ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2013

संकेत


   मेरे पति जे और मैं कार से जे के पिता से मिलने निकले जो दक्षिण कैरोलाइना में रहते थे। मार्ग अच्छा था और हम बिना किसी परेशानी के बढ़ते जा रहे थे। जब हम टेनिस्सी के मनोहर पहाड़ी रास्ते से होकर निकलने लगे तो कुछ समय पश्चात मुझे मार्ग के किनारे लगे संकेत दिखने आरंभ हो गए जो इस मार्ग को छोड़कर दूसरे मार्ग की ओर जाने को कह रहे थे। लेकिन जे फिर भी उसी मार्ग पर चलते जा रहे थे, इसलिए मैंने भी यह मान लिया कि ये संकेत हमारे लिए नहीं हैं, उन संकेतों के निर्देश हम पर लागू नहीं होते। लेकिन उत्तरी कैरोलाइना की सीमा के निकट आते आते मार्ग रुका हुआ मिला और वहां लिखा था कि आगे पहाड़ी मलबा गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। जे को बड़ा आश्चर्य हुआ और उन्होंने क्षुब्ध होकर कहा, "पहले से ही इसके संकेत क्यों नहीं दीए गए? अब कितना पीछे जाकर मार्ग बदलना पड़ेगा।" मैंने कहा, "तुमने देखा नहीं; मार्ग में तो बहुत से संकेत लगे हुए थे!" तो जे बोले, "नहीं, मैंने संकेतों की ओर ध्यान नहीं दिया; लेकिन तुमने मुझे क्यों नहीं बताया?" मेरा उत्तर था, "मैंने समझा तुम देख रहे हो और सही मार्ग जानते हो।" अब हम यह घटना अपने मित्रों को एक मनोरंजक कहानी के रूप में सुनाते हैं।

   लेकिन इस जीवन से आने वाले अनन्त जीवन को ले जाने वाले सही मार्ग के चुनाव के संकेतों की अनदेखी कोई मनोरंजक घटना नहीं होगी और ना ही फिर कोई वापसी का मार्ग होगा। मानव जाति के संपूर्ण इतिहास में परमेश्वर सभी लोगों को एक के बाद एक अनेक संकेत देता आया है कि सही मार्ग कौन सा है और किस पर उन्हें चलना चाहिए, लेकिन अधिकांश लोग उन संकेतों की अन्देखी कर के अपने ही बनाए और चुने मार्ग पर चलते जा रहे हैं।

   परमेश्वर ने अपने पुत्र प्रभु यीशु मसीह को समस्त मानव जाति के लिए पापों की क्षमा, उद्धार और अनन्त जीवन का मार्ग बनाकर दिया। अपने जीवन काल के समय में वह इस्त्राएल के लिए एक चिन्ह और संकेत थे (लूका 11:30)। किंतु इस्त्राएल के धार्मिक अगुवों ने उनकी चेतावनियों की अनदेखी करी और अपनी गलती के बारे में सुनना नहीं चाहा (पद 43, 45)। प्रभु यीशु ने संसार के अन्त और मानव जाति के न्याय के संबंध में भी अनेक चिन्ह बताए जो आज हमारे समय में एक के बाद एक पूरे होते जा रहे हैं। यह दिखाता है कि प्रभु यीशु का दूसरा आगमन और संसार का न्याय बहुत निकट है; पापों से पश्चाताप और उद्धार पाने का समय अब थोड़ा ही रह गया है।

   आज हम भी ऐसे ही हो सकते हैं। जब सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा होता है तो हम गलत मार्ग से सही मार्ग पर आने की चेतावनी संकेतों की अनदेखी करते रहते हैं। मार्ग का सुगम, तथा बाहरी दृश्य का मनोहर होना भी इस बात का निश्चय नहीं है कि मार्ग सही है। संकेतों की अनदेखी ना करें, चिन्हों पर ध्यान दें और उन्हें पहचाने, हाथ से निकला अवसर फिर नहीं मिलेगा। प्रभु यीशु आज एक प्रेमी उद्धारकर्ता के रूप में आपको बुला रहा है; ना हो कि उससे आपकी अगली मुलाकात संसार के न्यायी के रूप में हो। - जूली ऐकैरमैन लिंक


परमेश्वर अपनी चेतावनियां हमें दण्डित करने के लिए नहीं, हमें सुरक्षित रखने के लिए देता है।

जैसा यूनुस नीनवे के लोगों के लिये चिन्ह ठहरा, वैसा ही मनुष्य का पुत्र भी इस युग के लोगों के लिये ठहरेगा। - लूका 11:30 

