ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

Chastisement लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Chastisement लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 5 सितंबर 2025

The Holy Communion – 86 - Judgment for Unworthy Participation (4) / प्रभु भोज – 86 - अनुचित भाग लेने के लिए न्याय (4)

 

प्रभु भोज 86

Click Here for the English Translation

प्रभु की मेज़ - अनुचित भाग लेने के लिए न्याय (4)


    पिछले लेख में हमने नए नियम से, ढिठाई से पाप और सांसारिकता में बने रहने वाले उसके लोगों को, परमेश्वर द्वारा दी गई ताड़नाओं और दंड के उदाहरणों को देखा था। इसी प्रकार से, मेज में अनुचित रीति से भाग लेते रहने वाले लोग भी अपने लिए परमेश्वर से इसी व्यवहार को निमंत्रण देते हैं। यह बात केवल नए नियम के मसीही कहलाने वाले लोगों के लिए ही नहीं है। पुराने नियम में भी परमेश्वर ने अपने लोगों, इस्राएलियों के साथ ऐसा ही व्यवहार किया, उन की ढिठाई के लिए उन्हें घोर ताड़नाओं और दण्ड दिये। आज हम पुराने नियम से इसके कुछ उदाहरण देखेंगे।

    हम पुराने नियम में भी देखते हैं कि व्यवस्थाविवरण अध्याय 28-30 में मूसा इस्राएलियों के सामने  परमेश्वर के प्रति आज्ञाकारिता के लिए आशीषों और अनाज्ञाकारिता के लिए श्रापों को बताता है। परमेश्वर के लोगों इस्राएल की अनाज्ञाकारिता में बने रहने के कारण उनपर आने वाले श्राप 28:15-68 में दिए गए हैं, और अध्याय के अंत तक तीव्रता में बढ़ते ही चले जाते हैं। परमेश्वर मूसा के द्वारा 29:18-28 में कहता है कि न केवल लोग, वरन उनका देश भी श्रापित और उजाड़ हो जाएगा (29:23)। जब मूसा यह बात इस्राएलियों से कह रहा था, वे दूध और मधु की बहती धाराओं वाले देश में (गिनती 13:27) प्रवेश करने के लिए तैयार हो रहे थे; परन्तु परमेश्वर उन्हें चेतावनी देता है कि यदि वे उसे हल्के में लेंगे, उसकी अनाज्ञाकारिता करेंगे, और चिताए जाने पर भी पश्चाताप नहीं करेंगे, तो फिर उन्हें तथा उनके देश दोनों को ही परिणाम भुगतने पड़ेंगे, और उनकी आशीषें दुख और उजाड़ होने में बदल जाएंगी। हमें इसी बात को हाग्गै की पुस्तक में, हाग्गै 1:5-11; 2:15-17 में दिखाया गया है, क्योंकि इस्राएलियों ने परमेश्वर के प्रति उनकी ज़िम्मेदारी को हलके में लिया और उसे एक-किनारे कर दिया था। न्यायियों की पुस्तक, शिमशोन का उदाहरण, इस्राएल का 70 वर्ष के लिए राजा नबूकदनेस्सर तथा कसदियों के हाथों बंधुवाई में जाना (2 इतिहास 36:14-21), आदि, सभी इस बात के उदाहरण हैं कि परमेश्वर अपने लोगों पर भी बहुत कठोर दण्ड लाता है, यदि वे अपनी ढिठाई में बने रहें और परमेश्वर को हलके में लेते रहें, उसकी अनाज्ञाकारिता में बने रहने, और यह मान कर चलते रहें कि परमेश्वर तो दयालु, अनुग्रहकारी, विलंब से कोप करने वाला है, इसलिए वे किसी हानि में पड़ने से बचे रहेंगे। वे लोग यह भूल जाते हैं कि परमेश्वर विलंब से कोप करने वाला तो है, किन्तु कभी कोप नहीं करने वाला नहीं है; परमेश्वर भस्म करने वाली आग भी है (व्यवस्थाविवरण 4:24; इब्रानियों 12:29)। यह बहुत आवश्यक है कि, उसे गंभीरता से ना लेने वालों के लिए उसके द्वारा दी गई चेतावनियों के, और, उसके वचन में दिए गए उसके गुणों, निर्देशों आधार पर, सदा ही परमेश्वर के बारे में एक संतुलित एवं वास्तविक दृष्टिकोण रखा जाए, निभाया जाए।

    परमेश्वर ने नूह के दिनों में, मनुष्य की दुष्टता को देखते हुए कहा था, “मेरा आत्मा मनुष्य से सदा लों विवाद करता न रहेगा(उत्पत्ति 6:3)। पौलुस ने रोम के मसीही विश्वासियों को अविश्वासी इस्राएलियों के परिणाम, तथा विश्वास करने वाले अन्य-जातियों की आशीष को उन्हें याद दिलाते हुए कहा, “इसलिये परमेश्वर की कृपा और कड़ाई को देख! जो गिर गए, उन पर कड़ाई, परन्तु तुझ पर कृपा, यदि तू उस में बना रहे, नहीं तो, तू भी काट डाला जाएगा(रोमियों 11:22)। प्रभु की मेज़ केवल प्रभु यीशु को, उसके पापी मनुष्यों के प्रति प्रेम और उसके बलिदान के द्वारा मनुष्यों के पापों की क्षमा और उद्धार के उपलब्ध किए जाने को याद करने ही के लिए नहीं है। यह उनके लिए, जो प्रभु यीशु मसीह के अनुयायी होने का दावा करते हैं, स्वयं को प्रभु के लोग और परमेश्वर की संतान कहते हैं, और इसलिए अपने आप को प्रभु की मेज़ में भाग लेने के हकदार समझते हैं, उनके लिए मेज़ में भाग लेने से पहले अपने आप को सही प्रकार से जाँच लेने और अपने आप को ठीक कर लेने के लिए आह्वान भी है, कहीं ऐसा न हो कि परमेश्वर को उन्हें जाँचना और उनके साथ उचित व्यवहार करना पड़ जाए। कभी भी किसी को भी, विशेषकर नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासियों को, इस पूर्व-धारणा के साथ नहीं रहना चाहिए कि परमेश्वर उनके अनुचित और पथभ्रष्ट व्यवहार के साथ निभाने के लिए अपने स्तर और मानकों में फेर-बदल करेगा। बल्कि, परमेश्वर के मानकों और निर्देशों के अनुसार, जो उसके वचन में दिए गए हैं, उन्हें अपने आप को ठीक करना है, नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

    यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, और प्रभु की मेज़ में भाग लेते रहे हैं, तो कृपया अपने जीवन को जाँच कर देख लें कि आप वास्तव में पापों से छुड़ाए गए हैं तथा आप ने अपना जीवन प्रभु की आज्ञाकारिता में जीने के लिए उस को समर्पित किया है। आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के वचन की सही शिक्षाओं को जानने के द्वारा एक परिपक्व विश्वासी बनें, तथा सभी शिक्षाओं को वचन की कसौटी पर परखने, और बेरिया के विश्वासियों के समान, लोगों की बातों को पहले वचन से जाँचने और उनकी सत्यता को निश्चित करने के बाद ही उनको स्वीकार करने और मानने वाले बनें (प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)। अन्यथा शैतान द्वारा छोड़े हुए झूठे प्रेरित और भविष्यद्वक्ता मसीह के सेवक बन कर (2 कुरिन्थियों 11:13-15) अपनी ठग विद्या और चतुराई से आपको प्रभु के लिए अप्रभावी कर देंगे और आप के मसीही जीवन एवं आशीषों का नाश कर देंगे।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें


हिन्दी में मसीही विश्वास की आधारभूत बातों पर बाइबल अध्ययन के लिए यहाँ क्लिक करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 86

English Translation

The Lord’s Table - Judgment for Unworthy Participation (4)


    In the previous article we had seen the chastisements and punishment given by God to His people, who stubbornly persisted in their lives of sin and compromising with the world. Similarly, those who participate in the Lord’s Table unworthily, invite a similar treatment from God upon themselves. God dealt with His people the Israelites, in a similar manner, chastised and punished them for their stubbornness. Today, we will see some examples of this from the Old Testament.

    In the Old Testament we see in Deuteronomy chapters 28-30, that Moses recounts to Israel the blessings and curses for their obedience and disobedience to God. The curses upon God’s people Israel for their persistent disobedience to God are given in 28:15-68, and continually increase in severity till the end of the chapter. In 29:18-28 God says through Moses that not only the people, but even their land will be cursed and become waste (29:23). When Moses is speaking this to the Israelites, they were getting ready to enter a land flowing with milk and honey (Numbers 13:27), but God warns them that if they treat Him lightly, disobey Him and refuse to repent when admonished for their disobedience, then they as well as their land will suffer the consequences, their blessings will be replaced with wasting and suffering. We see the same thing stated in Haggai 1:5-11; 2:15-17 for Israel’s taking their responsibility towards God lightly and side-tracking it. The book of Judges, the example of Samson, Israel’s 70-year captivity and dispersion at the hands of Nebuchadnezzar and the Chaldeans (2 Chronicles 36:14-21), are all examples of God inflicting severe chastisement upon His people for their taking God lightly, persistently disobeying Him, while thinking they can get away with it since God is merciful, gracious, longsuffering God. They forgot that though He is longsuffering, but He is not ‘forever-suffering’ God; He is also a consuming fire (Deuteronomy 4:24; Hebrews 12:29). It is imperative to always maintain a factual and balanced view of God, on the basis of His characteristics, His instructions, and the warnings that He has given in His Word, for those who do not take Him and His Word seriously, and behave accordingly.

    God, seeing the wickedness of mankind, had said in the days of Noah “My Spirit shall not strive with man forever” (Genesis 6:3). Paul reminds the Roman Believers about the fate of the unbelieving Israelites, and about the grace they who had believed have experienced, “Therefore consider the goodness and severity of God: on those who fell, severity; but toward you, goodness, if you continue in His goodness. Otherwise, you also will be cut off” (Romans 11:22). The Lord’s Table is not only a call for remembering the Lord Jesus, His love for sinful man, and the forgiveness of sins for the salvation of mankind made available through His sacrifice because of that love. It is also a call for all who claim to be followers of the Lord Jesus, those who call themselves the people and children of God and therefore feel entitled to participate in His Communion, to learn to properly examine and correct themselves before participating in the Lord’s Table, lest God has to judge and appropriately deal with them. No one, least of all the Born-Again children of God should presume that God will alter His standards to accommodate their wayward behavior. Instead, they have to correct themselves, and set themselves right according to God’s standards and instructions, given in His Word, else suffer the consequences.

