहरण हैं कुरिन्थुस के मसीही और कलीसिया; और उनकी आत्मिक दुर्दशा। परमेश्वर पवित्र आत्मा आने उन्हें उनकी गलतियाँ दिखाने और सुधारने का मार्ग बताने के लिए पौलुस प्रेरित द्वारा पत्रियाँ लिखवाईं। इनमें, 1 कुरिन्थियों 11:17-34 में प्रभु भोज से सम्बन्धित उनकी गलतियों को दिखाया गया है, अनुचित रीति से प्रभु भोज में भाग लेने के दुष्परिणाम बताए गए हैं, और उचित रीति से भाग लेने का तरीका दिया गया है। हम इस खण्ड को सात बिन्दुओं के अन्तर्गत देखते आ रहे हैं, और पिछले लेख से हमने सातवें बिन्दु “अन्तिम टिप्पणियाँ” के अन्तर्गत पद 31-34 को देखना आरम्भ किया है। पिछले लेख में हमने पद 31 से देखा था कि परमेश्वर अपनी सन्तान, मसीही विश्वासियों को दण्ड देने में नहीं, बल्कि आशीष देने और उनकी भलाई करने में रुचि रखता है। इसी लिए वह चाहता है कि उसकी बजाए मसीही विश्वासी स्वतः ही अपने आप को जाँच कर, सुधार कर, उचित रीति से प्रभु की मेज़ में भाग लें, ताकि आशीष पाएं, न कि दण्ड। आज हम पद 32 से इसी के बारे में और आगे देखेंगे।    

7. प्रभु-भोज में भाग लेना - पद 31-34 - (भाग 2)


प्रभु भोज में उचित रीति से भाग लेने और आशीषित होने से सम्बन्धित इस खण्ड में, पद 30-31 से, हम पिता परमेश्वर के एक प्रेमी पिता के समान धैर्य रखने, विलम्ब से क्रोध करने के गुण को देखते आ रहे हैं। हमने देखा है कि परमेश्वर तभी ताड़ना देता है, जब कोई और विकल्प नहीं होता है। साथ ही, उसकी ताड़ना, हल्के से आरम्भ होकर क्रमवार बढ़ने वाली होती है। साथ ही वह ताड़ना के हर चरण के द्वारा, मसीही विश्वासी को सुधरने का समय और अवसर प्रदान करता है। यही बात यहाँ 32 पद में भी देखने को मिलती है। पिछले लेख में हमने 31 पद से देखा था कि किस प्रकार मसीही को अपने हाथों कोई भी दण्ड या ताड़ना देने से पहले, परमेश्वर ने उसे ही पूरा-पूरा अवसर दे दिया कि वह स्वयं ही परमेश्वर के निर्देशों के आधार पर अपने आप को जाँचे, अपनी गलतियों को पहचाने, उनका  अंगीकार करे, उनके लिए क्षमा माँगे, और परमेश्वर से क्षमा प्राप्त करके, योग्य रीति से प्रभु भोज में भाग ले, और आशीषित हो।

 

अब, पद 32 में परमेश्वर द्वारा ताड़ना दिए जाने की बात हो रही है। तात्पर्य यह है कि परमेश्वर द्वारा इतना धैर्य रखने, इतनी शिक्षा और इतना अवसर देने के बाद भी, कुछ ऐसे लोग थे जिन्होंने इन बातों का लाभ नहीं उठाया। उन्होंने अपने आप को नहीं जांचा, अपने जीवन और व्यवहार में कोई सुधार नहीं किया। वे फिर भी अनुचित रीति से ही प्रभु की मेज़ में भाग लेते रहे, और अन्ततः परमेश्वर को ही हस्तक्षेप करके बात को अपने हाथ में लेना पड़ा। लेकिन अभी भी हम यहाँ पर परमेश्वर के प्रेमी स्वभाव और कम से कम ताड़ना देने के स्वभाव को देखते हैं। पद 32 में दो प्रकार के दण्ड की बात की गई है, एक है मसीही विश्वासी को दिया जाने वाला, और दूसरा है संसार के लोगों को दिया जाने वाला। जैसे हमने पहले भी देखा है, बिना उद्धार या नया-जन्म पाए हुए लोगों को तो मेज़ में सम्मिलित ही नहीं होना है। यदि वे सम्मिलित होते हैं, तो यह अनुचित रीति से सम्मिलित होना ठहरेगा, और निश्चय ही उनके लिए दण्ड का कारण बनेगा। लेकिन मसीही विश्वासी का अनुचित रीति से भाग लेना, यद्यपि उसके लिए भी दण्ड का कारण ठहरता है, लेकिन प्रभु उस दण्ड को, पद 30 में दिए गए क्रम के अनुसार देकर उसे सुधरने का अवसर देता है। पद 30 के बारे में इस बात पर विचार करते हुए हमने इब्रानियों 12:5-11 से भी देखा था कि परमेश्वर की ताड़ना, एक प्रेमी पिता की सुधारने वाली ताड़ना के समान ही है। परमेश्वर द्वारा की गई मसीही विश्वासी की ताड़ना किसी बदला लेने की अथवा दोषी पर अपने क्रोध का आवेश निकालने की भावना से की गई ताड़ना नहीं है।