बाइबल पाठ: लूका 11:29-45
Luke 11:29 जब बड़ी भीड़ इकट्ठी होती जाती थी तो वह कहने लगा; कि इस युग के लोग बुरे हैं; वे चिन्ह ढूंढ़ते हैं; पर यूनुस के चिन्ह को छोड़ कोई और चिन्ह उन्हें न दिया जाएगा।
Luke 11:30 जैसा यूनुस नीनवे के लोगों के लिये चिन्ह ठहरा, वैसा ही मनुष्य का पुत्र भी इस युग के लोगों के लिये ठहरेगा।
Luke 11:31 दक्‍खिन की रानी न्याय के दिन इस समय के मनुष्यों के साथ उठ कर, उन्हें दोषी ठहराएगी, क्योंकि वह सुलैमान का ज्ञान सुनने को पृथ्वी की छोर से आई, और देखो यहां वह है जो सुलैमान से भी बड़ा है।
Luke 11:32 नीनवे के लोग न्याय के दिन इस समय के लोगों के साथ खड़े हो कर, उन्हें दोषी ठहराएंगे; क्योंकि उन्होंने यूनुस का प्रचार सुनकर मन फिराया और देखो, यहां वह है, जो यूनुस से भी बड़ा है।
Luke 11:33 कोई मनुष्य दीया बार के तलघरे में, या पैमाने के नीचे नहीं रखता, परन्तु दीवट पर रखता है कि भीतर आने वाले उजियाला पाएं।
Luke 11:34 तेरे शरीर का दीया तेरी आंख है, इसलिये जब तेरी आंख निर्मल है, तो तेरा सारा शरीर भी उजियाला है; परन्तु जब वह बुरी है, तो तेरा शरीर भी अन्‍धेरा है।
Luke 11:35 इसलिये चौकस रहना, कि जो उजियाला तुझ में है वह अन्‍धेरा न हो जाए।
Luke 11:36 इसलिये यदि तेरा सारा शरीर उजियाला हो, ओर उसका कोई भाग अन्‍धेरा न रहे, तो सब का सब ऐसा उलियाला होगा, जैसा उस समय होता है, जब दीया अपनी चमक से तुझे उजाला देता है।
Luke 11:37 जब वह बातें कर रहा था, तो किसी फरीसी ने उस से बिनती की, कि मेरे यहां भेजन कर; और वह भीतर जा कर भोजन करने बैठा।
Luke 11:38 फरीसी ने यह देखकर अचम्भा दिया कि उसने भोजन करने से पहिले स्‍नान नहीं किया।
Luke 11:39 प्रभु ने उस से कहा, हे फरीसियों, तुम कटोरे और थाली को ऊपर ऊपर तो मांजते हो, परन्तु तुम्हारे भीतर अन्‍धेर और दुष्‍टता भरी है।
Luke 11:40 हे निर्बुद्धियों, जिसने बाहर का भाग बनाया, क्या उसने भीतर का भाग नहीं बनाया?
Luke 11:41 परन्तु हां, भीतरवाली वस्‍तुओं को दान कर दो, तो देखो, सब कुछ तुम्हारे लिये शुद्ध हो जाएगा।
Luke 11:42 पर हे फरीसियों, तुम पर हाय! तुम पोदीने और सुदाब का, और सब भांति के साग-पात का दसवां अंश देते हो, परन्तु न्याय को और परमेश्वर के प्रेम को टाल देते हो: चाहिए तो था कि इन्हें भी करते रहते और उन्हें भी न छोड़ते।
Luke 11:43 हे फरीसियों, तुम पर हाय! तुम आराधनालयों में मुख्य मुख्य आसन और बाजारों में नमस्‍कार चाहते हो।
Luke 11:44 हाय तुम पर! क्योंकि तुम उन छिपी कब्रों के समान हो, जिन पर लोग चलते हैं, परन्तु नहीं जानते।
Luke 11:45 तब एक व्यवस्थापक ने उसको उत्तर दिया, कि हे गुरू, इन बातों के कहने से तू हमारी निन्‍दा करता है।

एक साल में बाइबल: 
  • 1 शमूएल 19-21
  • लूका 11:29-54


गुरुवार, 11 अप्रैल 2013

तुच्छ?


   अमरीकी मुद्रा की सबसे छोटी इकाई है ’पेनी’ या एक सेंट और यह बहुत तुच्छ समझी जाती है। बहुत से लोग तो, यदि उन्हें सड़क पर एक पेनी पड़ा दिखाई दे तो उसे उठाने के लिए झुकते ही नहीं। लेकिन लोगों के दान पर चल रही कुछ धर्मार्थ संस्थाओं ने पाया है कि एक एक पेनी जोड़ने से एक अच्छी खासी रकम बन जाती है और बच्चे पेनी या छोटे छोटे दान करने में सबसे उदार होते हैं। इन संस्थाओं से संबंधित एक व्यक्ति ने अपने अनुभव के आधार पर कहा "ऐसे छोटे छोटे योगदानों का कुल योग एक महत्वपूर्ण रकम हो जाता है।" अर्थात पेनी चाहे बहुत छोटा हो, लेकिन तुच्छ नहीं है।

   परमेश्वर के वचन बाइबल में भी एक ऐसे ही तुच्छ समझे जाने वाले किंतु अन्ततः अति महत्वपूर्ण प्रमाणित होने वाले व्यक्ति दाऊद का वर्णन है। दाऊद अपने भाईयों में सबसे छोटा था और परिवार में उसकी कोई विशेष कदर नहीं थी। जब उसने अति विशालकाय गोलियत की चुनौती स्वीकार करी तो लोगों ने उसे बहुत छोटा, डींगमार तथा तुच्छ समझा जाना। किंतु परमेश्वर की सामर्थ और सहायता पर दाऊद का विश्वास वहां उपस्थित प्रत्येक अन्य व्यक्ति से कहीं अधिक बढ़कर था। इस्त्राएल के राजा ने दाऊद से कहा: "... तू जा कर उस पलिश्ती के विरुद्ध नहीं युद्ध कर सकता; क्योंकि तू तो लड़का ही है, और वह लड़कपन ही से योद्धा है" (1शमूएल 17:33)। लेकिन दाऊद का उत्तर उस परमेश्वर पर उसका अडिग विश्वास था जिसने पहले भी उसकी सहायता करी और उसे बचाया था (पद 37)।

   दाऊद ने अपने आप को तुच्छ नहीं समझा, अर्थात एक अपरिहार्य समस्या के सामने अपने आप को बेबस और हीन नहीं जाना। यदि वह राजा शाऊल के निराशावाद और गोलियत की धमकियों से प्रभावित होकर डर जाता तो कुछ भी नहीं कर पाता। लेकिन उसने किसी मनुष्य की बात की बजाए परमेश्वर पर अपने विश्वास का सहारा लिया और अपने इस भरोसे के कारण साहस के साथ परिस्थित का सामना किया।