    If you are a Christian Believer and have been participating in the Lord’s Table, then please examine your life and make sure that you are actually a disciple of the Lord, i.e., are redeemed from your sins, have submitted and surrendered your life to the Lord Jesus to live in obedience to Him and His Word. You should also always, like the Berean Believers, first check and test all teachings that you receive from the Word of God, and only after ascertaining the truth and veracity of the teachings brought to you by men, should you accept and obey them (Acts 17:11; 1 Thessalonians 5:21). If you do not do this, the false apostles and prophets sent by Satan as ministers of Christ (2 Corinthians 11:13-15), will by their trickery, cunningness, and craftiness render you ineffective for the Lord and cause severe damage to your Christian life and your rewards.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

गुरुवार, 4 सितंबर 2025

The Holy Communion – 85 - Judgment for Unworthy Participation (3) / प्रभु भोज – 85 - अनुचित भाग लेने के लिए न्याय (3)

 

प्रभु भोज 85

Click Here for the English Translation

प्रभु की मेज़ - अनुचित भाग लेने के लिए न्याय (3)


    प्रभु भोज में अनुचित रीति से भाग लेने से संबंधित पिछले लेख में हमने देखा था कि यदि भाग लेने वाले परमेश्वर के निर्देशों को हलके में लेते हैं, अपने आप को ठीक से नहीं जाँचते हैं, अपने पापों का अंगीकार नहीं करते हैं, उनके लिए परमेश्वर से क्षमा नहीं मांगते हैं, योग्य रीति से मेज़ में भाग नहीं लेते हैं; यदि भाग लेने वाले मेज़ में एक रीति के अनुसार औपचारिकता निभाते हुए भाग लेते हैं, अपने आप को ठीक नहीं करते हैं, तो फिर अन्ततः परमेश्वर को हस्तक्षेप करना ही पड़ता है और उनका न्याय करके उनकी ढिठाई के लिए उन्हें ताड़ना देनी ही पड़ती है। हम 1 कुरिन्थियों 11:27 में ताड़ना के स्तरों को देखते हैं - परमेश्वर के ढीठ और पथभ्रष्ट व्यवहार में बने रहने वाली संतान की ताड़ना का आरंभ निर्बल हो जाने से होता है, जो आगे बढ़ कर रोगी हो जाने पर आती है, और अन्ततः मृत्यु तक चली जाती है। किन्तु परमेश्वर चाहता है कि पहले परमेश्वर के बच्चे स्वयं अपने आप को जाँच लें, अपने पापों, गलतियों, और कमजोरियों के बारे में ईमानदार हो जाएं, बजाए इसके कि उसे हस्तक्षेप करके उनकी ताड़ना भी करनी पड़े।

    फिर हमें पद 32 में परमेश्वर द्वारा किए जाने वाले न्याय और दी जाने वाली ताड़ना के कारण को बताया गया है - “इसलिये कि हम संसार के साथ दोषी न ठहरें।” ध्यान कीजिए यह पद यह नहीं कह रहा कि “इसलिये कि हम संसार के साथ नाश हो जाएं।” बल्कि, कहने का अभिप्राय है कि परमेश्वर को ढिठाई से बुराई में बने रहने वाली अपनी संतान के साथ, जो अयोग्य रीति से प्रभु भोज में भाग लेते रहते हैं, संसार के अविश्वासी लोगों के समान वैसी ही कठोरता के साथ व्यवहार न करना पड़ जाए। एक बार फिर, यद्यपि यह संभव नहीं लगता है कि परमेश्वर उसकी संतानों के लिए ऐसा कुछ भी करेगा, परंतु जैसे कि हम पहले इब्रानियों 12:8, अर्थात ताड़ना के बारे में देख चुके हैं, ढिठाई से बुराई में बने रहने पर परमेश्वर द्वारा अपने बच्चों के न्याय की ऐसी कठोरता के भी बाइबल में पर्याप्त ही नहीं उससे भी कहीं अधिक स्पष्ट उदाहरण और प्रमाण विद्यमान हैं। पौलुस इसी बात को रोमियों 8:6, 13 में व्यक्त करता है - रोम के मसीही विश्वासियों को संबोधित करते हुए कहता है कि यदि वे शरीर के अनुसार जीएंगे, तो मृत्यु को भी सहना पड़ेगा। प्रेरितों 5:1-11 में हनन्याह और सफीरा का उदाहरण है - उन्हें परमेश्वर से झूठ बोलने और अवसर दिए जाने पर पश्चाताप न करने के लिए मृत्यु को सहना पड़ा। पौलुस, 1 कुरिन्थियों 5:1-5 में घोर व्यभिचार को सहन करने के लिए कलीसिया को डाँटता है और उस पाप में पड़े हुए कलीसिया के सदस्य के लिए कहता है, “शरीर के विनाश के लिये शैतान को सौंपा जाए, ताकि उस की आत्मा प्रभु यीशु के दिन में उद्धार पाए” - अर्थात शैतान के हाथों शरीर को दुख उठाने दो जिससे आत्मा अनन्त काल के लिए उद्धार पाए।

    अगले लेख में हम पुराने नियम में परमेश्वर द्वारा लोगों को ढिठाई से पापमय आचरण में बने रहने के लिए दी गई ताड़नाओं के बारे में देखेंगे।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें


हिन्दी में मसीही विश्वास की आधारभूत बातों पर बाइबल अध्ययन के लिए यहाँ क्लिक करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 85

English Translation

The Lord’s Table - Judgment for Unworthy Participation (3)


    In the previous article regarding God’s judgment for unworthily participating in the Holy Communion we had seen that if the participant takes God’s instructions lightly, fails to properly examine himself, to confess his sins, to seek God’s forgiveness for them, and only then partake worthily; if the participant does it ritually as a formality, and fails to correct himself, then eventually, God has to intervene, judge him and chasten him for his stubbornness. In 1 Corinthians 11:27 we had seen the gradation of God’s chastening - starts with weakness, worsens to sickness, and ultimately can even result in death of the stubbornly errant child of God. But God desires that first, the children of God should judge themselves, be honest about their sins, errors, and short-comings, instead of Him having to intervene and chasten them.