और ऐसा भी नहीं है कि यह परमेश्वर का नए नियम का स्वभाव है, जो पुराने नियम की बातों से भिन्न है। इब्रानियों 13:8 में लिखा है “यीशु मसीह कल और आज और युगानुयुग एकसा है।” अर्थात, प्रभु का स्वभाव और व्यवहार समय और परिस्थिति के साथ बदलता नहीं है। हमारे विषय, प्रभु द्वारा विचार करके की गई ताड़ना के सन्दर्भ में यिर्मयाह से दो पद देखिए: “क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, तुम्हारा उद्धार करने के लिये मैं तुम्हारे संग हूँ; इसलिये मैं उन सब जातियों का अन्त कर डालूंगा, जिन में मैं ने उन्हें तितर-बितर किया है, परन्तु तुम्हारा अन्त न करूंगा। तुम्हारी ताड़ना मैं विचार कर के करूंगा, और तुम्हें किसी प्रकार से निर्दोष न ठहराऊंगा” (यिर्मयाह 30:11) और “हे मेरे दास याकूब, यहोवा की यह वाणी है, कि तू मत डर, क्योंकि मैं तेरे साथ हूँ। ओर यद्यपि मैं उन सब जातियों का अन्त कर डालूंगा जिन में मैं ने तुझे बरबस निकाल दिया है, तौभी तेरा अन्त न करूंगा। मैं तेरी ताड़ना विचार कर के करूंगा, परन्तु तुझे किसी प्रकार से निर्दोष न ठहराऊंगा” (यिर्मयाह 46:28)। दोनों स्थानों पर हम देखते हैं कि परमेश्वर अपने लोगों और अन्यजातियों के दण्ड में भिन्न दृष्टिकोण रखता है। अनुचित कार्य करने के लिए दण्ड तो दोनों को मिलता है, किन्तु परमेश्वर का अपने लोगों को दण्ड देने का उद्देश्य उन्हें सुधारना है, और वह उनकी उतनी ही ताड़ना करता है जितनी उन्हें सुधारने के लिए आवश्यक है। और यही हमारे आज के पद, 1 कुरिन्थियों 11:32 की शिक्षा है, और इब्रानियों 12:5-11 की भी।

 

इसलिए, पहले तो मसीही विश्वासी को प्रभु को ताड़ना करने का अवसर ही नहीं देना चाहिए। प्रभु भोज में उचित रीति से, अपने आप को जाँचते हुए भाग लेना चाहिए। किन्तु यदि किसी कारणवश ऐसी परिस्थिति बन भी जाए कि प्रभु को ताड़ना करनी पड़े, तो उसके प्रति सही रवैया रखना चाहिए, उसे अपने सुधार और बेहतरी के लिए किया गया प्रभु का कार्य समझकर, उसे नम्रता और पश्चातापी मन से स्वीकार करना चाहिए, और अपने आप को उसके द्वारा सुधारना चाहिए। अगले लेख में पद 33-34 पर विचार करेंगे। 


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 43


The Four Pillars of Christian Living - 3 - Breaking of Bread (18)


To partake in the Holy Communion is the third of the four pillars of practical Christian living given in Acts 2:42. So far, we have seen that the initial Christian Believers used to steadfastly observe these four things. Consequently, they were edified in their spiritual lives, stood firm and strong in their Christian faith in all circumstances, and the churches continued to grow. Contrary to this, as is seen in most of the churches and amongst the Christians today, at that time too, there were churches and Christians, who had made observing these four things into a ritual, and instead of observing them steadfastly, they observed them to fulfill a formality. That which happened at that time to such Christians and churches, is happening today with the similar Christians and churches, who consider these things as a ritual and observe them as a formality. An example of such Christians and churches are the Christians in the then church at Corinth, and their deplorable spiritual condition. God the Holy Spirit, to show to them their wrongs and the way to correct them, had the Apostle Paul write letters to them. In these letters, we see from 1 Corinthians 11:17-34 that their wrongs regarding the Lord’s Table have been shown, the consequences of unworthily partaking of the Lord’s Table are told, and the way of worthily partaking has been given. We have been considering this section under seven points, and in the last article, we have started to consider the seventh point “Final Comments” from verses 31-34. In the last article we have seen from verse 31 that God is not interested in punishing His children, but in blessing them and doing their good. That is why He wants that the Christian Believers should self-examine and then correct themselves, and then participate worthily in the Holy Communion, so that they receive blessings and not condemnation. Today we will see further about this from verse 32.

 

7. Partaking in the Holy Communion - verses 31-34 - (Part 2)


In this section regarding participating worthily in the Holy Communion, we have been seeing from verses 30-31 that God is a loving Father, patient and longsuffering. We have seen that God only chastises when there is no other alternative left. Also, His chastisement starts lightly, and gradually, serially, worsens. At each stage He provides the Christian Believer the time and opportunity to correct themselves. The same is seen here in verse 32. We have seen in the last article from verse 31 that before chastising a Christian Believer, God gives him the full opportunity to examine and correct himself according to the instructions given by God, recognize and acknowledge their wrongs, ask and receive the Lord’s forgiveness for them, and then worthily participate in the Holy Communion, to be blessed.