   जीवन की विषम परिस्थितियों में लोगों के कहे पर निराश हो जाना और अपने आप को तुच्छ और असहाय समझ लेना तो सरल है, लेकिन जब हम परमेश्वर पर विश्वास में और बीते समय में उसके द्वारा मिली सहायता और सामर्थ को स्मरण करते हुए आगे बढ़ते हैं तो छोटी छोटी बातों से मिलने वाले प्रोत्साहन का योग एक बड़ी सामर्थ बन जाता है। विश्वास में उठाए गए हमारे हर कदम, हर बात का बड़ा महत्व है, योगदान है - चाहे वह कितना भी छोटा क्यों ना रहा हो। 

   तुच्छ कुछ भी नहीं; हर पेनी महत्वपूर्ण है। - डेविड मैक्कैसलैंड


जब विश्वास अगुवाई करेगा तो साहस स्वतः ही साथ देगा।

फिर दाऊद ने कहा, यहोवा जिसने मुझ सिंह और भालू दोनों के पंजे से बचाया है, वह मुझे उस पलिश्ती के हाथ से भी बचाएगा। शाऊल ने दाऊद से कहा, जा, यहोवा तेरे साथ रहे। - 1 शमूएल 17:37

बाइबल पाठ:  1 शमूएल 17:32-37
1 Samuel 17:32 तब दाऊद ने शाऊल से कहा, किसी मनुष्य का मन उसके कारण कच्चा न हो; तेरा दास जा कर उस पलिश्ती से लड़ेगा।
1 Samuel 17:33 शाऊल ने दाऊद से कहा, तू जा कर उस पलिश्ती के विरुद्ध नहीं युद्ध कर सकता; क्योंकि तू तो लड़का ही है, और वह लड़कपन ही से योद्धा है।
1 Samuel 17:34 दाऊद ने शाऊल से कहा, तेरा दास अपने पिता की भेड़ बकरियां चराता था; और जब कोई सिंह वा भालू झुंड में से मेम्ना उठा ले गया,
1 Samuel 17:35 तब मैं ने उसका पीछा कर के उसे मारा, और मेम्ने को उसके मुंह से छुड़ाया; और जब उसने मुझ पर चढ़ाई की, तब मैं ने उसके केश को पकड़कर उसे मार डाला।
1 Samuel 17:36 तेरे दास ने सिंह और भालू दोनों को मार डाला; और वह खतनारहित पलिश्ती उनके समान हो जाएगा, क्योंकि उसने जीवित परमेश्वर की सेना को ललकारा है।
1 Samuel 17:37 फिर दाऊद ने कहा, यहोवा जिसने मुझ सिंह और भालू दोनों के पंजे से बचाया है, वह मुझे उस पलिश्ती के हाथ से भी बचाएगा। शाऊल ने दाऊद से कहा, जा, यहोवा तेरे साथ रहे।

एक साल में बाइबल: 
  • 1 शमूएल 17-18
  • लूका 11:1-28


बुधवार, 10 अप्रैल 2013

सदा काल के लिए


   प्रति इतवार दो युवा भाई चर्च की प्रथम पंक्ति में बैठे होते थे और वे अपने पिता को चर्च में हो रही आराधना सभा की अगुवाई तथा संचालन करते हुए देखते थे। एक रात उन्हें सो जाने के लिए भेजने के पश्चात पिता ने एक पुत्र के रोने की आवाज़ सुनी। पिता ने पुत्र के पास जाकर जानना चाहा कि वह क्यों रो रहा है। पहले तो वह बताने में संकोच करता रहा, लेकिन पिता के बहुत पूछने पर वह हिचकिचाते हुए बोला, "पिताजी बाइबल के अनुसार हम स्वर्ग में परमेश्वर की आराधना सदा काल तक करते रहेंगे; यह तो बहुत ही लंबा समय हो जाएगा!" उस युवक ने स्वर्ग कि आराधना को चर्च कि आराधना के समान ही समझा था और उसे लग रहा था कि उसके पिता को सदा काल तक वहां आगे खड़े होकर अगुवाई और संचालन करते रहना होगा; और वह इस से विचलित था!

   यद्यपि कई बार मेरी इच्छा होती है कि हम स्वर्ग और वहां की गतिविधियों के बारे में और अधिक जान पाते, लेकिन जितना हम अभी जानते हैं उससे यह तो स्पष्ट है कि वह एक बहुत रोचक स्थान होगा; ऊबा देने वाली वहां कोई बात नहीं होगी।

   वहां हम:
- ऐसी सुन्दरता देखेंगे जिसकी हम अभी कलपना भी नहीं कर सकते, और जीवन के जल की एक स्वच्छ नदी भी वहां होगी (प्रकाशितवाक्य 22:1)।

- वहां हम परमेश्वर की महिमा को देखेंगे जिससे स्वर्ग रौशन रहेगा (प्रकाशितवाक्य 21:23; 22:5)।

- वहां कोई दुख अथवा पीड़ा नहीं होगी (प्रकाशितवाक्य 21:4)।

- अवश्य ही वहां आराधना भी होगी; पृथ्वी के प्रत्येक कुल, भाषा और जाति में से लोग वहां एकसाथ एकत्रित होकर आराधना करेंगे (प्रकाशितवाक्य 5:9); वे प्रभु यीशु के नाम की स्तुति प्रशंसा आनन्दित होते हुए करेंगे क्योंकि वह ही परमेश्वर का वह सुयुग्य मेमेना है जो संसार के सभी लोगों के पापों के लिए मारा गया और उनके उद्धार के लिए फिर जी उठा (प्रकाशितवाक्य 5:12)।

- वहां हम परमेश्वर की उपस्थिति में सदा बने रहेंगे; और परमेश्वर की उपस्थिति में आनन्द की भरपूरी है (भजन 16:11)।