    Then, in verse 32, is given to us the reason God judges and chastens His children - “that we may not be condemned with the world.” Take note, this verse is not saying “that we may not perish with the world.” Rather, what it implies is, so that God may not have to judge His stubbornly resistant children, who persist in their disobedience and unworthily participating in the Lord’s Table, just as harshly, or with the same severity, as He will judge and punish the people of world, for their unbelief. Again, while this may seem to be an unlikely thing to come from God for His children, His people, but as we have seen for Hebrews 12:8 i.e., for chastening, this expression of the severity of God’s judgment too has ample and enough Biblical support. There are very clear unambiguous warnings and examples of varying degrees of severity of punishment given by God to His people for their persistence in sins. Paul echoes the same thought in Romans 8:6, 13 - addressing the Roman Believers, he tells them that if they live in the flesh, live with a carnal mind, then they will suffer death. In Acts 5:1-11, we have the example of Ananias and Sapphira - they suffered death for lying to God and not repenting when the opportunity was given to them. In 1 Corinthians 5:1-5, Paul admonishing the Church for tolerating gross sexual immorality, says for that errant Church member, “deliver such a one to Satan for the destruction of the flesh, that his spirit may be saved in the day of the Lord Jesus” – i.e., let the body suffer at the hands of Satan so that the spirit is saved for eternity.

    In the next article we will see the Old Testament examples of God's chastisement for their stubbornly persisting in sinful behavior.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

रविवार, 29 जून 2025

The Holy Communion – 18 - A Reminder of the Deliverance of God’s People (1) / प्रभु भोज – 18 - परमेश्वर के लोगों के छुटकारे का स्मरण (1)

 

प्रभु भोज 18

Click Here for the English Translation

निर्गमन 12:8-10 (5) - प्रभु की मेज़ - परमेश्वर के लोगों के छुटकारे का स्मरण (1)

 

       प्रभु की मेज़, या प्रभु भोज, जिसे प्रभु यीशु ने अपने शिष्यों के साथ फसह के पर्व को मनाते हुए, फसह की सामग्री के द्वारा स्थापित किया था, पर हमारे ज़ारी अध्ययन में हम निर्गमन 12 में दिए गए फसह से संबंधित परमेश्वर के निर्देशों का उपयोग करते हुए प्रभु की मेज़ से संबंधित तथ्यों को सीखते और समझते आ रहे हैं, क्योंकि फसह, प्रभु भोज का प्ररूप है। अब क्योंकि लोग परमेश्वर के वचन का अध्ययन करने और सीखने के प्रति बेपरवाह हो गए हैं, और उन्हें जो भी पुल्पिट से बता और सिखा दिया जाता है, उसे बिना पहले परमेश्वर के वचन बाइबल से परखे और उसकी पुष्टि करे, उसे स्वीकार करने और पालन करने वाले बन गए हैं, इसलिए शैतान भी अपनी गलत शिक्षाओं, झूठे सिद्धांतों, और बाइबल की शिक्षाओं से संबंधित उसकी शैतानी, भ्रष्ट व्याख्याओं को लोगों तथा कलीसियाओं में आसानी से घुसाने पाया है। क्योंकि शायद ही कोई होता है जो उसकी युक्तियों को परमेश्वर के वचन से परखता है और उसकी गलत बातों को चुनौती देता है, इसलिए उसकी गलत शिक्षाएं और अनुचित व्याख्याएँ ईसाई या मसीही समाज में इतनी गहराई से बैठ गई हैं कि लोग अब परमेश्वर के वचन की खरी शिक्षाओं पर संदेह करने लगे हैं, किन्तु शैतान के धोखे को स्वीकार करने और मानने में संतुष्ट और प्रसन्न रहते हैं। इसी प्रकार से शैतान ने प्रभु भोज को भी बिगाड़ दिया है, और लोगों को भरमा दिया है जिससे वे यह मानने लगे हैं कि किसी भी रीति से, जैसे भी उनके समुदायों और डिनॉमिनेशन में वह मनाया जाता है, उसे मना लेने से वे धर्मी, परमेश्वर को स्वीकार्य, और स्वर्ग में प्रवेश करने के लिए योग्य हो जाते हैं - जो बाइबल के बिल्कुल विपरीत ऐसी बात है, जिसने बहुतेरों को अनंत विनाश के मार्ग पर डाल दिया है। इसका केवल एक ही समाधान है कि लोग परमेश्वर के वचन का अध्ययन आरंभ करें, प्रत्येक बात को पहले बाइबल से सत्यापित करें तब ही स्वीकार करें, और परमेश्वर तथा उसके वचन के आज्ञाकारी बनें, न कि मनुष्यों के; अर्थात, मनुष्यों को नहीं किन्तु परमेश्वर को प्रसन्न करने वाले बनें, चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े।

        पिछले कुछ समय से हम निर्गमन 12:8-10 से, वहाँ दिए गए विभिन्न प्रतीकों और चिह्नों, तथा प्रभु यीशु के विषय उनके प्रयोग के द्वारा प्रभु की मेज़ के अर्थ, महत्व, और उसमें भाग लेने के बारे में समझते और सीखते आ रहे हैं। पिछले लेखों में हमने देखा था कि मेज़ में भाग लेते समय “प्रभु के दुखों को याद करने” का वास्तविक अभिप्राय क्या है, और किस प्रकार से शैतान ने उसे एक व्यर्थ, महत्वहीन परंपरा बना दिया है, जिसमें लोग एक औपचारिकता निभाने के लिए भाग लेते रहते हैं, और फिर भी यही समझते तथा मानते हैं कि वे सही कर रहे हैं, परमेश्वर की दृष्टि में सही हैं। आज भी हम इसी भाग, निर्गमन 12:8-10 से इससे आगे की बातों को देखेंगे और अपने विषय के बारे में और सीखेंगे।