Now, in verse 32, is mentioned chastisement at the hands of God. The implication is that despite God being so patient, having given so many teachings and opportunities, there still were some who had not utilized the time given by God. They continued to partake in the Lord’s Table unworthily, and eventually God had to intervene and take matters into His hands. Two kinds of punishment have been mentioned in verse 32, one is the one given to the Christian Believers, and the other is the one given to the people of the world. As we have seen earlier, those who are not Born-Again or saved, they should not participate in the Holy Communion. If they do participate, then it becomes the reason for them to receive punishment from God for doing so. But for a Christian Believer, participating unworthily, though it is a reason for punishment for them as well, but God, as given in verse 30, chastises him in a progressive manner, while giving him opportunities to correct and improve himself. While considering this from verse 30, we had seen from Hebrews 12:5-11 that God’s chastisement is like the chastisement of a loving Father for correction. God’s chastening of a Christian Believer is neither vengeful, nor one to spend His fury upon them.


And, it is also not true that this is God’s behavior only in the New Testament, being different from what He did in the Old Testament. It is written in Hebrews 13:8 “Jesus Christ is the same yesterday, today, and forever.” In other words, the Lord's nature and behavior does not change with time and circumstances. Regarding the Lord correcting us in measure, consider two verses from Jeremiah, “For I am with you, says the Lord, to save you; Though I make a full end of all nations where I have scattered you, Yet I will not make a complete end of you. But I will correct you in justice, And will not let you go altogether unpunished” (Jeremiah 30:11) and “Do not fear, O Jacob My servant, says the Lord, For I am with you; For I will make a complete end of all the nations To which I have driven you, But I will not make a complete end of you. I will rightly correct you, For I will not leave you wholly unpunished” (Jeremiah 46:28). We see at both places that God maintains a different perspective about His people and the Gentiles. Both are punished for doing wrong, but the purpose of God’s punishing His people is to correct them, and He chastises them only to the extent that is necessary for their correction. And this is also the teaching of our today's verse, i.e., 1 Corinthians 11:32, as well as of Hebrews 12:5-11.


Therefore, firstly, the Christian Believer should not give any opportunity to the Lord to chasten him. He should participate in the Lord’s Table worthily, after examining himself. But if for some reason, there arises a situation where the Lord has to chasten, then the Believer should have a correct attitude towards it, should accept it as something the Lord has done to correct and edify him, and accept it humbly and with a repentant heart, and take steps to correct themselves. In the next article, we will consider verses 33-34.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

शनिवार, 21 सितंबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 197

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 42


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 3 - प्रभु-भोज (17) 


व्यावहारिक मसीही जीवन जीने से सम्बन्धित चार बातें प्रेरितों 2:42 में दी गई हैं। आरम्भिक मसीही विश्वासी इनका लौलीन होकर पालन करते थे। परिणाम स्वरूप वे आत्मिक जीवन में उन्नत, विश्वास में स्थिर और दृढ़ हुए, तथा कलीसियाएं बढ़ती गईं । इसी कारण इन चार बातों को “मसीही जीवन के चार स्तम्भ” भी कहा जाता है। वर्तमान में हम इन चार में से तीसरी बात, “रोटी तोड़ना” अर्थात प्रभु भोज या प्रभु कि मेज़ में भाग लेने के बारे में सीख रहे हैं। प्रभु भोज के बाइबल के अनुसार सही स्वरूप और उचित पालन के तरीके को हम चारों सुसमाचारों में प्रभु यीशु द्वारा प्रभु भोज की स्थापना करने के वृतान्तों से सीखते हैं। कुरिन्थुस के मसीही विश्वासियों में बहुत सारी गलत बातें आ गई थीं, जिन्हें दिखाने और सुधारने के लिए पवित्र आत्मा ने प्रेरित पौलुस के द्वारा उन्हें पत्रियाँ लिखवाईं। इनमें, 1 कुरिन्थियों 11:17-34 में हमें प्रभु भोज में उचित और अनुचित रीति से भाग लेने के बारे में शिक्षाएं दी गई हैं। हम इन्हीं शिक्षाओं को सात बिन्दुओं के अन्तर्गत सीखते आ रहे हैं। पिछले लेख में हमने पद 29-30 के आधार पर छठे बिन्दु, अनुचित रीति से भाग लेने के कारण आने वाले दण्ड के बारे में देखने का समापन किया था। आज से हम सातवें बिन्दु, अन्तिम टिप्पणियाँ, को पद 31-34 से देखना आरम्भ करेंगे।    

7. प्रभु-भोज में भाग लेना - पद 31-34 - (भाग 1)

  