सचमुच स्वर्ग बहुत रोचक और रोमांचक स्थान है। क्या आप वहां जाने के लिए सुनिश्चित हैं? - ऐनी सेटास


स्वर्ग के आनन्द के सामने पृथ्वी के सभी सुख-विलास एक साथ मिलकर भी तुलना के योग्य नहीं हो सकते।

और जो सिंहासन पर बैठा था, उसने कहा, कि देख, मैं सब कुछ नया कर देता हूं: फिर उसने कहा, कि लिख ले, क्योंकि ये वचन विश्वास के योग्य और सत्य हैं। - प्रकाशितवाक्य 21:5

बाइबल पाठ: प्रकाशितवाक्य 22:1-7
Revelation 22:1 फिर उसने मुझे बिल्लौर की सी झलकती हुई, जीवन के जल की एक नदी दिखाई, जो परमेश्वर और मेंम्ने के सिंहासन से निकल कर उस नगर की सड़क के बीचों बीच बहती थी।
Revelation 22:2 और नदी के इस पार; और उस पार, जीवन का पेड़ था: उस में बारह प्रकार के फल लगते थे, और वह हर महीने फलता था; और उस पेड़ के पत्तों से जाति जाति के लोग चंगे होते थे।
Revelation 22:3 और फिर श्राप न होगा और परमेश्वर और मेम्ने का सिंहासन उस नगर में होगा, और उसके दास उस की सेवा करेंगे।
Revelation 22:4 और उसका मुंह देखेंगे, और उसका नाम उन के माथों पर लिखा हुआ होगा।
Revelation 22:5 और फिर रात न होगी, और उन्हें दीपक और सूर्य के उजियाले का प्रयोजन न होगा, क्योंकि प्रभु परमेश्वर उन्हें उजियाला देगा: और वे युगानुयुग राज्य करेंगे।
Revelation 22:6 फिर उसने मुझ से कहा, ये बातें विश्वास के योग्य, और सत्य हैं, और प्रभु ने जो भविष्यद्वक्ताओं की आत्माओं का परमेश्वर है, अपने स्वर्गदूत को इसलिये भेजा, कि अपने दासों को वे बातें जिन का शीघ्र पूरा होना अवश्य है दिखाए।
Revelation 22:7 देख, मैं शीघ्र आने वाला हूं; धन्य है वह, जो इस पुस्‍तक की भविष्यद्वाणी की बातें मानता है।

एक साल में बाइबल: 
  • 1 शमूएल 15-16
  • लूका 10:25-42


मंगलवार, 9 अप्रैल 2013

उठाए रखने वाला


   परमेश्वर के वचन बाइबल में भविष्यद्वक्ता यशायाह की पुस्तक के 46वें अध्याय में एक तुलनात्मक विवरण है, दुश्मनों द्वारा बेबिलोन की घेराबंदी और उसके कारण वहां के लोगों के पलायन का। इस अध्याय के पहले पद में ही दिखाया गया है कि बेबिलोन के देवी-देवताओं की प्रतिमाओं से लदी गाड़ीयां बोझ तले दबी हुई हैं, चरमरा रही हैं। इसकी तुलना में, तीसरे पद में लिखा है कि परमेश्वर ने अपने लोगों को उनके जन्म से ही उठा रखा है और चौथे पद में परमेश्वर का आश्वासन है कि उनके जीवन के अन्तिम क्षण तक वह उन्हें ऐसे ही उठाए रहेगा। मूल इब्रानी भाषा में यह तुलना बहुत स्पष्ट है कि अन्य देवी-देवताओं की मूर्तीयां तो पशुओं और गाड़ीयों पर लदे हुए बोझ हैं, परन्तु जीवते सच्चे परमेश्वर के लोग उसके द्वारा उठाए और संभाले हुए हैं जिन्हें वह उनके जन्म से ही लिए हुए है।

   हम मसीही विश्वासीयों के लिए इससे अधिक शांति और सांत्वना देने वाली बात और क्या हो सकती है कि जिस परमेश्वर ने हमें बनाया है, वह हमे से प्रेम भी करता है और हमारी परवाह भी करता है। यह उसका वायदा है कि वह हमें उठाए रहता है और हमारे जीवन भर हमारी हर चिंता की परवाह, और हर आवश्यकता की पूर्ति करता है। इसलिए निश्चिंत होकर अपने आप को उसकी बाहों में छोड़ दें और उसे आपका हर बोझ उठाने दें।

   ऐनी जौन्सन फ्लिन्ट द्वारा लिखित एक गीत में यही भाव व्यक्त किए गए हैं: "यह सोचकर मत डरो कि तुम्हारी आवश्यकता उसके प्रावधानों से बड़ी है; हमारा परमेश्वर अपने भण्डार की हर भलाई बांटने को ललायित रहता है; उसकी उन बाहों का सहारा लिए रहो जो सदा उपलब्ध रहती हैं; तुम्हारा स्वर्गीय पिता तुम्हें और तुम्हारे बोझों को उठाए रहेगा।"

   परमेश्वर सब के बोझ उठाने और उन्हें संभाले रखने को सदा तैयार रहता है; क्या आप ने उसे अपने आप को उसके द्वारा सम्भाले जाने और आपके बोझ उठाए जाने के लिए समर्पित किया है? - डेविड रोपर


हमारा काम है अपनी चिन्ताएं उस पर डाल देना; परमेश्वर का काम है उन चिंताओं का निवारण करना और हमें संभाले रहना।

तुम्हारे बुढ़ापे में भी मैं वैसा ही बना रहूंगा और तुम्हारे बाल पकने के समय तक तुम्हें उठाए रहूंगा। मैं ने तुम्हें बनाया और तुम्हें लिये फिरता रहूंगा; - यशायाह 46:4