        निर्गमन 12:9-10 में लिखा है कि संपूर्ण मेमने को आग पर पकाया और फिर खाया जाना था; और प्रातः होने तक यदि कुछ रह भी जाए तो उसे जला देना था। हम पिछले लेख में सीधे आग पर पकाने के अर्थ और तात्पर्य को देख चुके हैं। आज हम संपूर्ण मेमने के पकाए जाने और प्रातः होने पर उसके शेष बचे भाग को जला देने के बारे में देखेंगे। उस समय पर इस्राएलियों को यह नहीं पता था कि मिस्र को छोड़कर निकल जाने की पुकार कब आ जाएगी, लेकिन उन्हें जब भी जाना पड़ता, जाने से पहले उन्हें शेष बचे हुए मेमने को जला देना था।

        हमने पिछले लेख में देखा था कि समस्त मानवजाति के सारे पापों को अपने ऊपर लेकर उनका प्रायश्चित करने के लिए, प्रभु यीशु को परमेश्वर ने पाप ठहरा दिया (2 कुरिन्थियों 5:21), अर्थात साकार पाप - अपनी संपूर्णता में, अन्दर-बाहर, प्रभु यीशु पाप ठहराया गया था। उसका साकार पाप होना, बलि के मेमने को उसकी संपूर्णता में आग पर पकाए जाने का एक कारण था। क्योंकि समस्त मानवजाति के सभी पापों को अपने ऊपर ले लेने के कारण यीशु संपूर्णता में पाप ठहराया दिया गया, इसीलिए उसके शरीर के प्रत्येक भाग को परमेश्वर के प्रकोप की ज्वाला को सहना था। संपूर्ण मेमने का आग पर पकाया जाना परमेश्वर के मेमने को अपनी संपूर्णता में मानव-जाति के पापों के प्रायश्चित के लिये, परमेश्वर के प्रकोप की अग्नि को सहने का प्रतीक था। पाप के प्रति परमेश्वर के प्रकोप को उसके हर अंग पर आना था।

        इसका एक और कारण यह भी था कि बलि के मेमने को आग पर लाने से पहले काट कर उसके कुछ भागों को अलग करके फेंका और फिर शेष बचे भागों को आग पर नहीं ले जाया जा सकता था, क्योंकि इससे यह तात्पर्य निकलता कि परमेश्वर के मेमने में कुछ अपूर्णताएं थीं, उसके कुछ भाग अनुपयोगी और व्यर्थ थे, वह पूर्णतः सिद्ध नहीं था। किन्तु प्रभु यीशु सिर से पाँव तक, अन्दर-बाहर, हर रीति से सिद्ध था। इब्रानियों 10:5 “इसी कारण वह जगत में आते समय कहता है, कि बलिदान और भेंट तू ने न चाही, पर मेरे लिये एक देह तैयार किया” पर ध्यान कीजिए, प्रभु यीशु मरियम के गर्भ में मनुष्यों की सामान्य रीति से नहीं आए थे। परमेश्वर ने उनके लिए एक देह तैयार की थी और उसे मरियम के गर्भ में रखा, जिसमें होकर वे किसी भी अन्य सामान्य मानव-शिशु के समान विकसित हुए, हर शिशु, सामान्य रीति से जन्म लेते समय जिन बातों को सहन करता है प्रभु ने भी उन्हें सहा और जन्म लिया, और फिर बड़े हुए। सो, इस प्रकार से सिद्ध परमेश्वर के लिए उनकी मानव देह भी पूर्णतः सिद्ध और बिना किसी विकार अथवा त्रुटि की थी। उनके किसी भी भाग को अपूर्ण अथवा अनुपयोगी कहकर फेंका नहीं जा सकता था।

        अगले लेख में हम यहाँ से आगे बढ़ेंगे, और मिस्र से निकलने से पहले मेमने के शेष भागों को जलाए जाने के बारे में, तथा आज प्रभु-भोज में भाग लेने के लिए उसके महत्व के बारे में देखेंगे।

        यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 18

English Translation

Exodus 12:8-10 (5) - The Lord’s Table - A Reminder of the Deliverance of God’s People (1)

        In our ongoing study of the Lord’s Table, or, the Holy Communion, which was established by the Lord Jesus, while observing the Passover with His disciples, using the elements of the Passover, we are using God’s instructions about the Passover, the antecedent of the Holy Communion, given in Exodus 12, to understand and learn the Biblical truths about the Lord’s Table. Since people have become disinterested in studying and learning God’s Word, and are content with accepting everything told and taught to them from the pulpit, and following it, without first verifying it from God’s Word the Bible, Satan has easily been able to infiltrate many wrong teachings, false doctrines, and his devious, corrupt interpretations of God’s Word amongst the people and the Church. Since hardly anyone bothers to cross-check his ploys through God’s Word, and challenge him for the false things he says, therefore his misinterpretations and false teachings have become so firmly entrenched in Christendom, that people now doubt the true teachings from God’s Word, but are comfortable to accept Satan’s deceptions and follow them. Satan has similarly corrupted the Holy Communion as well, and has made people think that by participating in it in any manner, as practiced in their sects and denominations, they become righteous, acceptable to God, and worthy of being admitted to heaven - a totally unBiblical belief, which has put many onto the path of eternal destruction. The only way to rectify is to study God’s Word, verify everything from the Bible before accepting it, become obedient to God and His Word, not man; i.e., strive to be and live as a God-pleaser, not as men-pleasers, at any cost.