यहाँ पर पवित्र आत्मा ने पौलुस के द्वारा पद 31 में बचने का मार्ग दिया है। पहले, पद 29 में अनुचित रीति से प्रभु भोज में भाग लेने से स्वतः ही दण्ड का भागी बन जाने की अनिवार्यता को बताया। फिर पद 30 में उस दण्ड के प्रति परमेश्वर के धैर्यवान होकर व्यक्ति को पश्चाताप करने, सुधर जाने का अवसर देते हुए क्रमशः बढ़ते हुए क्रम में दण्ड देने के बारे में बताया। अब यहाँ पर पद 29-30 की स्थिति से पूर्णतः बच जाने का तरीका दिया गया है - अपने आप को जाँचना। हम इस बात को 17 सितंबर के प्रभु भोज से सम्बन्धित लेख 13 में देख चुके हैं कि पद 11-28 के, तथा वचन की अन्य बातों के आधार पर, विश्वासी को अपने आप को कैसे और किन बातों के लिए जाँचना है। यह एक बार फिर हमारे सामने परमेश्वर के इस गुण को रखता है कि परमेश्वर विश्वासियों का प्रेमी पिता है। वह उन्हें दण्ड देने के अवसरों और तरीकों की तलाश में नहीं रहता है। वरन, वह हमेशा उन पर अपने प्रेम को प्रकट करने, उनकी सहायता करने, उन्हें सुधारने, उन्हें आशीषें देने के लिए अपने लिए उपयोगी बनाने के अवसर और तरीके देता रहता है।

 

यहाँ पर भी परमेश्वर ने यही किया है; विश्वासी का आँकलन करने को अपने हाथों में लेने और फिर उसके अनुसार प्रतिक्रिया देने के लिए बाध्य होने से पहले, परमेश्वर ने यह बात विश्वासी के ही हाथों में सौंप दी है। परमेश्वर यह नहीं चाहता है कि प्रभु भोज में भाग ले लेने के बाद, उसे विश्वासी से यह कहना पड़े कि उसने अनुचित रीति से भाग लिया है, इसलिए वह आशीष का नहीं बल्कि दण्ड का भागी है। बल्कि इस स्थिति को उठने से ही रोकने के लिए, परमेश्वर ने विश्वासी से ही कह दिया है कि भाग लेने से पहले ही वह स्वयं को जाँच ले। किन बातों के लिए और किस प्रकार जाँचना है, यह भी परमेश्वर ने बता दिया है। और प्रत्येक विश्वासी को परमेश्वर की ओर से यह भी आश्वासन है कि वह पश्चातापी मन के साथ अपने जिस भी पाप को, जिस भी बुराई या कमी को मान लेगा, उसके लिए परमेश्वर उसे क्षमा कर देगा (1 यूहन्ना 1:9)। अर्थात, उसके बाद वह विश्वासी प्रभु की मेज़ में योग्य रीति से भाग लेकर, आशीषों का भागी बन सकता है। अब, अपने लोगों की भलाई के लिए, उन्हें आशीषित करने के लिए, उन्हें ताड़ना और दण्ड में जाने से बचाने के लिए, परमेश्वर इससे अधिक और क्या कर सकता था? अपने लोगों के भले के लिए उससे जो कुछ भी हो सकता था, वह उसने पहले ही करके दे उन्हें दिया है। अपने उपाय को स्पष्ट, सीधा, सरल, और सहज बनाकर उन्हें उपलब्ध करवा दिया है, सम्बन्धित सभी निर्देश दे दिए हैं। अब केवल उसके लोगों को, उसके द्वारा दिए गए इस उपाय को स्वीकार करके उसका पालन करना ही शेष है। और यह तो प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं ही करना पड़ेगा।

 

लेकिन यह करते हुए एक बहुत महत्वपूर्ण बात का भी ध्यान रखना है। जैसा यहाँ इस पद में लिखा है, प्रत्येक को स्वयं को ही जाँचना है, किसी अन्य को नहीं। अकसर लोग औरों को जाँचते हैं और अपनी तुलना उनके साथ करते हैं। या अपनी गलतियों, अनुचित व्यवहार, पाप, कमियों के लिए बहाने बनाते हैं और किसी न किसी तरह से अपने आप को सही, अपने किए हुए को वैध, अपने व्यवहार को उचित ठहराने, तथा किसी और को अपने किए के लिए दोषी या ज़िम्मेदार ठहराने का प्रयास करते हैं। परमेश्वर यह नहीं चाहता है। हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमारा सृष्टिकर्ता परमेश्वर हमें हम से अधिक अच्छे से जानता है। वह न केवल हमारे किए, कहे, सोचे हुए को भली-भाँति जानता है, वरन हमारे मन की अनकही बातों के पीछे के कारणों और उद्देश्यों को भी जानता है (1 इतिहास 28:9)। इसलिए किसी और के बारे में उसे कुछ भी बताने की हमें कोई आवश्यकता नहीं है; परमेश्वर उस व्यक्ति के बारे में भी सब कुछ जानता है, और हमसे अधिक जानता है। परमेश्वर ने हमें अपने आप को जाँचने और सुधारने का अवसर दिया है, न कि अपने को सही ठहराने तथा औरों को दोषी दिखाने का। यदि हम उसके दिए अवसर का सही उपयोग नहीं करेंगे, तो दुष्परिणामों को भुगतना ही पड़ेगा।