बाइबल पाठ: यशायाह 46:1-9
Isaiah 46:1 बेल देवता झुक गया, नबो देवता नब गया है, उनकी प्रतिमाएं पशुओं वरन घरैलू पशुओं पर लदी हैं; जिन वस्तुओं को तुम उठाए फिरते थे, वे अब भारी बोझ हो गईं और थकित पशुओं पर लदी हैं।
Isaiah 46:2 वे नब गए, वे एक संग झुक गए, वे उस भार को छुड़ा नहीं सके, और आप भी बंधुआई में चले गए हैं।
Isaiah 46:3 हे याकूब के घराने, हे इस्राएल के घराने के सब बचे हुए लोगो, मेरी ओर कान लगाकर सुनो; तुम को मैं तुम्हारी उत्पत्ति ही से उठाए रहा और जन्म ही से लिये फिरता आया हूं।
Isaiah 46:4 तुम्हारे बुढ़ापे में भी मैं वैसा ही बना रहूंगा और तुम्हारे बाल पकने के समय तक तुम्हें उठाए रहूंगा। मैं ने तुम्हें बनाया और तुम्हें लिये फिरता रहूंगा;
Isaiah 46:5 मैं तुम्हें उठाए रहूंगा और छुड़ाता भी रहूंगा। तुम किस से मेरी उपमा दोगे और मुझे किस के समान बताओगे, किस से मेरा मिलान करोगे कि हम एक समान ठहरें?
Isaiah 46:6 जो थैली से सोना उण्डेलते वा कांटे में चान्दी तौलते हैं, जो सुनार को मजदुरी देकर उस से देवता बनवाते हैं, तब वे उसे प्रणाम करते वरन दण्डवत भी करते हैं!
Isaiah 46:7 वे उसको कन्धे पर उठा कर लिये फिरते हैं, वे उसे उसके स्थान में रख देते और वह वहीं खड़ा रहता है; वह अपने स्थान से हट नहीं सकता; यदि कोई उसकी दोहाई भी दे, तौभी न वह सुन सकता है और न विपत्ति से उसका उद्धार कर सकता है।
Isaiah 46:8 हे अपराधियों, इस बात को स्मरण करो और ध्यान दो, इस पर फिर मन लगाओ।
Isaiah 46:9 प्राचीनकाल की बातें स्मरण करो जो आरम्भ ही से है; क्योंकि ईश्वर मैं ही हूं, दूसरा कोई नहीं; मैं ही परमेश्वर हूं और मेरे तुल्य कोई भी नहीं है।


एक साल में बाइबल: 

  • 1 शमूएल 13-14
  • लूका 10:1-24


सोमवार, 8 अप्रैल 2013

विशेषज्ञ


   रेबेका मैक्लैन पुरानी और क्षतिग्रस्त कलाकृतियों को ठीक करके पुनःस्थापित करने की विशेषज्ञ हैं। उनका कहना है कि अनेक ऐसी कलाकृतियाँ, जिन्हें यह समझ कर एक किनारे फेंक दिया जाता है कि वे अब ठीक होने योग्य नहीं हैं, एक विशेषज्ञ के द्वारा फिर से ठीक और पुनःस्थापित करी जा सकती हैं। उन्होंने स्वयं कई ऐसी कलाकृतियों पर से गर्द और पुरानी पड़ी वार्निश की परत को बड़ी सावधानी से हटाकर उनके फीके पड़ गए रंगों को फिर से पहले जैसा और उन कलाकृतियों को पुनःस्थापित किया है। लेकिन साथ ही उन्होंने कई कलाकृतियों को और अधिक खराब होते भी देखा है क्योंकि लोगों ने स्वयं ही उन को घर में पड़े सामान की सफाई करने वाले किसी द्रव्य या पाउडर से साफ करने के प्रयास किए थे। उनकी सलाह है कि यदि आप कलाकृतियों से प्रेम करते हैं और उन्हें पुनःस्थापित देखना चाहते हैं तो उन्हें विशेषज्ञ के पास लेजाएं और उसकी सलाह मानें।

   हम सब मनुष्य भी परमेश्वर की कलाकृति हैं जिन्हें पाप ने बिगाड़ दिया है, हमारे आत्मिक रंग और चमक फीके कर दिये हैं और हमें परमेश्वर की संगति से दूर कर दिया है। फिर भी परमेश्वर हम सब मनुष्यों से प्रेम करता है; वह हमें नाश में नहीं वरन अपने साथ संगति में पुनःस्थापित देखना चाहता है। अपने प्रयासों और कार्यों से हम अपने पाप के दाग़ कभी संपूर्णता से सफलता पूर्वक मिटा नहीं पाते और हमारे ये व्यर्थ प्रयास तथा पाप के प्रभाव हमारे जीवनों में निराशा और कुंठाएं उत्पन्न करते हैं। इन प्रयासों की विफलता के लिए कभी हम परिस्थितियों को, कभी दूसरों को, कभी भाग्य या ऐसी ही अन्य बातों को दोषी ठहराते रहते हैं। बहुत से लोग तो यह मानकर कि हम पाप से जीत नहीं सकते, पाप करने की अपनी प्रवृति को बदल नहीं सकते, हार मान लेते हैं और पाप में ही जीवन व्यतीत करते रहते हैं।

   लेकिन परमेश्वर ने हमें पाप के दोष से मुक्त करके, हमारे बिगड़े स्वरूप को ठीक करके हमें अपने साथ पुनःस्थापित करने के लिए एक मार्ग दिया है - प्रभु यीशु मसीह, जिसका क्रूस पर बहाया हुआ लहु हमें सब पापों से धोकर शुद्ध करता है (1 यूहन्ना 1:7)। प्रभु यीशु क्रूस पर अपने बलिदान और तीसरे दिन मृतकों से पुनरुत्थान के द्वारा पाप और मृत्यु पर विजयी हुआ है और यह विजय वह सब मनुष्यों के साथ बांटना चाहता है। अब जो कोई साधारण विश्वास के साथ प्रभु यीशु से अपने पापों की क्षमा मांगकर अपना जीवन उसे समर्पित करता है, उसके पाप प्रभु यीशु के लहु से धुल कर साफ हो जाते हैं, अर्थात वह पापों की क्षमा पाता है और निष्पाप होकर परमेश्वर की संगति में पुनःस्थापित हो जाता है - वह अब एक नई सृष्टि और परमेश्वर के लिए उपयोगी कलाकृति बन जाता है (2 कुरिन्थियों 5:17; इफिसियों 2:10)।