        For the past some time we have been studying the various symbolisms given in Exodus 12:8-10, and their application to the Lord Jesus, and how it helps us understand about the meaning, significance, and participation in the Lord’s Table. In the recent articles we saw what it means to “remember the Lord’s sufferings” while partaking of the Table, and how Satan has taken away the very heart of the remembrance and turned it into a vain, inconsequential ritual, in which people participate perfunctorily, and yet believe that they are doing the right thing, are okay with God. We will carry on from here, and using the same portion, Exodus 12:8-10, learn further about the subject.

        It says in Exodus 12:9-10, that the whole of the sacrificial lamb was to be roasted on fire, and eaten; and anything that remained by morning was to be burnt up. We have seen the significance and implication of directly roasting on the fire in the previous article. Today we will see about the whole lamb being used, and its remaining portion being burnt by morning. At that time the Israelites did not know when the call to leave Egypt would come, but before they left, they had to burn up the remaining portion of the sacrificial lamb.

        We saw in the previous article that in taking all the sins of entire mankind upon Himself and atoning for them, Jesus was made sin by God (2 Corinthians 5:21), i.e., sin personified - all of Him, inside-out was made sin. His becoming sin personified was one reason that the whole of the Passover sacrificial lamb had to be roasted on fire; since, in taking the sins of all of mankind upon Himself, the whole of the Lord Jesus became sin, and therefore every part of Him had to endure the fire of God’s wrath. The roasting of the entire lamb signified that the whole of God’s sacrificial Lamb, for atoning the sin of mankind, had to suffer the heat of God’s wrath upon sin. Every part of Him had to bear the heat of God’s wrath for sin.

        Another reason that the lamb could not be cut and certain parts discarded before being put on fire, while the rest were roasted on fire was that this would have implied that God’s sacrificial Lamb too had some imperfections, some discardable or unnecessary parts, that could be removed and thrown away. Lord Jesus, His whole self, head to toe, inside out, was perfect in every manner. Consider Hebrews 10:5, “Therefore, when He came into the world, He said: "Sacrifice and offering You did not desire, But a body You have prepared for Me.” The Lord Jesus was not conceived in Mary’s womb in the natural manner of mankind. God prepared a body for Him and placed it within Mary’s womb to grow and be born as just any other baby and suffer the same things that every baby suffers in its natural birth and then growing up. So, in essence, His was a perfect body, for the perfect God; absolutely sinless and flawless in every conceivable aspect. No part of His body could be called imperfect or unnecessary, and discarded.

        In the next article we will move ahead from here and consider about the remaining parts of the lamb being burnt before leaving Egypt, and its significance today when participating in the Lord's Table.

        If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

रविवार, 22 सितंबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 198

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 43


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 3 - प्रभु-भोज (18) 



प्रभु भोज में भाग लेना प्रेरितों 2:42 में दिए गए व्यावहारिक मसीही जीवन के चार स्तम्भ में से तीसरा स्तम्भ है। अभी तक हमने देखा है कि आरम्भिक मसीही विश्वासी इन चारों बातों में लौलीन रहते थे। परिणामस्वरूप वे आत्मिक जीवनों में उन्नत हुए, हर परिस्थिति में अपने मसीही विश्वास में स्थिर और दृढ़ बने रहे, और कलीसियाएं बढ़ती गईं। इसके विपरीत, जैसा आज अधिकाँश कलीसियाओं और मसीहियों में देखा जाता है, तब भी ऐसे मसीही और ऐसी कलीसियाएं थीं, जिन्होंने इन चार बातों को एक रीति बना लिया था, और इनमें लौलीन होकर नहीं, बल्कि औपचारिकता पूरी करने के लिए भाग लेने लग गए थे। ऐसे मसीहियों और कलीसियाओं के साथ जो तब हुआ था, वही अब आज के उन मसीहियों और कलीसियाओं के साथ भी हो रहा है, जो इन बातों को रीति समझ कर, एक औपचारिकता पूरी करने के लिए इनका पालन करते हैं। ऐसी कलीसियाओं और ऐसे मसीहियों का एक उदाहरण हैं कुरिन्थुस के मसीही और कलीसिया; और उनकी आत्मिक दुर्दशा। परमेश्वर पवित्र आत्मा आने उन्हें उनकी गलतियाँ दिखाने और सुधारने का मार्ग बताने के लिए पौलुस प्रेरित द्वारा पत्रियाँ लिखवाईं। इनमें, 1 कुरिन्थियों 11:17-34 में प्रभु भोज से सम्बन्धित उनकी गलतियों को दिखाया गया है, अनुचित रीति से प्रभु भोज में भाग लेने के दुष्परिणाम बताए गए हैं, और उचित रीति से भाग लेने का तरीका दिया गया है। हम इस खण्ड को सात बिन्दुओं के अन्तर्गत देखते आ रहे हैं, और पिछले लेख से हमने सातवें बिन्दु “अन्तिम टिप्पणियाँ” के अन्तर्गत पद 31-34 को देखना आरम्भ किया है। पिछले लेख में हमने पद 31 से देखा था कि परमेश्वर अपनी सन्तान, मसीही विश्वासियों को दण्ड देने में नहीं, बल्कि आशीष देने और उनकी भलाई करने में रुचि रखता है। इसी लिए वह चाहता है कि उसकी बजाए मसीही विश्वासी स्वतः ही अपने आप को जाँच कर, सुधार कर, उचित रीति से प्रभु की मेज़ में भाग लें, ताकि आशीष पाएं, न कि दण्ड। आज हम पद 32 से इसी के बारे में और आगे देखेंगे।    