 

लेकिन लोगों के साथ परेशानी तो यही है कि वे परमेश्वर और उसके वचन को महत्व ही नहीं देते हैं। वे परमेश्वर के वचन में लिखी उसकी शिक्षाओं और निर्देशों का नहीं, संसार के लोगों और उनकी शिक्षाओं और बातों का पालन करना चाहते हैं। लोग, विशेषकर मसीही विश्वासी यह जानते और मानते हैं कि मनुष्य गलतियाँ कर सकता है और करता रहता है। और यह भी कि शैतान मनुष्यों को बहका और भरमा कर उनसे परमेश्वर की अनाज्ञाकारिता, और कई तरह की गलतियाँ करवाता रहता है। लेकिन फिर भी, बिना यह जाँचे और परखे हुए कि मनुष्यों द्वारा उन्हें जो कहा और सिखाया जा रहा है, वह परमेश्वर के वचन से संगत भी है कि नहीं, सही भी है कि नहीं, लोग परमेश्वर की नहीं, मनुष्यों की कही हुई बातों का पालन करने को अधिक महत्व देते हैं। परमेश्वर की बजाय मनुष्यों का अनुसरण करने के बाद भी, लोगों की अपेक्षा यही होती है कि परमेश्वर उनके किए को न केवल स्वीकार करे, बल्कि उसके लिए उन्हें आशीष भी दे। यदि कोई परमेश्वर के कहे को जानेगा और मानेगा ही नहीं, तो फिर उस से आशीष कैसे पाएगा?


अगले लेख में हम यहाँ से आगे बढ़ेंगे और पद 32 पर विचार करेंगे।

 

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 42


The Four Pillars of Christian Living - 3 - Breaking of Bread (17)


To live practical Christian life, four things are given in Acts 2:42. The initial Christian Believers used to steadfastly follow them. Consequently, they were edified in their spiritual lives, stood firm and strong in their faith, and the churches grew. For this reason, these four are also known as the “Pillars of Christian Living.” Presently we are considering the third of these four, i.e., “breaking of bread,” i.e., the Holy Communion, or the Lord’s Table. We learn the Biblically correct form and method of participation in the Table from the four gospel accounts, from the sections where the Lord Jesus instituted the Lord’s Table. Amongst the Christian Believers in Corinth, many wrong things had come in, and to show them their errors and the way to correct them, the Holy Spirit had the Apostle Paul write letters to them. In these, in 1 Corinthians 11:17-34 we have the teachings regarding participating unworthily as well as worthily in the Lord’s Table. We have been considering these teachings under seven points, and learning about them. In the last article, we had concluded the sixth point, having seen from verses 29-30 about the punishments consequent to participating in the Holy Communion unworthily. Today we will begin considering the seventh point from verses 31-34.

 

7. Partaking in the Holy Communion - verses 31-34 - (Part 1)


Here, in verse 31, the Holy Spirit, through the Apostle Paul has given a way of escaping. We were told in verse 29 that by partaking in the Table unworthily, we automatically become guilty of certainly being punished. Then in verse 30 we were told of God being patient and longsuffering, giving people the time and opportunity to repent and correct themselves, through giving gradually worsening punishment, as a graded response. Now, here the way to totally avoid the situation of verse 29-30 has been given - examine yourself. We have seen in the article of 17th September, the 13th article related to the Holy Communion, that on the basis of what is written in verses 11-28 and at other places in God’s Word, how, and for what things a Believer has to examine himself. This once again places before us the attribute of God that for the Believers, He is a loving Father. He is not looking for chances and ways to punish them. Rather, He is always looking for ways to express His love for them, help them, correct them, and make them useful for Him to be able to bless them.


God has done the same over here; before He has to evaluate the Believer and then be constrained to act accordingly, God has handed over doing this entirely into the hands of the Believer. God does not want that after the Believer has participated in the Holy Communion, He would have to say to him that he participated unworthily, therefore, instead of blessing him, He will have to punish him. Rather to stop such a situation from even arising, God has told the Believer that he should examine himself. God has also told him how to examine and for what things. God has also assured every Believer that whatever be the wrong, the shortcoming, or the sin, if he would accept and truly repent of it, God will forgive him for it (1 John 1:9). Therefore, having done this, the Believer can participate in the Table worthily and be blessed by God. Now, for the good of His people, to bless them, to keep them safe from chastisement and being punished, what more could God do? God has already done and made available to His people all that He could do for their good. He has made His provision very clear, straightforward, easy, and convenient, and has also given them all the instructions that were required. Now, all that remains to be done is for His people to accept the provision and carry it out. And, this only the person can do for Himself.