   जब पाप के दाग़ों से आत्मा की सफाई की बात आती है तो कोई मनुष्य अथवा मनुष्य द्वारा स्थापित विधि यह नहीं कर पाती; केवल प्रभु यीशु ही वह एकमात्र विशेषज्ञ है जो पाप से बिगड़े मनुष्य को शुद्ध तथा ठीक करके परमेश्वर के साथ संगति में पुनःस्थापित कर सकता है। - डेविड मैक्कैसलैंड


केवल परमेश्वर ही पाप से दूषित आत्मा को अपने अनुग्रह से परिपूर्ण एक भव्य कलाकृति बना सकता है।

सो यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्‍टि है: पुरानी बातें बीत गई हैं; देखो, वे सब नई हो गईं। - 2 कुरिन्थियों 5:17

बाइबल पाठ: 2 कुरिन्थियों 5:14-21
2 Corinthians 5:14 क्योंकि मसीह का प्रेम हमें विवश कर देता है; इसलिये कि हम यह समझते हैं, कि जब एक सब के लिये मरा तो सब मर गए।
2 Corinthians 5:15 और वह इस निमित्त सब के लिये मरा, कि जो जीवित हैं, वे आगे को अपने लिये न जीएं परन्तु उसके लिये जो उन के लिये मरा और फिर जी उठा।
2 Corinthians 5:16 सो अब से हम किसी को शरीर के अनुसार न समझेंगे, और यदि हम ने मसीह को भी शरीर के अनुसार जाना था, तौभी अब से उसको ऐसा नहीं जानेंगे।
2 Corinthians 5:17 सो यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्‍टि है: पुरानी बातें बीत गई हैं; देखो, वे सब नई हो गईं।
2 Corinthians 5:18 और सब बातें परमेश्वर की ओर से हैं, जिसने मसीह के द्वारा अपने साथ हमारा मेल-मिलाप कर लिया, और मेल-मिलाप की सेवा हमें सौंप दी है।
2 Corinthians 5:19 अर्थात परमेश्वर ने मसीह में हो कर अपने साथ संसार का मेल मिलाप कर लिया, और उन के अपराधों का दोष उन पर नहीं लगाया और उसने मेल मिलाप का वचन हमें सौंप दिया है।
2 Corinthians 5:20 सो हम मसीह के राजदूत हैं; मानो परमेश्वर हमारे द्वारा समझाता है: हम मसीह की ओर से निवेदन करते हैं, कि परमेश्वर के साथ मेल मिलाप कर लो।
2 Corinthians 5:21 जो पाप से अज्ञात था, उसी को उसने हमारे लिये पाप ठहराया, कि हम उस में हो कर परमेश्वर की धामिर्कता बन जाएं।

एक साल में बाइबल: 
  • 1 शमूएल 10-12
  • लूका 9:37-62


रविवार, 7 अप्रैल 2013

शिक्षा


   मेरे बचपन की घटनाओं से संबंधित यादों में से एक है जो मेरे लिए बहुत विशिष्ट है। वह घटना मेरे के.जी. कक्षा की है, मेरी शिक्षिका ने मुझसे कुछ कहा, और मैंने पलट कर तुरंत उनसे कहा "शट अप" अर्थात उन्हें डांटते हुए बद्तमीज़ी से खामोश हो जाने को कहा। प्रत्युत्तर में मेरी शिक्षिका ने मुझ से कक्षा छोड़कर घर चले जाने के लिए कहा, इसलिए मैं उठा और स्कूल से कुछ ही दूर स्थित अपने घर की ओर चल दिया। घर के निकट आने पर मैंने देखा मेरी माँ बाहर बगीचे में फूल-पौधों की देख-रेख कर रही हैं, और मुझे अन्दर आते देख वे अवश्य प्रश्न करतीं। अब मुझे निर्णय लेना था कि मैं अपनी माँ की डाँट सुनूँ या शिक्षिका की। मैं पलट कर स्कूल लौट गया।

   स्कूल पहुँचने पर मेरी शिक्षिका मुझे शौचालय ले गई और मेरे मुँह के अन्दर की गन्दगी साफ करने के लिए साबुन से मेरा मुँह अन्दर से धुलवाया, जो वास्तव में मेरे मन में मेरे बुरे व्यवहार का ’स्वाद’ बैठाने के लिए था। आज के समय में ऐसी अनुशासनात्मक कार्यवाही देखने को नहीं मिलती, किंतु यकीन कीजिए यह बहुत प्रभावी थी। तब से मैं दुसरों पर अपने शब्दों के प्रभाव और उनसे हो सकने वाली प्रतिक्रीया के लिए संवेदनशील तथा सचेत रहता हूँ।

   क्योंकि हम मसीही विश्वासी परमेश्वर की सन्तान हैं, वह हमारे सकारात्मक विकास में सदा अपनी रुचि बनाए रखता है। हमारे इस विकास के लिए यदि कभी उसे हमें कुछ कष्टदायक अनुभवों से होकर निकलने देना पड़ता है, तो वह ऐसा भी करता है, इसलिए नहीं कि हमें कष्ट देने से वह प्रसन्न होता है, वरन इसलिए कि हम और बेहतर हो जाएं और हम में धर्म के प्रतिफल दिखाई दें (इब्रानियों 12:11)।