7. प्रभु-भोज में भाग लेना - पद 31-34 - (भाग 2)


प्रभु भोज में उचित रीति से भाग लेने और आशीषित होने से सम्बन्धित इस खण्ड में, पद 30-31 से, हम पिता परमेश्वर के एक प्रेमी पिता के समान धैर्य रखने, विलम्ब से क्रोध करने के गुण को देखते आ रहे हैं। हमने देखा है कि परमेश्वर तभी ताड़ना देता है, जब कोई और विकल्प नहीं होता है। साथ ही, उसकी ताड़ना, हल्के से आरम्भ होकर क्रमवार बढ़ने वाली होती है। साथ ही वह ताड़ना के हर चरण के द्वारा, मसीही विश्वासी को सुधरने का समय और अवसर प्रदान करता है। यही बात यहाँ 32 पद में भी देखने को मिलती है। पिछले लेख में हमने 31 पद से देखा था कि किस प्रकार मसीही को अपने हाथों कोई भी दण्ड या ताड़ना देने से पहले, परमेश्वर ने उसे ही पूरा-पूरा अवसर दे दिया कि वह स्वयं ही परमेश्वर के निर्देशों के आधार पर अपने आप को जाँचे, अपनी गलतियों को पहचाने, उनका  अंगीकार करे, उनके लिए क्षमा माँगे, और परमेश्वर से क्षमा प्राप्त करके, योग्य रीति से प्रभु भोज में भाग ले, और आशीषित हो।

 

अब, पद 32 में परमेश्वर द्वारा ताड़ना दिए जाने की बात हो रही है। तात्पर्य यह है कि परमेश्वर द्वारा इतना धैर्य रखने, इतनी शिक्षा और इतना अवसर देने के बाद भी, कुछ ऐसे लोग थे जिन्होंने इन बातों का लाभ नहीं उठाया। उन्होंने अपने आप को नहीं जांचा, अपने जीवन और व्यवहार में कोई सुधार नहीं किया। वे फिर भी अनुचित रीति से ही प्रभु की मेज़ में भाग लेते रहे, और अन्ततः परमेश्वर को ही हस्तक्षेप करके बात को अपने हाथ में लेना पड़ा। लेकिन अभी भी हम यहाँ पर परमेश्वर के प्रेमी स्वभाव और कम से कम ताड़ना देने के स्वभाव को देखते हैं। पद 32 में दो प्रकार के दण्ड की बात की गई है, एक है मसीही विश्वासी को दिया जाने वाला, और दूसरा है संसार के लोगों को दिया जाने वाला। जैसे हमने पहले भी देखा है, बिना उद्धार या नया-जन्म पाए हुए लोगों को तो मेज़ में सम्मिलित ही नहीं होना है। यदि वे सम्मिलित होते हैं, तो यह अनुचित रीति से सम्मिलित होना ठहरेगा, और निश्चय ही उनके लिए दण्ड का कारण बनेगा। लेकिन मसीही विश्वासी का अनुचित रीति से भाग लेना, यद्यपि उसके लिए भी दण्ड का कारण ठहरता है, लेकिन प्रभु उस दण्ड को, पद 30 में दिए गए क्रम के अनुसार देकर उसे सुधरने का अवसर देता है। पद 30 के बारे में इस बात पर विचार करते हुए हमने इब्रानियों 12:5-11 से भी देखा था कि परमेश्वर की ताड़ना, एक प्रेमी पिता की सुधारने वाली ताड़ना के समान ही है। परमेश्वर द्वारा की गई मसीही विश्वासी की ताड़ना किसी बदला लेने की अथवा दोषी पर अपने क्रोध का आवेश निकालने की भावना से की गई ताड़ना नहीं है।


और ऐसा भी नहीं है कि यह परमेश्वर का नए नियम का स्वभाव है, जो पुराने नियम की बातों से भिन्न है। इब्रानियों 13:8 में लिखा है “यीशु मसीह कल और आज और युगानुयुग एकसा है।” अर्थात, प्रभु का स्वभाव और व्यवहार समय और परिस्थिति के साथ बदलता नहीं है। हमारे विषय, प्रभु द्वारा विचार करके की गई ताड़ना के सन्दर्भ में यिर्मयाह से दो पद देखिए: “क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, तुम्हारा उद्धार करने के लिये मैं तुम्हारे संग हूँ; इसलिये मैं उन सब जातियों का अन्त कर डालूंगा, जिन में मैं ने उन्हें तितर-बितर किया है, परन्तु तुम्हारा अन्त न करूंगा। तुम्हारी ताड़ना मैं विचार कर के करूंगा, और तुम्हें किसी प्रकार से निर्दोष न ठहराऊंगा” (यिर्मयाह 30:11) और “हे मेरे दास याकूब, यहोवा की यह वाणी है, कि तू मत डर, क्योंकि मैं तेरे साथ हूँ। ओर यद्यपि मैं उन सब जातियों का अन्त कर डालूंगा जिन में मैं ने तुझे बरबस निकाल दिया है, तौभी तेरा अन्त न करूंगा। मैं तेरी ताड़ना विचार कर के करूंगा, परन्तु तुझे किसी प्रकार से निर्दोष न ठहराऊंगा” (यिर्मयाह 46:28)। दोनों स्थानों पर हम देखते हैं कि परमेश्वर अपने लोगों और अन्यजातियों के दण्ड में भिन्न दृष्टिकोण रखता है। अनुचित कार्य करने के लिए दण्ड तो दोनों को मिलता है, किन्तु परमेश्वर का अपने लोगों को दण्ड देने का उद्देश्य उन्हें सुधारना है, और वह उनकी उतनी ही ताड़ना करता है जितनी उन्हें सुधारने के लिए आवश्यक है। और यही हमारे आज के पद, 1 कुरिन्थियों 11:32 की शिक्षा है, और इब्रानियों 12:5-11 की भी।