But while doing this, there is something very important that needs to be kept in mind. As is written in this verse, everyone has to examine himself, not others. Very often people examine others and compare themselves with others. Or, for their wrongs, improper behavior, sins, shortcomings etc. they make excuses and somehow or the other try to prove themselves correct, justify whatever they may have done, show their behavior to be correct, and blame someone else and hold them responsible for whatever they themselves have done. God does not want this. We should keep in mind that our creator God knows us and about us far more and far better than we know about ourselves. He not only knows well whatever we have done, said, or thought about, but He also knows the unsaid things in our hearts and our intentions for them (1 Chronicles 28:9). Therefore, there is no need for us to say anything about anybody to God; because God already knows everything about that person too, and knows it better and more than we do. God has given us an opportunity to examine and correct ourselves, instead of trying to justify ourselves and show others to be guilty. If we will not properly utilize the opportunity He has given, then we will have to suffer the harmful consequences.


But the problem with people is that they do not give importance to God and His Word. They do not want to obey the teachings and instructions God has given in His Word; instead, they want to obey what people of the world have said and taught. People, in general, and Christian Believers in particular, well know that man can, does keep making mistakes. They also know that Satan keeps deceiving and misleading people into disobeying God and committing many kinds of mistakes. But still, without caring to examine and verify from God’s Word, whether what is being said and taught by men is consistent with what God has said, whether it is correct or not, people give more importance to following and obeying men instead of following and obeying God. Despite following and obeying men, still the people expect that God will not only accept whatever they have done, but will also bless them for it. Now, if someone does not learn and follow what God has said, then how can he be blessed by God?


In the next article we will move ahead from here and consider verse 32.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

शुक्रवार, 20 सितंबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 196

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 41


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 3 - प्रभु-भोज (16) 



व्यावहारिक मसीही जीवन को उचित रीति से जीने, और आशीषित बनाने के लिए परमेश्वर ने अपने वचन बाइबल में शिक्षाएं और निर्देश दिए हैं। जैसा हम देख चुके हैं, इस बारे में, प्रेरितों 2 अध्याय में सात बातें दी गई हैं। इन सात में से पहली तीन प्रभु यीशु का शिष्य बनाने से सम्बन्धित हैं; और ये पतरस द्वारा किए गए प्रचार के अन्त की ओर दी गई हैं। शेष चार बातें प्रेरितों 2:42 में दी गई हैं; और आरम्भिक मसीही विश्वासी लौलीन होकर इन चारों का पालन किया करते थे। परिणामस्वरूप, वे अपने आत्मिक जीवन में उन्नत हुए; सभी परिस्थितियों में वे अपने मसीही विश्वास में स्थिर और दृढ़ बने रहे; और कलीसियाएं भी बढ़ती चली गईं। इन चार बातों के इस सकारात्मक एवं बढ़ोतरी के प्रभाव के कारण उन्हें “मसीही जीवन के स्तम्भ” भी कहा जाता है। लेकिन, जैसा हम कुरिन्थुस की कलीसिया में देखते हैं,  इन बातों में मानवीय बुद्धि और समझ के अनुसार परिवर्तन करने, उनमें मिलावट करने, और उनके निर्वाह में लापरवाह होने के कारण उलटा ही प्रभाव हुआ। जब मसीही विश्वासियों ने लौलीन होकर नहीं, बल्कि रस्म निभाने या औपचारिकता पूरी करने के लिए उन्हें निभाना आरम्भ कर दिया, तो उनका आत्मिक जीवन गिर गया, विश्वास दुर्बल और अस्थिर हो गया, कलीसिया की बढ़ोतरी रुक गई। साथ ही प्रभु के वचन से खिलवाड़ और अनाज्ञाकारिता के कारण, उन्हें प्रभु की ताड़नाओं का भी सामना करना पड़ा। हम इन चार में से तीसरी बात, “रोटी तोड़ना” अर्थात प्रभु भोज या प्रभु की मेज़ में भाग लेने को 1 कुरिन्थियों 11:17-34 से सात बिन्दुओं के अन्तर्गत देख रहे हैं। प्रभु भोज में उचित और अनुचित रीति से भाग लेने से सम्बन्धित बातों को देखने के बाद, पिछले दो लेखों से हमने छठे बिन्दु, अनुचित रीते से भाग लेने के परिणामों को पद 29-30 से देखना आरम्भ किया है। आज हम इसी को आगे देखेंगे।    

6. प्रभु-भोज में भाग लेना - पद 29-30 - (भाग 3)


इससे पहले के खण्ड, पद 17-28 तक, प्रभु भोज से सम्बन्धित सही-गलत बातों को बताने के बाद, अब पद 29-30, इस छठे बिन्दु में, पवित्र आत्मा ने अनुचित रीति से प्रभु भोज में भाग लेने के दुष्परिणाम लिखवाए हैं। पद 29 में, जैसा हम देख चुके हैं, यह स्पष्ट है कि जो भी अनुचित रीति से भाग लेगा, वह अपने किए हुए के कारण स्वतः ही दण्ड का भागी हो जाएगा। जैसे, यदि कोई आग में हाथ डालेगा, तो स्वतः ही तुरन्त ही उसका हाथ जल भी जाएगा। आग यह पता नहीं करेगी कि उस व्यक्ति ने हाथ जानबूझकर डाला या अनजाने में; किसी और ने पकड़कर डाला या डलवाया, या उससे गलती से हो गया; या उसे आग के जला देने वाले गुण के बारे में पता था अथवा नहीं था, इत्यादि। जिसने भी हाथ डाला, उसे तुरन्त और स्वतः ही परिणाम भुगतना पड़ेगा। तात्पर्य यह कि हाथ डालने वाले को पहले से सावधान होकर, उचित और पर्याप्त तैयारी करके ही हाथ डालना है। उसी प्रकार से जब परमेश्वर ने मेज़ से सम्बन्धित सभी बातें लिखवा दी हैं, तो भाग लेने वालों को उचित और पर्याप्त तैयारी करके ही भाग लेना है; क्योंकि भाग लेने के भले अथवा बुरे परिणाम अवश्यंभावी हैं।