   परमेश्वर की ताड़ना का प्रतिरोध ना करें, वरन इसके लिए उसका धन्यवाद करें कि वह सदा आपका भला ही चाहता है और आपके भले विकास के लिए कार्यरत रहता है। - जो स्टोवैल


परमेश्वर के सुधार हमारे जीवन की बेहतरी के लिए ही हैं।

और वर्तमान में हर प्रकार की ताड़ना आनन्द की नहीं, पर शोक ही की बात दिखाई पड़ती है, तौभी जो उसको सहते सहते पक्के हो गए हैं, पीछे उन्हें चैन के साथ धर्म का प्रतिफल मिलता है। - इब्रानियों 12:11

बाइबल पाठ: इब्रानियों 12:1-11
Hebrews 12:1 इस कारण जब कि गवाहों का ऐसा बड़ा बादल हम को घेरे हुए है, तो आओ, हर एक रोकने वाली वस्तु, और उलझाने वाले पाप को दूर कर के, वह दौड़ जिस में हमें दौड़ना है, धीरज से दौड़ें।
Hebrews 12:2 और विश्वास के कर्ता और सिद्ध करने वाले यीशु की ओर ताकते रहें; जिसने उस आनन्द के लिये जो उसके आगे धरा था, लज्ज़ा की कुछ चिन्‍ता न कर के, क्रूस का दुख सहा; और सिंहासन पर परमेश्वर के दाहिने जा बैठा।
Hebrews 12:3 इसलिये उस पर ध्यान करो, जिसने अपने विरोध में पापियों का इतना वाद-विवाद सह लिया कि तुम निराश हो कर हियाव न छोड़ दो।
Hebrews 12:4 तुम ने पाप से लड़ते हुए उस से ऐसी मुठभेड़ नहीं की, कि तुम्हारा लोहू बहा हो।
Hebrews 12:5 और तुम उस उपदेश को जो तुम को पुत्रों की नाईं दिया जाता है, भूल गए हो, कि हे मेरे पुत्र, प्रभु की ताड़ना को हलकी बात न जान, और जब वह तुझे घुड़के तो हियाव न छोड़।
Hebrews 12:6 क्योंकि प्रभु, जिस से प्रेम करता है, उस की ताड़ना भी करता है; और जिसे पुत्र बना लेता है, उसको कोड़े भी लगाता है।
Hebrews 12:7 तुम दुख को ताड़ना समझकर सह लो: परमेश्वर तुम्हें पुत्र जान कर तुम्हारे साथ बर्ताव करता है, वह कौन सा पुत्र है, जिस की ताड़ना पिता नहीं करता?
Hebrews 12:8 यदि वह ताड़ना जिस के भागी सब होते हैं, तुम्हारी नहीं हुई, तो तुम पुत्र नहीं, पर व्यभिचार की सन्तान ठहरे!
Hebrews 12:9 फिर जब कि हमारे शारीरिक पिता भी हमारी ताड़ना किया करते थे, तो क्या आत्माओं के पिता के और भी आधीन न रहें जिस से जीवित रहें।
Hebrews 12:10 वे तो अपनी अपनी समझ के अनुसार थोड़े दिनों के लिये ताड़ना करते थे, पर यह तो हमारे लाभ के लिये करता है, कि हम भी उस की पवित्रता के भागी हो जाएं।
Hebrews 12:11 और वर्तमान में हर प्रकार की ताड़ना आनन्द की नहीं, पर शोक ही की बात दिखाई पड़ती है, तौभी जो उसको सहते सहते पक्के हो गए हैं, पीछे उन्हें चैन के साथ धर्म का प्रतिफल मिलता है।

एक साल में बाइबल: 
  • 1 शमूएल 7-9
  • लूका 9:18-36


शनिवार, 6 अप्रैल 2013

महानायक


   आज के समाज और संस्कृति में महानायकों की कमी नहीं है। किसी खेल के अच्छे और नामी खिलाड़ी इतने लोकप्रीय हो जाते हैं कि उनकी एक झलक पाने या उनके खेल को देखने जाने के लिए प्रशंसक कुछ भी कर गुज़रने को तैयार रहते हैं; फुटबॉल आदि खेल स्पर्धाओं के नतीजों को लेकर कितने ही दंगे हो चुके हैं। लोकप्रीय संगीतज्ञों और गायकों के प्रशंसक घंटों खड़े रहकर भी उनके संगीत और गाने को सुनने को आतुर रहते हैं। फिल्मी सितारों और नायकों की तो बात ही कुछ और है, उन्हें तो अपने प्रशंसकों से बचने के लिए अंगरक्षक तक रखने पड़ते हैं और उन से प्रेम करने वालों के व्यवहार और कारनामों के समाचार आए दिन सुनने-पढ़ने को मिलते रहते हैं।

   मसीही विश्वासीयों की आरंभिक मण्डली में भी लोगों ने अपने आत्मिक महानायक बना लिए थे और इससे उन महानायकों के अनुयायीयों के गुट और आपसी मनमुटाव मण्डली के कार्यों को प्रभावित करने लगे थे। प्रेरित पौलुस ने इस व्यवहार और विचारधारा की भर्त्सना करते हुए इसे पुराने मनुष्यत्व की पाप-प्रवृति का अंश बताया और लिखा: "इसलिये कि जब एक कहता है, कि मैं पौलुस का हूं, और दूसरा कि मैं अपुल्लोस का हूं, तो क्या तुम शारीरिक नहीं?" (1 कुरिन्थियों 3:4)