 

इसलिए, पहले तो मसीही विश्वासी को प्रभु को ताड़ना करने का अवसर ही नहीं देना चाहिए। प्रभु भोज में उचित रीति से, अपने आप को जाँचते हुए भाग लेना चाहिए। किन्तु यदि किसी कारणवश ऐसी परिस्थिति बन भी जाए कि प्रभु को ताड़ना करनी पड़े, तो उसके प्रति सही रवैया रखना चाहिए, उसे अपने सुधार और बेहतरी के लिए किया गया प्रभु का कार्य समझकर, उसे नम्रता और पश्चातापी मन से स्वीकार करना चाहिए, और अपने आप को उसके द्वारा सुधारना चाहिए। अगले लेख में पद 33-34 पर विचार करेंगे। 


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 43


The Four Pillars of Christian Living - 3 - Breaking of Bread (18)


To partake in the Holy Communion is the third of the four pillars of practical Christian living given in Acts 2:42. So far, we have seen that the initial Christian Believers used to steadfastly observe these four things. Consequently, they were edified in their spiritual lives, stood firm and strong in their Christian faith in all circumstances, and the churches continued to grow. Contrary to this, as is seen in most of the churches and amongst the Christians today, at that time too, there were churches and Christians, who had made observing these four things into a ritual, and instead of observing them steadfastly, they observed them to fulfill a formality. That which happened at that time to such Christians and churches, is happening today with the similar Christians and churches, who consider these things as a ritual and observe them as a formality. An example of such Christians and churches are the Christians in the then church at Corinth, and their deplorable spiritual condition. God the Holy Spirit, to show to them their wrongs and the way to correct them, had the Apostle Paul write letters to them. In these letters, we see from 1 Corinthians 11:17-34 that their wrongs regarding the Lord’s Table have been shown, the consequences of unworthily partaking of the Lord’s Table are told, and the way of worthily partaking has been given. We have been considering this section under seven points, and in the last article, we have started to consider the seventh point “Final Comments” from verses 31-34. In the last article we have seen from verse 31 that God is not interested in punishing His children, but in blessing them and doing their good. That is why He wants that the Christian Believers should self-examine and then correct themselves, and then participate worthily in the Holy Communion, so that they receive blessings and not condemnation. Today we will see further about this from verse 32.

 

7. Partaking in the Holy Communion - verses 31-34 - (Part 2)


In this section regarding participating worthily in the Holy Communion, we have been seeing from verses 30-31 that God is a loving Father, patient and longsuffering. We have seen that God only chastises when there is no other alternative left. Also, His chastisement starts lightly, and gradually, serially, worsens. At each stage He provides the Christian Believer the time and opportunity to correct themselves. The same is seen here in verse 32. We have seen in the last article from verse 31 that before chastising a Christian Believer, God gives him the full opportunity to examine and correct himself according to the instructions given by God, recognize and acknowledge their wrongs, ask and receive the Lord’s forgiveness for them, and then worthily participate in the Holy Communion, to be blessed.


Now, in verse 32, is mentioned chastisement at the hands of God. The implication is that despite God being so patient, having given so many teachings and opportunities, there still were some who had not utilized the time given by God. They continued to partake in the Lord’s Table unworthily, and eventually God had to intervene and take matters into His hands. Two kinds of punishment have been mentioned in verse 32, one is the one given to the Christian Believers, and the other is the one given to the people of the world. As we have seen earlier, those who are not Born-Again or saved, they should not participate in the Holy Communion. If they do participate, then it becomes the reason for them to receive punishment from God for doing so. But for a Christian Believer, participating unworthily, though it is a reason for punishment for them as well, but God, as given in verse 30, chastises him in a progressive manner, while giving him opportunities to correct and improve himself. While considering this from verse 30, we had seen from Hebrews 12:5-11 that God’s chastisement is like the chastisement of a loving Father for correction. God’s chastening of a Christian Believer is neither vengeful, nor one to spend His fury upon them.


And, it is also not true that this is God’s behavior only in the New Testament, being different from what He did in the Old Testament. It is written in Hebrews 13:8 “Jesus Christ is the same yesterday, today, and forever.” In other words, the Lord's nature and behavior does not change with time and circumstances. Regarding the Lord correcting us in measure, consider two verses from Jeremiah, “For I am with you, says the Lord, to save you; Though I make a full end of all nations where I have scattered you, Yet I will not make a complete end of you. But I will correct you in justice, And will not let you go altogether unpunished” (Jeremiah 30:11) and “Do not fear, O Jacob My servant, says the Lord, For I am with you; For I will make a complete end of all the nations To which I have driven you, But I will not make a complete end of you. I will rightly correct you, For I will not leave you wholly unpunished” (Jeremiah 46:28). We see at both places that God maintains a different perspective about His people and the Gentiles. Both are punished for doing wrong, but the purpose of God’s punishing His people is to correct them, and He chastises them only to the extent that is necessary for their correction. And this is also the teaching of our today's verse, i.e., 1 Corinthians 11:32, as well as of Hebrews 12:5-11.


Therefore, firstly, the Christian Believer should not give any opportunity to the Lord to chasten him. He should participate in the Lord’s Table worthily, after examining himself. But if for some reason, there arises a situation where the Lord has to chasten, then the Believer should have a correct attitude towards it, should accept it as something the Lord has done to correct and edify him, and accept it humbly and with a repentant heart, and take steps to correct themselves. In the next article, we will consider verses 33-34.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well