फिर पद 30 में पवित्र आत्मा ने स्पष्ट लिखवा दिया है “इसी कारण,” अर्थात, उन्होंने जो किया है, वे उसका प्रतिफल भी भुगत रहे हैं। साथ ही ध्यान दीजिए कि इस पद में दो बार शब्द “बहुत से” उपयोग किया गया है। तात्पर्य यह कि प्रभु भोज से सम्बन्धित गलतियाँ, उस मण्डली में अधिकाँश लोग कर रहे थे; लेकिन अधिकाँश के करने के कारण वे गलतियाँ स्वीकार्य नहीं बन गई थीं। बहुमत हमेशा ही सही हो, या परमेश्वर बहुमत के कारण अपने नियम बदल दे, यह सम्भव नहीं है। सदोम और अमोरा में, लूत के परिवार को छोड़, और सभी पाप में लिप्त थे। उनके विशाल बहुमत ने परमेश्वर के न्याय और दण्ड को नहीं बदला; लूत और उसके परिवार को छोड़कर शेष सभी नाश हो गए। जितनों ने भी गलती की, उन सभी ने दुष्परिणाम भुगते। इसलिए, जो अपने आप को यह कहकर दिलासा देते हैं कि “जैसे सभी कर रहे थे, हमने भी कर लिया;” उन्हें इस बात के लिए भी तैयार रहना चाहिए कि “उसके लिए जैसा प्रतिफल सबको दिया गया, वैसा ही उन्हें भी मिल गया।” परमेश्वर ने कभी भी कहीं भी यह नहीं कहा है कि लोगों के कहे के अनुसार करो, लोगों का अनुसरण करो। वरन केवल अपने वचन का पालन करने के लिए ही कहा है, चाहे यह अकेले या अल्पसंख्यक होकर ही क्यों न करना पड़े। झूठी बात फैलाने और बहुतों के पीछे चलकर बुराई करने को मना किया है (निर्गमन 23:1-2)।

 

इसके बाद, इस पद में, तीन प्रकार के दुष्परिणाम दिए गए हैं - दुर्बल होना, रोगी होना, और सो जाना या मृत्यु हो जाना। ये तीनों एक ही प्रक्रिया के तीन बिगड़ते हुए चरण हैं। दण्ड का आरम्भ शरीर के दुर्बल होने से होता है, फिर व्यक्ति रोगी हो जाता है, और अन्त मृत्यु से होता है। परमेश्वर हल्के दण्ड से आरम्भ करके कठोर और फिर अपरिवर्तनीय तक जा रहा है। अपरिवर्तनीय दण्ड, अर्थात मृत्यु तक पहुँचने से पहले व्यक्ति के पास अवसर है कि वह अपनी गलती को पहचान ले, क्षमा मांग ले, और सुधार जाए। औरों के साथ होने वाले को देखकर, अपने विषय चेत जाए, और बदल जाए। लेकिन जो परमेश्वर के इस धैर्य और विलम्ब से कोप करने को नहीं पहचानता है, अवसर का लाभ नहीं उठाता है, उसे फिर अन्तिम परिणाम तक पहुँचना ही होता है। विश्वासी और अविश्वासी के लिए परमेश्वर के न्याय के मानक और स्तर भिन्न नहीं हैं। पुराने नियम में, प्रभु भोज के प्रारूप, फसह के पर्व में सम्मिलित होने के लिए, और परमेश्वर की व्यवस्था की बातों के सन्दर्भ में परमेश्वर ने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया था कि यहूदी (परमेश्वर के लोग) और अन्य-जातियों या परदेशियों के लिए भिन्न नहीं, वरन एक ही नियम या व्यवस्था लागू होगी, पालन की जाएगी (निर्गमन 12:48-49; लैव्यव्यवस्था 24:22; गिनती 9:14; 15:14-16)।


हम यहाँ पर सभी लोगों के लिए, तथा जानबूझकर और ढिठाई के पापों के लिए भी परमेश्वर के न्याय की खराई, उसके सचेत करने, सुधरने के लिए शिक्षा तथा अवसर देने, तथा धैर्य और विलम्ब से क्रोध करने, दण्ड देने के गुणों को देखते हैं। यहोवा परमेश्वर के अतिरिक्त, क्या ऐसे गुण और स्वभाव, क्या कहीं और, किसी अन्य में देखने को मिलता है?