   पौलुस ने इस विषय में परमेश्वर के दृष्टिकोण के बारे में सिखाते हुए समझाया कि मसीह यीशु की यह सेवकाई किसी मनुष्य द्वारा अपनी प्रशंसा और पद-प्रतिष्ठा पाने के लिए नहीं वरन सब सेवकों के परस्पर मेलजोल और एक दूसरे के पूरक कार्यों द्वारा मसीह कि देह अर्थात उसके विश्वासीयों की मण्डली के उत्थान के लिए है: "मैं ने लगाया, अपुल्लोस ने सींचा, परन्तु परमेश्वर ने बढ़ाया" (1 कुरिन्थियों 3:6)| हर एक ने अपना अपना कार्य किया और योगदान दिया, पौलुस ने अपने प्रचार द्वारा आत्मिक जीवन का बीज बोया, अपुल्लोस ने अपनी प्रभावी व्याख्या और परमेश्वर के वचन की उत्कृष्ठ शिक्षा द्वारा उस बीज को सींचा, लेकिन वह परमेश्वर ही है जिसने उस बीज को उगाया, बढ़ाया और फलदायक बनाया। इसलिए यदि कोई महानायक है तो वह केवल और केवल परमेश्वर ही है।

   हम मसीही विश्वासीयों को बहुत सावधान रहना है कि हम परमेश्वर के स्थान पर किसी मनुष्य को इतना ऊँचा और प्रतिष्ठित ना कर दें कि उससे मण्डली में गुट और फूट, उस व्यक्ति में दंभ आ जाए तथा यह परमेश्वर के समाज की लोक-भर्त्सना तथा निन्दा का कारण हो जाए। वरन इसके बजाए हम इस बात को पहचानें और उसकी सराहना करें कि कैसे परमेश्वर विभिन्न लोगों और उनके जीवनों तथा गुणों को परस्पर साझा रूप में अपनी महिमा के लिए उपयोग कर लेता है। हमारा महानायक कोई मनुष्य नहीं वरन मनुष्यों को प्रतिभा और सामर्थ देने वाला परमेश्वर ही है। - डेनिस फिशर


परमेश्वर कि सेवकाई में प्रत्येक जन का अपना स्थान और योगदान है लेकिन महिमा के योग्य केवल परमेश्वर ही है।

मेरा कहना यह है, कि तुम में से कोई तो अपने आप को पौलुस का, कोई अपुल्लोस का, कोई कैफा का, कोई मसीह का कहता है। क्या मसीह बँट गया? क्या पौलुस तुम्हारे लिये क्रूस पर चढ़ाया गया? या तुम्हें पौलुस के नाम पर बपतिस्मा मिला? - 1 कुरिन्थियों 1:12-13

बाइबल पाठ: 1 कुरिन्थियों 3:1-15
1 Corinthians 3:1 हे भाइयों, मैं तुम से इस रीति से बातें न कर सका, जैसे आत्मिक लोगों से; परन्तु जैसे शारीरिक लोगों से, और उन से जो मसीह में बालक हैं।
1 Corinthians 3:2 मैं ने तुम्हें दूध पिलाया, अन्न न खिलाया; क्योंकि तुम उसको न खा सकते थे; वरन अब तक भी नहीं खा सकते हो।
1 Corinthians 3:3 क्योंकि अब तक शारीरिक हो, इसलिये, कि जब तुम में डाह और झगड़ा है, तो क्या तुम शारीरिक नहीं? और मनुष्य की रीति पर नहीं चलते?
1 Corinthians 3:4 इसलिये कि जब एक कहता है, कि मैं पौलुस का हूं, और दूसरा कि मैं अपुल्लोस का हूं, तो क्या तुम शारीरिक नहीं?
1 Corinthians 3:5 अपुल्लोस क्या है? और पौलुस क्या है? केवल सेवक, जिन के द्वारा तुम ने विश्वास किया, जैसा हर एक को प्रभु ने दिया।
1 Corinthians 3:6 मैं ने लगाया, अपुल्लोस ने सींचा, परन्तु परमेश्वर ने बढ़ाया।
1 Corinthians 3:7 इसलिये न तो लगाने वाला कुछ है, और न सींचने वाला, परन्तु परमेश्वर जो बढ़ाने वाला है।
1 Corinthians 3:8 लगाने वाला और सींचने वाला दानों एक हैं; परन्तु हर एक व्यक्ति अपने ही परिश्रम के अनुसार अपनी ही मजदूरी पाएगा।
1 Corinthians 3:9 क्योंकि हम परमेश्वर के सहकर्मी हैं; तुम परमेश्वर की खेती और परमेश्वर की रचना हो।
1 Corinthians 3:10 परमेश्वर के उस अनुग्रह के अनुसार, जो मुझे दिया गया, मैं ने बुद्धिमान राजमिस्री की नाईं नेव डाली, और दूसरा उस पर रद्दा रखता है; परन्तु हर एक मनुष्य चौकस रहे, कि वह उस पर कैसा रद्दा रखता है।
1 Corinthians 3:11 क्योंकि उस नेव को छोड़ जो पड़ी है, और वह यीशु मसीह है कोई दूसरी नेव नहीं डाल सकता।
1 Corinthians 3:12 और यदि कोई इस नेव पर सोना या चान्दी या बहुमोल पत्थर या काठ या घास या फूस का रद्दा रखता है।
1 Corinthians 3:13 तो हर एक का काम प्रगट हो जाएगा; क्योंकि वह दिन उसे बताएगा; इसलिये कि आग के साथ प्रगट होगा: और वह आग हर एक का काम परखेगी कि कैसा है।
1 Corinthians 3:14 जिस का काम उस पर बना हुआ स्थिर रहेगा, वह मजदूरी पाएगा।
1 Corinthians 3:15 और यदि किसी का काम जल जाएगा, तो हानि उठाएगा; पर वह आप बच जाएगा परन्तु जलते जलते।

एक साल में बाइबल: 
  • 1 शमूएल 4-6
  • लूका 9:1-17