अगले लेख से हम प्रभु भोज से सम्बन्धित सातवें बिन्दु को पद 31-34 से देखना आरम्भ करेंगे।

 

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 41


The Four Pillars of Christian Living - 3 - Breaking of Bread (16)

 


God has given in His Word, the Bible teachings and instructions, to live a practical and a blessed Christian life. As we have seen, there are seven things given about this in Acts chapter 2. Of these seven, the first three are about becoming the disciples of the Lord Jesus; and these have been given towards the end of Peter’s sermon. The remaining four are given in Acts 2:42; and the initial Christian Believers observed them steadfastly. Consequently, they were edified in their Christian lives, remained firm and established in their faith in all circumstances; and the churches continued to grow. Because of the positive and growth-causing effect of these four, they are also known as the “Pillars of Christian Living.” But as we see from the example of the Church in Corinth, altering them by adding things according to human thinking and understanding, and corrupting them; by being careless and casual about observing them, had an opposite effect. When the Christian Believers started observing them, not steadfastly, but as a ritual, as a formality, the state of their spiritual lives fell, they became weak and unstable in their faith, and the growth of the churches stopped. Besides, because of fooling around with God’s Word and being disobedient to it, they also had to face the chastisement of the Lord. We are considering the third of these four things, i.e., “breaking of bread” from 1 Corinthians 11:17-34 under seven points. Having seen about participating in the Holy Communion in a worthy or in an unworthy manner, for the last two articles, we have been looking at the sixth point, i.e., consequences of participating unworthily, from verses 29-30. Today, we will see further.

 

6. Partaking in the Holy Communion - verses 29-30 - (Part 3)


In the preceding section of verses 17-28, having told of the various right and wrong things related to the Holy Communion, now, in verses 29-30, the Holy Spirit has had written the harmful effects of participating unworthily. In verse 29, as we have seen, it is quite evident that whoever participates unworthily, he automatically has to bear the consequences of his doing. For example, if one puts his hand in the fire, then automatically it will be burnt. The fire will not ask whether the person put in his hand accidentally or knowingly; did he put it himself, or because someone caught and put his hand in it, or tricked him into putting his hand; or, because he did not know of the fire’s property of burning up things; etc. Whoever put in his hand, automatically and immediately got his hand burnt. The implication is that the one putting his hand in the fire should first learn about it, prepare himself, and only then think of putting in his hand. Similarly, when God has had the teachings and instructions about partaking in His Table written down and made available, then the one partaking should study them, prepare himself, and then participate. Since the consequences of participation, whether good or bad, are inevitable.


Then in verse 30, the Holy Spirit has written the words “For this reason,” meaning they are suffering the consequences of what they have done. Also note that in this verse, twice the word “many” has been used. In other words, many of the members of that Assembly were partaking of the Lord’s Table unworthily; but those errors were not condoned because most of the people were doing them. It is not possible that the majority should always be considered correct, or that the Lord would alter His laws for the sake of a majority. In Sodom and Gomorrah, except for Lot and his family, everyone else was deeply involved in sin. But God did not change His judgment because of the vast majority; except for Lot and his family, everyone else perished. All who sinned, every one of them suffered the consequences. Therefore, those who try to console themselves by saying, “we too did just what everyone else was doing” should be ready to hear, “therefore, you too receive the same consequences as everyone else is receiving.” Nowhere has God ever said that do as the other people are doing; follow the people. Rather, He has always asked that His Word be obeyed and followed, even if you are the only one, or are in a minority for doing so. He has forbidden spreading wrong things and following a crowd to do evil (Exodus 23:1-2).


After this, in this verse, three harmful effects have been given – becoming weak, sick, and ‘sleeping’ i.e., dying. The punishment begins with becoming weak, then the person becomes sick, and finally ends with death. God begins with a light punishment, makes it severe, and finally takes it to the irreversible. Before the person reaches the stage of the irreversible punishment, i.e., death, he has the time and opportunity to recognize and accept his faults, repent of them and ask forgiveness, and correct himself. Seeing what is happening to others, he should learn and become cautious about himself, and convert from his ways. But those who do not recognize God’s being patient and longsuffering, do not make use of the God given time and opportunity, then they will eventually have to suffer even the final stage. God’s judgment and standards are not different for the Believers and the unbelievers. In the Old Testament, for the participating in the Passover, the precursor of the Lord’s Table, and in context of the things concerning God’s Laws, God had made it absolutely clear that for the Jews (God’s people) and the Gentiles or foreigners among them, there was to be only one set of rules and Law, that were to be followed by everyone (Exodus 12:48-49; Leviticus 24:22; Numbers 9:14; 15:14-16).


Here we see God’s attributes that for all the people, even for those who knowingly and deliberately sin, His judgment is sincere, He forewarns and cautions, gives teachings, time, and opportunity to correct, remains patient and longsuffering, before He acts to punish anyone. Is there anyone anywhere besides the Lord God Jehovah who exhibits such attributes and behavior?


In the next article we will start considering the seventh point related to the Holy Communion from verses 31-34.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well